हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस






कलेक्टर श्री गर्ग ने किया ध्वजारोहण

हरदा / हरदा जिलेे में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण उत्साह, उमंग और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम हरदा के मिडिल स्कूल ग्राउन्ड में हुआ। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल के साथ परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। कलेक्टर श्री गर्ग ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। उन्होंने इस दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। कार्यक्रम के अंत मंे सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरूस्कृत व सम्मानित किया गया। मिडिल स्कूल ग्राउन्ड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गहलोद, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री अमरसिंह मीणा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रानू दशरथ पटेल, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी.सी. गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, वन मण्ड अधिकारी श्री अंकित पाण्डेय, एडीएम श्री जे.पी. सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी, न्यायाधीशगण, जनप्रतिनिधि व मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे। 

सीनियर वर्ग की परेड में प्रथम पुरूस्कार विशेष सशस्त्र बल को मिला जबकि द्वितीय पुरूस्कार जिला पुलिस बल की प्लाटून को तथा तृतीय पुरूस्कार होमगार्ड हरदा की प्लाटून को दिया गया। जुनियर वर्ग की परेड में प्रथम पुरूस्कार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एनसीसी की प्लाटून को मिला जबकि द्वितीय पुरूस्कार महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्लाटून को तथा तृतीय पुरूस्कार सरस्वती विद्या मंदिर की बालिकाओं की प्लाटून को दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरूस्कार द फाउण्डेशन ऑफ एजुकेशन की प्रस्तुति को दिया गया, द्वितीय पुरूस्कार सेंट मेरी स्कूल की प्रस्तुति को तथा तृतीय पुरूस्कार तक्षशिला एकेडमी की प्रस्तुति को दिया गया। इसके अलावा सरस्वती विद्यालय मंदिर, सनफ्लॉवर स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा भी देशभक्तिपूर्ण गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इन सभी विद्यालयों की प्रस्तुतियों को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर होलीफेथ स्कूल के बैंड को उत्कृष्ट बैंड प्रदर्शन के लिये पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री जी.पी. गौर तथा श्रीमती हेमलता अग्रवाल ने किया। 



कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, कलेक्टर निवास व अन्य कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण

हरदा /स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने कलेक्ट्रेट में व कलेक्टर निवास पर ध्वजारोहण किया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। नगर पालिका परिषद में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया ने ध्वजारोहण किया। जिला न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी.सी. गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। 


*

Popular posts from this blog