Posts

Showing posts from August, 2022
Image
  जन्माष्टमी पर विशेष आलेख , , ,,,,  आज जन्माष्टमी का पावन पर्व हम बना रहे हैं इस पावन उत्सव की सार्थकता हम तभी सही कर सकते हैं जब हम भूखी प्यासी सड़कों पर घूम रही गौ माताओं  के लिए कुछ कर सके वर्तमान खेती किसानी में गाय बैलों का उपयोग कम होने से किसानों ने भी गोधन को खुला छोड़ दिया है जब इन से काम नहीं उनका लालन-पालन कैसे करें ऐसी मानसिकता के कारण गोधन भूखी प्यासी इधर उधर भटक रही है गौशाला है भी है किंतु गौशालाओं में सीमित संख्या में ही गोधन को रखा जाता है अब ऐसे में बेचारी गौ माता क्या करें? गोचर की  भूमि भी गांव से लेकर शहर तक अतिक्रमण में समाप्त हो गई है ऐसे में विचारी गौ माता क्या करें किसानों ने गाय पालना छोड़ ही रखा है ऐसे में कुछ किसान अपनी परंपरा के हिसाब से और कुछ गौ भक्त संस्कृति के हिसाब से आज भी गाय पाल रहे हैं वरना गोवंश तो किसानों के लिए एक मुसीबत नजर आने लगी क्योंकि आजकल किसान तीन फसल के चक्कर में गोवंश पालना उचित नहीं समझ रहे हैं बिचारी गौ माता ऐसे में कहां जाए चिंतनीय विषय है? श्री कृष्ण योगेश्वर के साथ-साथ क्रांति के देवता भी थे गीता में अर्जुन को ...
Image
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई      सद्भावना दिवस पर अधिकारी कर्मचारियों ने ली शपथ    हरदा/कलेक्ट्रेट हरदा में गुरुवार को सद्भावना दिवस के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे पी सैयाम ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को सद्भावना दिवस संबंधी शपथ दिलाई । इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा एवं संयुक्त कलेक्टर श्री डी के सिंह भी मौजूद थे। जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों में भी इसी तरह की शपथ  अधिकारी कर्मचारियों द्वारा  ली गई। पंचायत समन्वय अधिकारी निलंबित ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी     हरदा, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जनपद पंचायत हरदा के पंचायत समन्वय अधिकारी श्री राहुल सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। श्री राहुल सिंह के निलंबन की यह कार्यवाही सी.एम. हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण में रुचि ना लेने पर की गई है। जारी आदेश अनुसार निलंबन अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय जिला पंचायत हरदा रहेगा।         इसके अलावा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने ग्राम मांदला ...
Image
  सेल्फी लेने के चक्कर में युवती ने गवाई जान बेतूल /दैनिक म्हारो स्वदेश/  सेल्फी लेते समय युवती झरने में गिर गई थी। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और झरने में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया। 2 घंटे की सर्चिंग के बाद झरने के पानी से युवती का शव मिला। शव का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को चिचोली निवासी छात्रा मयूरी आर्य 22 वर्ष बैतूल के कॉलेज में सेकंड इयर में पढ़ती है। छात्रा गुरुवार को कॉलेज की आधा दर्जन छात्राओं के साथ खेड़ी के पास स्थित झरने पर घूमने गई थी। यह झरना बकरी खोदरा से ताप्ती जाने वाले मार्ग पर लोखंडी पुलिया के पास है। छात्राएं यहां झरने और अन्य प्राकृतिक दृश्यों को देखने के साथ ही सेल्फी भी ले रही थीं। तभी मयूरी का चट्टान से पैर फिसल गया और वह ढोह में गिर जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई है ।

आजाद हिंद फौज के महानायक को कोटि-कोटि प्रणाम

Image
  जब तक सूरज चांद रहेगा, गंगा में रहेगा पानी,याद रखेगी दुनिया ,नेता जी की अमर कहानी, भारत माता केेेे वीर सपूत, बंगाल केे शेर, क्रांति वीर योद्धा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बलिदान दिवस देशभक्त शहीद को शत शत नमन, दैनिक म्हारो स्वदेश समाचार पत्र की ओर से कोटि कोटि प्रणाम

जिले की आज प्रकाशित खबरें

Image
आजादी के अमृत महोत्सव पर लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर सेवा की हरदा /दैनिक म्हारो स्वदेश/सिवनी मालवा/बीएचआरसी पॉलीक्लिनिक एवं सोनोग्राफी सेंटर सिवनी मालवा में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. सुबह बारिश की बूंदों के बीच ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया एवं सभी ने स्वच्छता सेवा का संकल्प लिया. ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री हंसकुमार बरकुड़ उपस्थित रहे. इसके पश्चात आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, नर्मदापुरम जिला संयोजक एवं रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह बघेल के नेतृत्व में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. सिवनी मालवा के बीएचआरसी पॉलीक्लिनिक एवं सोनोग्राफी सेंटर में शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न हुआ जिसमें सिवनी, बानापुरा एवं आसपास के गांव के सैकड़ों मरीजों ने आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया. शिविर में क्षेत्र के विधायक प्रेमशंकर जी वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू जी जैन, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष जी पारीक, पार्षदग...

आपकी समस्या का हल आपके घर

Image
  दैनिक म्हारो स्वदेश,,,,, आपकी समस्या का हल आपके घर’’ अभियान शुरू  कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया उद्घाटन / हरदाा खिड़कियां/प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल की पहल पर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण उनके घर पर ही करने के उद्देश्य से ‘‘आपकी समस्या का हल आपके घर’’ अभियान प्रारम्भ किया गया। इस अभियान का शुभारम्भ उन्होने मंगलवार को हरदा जिले के खिरकिया के वार्ड क्र. 1 से किया। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज यह अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आगामी पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस 25 सितम्बर तक नागरिकों की समस्याएं उनके घर पर ही निराकृत कराने की व्यवस्था की जाएगी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर खिरकिया के वार्ड क्र. 1 के नागरिकों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किया। उन्होने नागरिकों से कहा कि अब उन्हें अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। अधिकारी व जनप्रतिनिधि खुद घर आकर आपके आवेदनों का निराकरण करेंगे। इस अव...
Image
  पानतलाई में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस हरदा/दैनिक म्हारो स्वदेश/ iवीरो की भूमि पानलताई के करीब एक दर्जन युवा भारतीय सेना में देश की सेवा कर रहे है। जिनकी फ़ोटो फ़्लेक्स प्रिंट होर्डिंग्स गाँव के मुख्य चौक चौराहे पर लगाई गई आयोजनकर्ताओ ने जानकारी देते हुए बताया कि गाँव के युवा अधिक से अधिक प्रेरणा लेकर भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करने की भावना जागृत हो   इस उदेश्य से गांव के मुख्य चौक पर फ्लेक्स लगाया गया कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाया गया एंव वीरो क़ो सलामी दी गईं। अंत में लड्डू मिटाई बाँटी गईं। इस मौके पर हरिशंकर दोगने हुकुम सिंह राजपूत सोहित खोरे विकास खोरे  पवन व्यास सुनील दोगने विपिन  मालवीय भूतपूर्व सरपंच सतनारायण राजपूत एंव वर्तमान सरपंच संतोष गोर सुरेंद्र सिंह जादम शिवनारायण खोड़े कमल बांके करण सिंह राजपूत नरेंद्र छापरे सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Image
  तिनका के खिलाड़ियों को राजभवन भोपाल में राज्यपाल ने किया सम्मानित  हरदा/ दैनिक म्हारो स्वदेश/ 15 अगस्त आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर नगर टिमरनी के तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मुख्य कराटे प्रशिक्षक इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड होल्डर कराटे प्रशिक्षक रितेश पिता शिवकुमार तिवारी, एशियन गेम्स कांस पदक विजेता अंतराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता कराटे खिलाड़ी मना पिता नर्मदा प्रसाद मंडलेकर सहित तिनका सामाजिक संस्था के आठ खिलाडीयो को खेल एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महामहिम राज्यपाल महोदय मंगूभाई पटेल ने राजभवन भोपाल में सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों में अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले, हाल ही में 13 से 14 अगस्त को आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशीप नई दिल्ली में कांस्य पदक विजेता जीत कर मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर लौटे लोकेश पिता रामविलास प्रधान , इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड होल्डर मोहित पिता किसन उइके, अंतराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता,सोनम पिता रामलाल उइके, विनोद पिता झापुलाल, आदित्य पिता अर्जुन उइके, सोनी पिता धनसिंग राठौर को राजपाल द्वारा सम्मान ...
  स्कूलों में अवकाश की सूचना *जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही अतिवृष्टि के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कल दिनांक 16.8. 2022 का कक्षा 1 से 12 के समस्त विद्यार्थियों का आकस्मिक अवकाश रहेगा*।  *अतः अपने समस्त स्टूडेंट्स को तथा उनके पालकों को कल के आकस्मिक अवकाश के बारे में सूचित करने का कष्ट करें*। आदेशानुसार---------- *कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला हरदा* आंगनवाडी केंद्रों  में अवकाश की सूचना -   *जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही अतिवृष्टि के कारण बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कल दिनांक 16.8. 2022 को आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों का अवकाश रहेगा*।  *अतः  समस्त पालकों और स्व सहायता समूह को कल आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश के बारे में सूचित करने का कष्ट करें*। आदेशानुसार---------- *कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ,जिला हरदा*
Image
  हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस कलेक्टर श्री गर्ग ने किया ध्वजारोहण हरदा / हरदा जिलेे में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण उत्साह, उमंग और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम हरदा के मिडिल स्कूल ग्राउन्ड में हुआ। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल के साथ परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। कलेक्टर श्री गर्ग ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। उन्होंने इस दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। कार्यक्रम के अंत मंे सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरूस्कृत व सम्मानित किया गया। मिडिल स्कूल ग्राउन्ड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गहलोद, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री अमरसिंह मीणा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रानू दशरथ पटेल, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी.सी. गुप्ता, पुल...
Image
 
Image
अपनेेेेे घर दुकान पर तिरंगा लगााकर देशभक्त शहीदों को शत शत नमन करें आजादी की 75 वीं वर्षगांठ विशेष समारोह पूर्वक मनाई जाए   कृषि मंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश     हरदा , प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभाकक्ष में जिले के प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए कि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है तथा इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान भी आयोजित किया गया है अतः  इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी विशेष प्रयास करें। बैठक में अपर कलेक्टर से जेपी सैया जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया सहित शिक्षा कृषि स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।          कृषि मंत्री श्री पटेल ने बैठक में निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में स्थित महापुरुषों की मूर्तियों को स्वतंत्रता दिवस से पूर्व धोकर साफ किया जाए और उन पर माल्यार्पण किया जाए। उन्होंने जिला शिक्...

घर-घर तिरंगा अभियान से जुड़े अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाकर देशभक्त शहीदों बलिदानी यों को शत शत नमन करें

Image
  अपनेेेेे घर दुकान पर तिरंगा लगााकर देशभक्त शहीदों को शत शत नमन करें हर घर तिरंगा अभियान के तहत ऑटो रिक्शा व ट्रेक्टर रैली सम्पन्न हरदा  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान में आगामी 13 से 15 अगस्त तक घर-घर में राष्ट्र ध्वज तिरंगा लगाने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला परिवहन कार्यालय हरदा द्वारा ऑटो रिक्शा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कृषि उपज मंडी प्रांगण से प्रारंभ हुई रैली में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। यह रैली मंडी परिसर से रवाना होकर रेलवे स्टेशन, डबल फाटक, नारायण टॉकीज चौराहा, चांडक चौराहा, घंटाघर चौक, गढ़ीपुरा, जेसानी चौक, सत्यनारायण मंदिर, प्रताप टॉकीज, काली मंदिर, सनफ्लावर स्कूल, गुर्जर बोर्डिंग होते हुए मंडी प्रांगण में आकर संपन्न हुई। सारसूद में निकली ट्रेक्टर रैली आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार प्रसार के लिए विकासख...
Image
  झमाझम बारिश में निकले ताजिए ,,  हरदा मोहर्रम के चलते जिले में ताजिए निकाले गए मुख्यालय में जमजम बारिश के बीच ताजियों को घंटाघर की बाजार में ले जाया गया बारिश के मौसम के चलते त्योहारों में चहल पहल कम नजर आ रही है इमाम हुसैन की शहादत की याद में ताजिया बनाए जाते हैं एवं बाबाओं की सवारी रात में निकाली जाती है यह पर्व मातमी पर्व है इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम का पर्व मनाया जाता है बहुत से इलाकों में हिंदू मुस्लिम मिलकर इस पर्व को मनाते हैं इमाम हुसैन ने बुराई के खिलाफ आवाज उठाई थी इसलिए उनकी याद में ताजिए निकाले जाते हैं बारिश के चलते मुस्लिम बंधुओं ने निकालें ताजिए 9 तारीख की रात को बाबाओं की निकली सवारी टिमर नी में तिरंगा यात्रा संपन्न  टिमरनी/     हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के टिमरनी नगर में पुलिस थाना टिमरनी , नेहरू युवक केंद्र, एनसीसी, टिमरनी मंडी, वन विभाग हम तथा तिनका सामाजिक संस्था द्वारा मिलकर टिमरनी नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा के दौरान देशभक्ति पूर्ण बजाए गए। इस तिरंगा यात्रा में लगभग 400 कर्मचारियों और एनसीसी त...