पानतलाई में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


हरदा/दैनिक म्हारो स्वदेश/ iवीरो की भूमि पानलताई के करीब एक दर्जन युवा भारतीय सेना में देश की सेवा कर रहे है। जिनकी फ़ोटो फ़्लेक्स प्रिंट होर्डिंग्स गाँव के मुख्य चौक चौराहे पर लगाई गई आयोजनकर्ताओ ने जानकारी देते हुए बताया कि गाँव के युवा अधिक से अधिक प्रेरणा लेकर भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करने की भावना जागृत हो  

इस उदेश्य से गांव के मुख्य चौक पर फ्लेक्स लगाया गया कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाया गया एंव वीरो क़ो सलामी दी गईं। अंत में लड्डू मिटाई बाँटी गईं। इस मौके पर हरिशंकर दोगने हुकुम सिंह राजपूत सोहित खोरे विकास खोरे  पवन व्यास सुनील दोगने विपिन  मालवीय भूतपूर्व सरपंच सतनारायण राजपूत एंव वर्तमान सरपंच संतोष गोर सुरेंद्र सिंह जादम शिवनारायण खोड़े कमल बांके करण सिंह राजपूत नरेंद्र छापरे सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog