जिले की आज प्रकाशित खबरें

आजादी के अमृत महोत्सव पर लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर सेवा की


हरदा /दैनिक म्हारो स्वदेश/सिवनी मालवा/बीएचआरसी पॉलीक्लिनिक एवं सोनोग्राफी सेंटर सिवनी मालवा में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. सुबह बारिश की बूंदों के बीच ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया एवं सभी ने स्वच्छता सेवा का संकल्प लिया. ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री हंसकुमार बरकुड़ उपस्थित रहे.

इसके पश्चात आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, नर्मदापुरम जिला संयोजक एवं रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह बघेल के नेतृत्व में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. सिवनी मालवा के बीएचआरसी पॉलीक्लिनिक एवं सोनोग्राफी सेंटर में शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न हुआ जिसमें सिवनी, बानापुरा एवं आसपास के गांव के सैकड़ों मरीजों ने आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया. शिविर में क्षेत्र के विधायक प्रेमशंकर जी वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू जी जैन, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष जी पारीक, पार्षदगण, जनपद सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधि, भाजपा संगठन के वरीष्ठ नेतागण, युवा कार्यकर्ता, समाजसेवी, मातृशक्ति एवं बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. संस्था संचालक डॉ विशाल सिंह बघेल ने अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. डॉ पूनम सिंह राजपूत एवं डॉ नवनीत राठौर ने शिविर को सफल बनाने में भूमिका निभाने वाले सभी सहयोगियों का आभार माना.

अग्निवीर भर्ती के लिये 3 सितम्बर तक ऑनलाइन पंजीयन कराएं

भर्ती रैली 27 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक भोपाल के लाल परेड मैदान में होगी

हरदा / अग्निपथ भर्ती योजना-2022 में मध्यप्रदेश के 9 जिलों के लिये सेना में विभिन्न पदों पर अग्निवीरों की भर्ती के लिये ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जोकि 3 सितम्बर तक जारी रहेगी। पंजीयन कराने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती रैली 27 अक्टूबर से 6 नवम्बर, 2022 तक भोपाल के लाल परेड मैदान में होगी। कॉमन एंट्रेंस एक्जाम 15 जनवरी को होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये भोपाल के सेना भर्ती कार्यालय में जाकर या दूरभाष क्रमांक 0755-2540954 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा अभ्यर्थी भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in  पर भी जानकारी उपलब्ध है। 

किन पदों के लिये होगी भर्ती

डायरेक्टर रिक्रूटमेंट आर्मी ऑफिस भोपाल के कर्नल रैंजी जार्ज ने बताया कि भोपाल, बैतूल, छिन्दवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा जिलों के पुरूष उम्मीदवारों के लिये अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर-कीपर तथा अग्निवीर ट्रेड्समेन की सेना भर्ती रैली अक्टूबर-नवम्बर माह में की जायेगी। कर्नल जार्ज ने बताया है कि अग्निपथ भर्ती योजना में पंजीयन ऑनलाइन ही होगा। इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in  पर 5 अगस्त से 3 सितम्बर, 2022 तक पंजीयन करा सकते हैं। पंजीकृत अभ्यर्थियों को 7 से 11 सितम्बर तक ई-मेल द्वारा प्रवेश-पत्र भेजे जायेंगे।

रैली में जाते समय कौन से दस्तावेज साथ ले जाएं

डायरेक्टर रिक्रूटमेंट आर्मी ऑफिस भोपाल के कर्नल रैंजी जार्ज ने बताया कि अभ्यर्थियों को रैली में जाते समय अपने साथ अपना प्रवेश पत्र, पासपोर्ट आकार के 20 रंगीन फोटो जिसमें सफेद बैकग्राउण्ड हो, इन्टरमिडिएट, मैट्रिक या स्नातक की मूल अंकसूची तथा उसकी फोटोकॉपी, तकनीकी श्रेणी के लिये आईटीआई का प्रमाण-पत्र, उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षरित 10 रूपये का शपथपत्र जो नोटरी द्वारा प्रमाणित हो, तहसीलदार द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण-पत्र, कलेक्टर अथवा एसडीएम अथवा तहसीलदार द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र, सरपंच अथवा महापौर द्वारा जारी अविवाहित होने संबंधी प्रमाण-पत्र, मूल आधार कार्ड व उसकी एक छायाप्रति, आधार से लिंक मोबाइल नम्बर की सिमयुक्त मोबाइल फोन, पेनकार्ड, एनसीसी या खेल संबंधी प्रमाण-पत्र, कोविड वैक्सीनेशन संबंधी प्रमाण-पत्र, ड्राईविंग लायसेंस साथ ले जाना होगा। 

शैक्षणिक योग्यता

सामान्य कर्तव्य वाले अग्निवीर को कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक होना चाहिए। अग्निवीर तकनीकी पद के लिये भौतिक, रसायन, गणित व अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा 12 वीं कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है, जिसमें प्रत्येक विषय में कम से कम 40 अंक होना आवश्यक है। अग्निवीर लिपिक अथवा स्टोर कीपर पद के लिये कक्षा 12 वीं कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय में उत्तीर्ण होना आवश्यक है, जिसमें प्रत्येक विषय में कम से कम 50 अंक होना आवश्यक है। कक्षा 12 वीं में अंग्रेजी और गणित अथवा एकाउण्ट अथवा बुक कीपिंग विषय अनिवार्य है। अग्निवीर ट्रेड्समेन पद के लिये कक्षा 10 वीं अथवा 8 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 

आयु सीमा

अग्निवीर पद के लिये वर्ष 2022-23 में सभी पदों के लिये आयु सीमा 17 वर्ष 6 माह से 23 वर्ष निर्धारित की गई है। ko

लम्पी स्किन रोग पर नियंत्रण हेतु पशुपालकों के लिये सलाह जारी

हरदा/ उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें हरदा डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने लम्पी स्किन रोग के नियंत्रण के लिये पशुपालकों के लिये सलाह जारी की है। उन्होने बताया कि लम्पी स्किन रोग अथवा गांठदार त्वचा रोग गौंवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं का एक संक्रामक रोग है जो केप्री पॉक्स विषाणु के कारण होता है। यह रोग पशुओं से इंसानों में नहीं होता है। यह रोग रोगी पशु से अन्य स्वस्थ पशुओं में रक्त चूसने वाले अथवा काटने वाले कीटों, जैसे मच्छर, काटने वाली मक्खी, जूं, चींचड़े एवं मक्खियों आदि से फैलता है। यह रोगी पशु के सम्पर्क से, लार से, गांठों में मवाद अथवा जख्म से, संक्रमित चारे अथवा पानी से भी स्वस्थ पशु में फैल सकता है। रोगी पशुओं तथा इनके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों के आवागमन से भी रोग के फैलने की संभावना होती है। 

रोग से कैसे करें बचाव

गौंवशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं के इस संक्रामक रोग के नियंत्रण एवं रोकथाम का सर्वोत्तम उपाय, स्वस्थ पशुओं को संक्रमण की चपेट में आने से बचाना है। रोग की रोकथाम के लिये पशु पालकों को सलाह दी गई है कि पशुओं के बाड़े में मच्छर, काटने वाली मक्खी, जूं, चींचड़े एवं मक्खियों आदि रोगवाहकों का नियंत्रण करें, पशुओं के बाह्य परजीवियों की रोकथाम के लिये पशु चिकित्सक की सलाह पर परजीवी नाशक दवाओं का उपयोग करें, पशु आवास एवं उसके आसपास साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। पशु आवास के नजदीक पानी, मल-मूत्र एवं गंदगी एकत्र नहीं होने दें। पशु बाड़े में अनावश्यक व्यक्तियों, वाहनों आदि का आवागमन नहीं होने दें। किसी भी पशु में रोग के आरंभिक लक्षण दिखाई देते ही उसे अन्य स्वस्थ पशुओं से तुरन्त अलग कर दें। पशुओं को यथासंभव घर पर ही बांध कर रखें तथा अनावश्यक रूप से उसे बाहर नहीं छोड़ें। पशुओं को चराई के लिये चारागाह या बाहर ना छोड़ें। रोग ग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं का आवागमन नहीं करें। रोग से संक्रमित पशुओं की देखभाल करते समय सभी आवश्यक जैव सुरक्षा उपायों, साबुन एवं सैनिटाईजर का भी नियमित उपयोग करें, जिससे हम रोगी पशुओं से स्वस्थ पशुओं तक रोगवाहक नहीं बनें। उन्होने सलाह दी है कि रोगी गाय के दूध का उपयोग कम से कम दो मिनिट उबालने के बाद ही किया जाए। उपसंचालक पशु चिकित्सा ने बताया कि इस रोग से मृत पशुओं को खुले में न फेंका जाए बल्कि डेढ़ मीटर गहरे गड्ढे में चूना और नमक डालकर गाढ़ दिया जाए। 


सद्भावना दिवस पर आज शपथ दिलाई जाएगी

हरदा / प्रतिवर्ष 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता है लेकिन इस बार 19 व 20 अगस्त को अवकाश होने से सद्भावना दिवस की शपथ 18 अगस्त को प्रातः 11 बजे दिलाई जाएगी। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट में प्रातः 11 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।


खुशियों की दास्तां

कलेक्टर श्री गर्ग की पहल पर दो बच्चों को स्कूल में तत्काल प्रवेश मिला

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार को हंडिया क्षेत्र का दौरा किया तो भ्रमण के दौरान दो बच्चे गणेश पुत्र महेश व शर्मिला पुत्री कमलेश के माता पिता ने उनसे निवेदन किया कि बच्चों के आधार कार्ड व जन्म प्रमाण-पत्र न होने से स्कूल में प्रवेश होने में काफी परेशानी आ रही है। कलेक्टर श्री गर्ग ने मौके पर ही स्कूल शिक्षा विभाग व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दोनों बच्चों के पालकों के पास उपलब्ध दस्तावेजों का परीक्षण कर उनके आधार पर बच्चों की आयु सत्यापित करते हुए बच्चों का स्कूल में प्रवेश सुनिश्चित करें। कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार को ही गांव के शासकीय विद्यालय में दोनों बच्चों का प्रवेश करा दिया गया है। 


पिछले 24 घंटों में जिले में 7.2 मि.मी. औसत वर्षा हुई

हरदा 17 अगस्त 2022/ जिले में गत चौबीस घंटों में 7.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 10.9 मि.मी., टिमरनी में 6.4 मि.मी., खिरकिया में 4.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 1150.3 मि.मी., टिमरनी में 1424.4 मि.मी., खिरकिया में 940.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 1171.6 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 17 अगस्त तक 491.3 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। 


चोरी के दो आरोपियों पर 5 हजार रूपये का इनाम घोषित

हरदा/ पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल छीपाबड़ थाना क्षेत्र में चोरी के दो आरोपी विक्की सांसी एवं मोहित सांसी निवासी ग्राम कड़िया सांसी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ की गिरफ्तारी के लिये आवश्यक सूचना देने वाले व्यक्ति को 5 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा तथा इस संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक हरदा का होगा। 


आपके द्वार आयुष्मान विशेष अभियान प्रारम्भ

हरदा / शासन के द्वारा आपके द्वार आयुष्मान 4.0 विशेष अभियान की शुरुआत की गई है, इसके अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान पंजीयन जिले में किया जा रहा है। जिला प्रबन्धक लोक सेवा प्रबन्धन श्री नितिन वर्मा ने बताया कि इसके लिये हितग्राही अपना आधार कार्ड और परिवार समग्र आईडी लेकर, निकटतम लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर अथवा जिला अस्पताल में संपर्क कर कार्ड बनवा सकते है, इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर रोस्टर तैयार कर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर आयोजित किये जा रहे है। साथ कॉमन सर्विस सेंटर के प्रतिनिधियों द्वारा घर घर जा कर भी आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है। 

उल्लेखनीय कि आयुष्मान भारत योजना के अंर्तगत प्रतिवर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक का इलाज निःशुल्क प्रदान किया जाता है। आयुष्मान भारत निरामयम योजना का उददेश्य गरीब एवं असहाय परिवारो को गुणवत्तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। सभी संबल कार्डधारी, खाद्यान्न पर्चीधारक एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी.सी. सूची में है वह सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। कार्ड बनवाने के लिए अपने परिवार की समग्र आईडी, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमें से कोई भी दस्तावेज लेकर कॉमन सर्विस सेंटर या लोक सेवा केन्द्र अथवा जिला अस्पताल पहुचें।


मतदाता अपने वोटर आईडी को आधार से लिंक करायें

*वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर घर बैठे कर सकते है लिंक*

हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर स्वयं को उसमें पंजीकृत करें एवं अपने तथा परिवार के सदस्यों के आधार नंबर लिंक करें तथा स्वतंत्र निष्पक्ष निर्वाचन में अपना योगदान दें। आधार लिंक होने से डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान एवं मतदान के समय मतदाताओं की पहचान में सुविधा होगी। कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि मैंने स्वयं भी अपना वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा लिया है।

कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के वोटर आईडी को आधार नंबर से लिंक कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए वोटर हेल्प लाइन, गरुड़ एप्प जारी किया गया हैं। वेब पोर्टल एनवीएसपी से स्वयं अथवा अपने बीएलओ के मदद से भी मतदाता वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं। उन्होंने जिले के मतदाताओं से जल्द से जल्द अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अपील की है। मतदाता गूगल प्ले स्टोर से एप डाउन लोड कर सकते है। उन्होने बताया कि कोई भी मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप अथवा nvsp.in के माध्यम से अपने स्वयं का एवं अपने परिवार तथा मित्रों का आधार नंबर मतदाता सूची में अपडेट कर सकते है। इसके लिए मतदाता को फॉर्म 6 बी की सभी जानकारी अपडेट करना होगा।

Popular posts from this blog