नगरीय निकायों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद निर्वाचन के लिये पीठासीन अधिकारी नियुक्त
हरदा / राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये जारी कार्यक्रम अनुसार जिले के नगरीय निकायों हरदा, टिमरनी, खिरकिया व सिराली के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने नगरीय निकायों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये पीठासीन अधिकारी व अधिकारी अधिकारी नियुक्त किये है।
जारी आदेश अनुसार कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग नगर पालिका परिषद हरदा के लिये पीठासीन अधिकारी होंगे। इनके सहयोग के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री श्रुति अग्रवाल, नायब तहसीलदार हरदा श्री कुलदीप सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ज्ञानेन्द कुमार यादव तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी श्री महेश कुमार बड़ोले नगर परिषद टिमरनी के पीठासीन अधिकारी होंगे। इनके सहयोग के लिये तहसीलदार टिमरनी श्रीमती रितु भार्गव तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी टिमरनी श्री राहुल शर्मा को दायित्व सौंपा गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिरकिया श्री महेश कुमार बमन्हा नगर परिषद खिरकिया के पीठासीन अधिकारी होंगे। इनके सहयोग के लिये नायब तहसीलदार खिरकिया सुश्री रश्मि धुर्वे तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव को दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा तहसीलदार खिरकिया श्रीमती अर्चना शर्मा नगर परिषद सिराली की पीठासीन अधिकारी होंगी। इनके सहयोग के लिये नायब तहसीलदार सिराली श्री भरत अहिरवार तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिराली श्री बी.एल. पुरबिया को दायित्व सौंपा गया है।
6 अगस्त को खिरकिया व सिराली तथा 7 अगस्त को हरदा व टिमरनी में होगा निर्वाचन
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि नगर परिषद खिरकिया व सिराली के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा अपीलिय समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिये प्रथम सम्मिलन 6 अगस्त शनिवार को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। नगर परिषद खिरकिया के लिये कार्यक्रम जनपद पंचायत खिरकिया के भूतल हॉल में तथा नगर परिषद सिराली के लिये यह कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिराली में आयोजित होगा।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद हरदा व नगर परिषद टिमरनी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा अपीलिय समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिये प्रथम सम्मिलन 7 अगस्त रविवार को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। नगर पालिका हरदा के लिये यह आयोजन शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य हॉल में आयोजित जबकि नगर परिषद टिमरनी के लिये यह आयोजन नगर परिषद टिमरनी के रैन बसेरा हॉल में आयोजित होगा।