तिनका के खिलाड़ियों को राजभवन भोपाल में राज्यपाल ने किया सम्मानित 


हरदा/ दैनिक म्हारो स्वदेश/ 15 अगस्त आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर नगर टिमरनी के तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मुख्य कराटे प्रशिक्षक इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड होल्डर कराटे प्रशिक्षक रितेश पिता शिवकुमार तिवारी, एशियन गेम्स कांस पदक विजेता अंतराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता कराटे खिलाड़ी मना पिता नर्मदा प्रसाद मंडलेकर सहित तिनका सामाजिक संस्था के आठ खिलाडीयो को खेल एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महामहिम राज्यपाल महोदय मंगूभाई पटेल ने राजभवन भोपाल में सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों में अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले, हाल ही में 13 से 14 अगस्त को आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशीप नई दिल्ली में कांस्य पदक विजेता जीत कर मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर लौटे लोकेश पिता रामविलास प्रधान , इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड होल्डर मोहित पिता किसन उइके, अंतराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता,सोनम पिता रामलाल उइके, विनोद पिता झापुलाल, आदित्य पिता अर्जुन उइके, सोनी पिता धनसिंग राठौर को राजपाल द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ है। लगातार देश विदेश में तिनका सामाजिक संस्था के खिलाड़ी नगर, प्रदेश औऱ देश का नाम रोशन कर रहे है विदेशी धरती पर भी तिनका के खिलाड़ियों ने देश का झंडा फहराया है। भोपाल में इस गरमामई कार्यक्रम में शामिल होने पर नगर सहित प्रदेश से समस्त खिलाडीयो को बधाईया मिल रही है इस उपलब्धि में राज्यपाल के सलाहकार श्री विक्रांत जी नगर पालिका अधिकारी राहुल शर्मा , पुलिस विभाग से किसन उइके , एवं समस्त नगर टिमरनी एवं तिनका सामाजिक संस्था ने खिलाडीयो को इस  गौरव पूर्ण उपलब्धि पर बधाइयां एवं शुभकामनाए प्रेषित की है।

Popular posts from this blog