अपनेेेेे घर दुकान पर तिरंगा लगााकर देशभक्त शहीदों को शत शत नमन करें
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ विशेष समारोह पूर्वक मनाई जाए
कृषि मंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
हरदा , प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभाकक्ष में जिले के प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए कि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है तथा इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान भी आयोजित किया गया है अतः इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी विशेष प्रयास करें। बैठक में अपर कलेक्टर से जेपी सैया जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया सहित शिक्षा कृषि स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने बैठक में निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में स्थित महापुरुषों की मूर्तियों को स्वतंत्रता दिवस से पूर्व धोकर साफ किया जाए और उन पर माल्यार्पण किया जाए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिडिल स्कूल ग्राउंड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम को गरिमा पूर्ण तरीके से किया जाए तथा देशभक्ति पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं । कृषि मंत्री श्री पटेल ने सभी अधिकारियों से कहा हर घर तिरंगा अभियान के तहत यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले के प्रत्येक घर में तिरंगा झंडा 13 से 15 अगस्त तक लगे। कोई भी घर छूटे नहीं । इसके लिए उन्होंने पंचायत के सरपंच, पंच , पटवारियों व पंचायत सचिवों को निर्देश देने के लिए भी कहा। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रमुख सरकारी भवनों पर 14 व 15 अगस्त की रात्रि को विशेष लाइटिंग की जाए तथा इन भवनों की विशेष साज-सज्जा भी की जाए।
घर पर तिरंगा लगाकर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करें
कलेक्टर श्री गर्ग ने नागरिकों से की अपील
हरदा, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा जरूर लगाएं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा वेबसाइट http://harghartiranga.com पर फोटो भी अपलोड करें।
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने घर-घर तिरंगा लगाने की अपील की
हरदा , प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने नागरिकों से अपील की है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित "हर घर तिरंगा अभियान" के दौरान 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर राष्ट्रध्वज तिरंगा अवश्य लगाएं। अपनी अपील में कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि हर घर तिरंगा अभियान देशप्रेम और राष्ट्रभक्ति से सम्बंधित अभियान है। सभी इस अभियान को सफल बनायें। उन्होंने अपील की है कि जो लोग सक्षम हैं, वे अपने घरों के आसपास रहने वाले गरीब परिवारों को तिरंगा झंडा उपहार स्वरूप भेंट करें ताकि वे भी अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगा सकें।
कलेक्टर व एसपी ने फाइल वार्ड में घर-घर जाकर बाँटे तिरंगे झंडे
नागरिकों से घरों पर तिरंगा लगाने की अपील
हरदा/ हरदा नगर के फाइल वार्ड में शुक्रवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल की उपस्थिति में तिरंगा रैली आयोजित की गई। इस दौरान वन मंडल अधिकारी श्री अंकित पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने फाइल वार्ड में स्थानीय रहवासियों को घर-घर जाकर तिरंगे भेंट किए और उनसे ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने के लिए अनुरोध किया।
पौधरोपण महा अभियान के तहत अबगांवखुर्द में पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न
हरदा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में पौधरोपण महा अभियान के तहत ग्राम अबगांवखुर्द में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री श्रुति अग्रवाल, तहसीलदार श्री धर्मेंद्र चौकसे, जिला समन्वयक संदीप गौहर सहित प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सुरेश भाटिया ने अबगांव खुर्द ग्राम पंचायत के पास प्रस्फुटन वाटिका में 75 पौधे रोपित किए। जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री राकेश वर्मा ने बताया कि जन अभियान परिषद द्वारा सभी पंचायतों में प्रस्फुटन समितियां एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हाथ में तिरंगा लेकर 75 पौधे रोपित किये जा रहे है। साथ ही फोटों वायुदूत एप एवं त्रिवेणी एप पर अपलोड किए जा रहे हैं।
लायंस क्लब, व्यापारी संघ व अग्रवाल समाज आज निकालेगा बाइक तिंरँगा यात्रा
हरदा
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के तहत लायंस क्लब हरदा सिटी, वैश्य समाज ,व्यापारी संघ हरदा एवं अग्रवाल समाज हरदा के तत्वावधान में शनिवार 13 अगस्त शाम 4 बजे से बाईक रैली का आयोजन किया गया है। यह बाइक रैली नार्मदीय धर्मशाला से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई रेल्वे स्टेशन पर स्थिति विशाल तिरंगे के समक्ष सम्पन्न होगी।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई वाहन रैली
हरदा/ हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त 2022 की अवधि में हर घर एवं प्रतिष्ठानों तथा कार्यालयों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा। इस अभियान के तहत नागरिकों को अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को टैक्सी यूनियन द्वारा वाहन रैली आयोजित की गई। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने मंडी परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान वन मंडल अधिकारी श्री अंकित पांडे भी मौजूद थे।
इसी प्रकार जिले के रहटगांव में ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ के तहत नागरिकों को जागरूक करने के लिये स्कूल परिसर में जागरूकता रैली आयोजित की गई।
कलेक्टर एवं एसपी ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को तिरंगे भेंट किये
हरदा/ हर-घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर राष्ट्रध्वज तिरंगा लगाने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग और पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने हरदा के वृद्ध आश्रम पहुँच कर वहाँ निवासरत वृद्धजनों को तिरंगे भेंट किए और सभी वृद्धजनों को मिठाई वितरित की।
चयनित तीन जिलों में 623 हेक्टेयर क्षेत्र में हुआ बाँसरोपण - वन मंत्री डॉ. शाह
इस वर्ष 2100 हेक्टेयर क्षेत्र में बाँस रोपण का लक्ष्य
हरदा / वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना में बाँस उत्पादन के लिए चयनित देवास, हरदा और रीवा जिले में पिछले वर्ष 623 हेक्टेयर क्षेत्र में बाँस का रोपण कराया जा चुका है। इसमें कृषि क्षेत्र में 263 हेक्टेयर क्षेत्र तथा मनरेगा योजना में 360 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में बाँस-रोपण का कार्य शामिल है। इस वित्त वर्ष के लिए इन तीनों जिलों में 1100 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र, वन क्षेत्र में मनरेगा योजना से 250 हेक्टेयर क्षेत्र और वन विभाग की योजनाओं में 750 हेक्टेयर क्षेत्र में बाँस-रोपण का लक्ष्य दिया गया है।
वन मंत्री डॉ. शाह ने बताया कि ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना में प्रदेश के 6 जिले चयनित किये गये हैं। इसमें बैतूल जिले में सागौन, अलीराजपुर एवं उमरिया जिले में महुआ और देवास, हरदा और रीवा जिले को बाँस उत्पादन के लिए शामिल किया गया है। बाँस के लिए चयनित इन तीन जिलों के लिए पाँच वर्षीय रोडमेप तैयार कर उपलब्ध बाँस संसाधनों के मुताबिक लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।
ग्राम पंचायत परिसर रहटगांव में लगाये गये फलदार एवं छायादार पौधे
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशन में अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण किया जा रहा। इस अभियान में अधिकारी-कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं व सामाजिक लोग भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और वायुदूत एप में पौधा लगाने के बाद पौधे के साथ फोटो अपलोड कर रहे हैं। ग्राम पंचायत परिसर रहटगांव में शुक्रवार को पीपल, नीम, जामुन, जाम, कटहल सहित फलदार एवं छायादार 95 पौधे लगाए गए। पौधरोपण कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। रहटगांव के ग्राम पंचायत सचिव श्री रामकृष्ण कुशवाहा ने बताया की पर्यावरण को हराभरा रखने और प्रकृति को स्वच्छ प्राणवायु से समृद्ध करने के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाएं और वायुदूत एप में पौधे के साथ फ़ोटो अपलोड करें। इस दौरान टिमरनी जनपद उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, प्रभारी तहसीलदार श्री महेंद्र चौहान, सरपंच सुमंत्रा सुरज रंगीले, उपसरपंच शिवानी मनीष गौर, सहित अधिकारी कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।