हरदा में जनपद अध्यक्ष पद पर श्रीमती रेवा  पति धर्मेंद्र निर्वाचित हुई । जबकि जनपद उपाध्यक्ष पद पर गौरी शंकर पिता गेंदालाल निर्वाचित होने पर बहुत-बहुत बधाई


 बायो डीजल पम्प को सील किया गया।


दैनिक म्हारो स्वदेश 

हरदा/बुधवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशन में बायोडीजल पम्प मेसर्स कनिका फिलिंग स्टेशन, ग्राम भायली तहसील रेहटगांव की जांच जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सुरेश वर्मा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री गितराज गेडाम ओर श्री प्रशांत सिंह  कुशवाह ने की।

जांच में इस बायोडीजल पम्प द्वारा संचालक खाध्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल से इस पम्प को नियुक्त करने वाली फर्म डीएसबीएफसी बायो फ्यूल द्वारा लायसेंस लिया जाना नही पाए जाने और अन्य अनियमितता पायी जाने से इस बायो डीजल पम्प से 21,471 लीटर बायोडीजल कीमत 19,75,392 रुपये जप्त किया गया। इसके उ

रांत इस बायो डीजल पम्प को सील किया गया।

खिरकिया में जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन आज

हरदा / जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जनपद पंचायत खिरकिया में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये 28 जुलाई गुरूवार को निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होगी। 

*जनपद अध्यक्ष निर्वाचन का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम*

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का समय प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11ः30 बजे तक कर ली जाएगी तथा नाम वापसी की कार्यवाही 12 बजे तक की जाएगी। मत पत्र तैयार करने का कार्य दोपहर 12ः30 तक पूर्ण करना है तथा दोपहर 12ः30 से 1 बजे तक मतदान व 1ः30 बजे तक मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाना है। 

*जनपद उपाध्यक्ष निर्वाचन का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम*

जनपद उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिये जारी कार्यक्रम के अनुसार खिरकिया में 28 जुलाई गुरूवार को निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होगी। जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का समय दोपहर 1ः30 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 3 बजे तक कर ली जाएगी तथा नाम वापसी की कार्यवाही 3ः30 बजे तक की जाएगी। मत पत्र तैयार करने का कार्य शाम 4 तक पूर्ण करना है तथा शाम 4 से 4ः30 बजे तक मतदान व 4ः30 बजे से मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाना है।


हरियाली अमावस्या से स्वतंत्रता दिवस तक आयोजित होगा पौधरोपण महाभियान

हरदा / हरियाली अमावस्या 28 जुलाई को मनाई जायेगी। हरियाली अमावस्या से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक प्रदेश में पौधरोपण महा अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अधिकाधिक पौधे लगाने के लिये कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे पौधे लगाकर उनके फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करें। महा अभियान के तहत राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को 3000 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है जबकि कृषि व उच्च शिक्षा विभाग तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी कर्मचारियों को दो-दो हजार पौधे, स्कूल शिक्षा विभाग को 5 हजार, लोक निर्माण विभाग, पीएचई, जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र तथा जनपद पंचायतों के प्रत्येक मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व जल संसाधन विभाग को एक-एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग को 1500 तथा आदिम जाति कल्याण विभाग को 500 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले में अंकुर अभियान के तहत 10,000 से अधिक पौधे लगाये जा चुके है। 


समर्थन मूल्य पर मूंग के उपार्जन हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि आज

हरदा/ ग्रीष्मकालीन मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये किसानों का पंजीयन गत 18 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है। उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत ने बताया कि किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। उन्होने जिले के मूंग उत्पादक किसानों से अपील की है कि जिन्होने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वे आज ही निकटतम पंजीयन केन्द्र पर जाकर अपना पंजीयन अवश्य करा लें ताकि समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की सुविधा का लाभ उठा सके।


*पिछले 24 घंटों में जिले में 2.9 मि.मी. औसत वर्षा हुई*

हरदा/ जिले में गत चौबीस घंटों में 2.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 0.8 मि.मी., टिमरनी में 6.8 मि.मी., खिरकिया में 1.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 919.6 मि.मी., टिमरनी में 1143.8 मि.मी., खिरकिया में 570.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 878 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 27 जुलाई तक 400.9 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 27 जुलाई तक हरदा तहसील में 440.6 मि.मी., टिमरनी में 417.7 मि.मी., खिरकिया में 344.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। 


*जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई को*

हरदा / मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया जिला पंचायत के सभाकक्ष में 29 जुलाई को सम्पन्न होगी। 

*जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम*

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का समय प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11ः30 बजे तक कर ली जाएगी तथा नाम वापसी की कार्यवाही 12 बजे तक की जाएगी। मत पत्र तैयार करने का कार्य दोपहर 12ः30 तक पूर्ण करना है तथा दोपहर 12ः30 से 1 बजे तक मतदान व 1ः30 बजे तक मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाना है। 

*जिला पंचायत उपाध्यक्ष निर्वाचन का मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम*

जिला पंचायत उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिये जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का समय दोपहर 1ः30 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 3 बजे तक कर ली जाएगी तथा नाम वापसी की कार्यवाही 3ः30 बजे तक की जाएगी। मत पत्र तैयार करने का कार्य शाम 4 तक पूर्ण करना है तथा शाम 4 से 4ः30 बजे तक मतदान व 4ः30 बजे से मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाना है।


*‘‘रूक जाना नहीं’’ योजना में कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित*

*दिसम्बर में होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिये आवेदन आज से प्रारम्भ

हरदा/ ‘‘रूक जाना नहीं योजना’’ में कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। माह जून 2022 में हुई परीक्षा के परीक्षार्थी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in और मोबाइल एप mpsos पर अनुक्रमांक के आधार पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। 

ऐसे विद्यार्थी जो इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं या ऐसे विद्यार्थी जो योजना के प्रथम अवसर में अपना पंजीयन नहीं करवा सके थे। वे सभी विद्यार्थी दिसंबर 2022 में होने वाली रूक जाना नहीं की द्वितीय अवसर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षा में किसी कारण नहीं बैठ पाए थे, वे भी द्वितीय अवसर के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन्हें केवल एक ही अवसर मिलेगा। द्वितीय अवसर की परीक्षा के लिए एमपी ऑनलाइन किओस्क पर 28 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।


*राज्य और जिला उपभोक्ता आयोग कार्यालय में लगेंगी लोक अदालतें*

हरदा/ राज्य और जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये 17 सितम्बर को लोक अदालतों का आयोजन होगा। अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता आयोग न्यायमूर्ति शांतनु एस. केमकर ने बताया कि राज्य उपभोक्ता आयोग में विचाराधीन प्रकरणों के संबंध में लोक अदालत की कार्यवाही राज्य आयोग के भोपाल कार्यालय तथा जिला उपभोक्ता आयोगों में विचाराधीन प्रकरणों के संबंध में लोक अदालत की कार्यवाही संबंधित जिला उपभोक्ता आयोग के जिला कार्यालय में संचालित की जायेगी। लोक अदालत प्रकरणों के निराकरण हेतु इच्छुक पक्षकार एवं अधिवक्ता से प्री सिटिंग की कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में जिला उपभोक्ता आयोगों को निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। सभी पक्षकार और अधिवक्ता से आग्रह है कि वे अधिकाधिक संख्या में लोक अदालत के माध्यम से अपने विचाराधीन प्रकरणों के निराकरण में सहयोग करें।


13 से 15 अगस्त के बीच अपने घर, दुकान व ऑफिस पर फहरायें तिरंगा

*‘हर घर तिरंगा अभियान’ के लिये कृषि मंत्री श्री पटेल ने नागरिकों से की अपील*

हरदा / ‘हर घर तिरंगा’ अभियान राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और समर्पण का अभियान है। यह प्रत्येक भारतीय का अभियान है। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने नागरिकों से अपील की है कि आजादी के अमृत महोत्सव में आगामी 13 से 15 अगस्त 2022 के बीच हर भारतीय को अपने घर, ऑफिस व दुकान की छत पर तिरंगा फहरा कर देश भक्ति का परिचय देना चाहिए। 

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में प्रारंभ इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न कर देशभक्ति की भावना जागृत करना है। उन्होने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने आस पड़ोस में अधिकाधिक लोगों को उनके घर, दुकान, संस्थान, कार्यालय आदि में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित भी करें।


*तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड कर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भागीदारी करें*

*डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी लोकेशन पर तिरंगा पिन कर पाएं सर्टिफिकेट*

हरदा / संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने बताया है कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जन-जन का अभियान बनाया जायेगा। उन्होंने डिजिटल प्लेटफार्म पर तिरंगा के साथ सेल्फी अपलोड कर और अपनी लोकेशन पर तिरंगा पिन कर अभियान में भागीदार बनने की अपील की है। मंत्री सुश्री ठाकुर ने बताया कि केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय की www.harghartiranga.com वेबसाइट पर अपने घर, दुकान, संस्थान आदि की लोकेशन पर तिरंगा को पिन करने वाले हर व्यक्ति को संस्कृति मंत्रालय की तरफ से प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से प्रमाण-पत्र को सोशल मीडिया पर अपलोड करने और #HarGharTiranga का उपयोग कर अभियान में भागीदार बनने की अपील की है। मंत्री सुश्री ठाकुर ने बताया कि वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी अपलोड करने पर उसे वेबसाइट के होम पेज पर प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल हो। यह न सिर्फ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान प्रदर्शित करेगा, बल्कि भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर क्रांतिकारियों और महापुरुषों के लिए भी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


*मध्यप्रदेश किरायेदारी अधिनियम के संबंध में 16 अगस्त तक दें सुझाव व आपत्ति

हरदा / भारत सरकार द्वारा जारी आदर्श किरायेदारी अधिनियम-2020 के आधार पर मध्यप्रदेश किरायेदारी अधिनियम-2021 तैयार किया गया है। अधिनियम का प्रारूप नगरीय विकास एवं आवास विभाग की वेबसाइट www.mpurban.gov.in पर उपलब्ध है। प्रदेश के नागरिक अपने सुझाव या आपत्तियाँ 16 अगस्त, 2022 तक दे सकते हैं। सुझाव या आपत्तियाँ ई-मेल आई.डी. commissioner3@mpurban.gov.in एवं commissioner3@mpurban.gov.in पर भेज सकते हैं।

[27/07, 17:06] Bijendra Sharma Pro Harda: *टिमरनी में ‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य’ समारोह आज आयोजित होगा*

हरदा 27 जुलाई 2022/ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा ‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य’ समारोह आयोजित किये जा रहे है। मध्यप्रदेश मध्यक्ष क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड हरदा श्री आर.के. अग्रवाल ने बताया कि टिमरनी शहर में 28 जुलाई को ‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य’ समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम टिमरनी स्थित फॉरेस्ट हॉल में 28 जुलाई को प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टिमरनी विधायक श्री संजय शाह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद श्री डी.डी. उइके मौजूद रहेंगे। 


*टिमरनी में श्रीमती रजनी कलम जनपद अध्यक्ष व श्री वर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित*

हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जनपद पंचायत टिमरनी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन बुधवार को सम्पन्न हुआ। एसडीएम एवं पीठासीन अधिकारी श्री महेश बड़ोले ने बताया कि जनपद अध्यक्ष पद पर श्रीमती रजनी कलम व उपाध्यक्ष पद पर श्री अनिल कुमार वर्मा निर्वाचित हुए है। 


*किसान 31 जुलाई तक बैंक खाता आधार से लिंक करा लें*

हरदा / पी एम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को ई केवायसी एवं आधार से बैंक खाता लिंक करने के निर्देश प्राप्त हुए है। इसके लिये अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 निर्धारित है। हितग्राहियों से अपील की गई है कि वे कॉमन सर्विस सेंटर जाकर अपना ई केवायसी एवं बैंक से खाता आधार नम्बर से लिंक करवा लें।


*2 आरोपी जिला बदर करने के आदेश जारी

हरदा / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर 2 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए है। इनमें योगेश भाटी निवासी सोडलपुर थाना टिमरनी को 1 वर्ष के लिये तथा सन्नू उर्फ जगदीश यादव को 6 माह के लिये जिला बदर किया गया है। जारी आदेश अनुसार ये आरोपी निष्कासन अवधि में न केवल हरदा जिले में, साथ ही पड़ोसी जिलों होशंगाबाद बेतूल खंडवा देवास सीहोर की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सभी आरोपियों को 48 घंटे की समय सीमा में हरदा व पड़ोसी जिलों की सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए हैं।

: हरदा जिले में  "हर घर तिरंगा अभियान" के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्व सहायता समूह राष्ट्रीय ध्वज "तिरंगा"



तैयार कर रहे हैं ।

       उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाने के लिए सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान प्रारंभ किया है।

Popular posts from this blog