झमाझम बारिश में निकले ताजिए
,, हरदा मोहर्रम के चलते जिले में ताजिए निकाले गए मुख्यालय में जमजम बारिश के बीच ताजियों को घंटाघर की बाजार में ले जाया गया बारिश के मौसम के चलते त्योहारों में चहल पहल कम नजर आ रही है इमाम हुसैन की शहादत की याद में ताजिया बनाए जाते हैं एवं बाबाओं की सवारी रात में निकाली जाती है यह पर्व मातमी पर्व है इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम का पर्व मनाया जाता है बहुत से इलाकों में हिंदू मुस्लिम मिलकर इस पर्व को मनाते हैं इमाम हुसैन ने बुराई के खिलाफ आवाज उठाई थी इसलिए उनकी याद में ताजिए निकाले जाते हैं बारिश के चलते मुस्लिम बंधुओं ने निकालें ताजिए 9 तारीख की रात को बाबाओं की निकली सवारी
टिमर नी में तिरंगा यात्रा संपन्न
टिमरनी/ हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के टिमरनी नगर में पुलिस थाना टिमरनी , नेहरू युवक केंद्र, एनसीसी, टिमरनी मंडी, वन विभाग हम तथा तिनका सामाजिक संस्था द्वारा मिलकर टिमरनी नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा के दौरान देशभक्ति पूर्ण बजाए गए। इस तिरंगा यात्रा में लगभग 400 कर्मचारियों और एनसीसी तथा तिनका सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो पर से होकर गुजरी, नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। यात्रा का समापन सूर्या टावर के पास हुआ, जहा राष्ट्र ध्वज तिरंगा के संबंध में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
आदिवासी दिवस पर निकली रैली बारिश में खूब नाचे आदिवासी,,, हरदा जिला मुख्यालय पर आदिवासी दिवस के उपलक्ष में वाहन रैली निकाली गई एकाएक बारिश होने पर भी आदिवासियों ने रैली का खूब आनंद उठाया आदिवासी दिवस पर आदिवासी संगठनों मैं बिरसा मुंडा की जय घोष के नारे लगाते हुए पूरे नगर में बाइक रैली निकाली घर-घर तिरंगा अभियान की जागरूकता का कार्य आदिवासी संगठनों के द्वारा तिरंगा झंडा हाथों में लेकर आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया
[सिरकम्बा की दूध डेरी से सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया
हरदा/सोशल8 अगस्त 2022 मीडिया पर दूध में केमिकल की मिलावट संबंधी वीडियो वायरल होने पर, सिरकंबा में स्थित उक्त दूध डेयरी का निरीक्षण खाद्य एवम औषधि प्रशासन विभाग द्वारा किया गया।
खाद्य एवम औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक श्री JP लववंशी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान डेयरी संचालक द्वारा गांव के किसानों से दूध का कलेक्शन कर विक्रय किया जाना पाया गया, मौके पर प्रतिष्ठान के अंदर किसी प्रकार का कोई केमिकल नही पाया गया।
श्री लववंशी ने बताया कि दूध में हानिकारक केमिकल की मिलावट है या नहीं इस हेतु एक नमूना दूध का लिया गया, जिसे जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है, रिपोर्ट प्राप्त होने पर रिपोर्ट अनुसार कार्यवाही की जाएगी
16 से 20 अगस्त तक आयोजित होंगी ग्रामसभाए
हरदा/ जिले में 16 से 20 अगस्त तक चरणबद्ध ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाएगा । ग्राम सभा में विचार हेतु स्थाई तथा स्थानीय एजेण्डा के साथ साथ राज्य स्तर पर विभिन्न विभागों से प्राप्त एजेण्डे के बिन्दु शामिल किए गए हैं। संचालक पंचायत राज संचालनालय श्री अशोक कुमार सिंह ने 16 से 20 अगस्त तक 5 दिवसीय ग्राम सभाओं के आयोजन हेतु निर्देश जारी किए हैं ।
पंचायत राज संचालनालय द्वारा जारी निर्देशानुसार ग्राम सभा में शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल - जल योजना के रख - रखाव की व्यवस्था संबंधी चर्चा, स्कूलों एवं ऑगनबाडी केन्द्रों पर सुरक्षित जल के उपयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा, सहयोगिनी मातृ समितियों को विभाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों पर चर्चा, अडॉप्ट इन आंगनवाड़ी कार्यक्रम पर चर्चा, एकीकृत बाल संरक्षण योजना पर चर्चा, हर घर जल कार्यक्रम तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा अमृत सरोवर के रखरखाव एवं उपयोग, ग्राम गौरव दिवस के आयोजन, बाल हितैषी एवं महिला सशक्तिकरण विजन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना, वृक्षारोपण एवं वर्षा के जल को रोकने की कार्ययोजना और भूमि को बंजर होने से रोकने की आवश्यकता एवं रणनीति पर चर्चा की जावेगी। इसी प्रकार 14 अप्रैल को आयोजित ग्राम सभा में सतत विकास लक्ष्यों हेतु लिये गये संकल्प अनुरूप थिमेटिटक विषयों पर कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा की जावेगी।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित होंगी मशाल रैली और प्रभातफेरी
जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे
हरदा / आजादी के अमृत महोत्सव ‘हर घर तिरंगा अभियान के तहत नागरिकों को जागरूक करने के लिये जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिये कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जारी आदेश अनुसार 10 अगस्त को सभी सार्वजनिक स्थनों पर सेल्फी पाईन्ट स्थापित करने तथा तिरंगे के साथ फोटो वेबसाइट www.harghartiranga.com पर पिन कराने के लिये जिला परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण हरदा तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सर्व जिला हरदा को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार 12 अगस्त को सभी नगरीय निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशाल जनजागरण रैली तथा प्रभात फेरी के लिये जिला शिक्षा अधिकारी हरदा को दायित्व सौंपे है। इसके अलावा 13 अगस्त को जिले के सभी महापुरूषों की प्रतिमा की सफाई एवं सजावट तथा जिले में ऐतिहासिक स्मारकों अथवा प्रमुख स्थानों पर एक साथ 11 बजे ध्वजारोहण करने तथा बाजारों की सफाई व सजावट के लिये जिला परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण हरदा तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सर्व जिला हरदा को दायित्व सौंपा गया है। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त पर सांस्कृति कार्यक्रम तथा रात्रि 12 बजे स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांव पर विशाल मशाल रैली तथा आतिशबाजी कराने व 15 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम एवं रात्रि में मुख्यमंत्रीजी के संबोधन के सजीव प्रसारण का दायित्व जिला परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण हरदा तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सर्व जिला हरदा को सौंपा गया है।
रक्षाबंधन पर्व पर जिला जेल में बंदियों से खुली मुलाकात प्रतिबंधित रहेगी
हरदा/ रक्षाबंधन पर्व पर बंदियों से खुली मुलाकात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। जेल अधीक्षक जिला जेल हरदा श्री एम.एस. रावत ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर जिला जेल हरदा में परिरूद्ध बंदियों की केवल बहनों को ही जाली इंटरकॉम सिस्टम से बात कराई जावेगी, बहने अपने बंदी भाई को इंटरकॉम जाली मुलाकात के दौरान राखी, रूमाल, फल 2 नग एवं टीका हेतु कुमकुम कागज के पैकेट मे जमा कर सकते हैं। श्री रावत ने बताया कि वर्ष 2021 से रक्षाबंधन पर्व पर खुली मुलाकात पूर्णतः बंद रही है। अतः इस बार भी रक्षाबंधन पर्व पर खुली मुलाकात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
सोनपुरा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया
ग्रामीणों से 13 से 15 अगस्त तक घर पर तिरंगा लगाने की अपील की गयी
हरदा/मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री पीसी गुप्ता जी के मार्गदर्शन में ग्राम सोनपुरा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीण आदिवासियों का तिरंगा बेज लगाकर सम्मान किया गया। पैरा लीगल वालंटियर संजय गंगराड़े द्वारा सभी लोगों को आजादी अमृत उत्सव के बारे में भी जानकारी दी गयी। उन्होंने अपील की कि हम सभी लोगों को सच्चे देशभक्त की तरह झंडा संहिता का पालन करते हुए 13 से 15 तारीख तक अपने घरों पर राष्ट्रध्वज तिरंगा लगाना है। उन्होंने समझाया कि अभियान के बाद तिरंगे को व्यवस्थित सम्मान के साथ अपने घरों में रखना है। राष्ट्रप्रेम के लिए सरकार के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर सभी लोगों को, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संचालित योजनाओं के पंपलेट वितरण किए गए।