श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
सद्भावना दिवस पर अधिकारी कर्मचारियों ने ली शपथ
हरदा/कलेक्ट्रेट हरदा में गुरुवार को सद्भावना दिवस के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे पी सैयाम ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को सद्भावना दिवस संबंधी शपथ दिलाई । इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा एवं संयुक्त कलेक्टर श्री डी के सिंह भी मौजूद थे। जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों में भी इसी तरह की शपथ अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ली गई।
पंचायत समन्वय अधिकारी निलंबित
ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी
हरदा, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जनपद पंचायत हरदा के पंचायत समन्वय अधिकारी श्री राहुल सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। श्री राहुल सिंह के निलंबन की यह कार्यवाही सी.एम. हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण में रुचि ना लेने पर की गई है। जारी आदेश अनुसार निलंबन अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय जिला पंचायत हरदा रहेगा।
इसके अलावा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने ग्राम मांदला के रोजगार सहायक श्री रामहेत बिल्लोरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को ग्राम मांदला में ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आयोजित शिविर में श्री बिल्लोरे अनुपस्थित पाए गए थे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबल योजना की समीक्षा की
हरदा , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने असंगठित श्रमिकों के लिए संचालित मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना की प्रगति की समीक्षा बुधवार को जिला पंचायत में आयोजित बैठक में की। उन्होंने बैठक में उपस्थित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबल पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की प्रगति में सुधार लाएं । उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह में संबल योजना में लंबित सभी आवेदनों का निराकरण कर लिया जाना चाहिए।
बसों एवं मालवाहक वाहनों के पंजीयन पर कर में मिलेगी छूट
यात्री सुविधाओ में वृद्धि के लिए परिवहन विभाग ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय
हरदा
प्रदेश में यात्री सुविधाओं के विस्तार एवं मालवाहक वाहनों को राहत देने के लिये परिवहन विभाग ने माल-यानों के कर का युक्तिकरण करने के लिए गठित समिति की सिफारिशों के आधार मोटरयान कर की दर में छूट देने का निर्णय लिया है।
*करों की दरों में भारी छूट*
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश के बस ऑपरेटर और मालवाहक वाहनों के स्वामी प्रदेश में मोटरयान कर की दर अधिक होने से अन्य राज्यों में अपने वाहनों का पंजीयन करा लेते हैं। इससे प्रदेश को राजस्व की हानि हो रही है। इसे रोकने के लिए परिवहन विभाग ने मोटरयान कर में छूट देने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार प्रदेश में यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए मप्र में नेशनल परमिट पर संचालित बसों का मासिक कर प्रति सीट प्रति माह ज्यादा होने से अन्य राज्यों में बसें पंजीयन के लिए चली जाती हैं। इसे कम करने के लिए अब नेशनल परमिट की बसों में मासिक कर प्रति सीट 700 रूपये के स्थान पर 200 रूपये प्रति सीट करने का निर्णय लिया जा रहा है। परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि मोटरयान कर में छूट देने से जहाँ वाहनों का पंजीकरण बढ़ेगा वहीं यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा।
*बकाया मोटरयान कर में मिलेगी छूट*
पथभ्रष्ट वाहनों पर बकाया मोटरयान कर की वसूली के लिए 31 मार्च 2021 तक दी गई छूट को फिर से बढ़ाने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा जाए। बकाया राशि की वसूली हेतु सरल समाधान योजना बनाई गई है, जिसमें 5 से 10 साल पुराने वाहनों पर 40 फ़ीसदी, 10 से 15 साल पुराने वाहनों पर 50 तथा 15 साल पुराने वाहनों पर 70 फ़ीसदी और 20 साल पुराने वाहनों पर 90 फीसदी छूट दिए जाने का प्रस्ताव है। परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि इस योजना से परिवहन विभाग के बकाया खातों की राशि में कमी आएगी और शासन को राजस्व की प्राप्ति होगी। उन्होंने कहा कि वाहनों पर मोटरयान कर की बकाया वसूली हेतु सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।
*राजस्व बढ़ाने निजी यात्री वाहनों पर लगेंगे विज्ञापन*
प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई ने बताया कि मोटरयान अधिनियम के प्रावधान के तहत निजी यात्री वाहनों पर विज्ञापन लगाए जाने की योजना है। इन वाहनों पर विज्ञापन शुल्क अधिरोपित करने से राज्य सरकार को प्रतिवर्ष 150 करोड़ रूपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।
*वाहनों में जल्द लगेंगे पैनिक बटन एवं व्हीकल ट्रेकिंग डिवाइस
यात्री वाहनों में पैनिक बटन एवं व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाने के लिये 18 कंपनियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदनों के परीक्षण के बाद चार कंपनियों के आवेदन सही पाए गए हैं। जल्द ही यात्री वाहनों में पैनिक बटन एवं व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। प्रारंभिक चरण में इन कम्पनियों से पैनिक बटन एवं व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। महिला यात्री बस, कैब, टैक्सी एवं आटो रिक्शा इत्यादि में सफर के दौरान किसी भी प्रकार का खतरा महसूस होने पर पैनिक बटन दबाकर परिवहन विभाग द्वारा बनाये गए कंट्रोल एवं कमाण्ड सेंटर में संदेश पहुँचा सकेंगी। इस संदेश पर माता एवं बहनों को तत्काल डायल 100 की सहायता प्राप्त हो जाएगी।
*वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने के अभियान में लाएँ गति*
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए निर्देश
हरदा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से आधार संग्रहण अभियान की समीक्षा की और अभियान के कार्य में प्रगति लाने अधिकारियों को निर्देश दिए। हरदा कलेक्ट्रेट से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डीके सिंह भी वर्चुअल शामिल हुए।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वोटर आईडी कार्ड से आधार नंबर को लिंक किया जा रहा है, जिससे मतदाता के वोटर आईडी कार्ड का आधार से सत्यापन हो जाए। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश में 1 अगस्त से अभियान की शुरुआत की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने प्रदेश में भी अभियान को वृहद स्तर पर संचालित करने, बेहतर काम करने वाले और कम प्रगति वाले जिलों के निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा की।
एक करोड़ से अधिक मतदाता करा चुके हैं वोटरकार्ड को आधार से लिंक
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि 17 अगस्त की स्थिति में 1 करोड़ 22 लाख से अधिक मतदाताओं ने वोटर आईडी कार्ड से आधार को लिंक करा लिया है। उन्होंने वोटर हेल्पलाइन एप से अधिक से अधिक मतदाताओं को आधार नंबर दर्ज करने, जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियाँ चलाने, कॉलेजों में जाकर युवाओं को एप से आधार नंबर दर्ज कराने और प्रेरित करने के भी निर्देश दिए।
*स्पीड पोस्ट से घर पहुँचेगा वोटर आईडी कार्ड*
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड के लिए बीएलओ के पास नहीं जाना पड़ेगा। अब वोटर आईडी कार्ड स्पीड पोस्ट से उनके घर तक पहुँच जाएगा। पुराने वोटर कार्ड की जगह अब जो नया वोटर आईडी कार्ड बन रहा है वह और अधिक सुरक्षित है। भारत निर्वाचन आयोग ने इसमें व्यापक परिवर्तन किए हैं। वोटर आईडी कार्ड की सुरक्षा को देखते हुए इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं। नए कार्ड में होलोग्राम, क्यूआर कोड सहित अनेक फीचर दिखाई देंगे।
उद्योग विभाग की योजनाएं के संबंध में मार्गदर्शन शिविर आज से 23 तक
हरदा , उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देने तथा उनका मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र में मार्गदर्शन शिविरों का आयोजन जिला उद्योग केंद्र द्वारा किया जा रहा है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री के.आर. उईके ने बताया यह शिविर 19 अगस्त को ग्राम पंचायत चारूवा एवं मगरदा में दोपहर 12 बजे से अपराहन 4 बजे तक आयोजित किए गए हैं। इसी तरह के शिविर 20 अगस्त को सिराली में दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया है। जबकि इसी तरह का कैम्प 22 अगस्त को ग्राम पंचायत हंडिया एवं सामुदायिक भवन रहटगांव में दोपहर 12 बजे से आयोजित किए गए हैं। यह शिविर 23 अगस्त को जनपद पंचायत हरदा व जनपद पंचायत खिरकिया में दोपहर 12 से अपराह्न 4 बजे तक आयोजित किए गए हैं । जबकि टिमरनी जनपद पंचायत में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक इसी तरह के शिविर आयोजित होंगे।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री के आर उईके ने बताया कि इन शिविरों में आने वाले युवाओं को सलाह दी गई है कि वे अपने जाति प्रमाण पत्र, कक्षा आठवीं की अंकसूची, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, किरायानामा, कोटेशन, राशन कार्ड, समग्र आईडी, अपने फोटो, बैंक पासबुक, बिजली का बिल व शपथ पत्र जैसे महत्वपूर्ण प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं छाया प्रति लेकर उपस्थित रहे ताकि उन्हें आवेदन ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया समझाई जा सके।