आपकी समस्या का हल आपके घर

 दैनिक म्हारो स्वदेश,,,,,


आपकी समस्या का हल आपके घर’’ अभियान शुरू कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया उद्घाटन

/ हरदाा खिड़कियां/प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल की पहल पर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण उनके घर पर ही करने के उद्देश्य से ‘‘आपकी समस्या का हल आपके घर’’ अभियान प्रारम्भ किया गया। इस अभियान का शुभारम्भ उन्होने मंगलवार को हरदा जिले के खिरकिया के वार्ड क्र. 1 से किया। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज यह अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आगामी पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस 25 सितम्बर तक नागरिकों की समस्याएं उनके घर पर ही निराकृत कराने की व्यवस्था की जाएगी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर खिरकिया के वार्ड क्र. 1 के नागरिकों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किया। उन्होने नागरिकों से कहा कि अब उन्हें अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। अधिकारी व जनप्रतिनिधि खुद घर आकर आपके आवेदनों का निराकरण करेंगे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इन्द्रजीत कौर खनूजा, एसडीएम श्री महेश बमन्हा एवं स्थानीय पार्षदगण मौजूद थे।

कृषि मंत्री श्री पटेल से इस दौरान उपस्थित नागरिकों ने बिजली के बिल अधिक आने की शिकायत की, जिस पर उन्होने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बिलों में संशोधन कर नागरिकों को बिजली की वास्तविक खपत के आधार पर नये बिल जारी किये जाएं। उन्होने उपस्थित नागरिकों से चर्चा कर उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरण, गरीबों को मिलने वाली पेंशन वितरण तथा संबल योजना के तहत मजदूरों को मिलने वाली सहायता के बारे में पूछताछ की और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक नागरिक को उसकी पात्रता के अनुसार शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। 

कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिये कृत संकल्पित है तथा नागरिकों की सुविधा के लिये सरकार ने बहुत सी योजनाएं प्रारम्भ की है। ग्रामीणों को उनकी आवासीय भूमि के लिये स्वामित्व योजना प्रारम्भ की गई है। इसके अलावा 5 लाख रूपये तक का इलाज आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों में कराने की व्यवस्था भी सरकार ने की है। इसी तरह उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है तथा आवासहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान दिलाने की व्यवस्था भी सरकार ने की है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव में सभी घरों में पाईप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुँचाने की व्यवस्था सरकार ने की है।


कृषि मंत्री श्री पटेल ने मूंग व उड़द फसल के उपार्जन केन्द्रों का शुभारम्भ किया


हरदा / प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने मंगलवार को खिरकिया क्षेत्र का दौरा कर वहाँ के ग्राम मुहाल, धनवाड़ा, चौकड़ी, में मूंग व उड़द उपार्जन के लिये शुरू किये गये खरीदी केन्द्रों का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होने उपस्थित किसानों से कहा कि प्रदेश सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये कृत संकल्पित है इसलिये कृषि उत्पादन की लागत को कम करने तथा कृषि उत्पादन का बेहतर मूल्य दिलाने की व्यवस्था सरकार कर रही है ताकि कम लागत पर अधिक कृषि उत्पादन हो सके और किसानों की आय बढ़े तथा खेती लाभ का धंधा बन सके। उन्होने कहा कि मूंग उत्पादक किसानों को ग्रीष्मकाल में सिंचाई की सुविधा दिलाने के लिये तवा नहर से पानी छुड़वाने की व्यवस्था की गई थी, जिससे खेतों में मूंग का बम्पर उत्पादन हुआ है, जिससे किसानों के घरों में खुशहाली आई है। कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री महेश बमन्हा, तहसीलदार सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।


आपकी समस्या का हल आपके घर’’ अभियान के तहत कृषि मंत्री ने सुनी समस्याएं

ग्राम कांकरिया व हरदा के वार्ड क्र.1 में अभियान का हुआ शुभारम्भ



हरदा / प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल की पहल पर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण उनके घर पर ही करने के उद्देश्य से ‘‘आपकी समस्या का हल आपके घर’’ अभियान प्रारम्भ किया गया। इस अभियान का शुभारम्भ उन्होने मंगलवार को हरदा शहर के वार्ड क्र. 1 से किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया, वार्ड की पार्षद श्रीमती मीरा कुचबंदिया, एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। उन्होने एसडीएम व सीएमओ को निर्देश दिये कि वे वार्डवार नागरिकों की समस्याएं सुने और उनका निराकरण करें। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवासहीनों के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत कराये जाएं। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज यह अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत आगामी पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस 25 सितम्बर तक नागरिकों की समस्याएं उनके घर पर ही निराकृत कराने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होने उपस्थित नागरिकों से कहा कि अब उन्हें अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। अधिकारी व जनप्रतिनिधि खुद घर आकर आपके आवेदनों का निराकरण करेंगे। इससे पूर्व कृषि मंत्री श्री पटेल ने ग्राम कांकरिया में भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उन्हें भरोसा दिलाया कि अब समस्याओं के निराकरण के लिये ग्रामीणों को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 


कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अतिवृष्टि प्रभावित ग्रामों का दौरा किया


हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग तथा पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने मंगलवार को हंडिया पहुँच कर नर्मदा तट पर जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होने हंडिया में नर्मदा किनारे बसे कुछ ग्रामीणों के घर पहुँच कर सभी से अपील की कि वे सामान व अपने पशुओं को लेकर अन्यत्र जाने की तैयारी कर लें। जिला प्रशासन सभी प्रभावित परिवारों को सामान सहित राहत शिविर तक जाने के लिये वाहन की व्यवस्था कर रहा है। भ्रमण के दौरान हंडिया निवासी नर्मदी बाई ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कि उसके बच्चे का आधार कार्ड नहीं होने से स्कूल में प्रवेश नहीं मिल रहा है, जिस पर उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिये। इसके अलावा हंडिया निवासी बालिका कशिश जरेले की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उसके परिवारजनों ने कलेक्टर श्री गर्ग से राहत राशि की मांग की, जिस पर उन्होने तहसीलदार हंडिया को राहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने तहसीलदार, पटवारी व राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिये कि नर्मदा किनारे रहने वाले प्रत्येक परिवार को सुरक्षित स्थान पर रहने एवं खाने की व्यवस्था करें तथा बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए इन परिवारों को वाहन द्वारा सामान सहित राहत शिविर तक पहुँचाने की व्यवस्था करें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, एसडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल व होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट श्री मयंक जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा कलेक्टर श्री गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने नर्मदा किनारे स्थित ग्राम मालपौन, गवला व मैदा का दौरा कर वहाँ नर्मदा के किनारे रहने वाले ग्रामीणों से भी नर्मदा का जल स्तर बढ़ने की स्थिति में मकान खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की। 


*आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोविड टीकाकरण महा अभियान आज

126 स्थानों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन

हरदा/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि कोविड टीकाकरण आजादी के अमृत महोत्सव महा अभियान में 17 अगस्त बुधवार को जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा। महा अभियान के तहत जिलें में 126 स्थानो पर कोरोना का निःशुुल्क टीका लगाया जावेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे पात्र हितग्राही, जिन्होने अभी तक कोरोना का प्रिकॉशन डोज नही लगवाया है, वे अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोना का निःशुल्क प्रिकॉषन डोज अनिवार्य रूप से लगवायें। उन्होने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे समस्त नागरिक, जिन्होने कोविड-19 वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज उपरान्त 6 माह अर्थात 26 सप्ताह की अवधि पूर्ण कर ली है, वे सभी नागरिक कोविड-19 वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज के लिये पात्र होंगे। जिन हितग्राहियो को जिस वैक्सीन का द्वितीय डोज दिया गया है, प्रिकॉशन डोज के रूप में भी वही वैक्सीन दी जावेगी अर्थात कोविशील्ड से टीकाकृत हितग्राही को कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन से टीकाकृत हितग्राही को कोवैक्सीन दी जावेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि महा अभियान के तहत हरदा शहरी क्षेत्र में 13 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है, जिनमें जिला चिकित्सालय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रैन बसेरा बस स्टेंड, नगरपालिका, गुर्जर बोर्डिग, कृषि उपज मंडी, राठी पेट्रोल पंप, घंटा घर, गायत्री मंदिर इन्दौर रोड़, राजधानी कालोनी, नार्मदेव धर्मशाला, निजी कॉलेज एवं शासकीय कॉलेज के लिये मोबाईल टीम -01 तथा स्कूल एवं आवश्यकता अनुसार अन्य स्थान के लिये मोबाईल टीम हरदा-02 शामिल है। 

इसी प्रकार विकासखंड खिरकिया में 45 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है, जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया, बस स्टेंड खिरकिया, महाराणा प्रताप चौक छीपावड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली, बस स्टैड सिराली शामिल है। इसके अलावा ग्राम चौकडी, सारंगपुर, खमलाय, बम्हनगांव, बारंगी, मांदला, पडवां, चारूवा, सोमगांवकला, हसनपुरा, लोनी, ढोलगांवकला, नहालीकला, दीपगांवकला, कानपुरा, सांवलखेडा, जूनापानी भंवरदी, भंवरदी माल, ढोलगांवखुर्द, मोरगढी, जटपुरा, जामन्याकला, पोखरनी, जयमलपुरा, कुभीखेडा, रहटाकला, दीपगांवखुर्द, उमरी, पटाल्दा, नीमढाना, भगवानपुरा, पीपल्या खुदिया तथा खुदिया के आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। इसी तरह उपस्वास्थ्य केन्द्र रकत्या, टेमलावाडी माल, धूपकरण, महेन्द्रगांव, बैडियाकला, कालकुण्ड तथा जिनवानियां में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। 

विकासखंड टिमरनी में 32 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है, जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी, नगरपालिका स्कूल शंकर मंदिर टिमरनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौसर, प्राथमिक शाला गोंदागांवकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहटगांव, सामुदायिक भवन रहटगांव तथा प्राथमिक शाला टेमरूबहार में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। इसी प्रकार ग्राम चारखेडा, तजपुरा, बोथी, कचनार, पोखरनी व मनियाखेडी के उप स्वास्थ्य केन्द्र में भी टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। इसी तरह ग्राम छीपानेर, गोंदागांव खुर्द, गोदडी, सोडलपुर, सिरकम्बा, बोरी, खमगांव, कायदा, रवांग तथा छिदगांव मेंल की ग्राम पंचायतों में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है तथा ग्राम खरतलाय, नांदवा, पानतलाई, आमसागर, झाडबीडा, गोराखाल व बडझीरी के आंगनवाड़ी केन्द्रों में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। इसके अलावा मोबाईल टीम क्र.- 01 व मोबाईल टीम क्र. 02 में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। 

टीकाकरण महा अभियान के तहत विकासखंड हंडिया में 36 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है, जिनमें 

ग्राम हंडिया, रेहटाखुर्द, बरखेडी, मनोहरपुरा, कडोला, बागरूल, जुगरिया, कोलीपुरा, कुकरावद तथा साल्याखेडी के आंगनवाड़ी केन्द्र शामिल है। इसी प्रकार सामु.स्वा.केन्द्र हंडिया, ग्राम पंचायत गहाल, मोहनपुर व अबगांवखुर्द, हायर सेकण्ड्री स्कूल नीमगांव व मगरधा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मसनगांव, सोनतलाई व रन्हाईकला में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। इसके अलावा ग्राम बिछौलामाल, रातातलाई, खेडा, सुखरास, कांकरिया, बैडी, बालागांव, पलासनेर, भुन्नास, कनारदा, भुवनखेडी, हीरापुर, कमताडा, झाडपा, खामापडवा, अबगांवकला तथा कचबैडी के उपस्वास्थ्य केन्द्रों में भी टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है।


जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डी.एल.एड. पाठ्यक्रम के लिये प्रवेश प्रारम्भ

20 अगस्त तक सीएलसी हेतु ऑनलाइन पंजीयन कराया जा सकता है

हरदा/ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरदा में डीएलएड पाठ्यक्रम के लिये प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरदा ने बताया कि संस्थान को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद एन.सी.टी.ई नई दिल्ली, के द्वारा डी.एल.एड. पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए मान्यता प्रदान किए जाने के उपरान्त, माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश, भोपाल के द्वारा सत्र 2022-23 के लिए संबद्धता प्रदान की गई है। संस्था में डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एज्यूकेशन पाठ्यक्रम हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया आरंभ है। उन्होने बताया कि प्रवेश के लिये 16 से 20 अगस्त तक कॉलेज लेवल काउन्सलिंग हेतु पंजीयन जारी है। इच्छुक अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होने बताया कि पाठ्यक्रम हेतु प्रथम वर्ष के लिये शुल्क 9050 रूपये है। पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु कक्षा 12वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। 


अग्निपथ सेना भर्ती रैली 27 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक आयोजित होगी

*इच्छुक युवक 3 सितम्बर तक पंजीयन कराएं

हरदा/ अग्निपथ सेना भर्ती रैली 27 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक आयोजित होगी। जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मणसिंह सिलोटे ने बताया कि यह भर्ती रैली लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में आयोजित होगी। रैली में प्रदेश के 9 जिले भोपाल, नर्मदापुरम्, विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा के पुरूष आवेदक जिनकी आयु 17 वर्ष 6 माह से 23 वर्ष तक हो, भाग ले सकते है। उन्होने बताया कि भर्ती रैली के लिये इच्छुक आवेदकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 सितम्बर तक भारतीय सेना की वेबसाइट पर होगा। प्रवेश पत्र 7 से 11 सितम्बर तक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किये जा सकेंगे।


आवेदनों का निराकरण समय सीमा में न करने पर नोटिस जारी

हरदा 16 अगस्त 2022/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा एवं नोडल अधिकारी लोक सेवा केन्द्र श्री राम कुमार शर्मा ने ‘‘समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था’’ के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा में न करने पर सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत खिरकिया श्री भगवानदास मालवीय को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। 

उल्लेखनीय है कि ‘‘समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के क्रियान्वयन के लिये साप्ताहिक रोस्टर निर्धारित किया गया था। रोस्टर अनुसार श्री मालवीय को लोक सेवा केन्द्र सिराली में प्रति मंगलवार एवं लोक सेवा केन्द्र खिरकिया में प्रति बुधवार प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया था। श्री मालवीय को लोक सेवा केन्द्र में उपस्थित रहकर आवेदकों को ‘‘समाधान एक दिन-तत्काल सेवा प्रदाय’’ की जाना थी, परन्तु श्री मालवीय 3 अगस्त से लोक सेवा केन्द्र सिराली व खिरकिया पर उपस्थित नहीं हुए।


पिछले 24 घंटों में जिले में 51.9 मि.मी. औसत वर्षा हुई

हरदा / जिले में गत चौबीस घंटों में 51.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 61 मि.मी., टिमरनी में 58.4 मि.मी., खिरकिया में 36.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 1139.4 मि.मी., टिमरनी में 1418 मि.मी., खिरकिया में 935.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 1164.4 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 16 अगस्त तक 486.7 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 16 अगस्त तक हरदा तहसील में 510.9 मि.मी., टिमरनी में 539.2 मि.मी., खिरकिया में 410 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।



शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय नियुक्ति समिति की बैठक संपन्न


   हरदा,  शिक्षा विभाग एवं जिला शिक्षा केंद्र की जिला स्तरीय नियुक्ति समिति की बैठक मंगलवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, जिला पंचायत  उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोद ,  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी श्री एल एन प्रजापति सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे । 

      जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रजापति ने बताया कि बैठक में जिला शिक्षा केंद्र के संविदा कर्मचारियों की सेवा वृद्धि का अनुमोदन किया गया। साथ ही ऐसे कर्मचारी जिनकी कि 3 वर्ष से अधिक प्रतिनियुक्ति अवधि हो गई है, उसे समाप्त करने का निर्णय लिया गया।




Popular posts from this blog