नगरीय निकायों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद निर्वाचन के लिये पीठासीन अधिकारी नियुक्त हरदा / राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये जारी कार्यक्रम अनुसार जिले के नगरीय निकायों हरदा, टिमरनी, खिरकिया व सिराली के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने नगरीय निकायों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये पीठासीन अधिकारी व अधिकारी अधिकारी नियुक्त किये है। जारी आदेश अनुसार कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग नगर पालिका परिषद हरदा के लिये पीठासीन अधिकारी होंगे। इनके सहयोग के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री श्रुति अग्रवाल, नायब तहसीलदार हरदा श्री कुलदीप सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ज्ञानेन्द कुमार यादव तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी श्री महेश कुमार बड़ोले नगर परिषद टिमरनी के पीठासीन अधिकारी होंगे। इनके सहयोग के लिये तहसीलदार टिमरनी श्रीमती रितु भार्गव तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी टिमरनी श्री राहुल शर्मा को दायित्व सौंपा गया है। अनु...
Posts
Showing posts from July, 2022
- Get link
- X
- Other Apps

1 अगस्त को शालाओं में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में होगा कार्यक्रम हरदा/ अमृत महोत्सव के तहत 1 अगस्त अशासकीय शासकीय शालाओं में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय श्री अभय वर्मा ने इस संबंध में समस्त संभागीय संयुक्त संचालकों तथा जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये है। आयुक्त श्री वर्मा ने निर्देशित किया है कि 1 अगस्त को अपने स्कूल के सभागृह में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा भारत माता वन्दन तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में 45 मिनिट का एक प्रबोधन कार्यक्रम किया जाए। इसमें समाज के प्रमुख नागरिक, विश्वविद्यालय एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के आचार्य, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, प्राचार्य तथा मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को प्रबोधन हेतु आमंत्रित किया जा सकता है। आयुक्त श्री वर्मा ने बताया कि प्रबोधन भारत के स्वाधीनता संग्राम में जाने माने नायक लक्ष्मी बाई, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, तात्या टोपे, गांधी जी, नेहरू जी, तिलक, सुभाषचन्द्र बोस इत्यादि जिनके विषय में पाठ्यपुस्तको...
- Get link
- X
- Other Apps

श्री गजेन्द्र शाह जिला पंचायत अध्यक्ष व दर्शनसिंह उपाध्यक्ष अध्यक्ष उपाध्यक्ष हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिला पंचायत हरदा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये कुल 2 नाम निर्देशन पत्र श्री गजेन्द्र शाह तथा श्री ठाकुर लक्ष्मीनारायण सिंह के प्राप्त हुए। उन्होने बताया कि श्री गजेन्द्र शाह जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। जिला पंचायत के कुल 10 सदस्यों में से 7 ने मतदान किया। श्री गजेन्द्र शाह को कुल 7 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी श्री ठाकुर लक्ष्मीनारायण सिंह को 0 मत मिले। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिये नाम निर्देशन पत्र जमा करने के निर्धारित समय तक केवल 1 ही नाम निर्देशन पत्र श्री दर्शन सिंह का प्राप्त हुआ, जिससे श्री दर्शन सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। ड्राईविंग लायसेंस, पेनकार्ड, क्रेडिट कार्ड की तरह होगा वोटर कार्ड हरदा / मतदा...
- Get link
- X
- Other Apps

एनडीआरएफ व होमगार्ड की संयुक्त मॉक ड्रिल संपन्न हरदा / हंडिया में नर्मदा तट पर शुक्रवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ तथा होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की संयुक्त मॉक ड्रिल संपन्न हुई। इस दौरान उपस्थित नागरिकों व अधिकारी कर्मचारियों को अतिवर्षा के कारण उत्पन्न बाढ़ की परिस्थिति में फंसे लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए की जाने वाली कार्यवाही का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, होमगार्ड के जिला कमांडेंट श्री मयंक जैन, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट श्री प्रेम कुमार पासवान सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। मॉक ड्रिल के दौरान पानी में डूबे व्यक्तियों को निकालने तथा उनका प्राथमिक उपचार करने के संबंध में उपस्थित नागरिकों को समझाया गया। इस दौरान उपलब्ध संसाधनों से बाढ़ राहत कार्यों को करने के लिए उपकरण तैयार करने के बारे में भी बताया गया
- Get link
- X
- Other Apps

खिरकिया में श्रीमती रानू पटेल जनपद अध्य क्ष निर्वाचित हरदा / मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जनपद पंचायत खिरकिया के अध्यक्ष पद का निर्वाचन गुरूवार को सम्पन्न हुआ। एसडीएम एवं पीठासीन अधिकारी श्री महेश बमन्हा ने बताया कि जनपद अध्यक्ष पद पर श्रीमती रानू दशरथ पटेल निर्वाचित हुई है। जनपद खिरकिया के कुल 24 सदस्यों में से 23 के मत विधिमान्य पाये गये तथा 1 मत अविधिमान्य पाया गया। श्रीमती रानू पटेल को कुल 13 मत प्राप्त हुए जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वन्दी जोशना को 10 मत मिले। हरियाली अमावस्या पर कलेक्टर श्री गर्ग ने स्कूल परिसर में लगाया पौधा हरदा / अंकुर अभियान के तहत हरियाली अमावस्या पर हरदा जिले में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग और पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने हंडिया तहसील के ग्राम नयापुरा के हाई स्कूल परिसर में पौधा लगाया। कलेक्टर श्री गर्ग ने उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों व ग्रामीणों को पौधरोपण करने तथा मोबाइल पर वायुदूत एप डाउनलोड कर लगाये गये पौधे का फोटो अपलोड करने के लिये कहा। उल्लेखनीय है कि अंकुर अभियान के अंतर्गत...
- Get link
- X
- Other Apps

हरदा में जनपद अध्यक्ष पद पर श्रीमती रेवा पति धर्मेंद्र निर्वाचित हुई । जबकि जनपद उपाध्यक्ष पद पर गौरी शंकर पिता गेंदालाल निर्वाचित होने पर बहुत-बहुत बधाई बायो डीजल पम्प को सील किया गया। दैनिक म्हारो स्वदेश हरदा/बुधवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशन में बायोडीजल पम्प मेसर्स कनिका फिलिंग स्टेशन, ग्राम भायली तहसील रेहटगांव की जांच जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सुरेश वर्मा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री गितराज गेडाम ओर श्री प्रशांत सिंह कुशवाह ने की। जांच में इस बायोडीजल पम्प द्वारा संचालक खाध्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल से इस पम्प को नियुक्त करने वाली फर्म डीएसबीएफसी बायो फ्यूल द्वारा लायसेंस लिया जाना नही पाए जाने और अन्य अनियमितता पायी जाने से इस बायो डीजल पम्प से 21,471 लीटर बायोडीजल कीमत 19,75,392 रुपये जप्त किया गया। इसके उ रांत इस बायो डीजल पम्प को सील किया गया। खिरकिया में जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन आज हरदा / जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनु...
- Get link
- X
- Other Apps

_ प्रकाशित हरदा जिले की खबर,,,,, पारंपरिक फसलों को बढ़ावा न देने से किसानों की स्थिति दयनीय_ उपज का उचित मूल्य न मिलने से कर्ज के बोझ तले दब रहे किसान हरदा/ जिले की बेसिकफसलों को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण किसानों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है सोयाबीन सहित अन्य फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है जबकि गेहूं चना मक्का दलहन की फसलों को कम है तो दिया जा रहा है जहां एक और रेट कम रहता है वहीं दूसरी और मांग भी कम रहती है जिसके कारण खेती करने वालों किसानों को जो फायदा मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण किसानों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है खेती पर निर्भर रहने वाले किसान कर्ज के बोझ तले दब गए हैं खेती में अथक परिश्रम खून पसीना बहाने के बाद भी फायदा उस अनुपात में नहीं मिल पाता है जिसके कारण किसानों की स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं आ रहा है * किसानों की आय दोगुना करने का वायदा खोखला* किसा...