खिरकिया में श्रीमती रानू पटेल जनपद अध्यक्ष निर्वाचित
हरदा / मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जनपद पंचायत खिरकिया के अध्यक्ष पद का निर्वाचन गुरूवार को सम्पन्न हुआ। एसडीएम एवं पीठासीन अधिकारी श्री महेश बमन्हा ने बताया कि जनपद अध्यक्ष पद पर श्रीमती रानू दशरथ पटेल निर्वाचित हुई है। जनपद खिरकिया के कुल 24 सदस्यों में से 23 के मत विधिमान्य पाये गये तथा 1 मत अविधिमान्य पाया गया। श्रीमती रानू पटेल को कुल 13 मत प्राप्त हुए जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वन्दी जोशना को 10 मत मिले।
हरियाली अमावस्या पर कलेक्टर श्री गर्ग ने स्कूल परिसर में लगाया पौधा
हरदा / अंकुर अभियान के तहत हरियाली अमावस्या पर हरदा जिले में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग और पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने हंडिया तहसील के ग्राम नयापुरा के हाई स्कूल परिसर में पौधा लगाया। कलेक्टर श्री गर्ग ने उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों व ग्रामीणों को पौधरोपण करने तथा मोबाइल पर वायुदूत एप डाउनलोड कर लगाये गये पौधे का फोटो अपलोड करने के लिये कहा। उल्लेखनीय है कि अंकुर अभियान के अंतर्गत हरदा जिले में अब तक कुल 23216 पौधे लगाए जा चुके हैं।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने नयापुरा वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने हंडिया तहसील के ग्राम नयापुरा के हाई स्कूल परिसर में स्थित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता से वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी ली और उन्हें टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को घर घर जाकर बुलाने तथा उन्हें टीका लगाने के लिए कहा। उन्होने उपस्थित ग्रामीणों को कोविड वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिये प्रेरित किया और कहा कि देश व प्रदेश में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सभी लोग निर्धारित समय पर प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवाएं।
जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन आज
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जिला पंचायत पहुँचकर तैयारियोंका जायजा लिया
हरदा / मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन जिला पंचायत के सभाकक्ष में 29 जुलाई शुक्रवार को होगा। इससे पूर्व कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने गुरुवार को जिला पंचायत पहुँच कर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिए कि जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन के लिए बेरीकेटिंग की व्यवस्था कराई जाए। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती हिमानी मिश्रा को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के लिए कहा।
*जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम
जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का समय प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11ः30 बजे तक होगी तथा नाम वापसी की कार्यवाही 12 बजे तक की जाएगी। मत पत्र तैयार करने का कार्य दोपहर 12ः30 तक पूर्ण करना है तथा दोपहर 12ः30 से 1 बजे तक मतदान व 1ः30 बजे तक मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाना है।
*उपाध्यक्ष निर्वाचन का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम*
जिला पंचायत उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिये जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का समय दोपहर 1ः30 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 3 बजे तक कर ली जाएगी तथा नाम वापसी की कार्यवाही 3ः30 बजे तक की जाएगी। मत पत्र तैयार करने का कार्य शाम 4 तक पूर्ण करना है तथा शाम 4 से 4ः30 बजे तक मतदान व 4ः30 बजे से मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाना है।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने नयापुरा के हाई स्कूल का निरीक्षण किया
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने हंडिया तहसील के ग्राम नयापुरा के हाई स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होने बच्चों से चर्चा कर उनके शैक्षणिक स्तर की जांच की। कलेक्टर श्री गर्ग ने स्कूल के प्राचार्य को विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होने बच्चों से अंग्रेजी विषय संबंधी प्रश्न किये। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने इस दौरान विद्यार्थियों से संस्कृत विषय संबंधी प्रश्न पूछे। प्रश्नों का सही जवाब देने वाले बच्चों को कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने टॉफियाँ वितरित की।
*कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने हंडिया में नर्मदा घाट पर व्यवस्थाएं देखीं
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने गुरूवार को हंडिया पहुँचकर हरियाली अमावस्या के अवसर पर नर्मदा तट पर श्रृद्धालुओं के बड़ी संख्या में आगमन की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान नायब तहसीलदार हंडिया श्री आशीष मिश्रा व थाना प्रभारी हंडिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। *(
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई
हरदा/ त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत निर्वाचित जिला पंचायत हरदा के सदस्यों के प्रथम सम्मिलन तथा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई को प्रातः 10 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न होना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी की सहयोग के लिये अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जिन अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें नायब तहसीलदार हरदा श्री कुलदीप सिंह, सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग श्री राहुल दुबे, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष शुक्ला, लेखा अधिकारी मनरेगा श्री रामप्रकाश हुडे, लेखापाल जिला पंचायत श्री गौरीशंकर छापरे, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री रजनीश शुक्ला तथा पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री हीरालाल गोहिया शामिल है।
हरदा जिले ने वैक्सीनेशन महाअभियान में 104 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की
हरदा/ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा है। इस दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को कोविड वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज अब निःशुल्क लगाये जा रहे है। कोविड अमृत महोत्सव के दौरान बुधवार 27 जुलाई को वैक्सीनेशन महाभियान सम्पन्न हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि हरदा जिले को इस अभियान में 11020 वैक्सीनेशन डोज लगाने का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ था, जिसके विरूद्ध 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को 11457 प्रिकॉशन डोज लगाये गये। उल्लेखनीय है कि आगामी 3 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त, 14 सितम्बर व 28 सितम्बर को भी वैक्सीनेशन महाभियान आयोजित किया जाएगा।
*पिछले 24 घंटों में जिले में 1.3 मि.मी. औसत वर्षा हुई
हरदा/ जिले में गत चौबीस घंटों में 1.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 2.5 मि.मी., टिमरनी में 0 मि.मी., खिरकिया में 1.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 922.1 मि.मी., टिमरनी में 1143.8 मि.मी., खिरकिया में 572 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 879.3 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 28 जुलाई तक 413 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 28 जुलाई तक हरदा तहसील में 449.5 मि.मी., टिमरनी में 427.5 मि.मी., खिरकिया में 362 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।
स्वरोजगार जागरूकता शिविर आज खिरकिया में होगा आयोजित
हरदा 28 जुलाई 2022/जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा द्वारा 29 जुलाई को जनपद पंचायत खिरकिया में स्वरोजगार योजना के तहत मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री के.आर उइके ने बताया कि यह शिविर 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक जनपद पंचायत खिरकिया में आयोजित होगा। शिविर में विभाग द्वारा संचालित योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के संबंध में मार्गदर्शन दिया जावेगा। इच्छुक आवेदक शिविर में 12वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण-पत्र, कोटेशन, पेन कार्ड, आधार कार्ड, किराया नामा, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, समग्र आईडी, फोटो, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, परियोजना प्रतिवेदन, ग्राम जनसंख्या प्रमाण-पत्र, बिजली बिल, शपथ पत्र की ओरिजनल एवं फोटो कॉपी लेकर शिविर में सम्मिलित हो ताकि योजनार्न्तगत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के लिये मार्गदर्शन किया जा सके।
13 से 15 अगस्त के बीच अपने घर, दुकान व ऑफिस पर तिरंगा फहरायें
‘हर घर तिरंगा अभियान’ के संबंध में कलेक्टर श्री गर्ग ने नागरिकों से की अपील
हरदा/ आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रारम्भ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और समर्पण का अभियान है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि आगामी 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घर, ऑफिस व दुकान पर तिरंगा फहरा कर देश भक्ति का परिचय दें। उन्होने कहा है कि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में प्रारंभ इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न कर देशभक्ति की भावना जागृत करना है। कलेक्टर श्री गर्ग ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने आस पड़ोस में अधिकाधिक लोगों को उनके घर, दुकान, संस्थान, कार्यालय आदि में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित भी करें।
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई
हरदा / त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत निर्वाचित जिला पंचायत हरदा के सदस्यों के प्रथम सम्मिलन तथा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई को प्रातः 10 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न होना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी की सहयोग के लिये अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जिन अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें नायब तहसीलदार हरदा श्री कुलदीप सिंह, सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग श्री राहुल दुबे, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष शुक्ला, लेखा अधिकारी मनरेगा श्री रामप्रकाश हुडे, लेखापाल जिला पंचायत श्री गौरीशंकर छापरे, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री रजनीश शुक्ला तथा पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री हीरालाल गोहिया शामिल है।
हर घर तिरंगा अभियान’ की तैयारियों की समीक्षा की कलेक्टर श्री गर्ग ने
हरदाआजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रारम्भ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आगामी 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर, ऑफिस व दुकान पर तिरंगा लगाया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने इस अभियान की तैयारियों की गुरूवार को समीक्षा की। इस दौरान उन्होने मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबन्धक श्री रामनिवास कालेश्वर से अब तक तैयार किये गये राष्ट्रीय ध्वज की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि हरदा जिले में एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत बांस एवं इसके उत्पादों का चयन किया गया है। अतः जिले में प्रत्येक तिरंगे के साथ बांस का स्टेण्ड भी लगाया जाएगा।
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबन्धक श्री कालेश्वर ने इस अवसर पर बताया कि जिले में कुल 30 स्वसहायता समूहों के 110 सदस्य कपड़ों के तिरंगे झण्डे तैयार करने का कार्य कर रहे है। प्रतिदिन जिले में लगभग 15000 झण्डे तैयार किये जा रहे है। अब तक लगभग 59 हजार तिरंगे झण्डे तैयार भी कर लिये गये है। उन्होने बताया कि वन विभाग के माध्यम से तिरंगे झण्डों के लिये लगभग 1.50 लाख बांस के स्टेण्ड तैयार करा लिये गये है। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान निर्देश दिये कि नागरिकों को बांस के स्टेण्ड के साथ तिरंगा देते समय झण्डा संहिता की प्रति भी उपलब्ध कराई जाए।
टिमरनी में ‘‘उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’’ बिजली महोत्सव सम्पन्न
हरदा / आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हरदा जिले के टिमरनी तहसील मुख्यालय पर ‘उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य’ बिजली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में श्री संजय साह विधायक टिमरनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होने इस अवसर पर नागरिकों से अपील की कि बिजली के महत्व को समझें और बिजली के अपव्यय को रोकें, तथा बिजली की बचत करें।
कार्यक्रम में एनटीपीसी के सहायक महाप्रबंधक श्री विजय कानूनगो ने उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य अभियान व बिजली महोत्सव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि गत वर्षाे में विद्युत क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए यह अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री महेश बडोले, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के महाप्रबंधक श्री अमरेश शुक्ला, उपमहाप्रबंधक श्री राजेश कुमार अग्रवाल एवं श्री वतन खाड़े के साथ-साथ नगर पंचायत टिमरनी के नवनिर्वाचित पार्षद जनपद पंचायत के सदस्य व स्कूली छात्र छात्राएं एवं आम नागरिक भी शामिल हुए। विभाग द्वारा सात लघु फ़िल्में प्रदर्शित की गईं।
हरदा जिले ने वैक्सीनेशन महाअभियान में 104 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की
हरदा/ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा है। इस दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को कोविड वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज अब निःशुल्क लगाये जा रहे है। कोविड अमृत महोत्सव के दौरान बुधवार 27 जुलाई को वैक्सीनेशन महाभियान सम्पन्न हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि हरदा जिले को इस अभियान में 11020 वैक्सीनेशन डोज लगाने का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ था, जिसके विरूद्ध 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को 11457 प्रिकॉशन डोज लगाये गये। उल्लेखनीय है कि आगामी 3 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त, 14 सितम्बर व 28 सितम्बर को भी वैक्सीनेशन महाभियान आयोजित किया जाएगा।