एनडीआरएफ व होमगार्ड की संयुक्त मॉक ड्रिल संपन्न
हरदा / हंडिया में नर्मदा तट पर शुक्रवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ तथा होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की संयुक्त मॉक ड्रिल संपन्न हुई। इस दौरान उपस्थित नागरिकों व अधिकारी कर्मचारियों को अतिवर्षा के कारण उत्पन्न बाढ़ की परिस्थिति में फंसे लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए की जाने वाली कार्यवाही का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, होमगार्ड के जिला कमांडेंट श्री मयंक जैन, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट श्री प्रेम कुमार पासवान सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। मॉक ड्रिल के दौरान पानी में डूबे व्यक्तियों को निकालने तथा उनका प्राथमिक उपचार करने के संबंध में उपस्थित नागरिकों को समझाया गया। इस दौरान उपलब्ध संसाधनों से बाढ़ राहत कार्यों को करने के लिए उपकरण तैयार करने के बारे में भी बताया गया