,,
,
मतदान दल गठन के लिये द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न
हरदा/ नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये मतदान दलों का गठन किया जा रहा है। मतदान दलों की ड्यूटी के लिये उनके नगरीय निकाय तय करने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग की उपस्थिति में द्वितीय रेण्डमाइजेशन एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री शैलेष दुबे ने निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही सम्पन्न की। अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम भी इस दौरान मौजूद थे।
नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु सिराली नगर में बनाये गये 16 मतदान केन्द्र
हरदा / आगामी 6 जुलाई को नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये मतदान होगा। इसके लिये सिराली नगर के कुल 15 वार्डों में 16 मतदान केन्द्र बनाये गये है। रिटर्निंग अधिकारी सिराली श्री भरत अहिरवार ने बताया कि सिराली के वार्ड क्र. 1 में स्थित किसान मोहल्ला व इंदिरा कालोनी निवासी मतदाताओं के लिये शासकीय कन्या प्राथमिक शाला सिराली के कक्ष क्र. 1 में मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह वार्ड क्र. 2 में स्थित मेघनाथ चौक क्षेत्र के मतदाताओं के लिये एकीकृत कन्या माध्यमिक शाला सिराली के कक्ष क्र. 2 में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 3 में स्थित किसानी मोहल्ला, मानकर मोहल्ला व बजरंग मोहल्ला क्षेत्र के मतदाताओं के लिये आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 3 मेघनाथ चौक सिराली में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 4 में स्थित मस्जिद मोहल्ला व गांधी चौक क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय बालक हायर सेकण्ड्री शाला सिराली के अतिरिक्त कक्ष क्र. 1 में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 5 में स्थित मस्जिद मोहल्ला व ईदगाह मोहल्ला क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय बालक हायर सेकण्ड्री शाला सिराली के अतिरिक्त कक्ष क्र. 2 में मतदान केन्द्र बनाया गया है।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 6 में स्थित रामपुरा रोड़ कालोनी व पुराना बस स्टेण्ड कालोनी क्षेत्र के मतदाताओं के लिये आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 5 में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 7 में स्थित नई कालोनी व पुराना बस स्टेण्ड कालोनी क्षेत्र के मतदाताओं के लिये राजस्व निरीक्षक कार्यालय सिराली में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 8 में स्थित नई कालोनी फारेस्ट नाका क्षेत्र के मतदाताओं के लिये फारेस्ट नाका सिराली में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 9 में स्थित नर्मदा कालोनी थाना ग्राउण्ड व थाना ग्राउण्ड कालोनी क्षेत्र के मतदाताओं के लिये ग्राम पंचायत भवन सिराली में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 10 में स्थित नहार जंगल कालोनी व फोकटपुरा कालोनी क्षेत्र के मतदाताओं के लिये आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 6 फोकटपुरा सिराली में मतदान केन्द्र बनाया गया है।
वार्ड क्र. 11 में स्थित नहार जंगल व मालापुर रोड़ कालोनी क्षेत्र के मतदाताओं के लिये कृषि उपज मण्डी सिराली में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 12 में स्थित दुर्गा चौक मोहल्ला के मतदाताओं के लिये प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 1 मुहाड़िया में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 13 में स्थित किसान मोहल्ला क्षेत्र के मतदाताओं के लिये प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 2 मुहाड़िया में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 14 में स्थित सोलंकी मोहल्ला हरीजन मोहल्ला व राजपूत मोहल्ला क्षेत्र के मतदाताओं के लिये प्राथमिक शाला भवन रामपुरा में मतदान केन्द्र बनाया गया है। भैरो चौकी मोहल्ला के मतदाताओं के लिये सामुदायिक भवन रामपुरा में मतदान केन्द्र बनाया गया है एवं वार्ड क्र. 15 में राजपूत मोहल्ला पडेली मोहल्ला क्षेत्र के मतदाताओं के लिये प्राथमिक शाला विक्रमपुरकला में मतदान केन्द्र बनाया गया है।
नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु टिमरनी नगर में बनाये गये 27 मतदान केन्द्र
हरदा / आगामी 6 जुलाई को नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये मतदान होगा। इसके लिये टिमरनी नगर के कुल 15 वार्डों में 27 मतदान केन्द्र बनाये गये है। रिटर्निंग अधिकारी टिमरनी श्री महेश बड़ोले ने बताया कि टिमरनी के वार्ड क्र. 1 में स्थित सरदार कालोनी व पोखरनी रोड़ क्षेत्र के मतदाताओं के लिये पोखरनी रोड़ स्थित शासकीय नवीन माध्यमिक शाला भवन उत्तरी कक्ष में मतदान केन्द्र बनाया गया है। बायपास रोड़ व झाड़तलाई गोहा क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय नवीन माध्यमिक शाला भवन दक्षिण कक्ष में मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्र. 2 में स्थित इंदिरा कालोनी व झाड़तलाई गोहा क्षेत्र के मतदाताओं के लिये आंगनवाड़ी केन्द्र भवन में मतदान केन्द्र बनाया गया है। पोखरनी रोड़ व पटेल कालोनी क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय प्राथमिक शाला भवन उत्तरी खण्ड में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 3 में स्थित छिंदगांव रोड़ क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय कन्या शाला प्राथमिक शाला भवन स्टेशन छिदगांव रोड़ में मतदान केन्द्र बनाया गया है। राजाबरारी बोर्डिंग व पन्नाकाछी की बाड़ी क्षेत्र के मतदाताओं के लिये नवीन माध्यमिक शाला भवन स्टेशन छिदगांव रोड़ में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 4 में स्थित हरदा रोड़ व अमृत गंगा कालोनी क्षेत्र के मतदाताओं के लिये जनपद पंचायत कार्यालय नवीन अतिरिक्त कक्ष में मतदान केन्द्र बनाया गया है। बलवटे कालोनी, पासी कालोनी तथा गद्रे कालोनी क्षेत्र के मतदाताओं के लिये जनपद पंचायत के मिटिंग हॉल में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 5 में स्थित परसाई कालोनी व फारेस्ट डिपो क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय कन्या माध्यमिक शाला भवन पश्चिमी खण्ड में मतदान केन्द्र बनाया गया है। रहटगांव रोड़ व कहार मोहल्ला क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय प्राथमिक शाला भवन में मतदान केन्द्र बनाया गया है।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 6 में स्थित स्टेशन बस्ती रोड़, अमृत कालोनी व हनुमान पुरा क्षेत्र के मतदाताओं के लिये कृषि उपज मण्डी कार्यालय टिमरनी में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 7 में स्थित ठाकुर बाबा मोहल्ला के मतदाताओं के लिये कृषि उपज मण्डी विश्राम गृह हाल पश्चिमी खण्ड टिमरनी में मतदान केन्द्र बनाया गया है। मण्डी रोड़, भुस्कुटे कालोनी, हरदा रोड़ व बालाजीपुरम् कालोनी क्षेत्र के मतदाताओं के लिये मृदा परीक्षण केन्द्र मण्डी प्रांगण टिमरनी में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 8 में स्थित गांधी चौक, ठाकुर बाबा मोहल्ला, शुक्रवारा शंकर मंदिर व नाला मोहल्ला क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय नगर पालिका माध्यमिक शाला शुक्रवारा नवीन कमरा नं. 1 दक्षिणी खण्ड में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 9 में स्थित लोधी मोहल्ला क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय नगर पालिका माध्यमिक शाला शुक्रवारा नवीन कमरा नं. 1 पश्चिमी खण्ड में मतदान केन्द्र बनाया गया है। बाजार लाईन व शास्त्री चौक क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय नगर पालिका माध्यमिक शाला शुक्रवारा नवीन कमरा नं. 3 में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 10 में स्थित बाजार रोड़, भायली रोड़ व मस्जिद रोड़ क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय नगर पालिका माध्यमिक शाला शुक्रवारा नवीन कमरा नं. 2 पश्चिमी खण्ड में मतदान केन्द्र बनाया गया है। मस्जिद के पीछे, बेलदार मोहल्ला व हरिजन मोहल्ला क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय नगर पालिका माध्यमिक शाला शुक्रवारा नवीन कमरा नं. 5 में मतदान केन्द्र बनाया गया है।
वार्ड क्र. 11 में स्थित नदी रोड़, अग्रवाल भवन रोड़, बाजार रोड़, परदेशी पुरा, इतबारा बाजार, उस्ताद गली व खंगारपुरा क्षेत्र के मतदाताओं के लिये नगर परिषद कार्यालय हॉल में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 12 में स्थित स्टेशन बस्ती रोड़ व गाडरीपुरा क्षेत्र के मतदाताओं के लिये रैन बसेरा भवन हॉल टिमरनी में मतदान केन्द्र बनाया गया है। परदेशी पुरा क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नवीन भवन में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 13 में स्थित कृष्णकुंज कालोनी क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कमरा नं. 2 पूर्वी खण्ड में मतदान केन्द्र बनाया गया है। स्टेशन बस्ती रोड़, हलदुल बाबा रोड़, गुर्जर छात्रावास रोड़ व तवा कालोनी क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कमरा नं. 3 दक्षिणी खण्ड में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 14 में स्थित हलदुल बाबा रोड़ क्षेत्र के मतदाताओं के लिये डॉ. अम्बेडकर मंगल भवन रहटगांव रोड़ टिमरनी में मतदान केन्द्र बनाया गया है। गुर्जर छात्रावास रोड़, रहटगांव रोड़, माधव नगर कालोनी व रेवापुरम् कालोनी क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कमरा नं. 2 संत कबीरदास कक्ष में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 15 में स्थित ईदगाह रोड़, नदी रोड़, हलदुल बाबा रोड़ व बहारपुरा क्षेत्र के मतदाताओं के लिये आंगनवाड़ी केन्द्र भवन हाल वार्ड क्रमांक 15 टिमरनी में मतदान केन्द्र बनाया गया है। उस्ताद गली व खंगार पुरा क्षेत्र के मतदाताओं के लिये बीआरसी भवन पूर्वी खण्ड में मतदान केन्द्र बनाया गया है।
नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु खिरकिया नगर में बनाये गये 26 मतदान केन्द्र
हरदा/ आगामी 6 जुलाई को नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये मतदान होगा। इसके लिये खिरकिया नगर के कुल 15 वार्डों में 26 मतदान केन्द्र बनाये गये है। रिटर्निंग अधिकारी टिमरनी श्री महेश बमन्हा ने बताया कि खिरकिया के वार्ड क्र. 1 में स्थित किसान मोहल्ला व माली मोहल्ला क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय प्राथमिक शाला भवन गौमुख पूर्वी भाग खिरकिया में मतदान केन्द्र बनाया गया है। गोमुख क्षेत्र व चिरघर क्षेत्र के मतदाताओं के लिये डॉ. अम्बेडकर भवन खिरकिया में मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्र. 2 में स्थित मस्जिद रोड़, खेड़ीपुरा रोड़ व गिट्टी खदान क्षेत्र के मतदाताओं के लिये कौशल विकास केन्द्र पूर्वी भाग खिरकिया में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 3 में स्थित बाफना कालोनी, रामनगर कालोनी व गिट्टी खदान रोड़ क्षेत्र के मतदाताओं के लिये नगर परिषद कार्यालय खिरकिया में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 4 में स्थित माली मोहल्ला, शीतला माता रोड़, गांधी चौक, लौधी मोहल्ला व गौमुख रोड़ क्षेत्र के मतदाताओं के लिये कौशल विकास केन्द्र पश्चिमी भाग खिरकिया में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 5 में स्थित किसान मोहल्ला व हरिजन मोहल्ला क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय प्राथमिक शाला गौमुख पश्चिमी भाग खिरकिया में मतदान केन्द्र बनाया गया है। गौमुख रोड़, मंगलवारा बाजार, कुड़ावा रोड़, तहसील रोड़, भीलटबाबा क्षेत्र व काली माता मंदिर क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय प्राथमिक शाला भवन गौमुख अतिरिक्त कक्ष खिरकिया में मतदान केन्द्र बनाया गया है।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 6 में स्थित वंदना होटल से फारेस्ट रोड़ व अस्पताल क्षेत्र व ब्लॉक कालोनी क्षेत्र के मतदाताओं के लिये जनपद पंचायत खिरकिया का नवनिर्मित हॉल पूर्वी भाग खिरकिया में मतदान केन्द्र बनाया गया है। मेन रोड़, कॉलेज रोड़ एवं विद्युत सब स्टेशन रोड़ क्षेत्र के मतदाताओं के लिये जनपद पंचायत खिरकिया का नवनिर्मित हॉल पश्चिम भाग खिरकिया में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 7 में स्थित खदान क्षेत्र, मुर्गीपालन क्षेत्र, गुप्ता टाकीज क्षेत्र, मेन रोड़ क्षेत्र एवं हर्ने की बाड़ी का समस्त क्षेत्र में मतदान केन्द्र बनाया गया है। मारवाड़ी होटल वाली लाइन क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय कन्या प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष खिरकिया में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 8 में स्थित खण्डेल का मकान से राजपूत धर्मशाला वाला क्षेत्र व कृष्णकांत बिल्लौरे वाला क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय कन्या प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष पूर्वी भाग खिरकिया में मतदान केन्द्र बनाया गया है। मेन रोड़, राठी दाल मिल क्षेत्र व पुरानी गल्ला मंडी क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय कन्या प्राथमिक शाला खिरकिया पुराना भवन में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 9 में स्थित मंडी क्षेत्र, लाल कुआँ, कन्या शाला क्षेत्र, सोसायटी क्षेत्र व गुर्जर कालोनी क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्वी भाग खिरकिया में मतदान केन्द्र बनाया गया है। मेन रोड़, हाई स्कूल क्षेत्र तथा बसंत सोलंकी के मकान से दुर्गा आटो पार्टस तक के क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कक्ष क्र. 3 में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 10 में स्थित मेन रोड़ व अन्नपूर्णा मंदिर क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय बालक उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय पश्चिमी भाग खिरकिया में मतदान केन्द्र बनाया गया है। फोकट पुरा क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय बालक उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय कक्ष क्र. 4 खिरकिया में मतदान केन्द्र बनाया गया है।
वार्ड क्र. 11 में स्थित हरसूद रोड़ चौराहा व सोसायटी क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय एस.बी.एस. शाला छीपाबड़ में मतदान केन्द्र बनाया गया है। पेट्रोल पंप क्षेत्र, शीतल रेस्टोरेंट एवं मस्जिद क्षेत्र व चारूवा रोड़ क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय उत्तर बु.प्रा.शा. छीपाबड़ में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 12 में स्थित पुलिस थाना क्षेत्र व खेड़ी एवं कांजी हाउस क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय प्राथमिक कन्या शाला कक्ष क्र. 3 छीपाबड़ में मतदान केन्द्र बनाया गया है। पानी की टंकी क्षेत्र व देशवाली मोहल्ला क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शसकीय माध्यमिक कन्या शाला छीपाबड़ में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 13 में स्थित महाराणा प्रताप क्षेत्र, राजपूत क्षेत्र, कोठारी गली वाला क्षेत्र व राजपूत धर्मशाला वाला क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय एस.बी.एस. शाला कक्ष क्र. 2 छीपाबड़ में मतदान केन्द्र बनाया गया है। किसान मोहल्ला व बाल मंदिर एवं गांधी चौक क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय माध्यमिक कन्या शाला छीपाबड़ के डायनिंग हॉल में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 14 में स्थित ईंट भट्टा क्षेत्र व पुरानी टंकी क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय कन्या प्राथमिक शाला छीपाबड़ के अतिरिक्त कक्ष में मतदान केन्द्र बनाया गया है। हरदा रोड़ से चारूवा रोड़ क्षेत्र, बजरंग बली एवं बावड़ी क्षेत्र व माली मोहल्ला क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय प्राथमिक शाला खेड़ी छीपाबड़ उत्तरी भाग में मतदान केन्द्र बनाया गया है। वार्ड क्र. 15 में स्थित खेड़ा क्षेत्र के मतदाताओं के लिये शासकीय सुभाष प्राथमिक शाला खेड़ा छीपाबड़ तथा शासकीय प्राथमिक शाला खेड़ा छीपाबड़ पूर्वी भाग में मतदान केन्द्र बनाया गया है।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत टिमरनी में इवीएम संचालन की जानकारी दी
हरदा/ जिले के 4 नगरीय निकायों हरदा, टिमरनी, खिरकिया व सिराली में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 6 जुलाई को मतदान होना है। यह मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से होगा। नागरिकों को इवीएम मशीन के संचालन के बारे में बताया जा रहा है। इसी क्रम में नगर परिषद टिमरनी के कर्मचारियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 1 सरदार कॉलोनी में वोटरों को ईवीएम मशीन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उनसे आगामी 6 जुलाई को नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये मतदान करने की अपील की गई।
सम्पत्ति विरूपण के संबंध में अधिकारियोंको दिए निर्देश
को दिए निर्देश
हरदा/ जिले के चारों नगरीय निकायों में आगामी 6 जुलाई को मतदान होगा। अभ्यर्थियों द्वारा मतदान से पूर्व अपने अपने पक्ष में प्रचार किया जा रहा है। विभिन्न व्यक्तियों, राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार करने के लिए शासकीय एवं अशासकीय भवनों पर नारे लिखे जाने की संभावना रहती है, जिससे शासकीय सम्पत्ति का स्वरूप विकृत हो जाता है। इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने के उद्देश्य से शासन द्वारा म.प्र. सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 पारित किया गया है। इस अधिनियम की धारा 3 में यह स्पष्ट उल्लेख है कि कोई भी जो, सम्पत्ति के स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना, सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली किसी सम्पत्ति को स्याही, खड़िया, रंग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित करके उसे विरूपित करेगा, वह जुर्माने से जो 1000 रूपये तक का हो सकेगा दण्डनीय होगा। इस अधिनियम के अधीन दण्डनीय कोई भी अपराध संज्ञेय होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. सिंह ने जिले के टिमरनी, खिरकिया व हरदा एसडीएम तथा चारों नगरीय निकायों हरदा, खिरकिया, टिमरनी व सिराली के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का पालन सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान यदि विभिन्न राजनैतिक दलों अथवा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा किसी शासकीय एवं अशासकीय भवन की दीवालों पर किसी भी प्रकार के नारे लिखकर विकृत किया जाता है, विद्युत एवं टेलीफोन के खम्भों पर झंडियाँ लगाई जाती हैं अथवा ऐसे पोस्टर एवं बैनर लगाकर शासकीय सम्पत्ति को विकृत किया जाता है तो उस स्थिति में ऐसे पोस्टर एवं बैनर हटाने के लिए तथा चुनावी नारे मिटाने के लिये जिले के पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक थाने में ‘लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता’ तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया गया है। इस दस्ते में लोक निर्माण विभाग के स्थायी गैंग के पर्याप्त संख्या में कर्मचारी पदस्थ हैं। उन्होने बताया कि यह लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता थाना प्रभारी की देखरेख में कार्य करेगा। इस दस्ते को सहयोग देने के लिये और स्थल पर जाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये सम्बन्धित थाने का एक सहायक उप निरीक्षक पुलिस, मुख्यालय पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव में से किसी एक कर्मचारी की ड्यूटी लगायी गई है। इस दस्ते को एक वाहन भी उपलब्ध कराया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस दस्ते को लोक सम्पत्ति को विरूपण से बचाने के लिये सभी आवश्यक सामग्री जैसे गेरू, चूना, कूची, बांस एवं सीढ़ी आदि उपलब्ध कराई गई है। यह लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता निर्वाचन की समाप्ति तक थाना प्रभारी के सीधे देखरेख में अपने कार्यक्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण करते हुए लोक सम्पत्तियों को विरूपित होने से रोकेगा।
यदि किसी व्यक्ति, अभ्यर्थी द्वारा किसी निजी सम्पत्ति को बिना उसके स्वामी की लिखित सहमति के विरूपित किया जाता है तो निजी सम्पत्ति के स्वामी द्वारा सम्बन्धित थाने में सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता निजी सम्पत्ति को विरूपित होने से बचाने की कार्यवाही करेगा एवं थाना प्रभारी संबंधित प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर विधिवत जांच कर सक्षम न्यायालय में चालान प्रस्तुत करेंगे। जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है कि वे लोक सम्पत्ति विरूपण से संबंधित प्राप्त शिकायतों को पंजीबद्ध करें तथा शिकायत की जांच कर तथ्य सही पाये जाने पर लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता को आवश्यक कार्यवाही करें।
मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया
हरदा/ नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए आगामी 6 जुलाई को मतदान संपन्न होगा। इसके लिए मतदान दलों का गठन किया जा चुका है। मंगलवार को मतदान दलों में नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मास्टर ट्रेनर्स ने इस अवसर पर मतदान दलों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियो से कहा वे राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अच्छी तरह अध्ययन करें, तथा मतदान दलों व पीठासीन अधिकारी के लिए आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराएं। मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित मतदान दलों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए पूर्णतः निष्पक्ष रहकर मतदान कराएं।
11 जुलाई से 11 अगस्त जनसंख्या स्थिरता माह मनाया जाएगा
हरदा/ आगामी 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन किया जावेगा। इस दौरान जिले में परिवार कल्याण के स्थाई साधन के लिये जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में नसबंदी शिविर लगाकर प्रेरित किये गये योग्य दम्पत्तियों की नसबंदी की जावेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि नसबंदी कराने वाले पुरूष हितग्राही को 3 हजार रूपये और प्रेरक को 400 रूपये। इसी प्रकार महिला नसबंदी कराने पर हितग्राही को 2 हजार रूपये और प्रेरक को 300 तथा यदि महिला प्रसव के पश्चात् एक सप्ताह के अन्दर नसबंदी कराती है तो उसे 3 हजार रूपये दिये जाते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस से पूर्व 27 जून से 10 जुलाई तक योग्य दम्पत्तियों से मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व्दारा सम्पर्क कर उन्हें परिवार नियोजन के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाकर परिवार को नियोजित करने के लिए अस्थायी व स्थायी साधनों के उपयोग बताते हुए दो बच्चों के जन्म के बीच उचित अन्तराल रखने के लिए प्रेरित कर रहे है। गृह भेंट के दौरान महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन व छाया गर्भ निरोध गोली तथा आयूसीडी के बारे में बताया जा रहा है। डॉ. सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन के अस्थायी साधन छाया एक गर्भ निरोधक गोली है जो तीन माह तक सप्ताह में दो गोली और इसके पश्चात प्रति सप्ताह एक गोली खाने से बच्चों में अंतर रख सकते है। उन्होने बताया कि परिवार नियोजन के लिये अस्थायी सभी साधन छाया, ओरल पिल्स, निरोध व अन्तरा इंजेक्शन शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क उपलब्ध है।
नगरीय निकाय निर्वाचन में नहीं है स्टार प्रचारक का प्रावधान
हरदा/ सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि कि वर्तमान में नगरीय निकाय निर्वाचन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्टार प्रचारक के संबंध में कोई प्रावधान नहीं किए गए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी के निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले व्यय को निर्वाचन व्यय में शामिल किया जाएगा।
श्री सिंह ने बताया है कि महापौर के अभ्यर्थी के प्रकरण में सम्पूर्ण नगरीय निकाय क्षेत्र की सीमा तथा पार्षद के अभ्यर्थी के प्रकरण में उसके वार्ड की सीमा निर्वाचन क्षेत्र के रूप में चिन्हित है। एक ही मंच से एक से अधिक प्रत्याशियों की सभा होने की स्थिति में महापौर तथा पार्षद के प्रकरण में व्यय का विभाजन व्यय की अधिकतम सीमा के अनुपात में किया जाएगा। एक से अधिक पार्षदों की सभा के प्रकरण में पार्षदों के मध्य व्यय समान रूप से विभाजित किया जाएगा। निर्वाचन प्रचार के लिए बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर होने वाले यात्रा व्यय को व्यय में शामिल नहीं किया जाएगा।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में सत्र 2022 में प्रवेश प्रारंभ
इच्छुक आवेदक 30 जून तक कर सकते है रजिस्ट्रेशन
हरदा/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, हरदा में एनसीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा एमपी ऑनलाईन के मध्यप्रदेश में स्थित किसी भी कियोस्क से iti.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा ने बताया कि शासकीय आई.टी.आई में प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर रजिस्टेªशन अनिवार्य हैं। समस्त इच्छुक आवेदक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आवश्यक रूप से करें। उन्होने बताया कि आईटीआई में प्रवेश के लिये रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित हैं, एवं च्वाईस फिलिंग 15 जून से की जा सकती है।
चना उपार्जन के भुगतान से शेष रहे किसान, अपने भुगतान के लिए सहकारी बैंक या विपणन संघ कार्यालय में सम्पर्क करें
हरदा/ रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन अवधि समाप्त हो गई है। जिला विपणन अधिकारी नर्मदापुरम् ने बताया कि हरदा जिले में समर्थन मूल्य पर चना विक्रय किये गये किसानों के खाते अपडेट नहीं होने के कारण 5 कृषकों को भुगतान अटका हुआ है। अनेक बार दूरभाष से सम्पर्क करने के लिये प्रयास किये गये परन्तु सम्पर्क नहीं हुआ। जिन किसानों को भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है, उनमें रामकृष्ण चौहान, अजुद्या पचार, मंगलसिंग , गिरजा सिरोही , तथा यशवंत जाट शामिल है। किसान तत्काल अपने उपार्जन केन्द्र अथवा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक या विपणन संघ के कार्यालय में सम्पर्क कर खाते अपडेट कराये, जिससे किसानों को उनकी उपज विक्रय की राशि का भुगतान किया जा सके।