1 अगस्त को शालाओं में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में होगा कार्यक्रम
हरदा/ अमृत महोत्सव के तहत 1 अगस्त अशासकीय शासकीय शालाओं में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय श्री अभय वर्मा ने इस संबंध में समस्त संभागीय संयुक्त संचालकों तथा जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये है। आयुक्त श्री वर्मा ने निर्देशित किया है कि 1 अगस्त को अपने स्कूल के सभागृह में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा भारत माता वन्दन तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में 45 मिनिट का एक प्रबोधन कार्यक्रम किया जाए। इसमें समाज के प्रमुख नागरिक, विश्वविद्यालय एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के आचार्य, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, प्राचार्य तथा मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को प्रबोधन हेतु आमंत्रित किया जा सकता है।
आयुक्त श्री वर्मा ने बताया कि प्रबोधन भारत के स्वाधीनता संग्राम में जाने माने नायक लक्ष्मी बाई, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, तात्या टोपे, गांधी जी, नेहरू जी, तिलक, सुभाषचन्द्र बोस इत्यादि जिनके विषय में पाठ्यपुस्तकों में उल्लेख है. उनके अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न संभागों एवं जिलों के स्वतंत्रता संघर्ष की कहानियां तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जिनके विषय में विद्यार्थियों को बहुत कम जानकारी है, उनके विषय में विस्तार से बताया जाए, जिससे कि विद्यार्थियों की अभी तक की जानकारियों में वृद्धि हो सके तथा वे अपने क्षेत्र विशेष के स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष तथा हुतात्माओं के बारे में जानकर गौरवान्वित हो सके। कार्यक्रम में जहाँ भी सम्भव हो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार जन को भी आमंत्रित कर सम्मानित किया जा सकता है।