दैनिक म्हारो स्वदेश समाचार पत्र की ओर से जनहित में प्रकाशित


,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,




48 घंटे पहले शराब दुकान बंद

प्रशासन सतर्क,,,,, फिर भी खूब बटी शराब,,, हरदा / पंचायत चुनाव में मतदान के पूर्व मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रत्याशियों ने वितरित की शराब प्रशासन की सख्त मुस्तैदी भी चुनाव में शराब वितरण को रोकने में सफल सिद्ध नहीं हो पाई हाथ भट्टी की शराब बेचने वालों पर प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई की वही अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का वितरण गांव गांव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया गया प्रशासन की सतर्कता भी इस कृत्य को रोकने में विफल नजर आई अगर गांव के पटवारी, कोटवार एवं सचिव प्रशासन को अवगत कराते तो काफी हद तक अवैध रूप से शराब की जब्ती हो सकती थी किंतु कहावत है जिस गांव में रहना बुराई क्यों लेना,,,, पंचायत चुनाव में जग जाहिर है शराब एवं पैसे का वितरण अधिक से अधिक प्रत्याशी करते हैं चाहे प्रशासन कितना भी सख्त क्यों ना हो 30 से 40% मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए वितरित की जाती शराब और पैसे देखा जाए तो निष्पक्ष चुनाव के लिए  यहां कलंक का अध्याय है एक प्रकार से यह एक सामाजिक बुराई भी हैइस बुराई को समाप्ति के लिए स्वयं आम जनता मतदाता को इस बुराई का अंत कर सकता है बहुत सी जगह पर प्रत्याशियों से मतदाता भी पैसे और शराब की डिमांड करते हैं यहां बुराई को समाप्त करना है तो स्वयं मतदाता इसका विरोध करें भय से मुक्त होकर बिना लालच में मतदाता निष्पक्ष होकर वोट डाले तो यह बुराई समाप्त हो सकती है यह गांव के विकास में भी बाधक है जो प्रत्याशी अधिक फिजूलखर्ची शराब और  पैसे बॉटेगा तो वहां अधिक से अधिक भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा देगा और गांव के विकास में बाधक बनेगा इसलिए आम मतदाता निष्पक्ष होकर मतदान करें शराब और पैसे मैं अपना वोट ना दें गांव के विकास को जो प्रमुखता से करने में सक्षम हो ऐसे प्रत्याशी को अपना अमूल्य मत दें

भैया शराब तो दोनों नेे ,,,, पिलाई  वोट किसको ,,,,,,?


,,,,,,,,,,,,,✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️🙏🙏🙏🙏🌴☘️🌳





कलेक्टर श्री गर्ग ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये मतदान की अपील की

हरदा / त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये 25 जून को सुबह 7 बजे से मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की है। उन्होने अपनी अपील में कहा है कि सभी मतदाता निडर व निर्भीक होकर अपनी पसन्द के अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान करें। जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिये सभी आवश्यक इंतजाम किये गये है। उन्होने बताया कि 25 जून को पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के लिये एक साथ मतदान होगा। यह मतदान प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा।

*



मतदान करने के लिये जाते समय अपना फोटो युक्त पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं

हरदा / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान के लिये जाते समय अपना फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर अवश्य जाएं ताकि उन्हें मतदान केन्द्र पर कोई परेशानी न हो। उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता की पहचान के लिए 22 दस्तावेज निर्धारित किये है इनमें से कोई भी एक दस्तावेज लेकर मतदाता को वोट डालने के लिये जाना चाहिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि मतदाता की पहचान के लिये जो दस्तावेज निर्धारित किये गये है, उनमें फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र, भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, पीला राशन कार्ड, गरीबी रेखा के नीचे हितग्राहियों हेतु जारी नीला राशन कार्ड, राशन कार्ड, बैंक, किसान, डाकघर की पासबुक, शस्त्र लायसेंस, सम्पत्ति दस्तावेज जैसे- पट्टा, रजिस्ट्ररी, ब्लेख आदि, विकलांगता का प्रमाणपत्र, निराश्रत प्रमाणपत्र, तेदूपत्ता संग्राहक पहचान पत्र, सहकारी समिति का अंश प्रमाणपत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट साइज, ड्रायविंग लायसेंस, आयकर पहचान पत्र, राज्य, केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्यौगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले सेवा पहचान पत्र, छात्र पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अधिवासी प्रमाणपत्र, पेंशन दस्तावेज जैसे कि- भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा, आश्रित प्रमाणपत्र, रेलवे पहचान पत्र और स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र शामिल है।

 

प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने मतदान सामग्री वितरण स्थल का दौरा किया



हरदा/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये जिले में शनिवार 25 जून को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतपत्र व मतपेटियों के माध्यम से मतदान होगा। इसके लिये मतदान दल शुक्रवार को हरदा विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों के लिये पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर, टिमरनी विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों के लिये उत्कृष्ट विद्यालय परिसर टिमरनी तथा खिरकिया विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों के लिये उत्कृष्ट विद्यालय परिसर खिरकिया से रवाना हुए। आयोग के प्रेक्षक श्री एस.के. उपाध्याय ने हरदा पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुँचकर मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल, रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार श्री धर्मेन्द्र चौकसे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने एक-एक कक्ष में जाकर सेक्टर अधिकारियों व मतदान दलों से चर्चा की। उन्होने मतदान दलों के लिये की गई वाहन व्यवस्था का भी जायजा लिया। प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने टिमरनी का भी दौरा किया। उन्होने अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम व रिटर्निंग अधिकारी श्री महेश बड़ोले से मतदान के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

*


जिले में गत 24 घंटों में 17.6 मि.मी. हुई औसत वर्षा

हरदा/ जिले में गत चौबीस घंटों में 17.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 0 मि.मी., टिमरनी में 0 मि.मी., खिरकिया में 17.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 118.1 मि.मी., टिमरनी में 106.4 मि.मी., खिरकिया में 100.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 108.3 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 24 जून तक 157.2 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 24 जून तक हरदा तहसील में 179.0 मि.मी., टिमरनी में 219.1 मि.मी., खिरकिया में 73.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।


त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये आज होगा मतदान

*पंचायत निर्वाचन के लिये मतदान दलों को माल्यार्पण कर किया रवाना*

*जिले के 617 मतदान केन्द्रों पर 315495 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग*

हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में शनिवार 25 जून को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतपत्र व मतपेटियों के माध्यम से मतदान होगा। मतदान के तत्काल बाद मतदान केन्द्र पर ही मतगणना भी होगी। मतदान दल शुक्रवार को हरदा विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों के लिये पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर, टिमरनी विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों के लिये उत्कृष्ट विद्यालय परिसर टिमरनी तथा खिरकिया विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों के लिये उत्कृष्ट विद्यालय परिसर खिरकिया से रवाना हुए। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि जिले में हरदा, टिमरनी एवं खिरकिया कुल 3 जनपद पंचायतों में 617 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमें हरदा विकासखण्ड में 206 खिरकिया विकासखण्ड में 201 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 210 मतदान केन्द्र शामिल है। 

*अलग-अलग रंग के होंगे मतपत्र*

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन मतपत्र और मतपेटी के माध्यम से होगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के 4 रंग निर्धारित हैं। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। 

*मतदान दलों को टेबल पर ही उपलब्ध कराई गई मतदान सामग्री, स्वल्पाहार करा कर किया रवाना*

पंचायत निर्वाचन के लिए जिले के विकासखंड हरदा, टिमरनी व खिरकिया के मतदान दलों को मतदान सामग्री देकर उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। सभी मतदान दलों को विधिवत बैठाकर उनकी टेबल पर ही मतदान की सामग्री और स्वल्पाहार उपलब्ध कराया गया। साथ ही मतदान दलों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को माल्यार्पण कर उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि 25 जून को जिले में जिला पंचायत सदस्य के कुल 10 पद, जनपद अध्यक्ष के 3 पद के लिये जिले के 617 मतदान केन्द्रों पर 315495 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदाता सूची में दर्ज नाम की जानकारी आयोग की वेबसाइट www.mplocalelection.gov.in पर अथवा ‘‘चुनाव’’ मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। 

*मतदान दलों का कोविड वैक्सीनेशन भी कराया गया*

मध्यप्रदेश प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के पालन में मतदान के लिये जाने वाले मतदान दलों के सभी सदस्यों का कोविड वैक्सीनेशन कराया गया। इसके लिये सामग्री वितरण स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन टीम तैनात की गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गर्ग ने बताया कि मतदान दलों के जिन सदस्यों को कोविड का बूस्टर डोज अभी तक नहीं लगा था, उन्हें मौके पर ही वैक्सीन लगाई गई। *(फोटो 


पंचायत निर्वाचन के लिए मतदाताओं को पीले चावल देकर किया आमंत्रि


हरदा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 25 जून को होने वाले मतदान के लिये मतदाताओं से अपील करें तथा मतदान के लिये उन्हें आमंत्रित भी करें। इन निर्देशों के पालन में ग्रामीणजनों के घर जाकर जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान दिवस की सूचना देकर मतदान के लिये आमंत्रित कर रहे है। *(

पंचायत निर्वाचन के कारण जिले के सिविल न्यायालयों में आज अवकाश रहेगा

हरदा/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी.सी. गुप्ता ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए मतदान दिवस 25 जून 2022 शनिवार को सिविल न्यायालयों के लिये सामान्य अवकाश घोषित किया है। उन्होने बताया कि 25 जून को नियत सभी मामले उसी प्रक्रम पर आगामी कार्य दिवस पर सुनवाई में लिये जायेंगे। 


जिले में मतदान दिवस पर आज सामान्य अवकाश रहेगा

हरदा/ मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के लिये 25 जून शनिवार को सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये 25 जून शनिवार को जिला हरदा के लिये सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।


*मजदूरों को पंचायत निर्वाचन में मतदान के लिये मिलेगा अवकाश

हरदा / त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये मतदान 25 जून को सम्पन्न होगा। मजदूर भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिये श्रम आयुक्त द्वारा निर्देश जारी किये गये है। जारी निर्देश अनुसार कारखाना संचालकों को मजदूरों को मतदान की सुविधा के लिये 25 जून को साप्ताहिक अवकाश घोषित करना होगा। ऐसे कारखाने जो सप्ताह के सातों दिन काम करते है, उनके श्रमिकों को मतदान के लिये दो घंटे का अवकाश देना होगा। वाणिज्यिक संस्थानों व दुकानों पर कार्य करने वाले मजदूरों की सुविधा के लिये संबंधित दुकानदार को 25 जून को साप्ताहिक अवकाश रखना होगा ताकि वहाँ कार्यरत मजदूर अपने मतदाधिकार का प्रयोग कर सके।


अवैध मदिरा निर्माण व संग्रहण करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

हरदा / जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रीतेश कुमार लाल के मार्गदर्शन में गुरूवार को आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही मे अवैध मदिरा व्यवसाय के विरूद्ध 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है, जिसमें आरोपी आबीत शाह भुन्नास, राकेश चांदे वार्ड नम्बर 3 टिमरनी, शिवानी कुचबंदिया मोहल्ला खिरकिया व रामविलास डगावाशंकर शामिल है। कार्यवाही के दौैरान 4 लीटर हाथ भट्टी व 8.82 लीटर देशी मदिरा जप्त की गई है। प्रकरणों में 4 व्यक्तियों को अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त पाये जाने पर आबकारी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। 


श्रमोदय आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा अब 3 जुलाई को

हरदा/ मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल भोपाल द्वारा संचालित श्रमोदय आवासीय विद्यालय ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल एवं इन्दौर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा अब 3 जुलाई 2022 को होगी। श्रम पदाधिकारी हरदा ने बताया कि पूर्व में यह परीक्षा 26 जून को आयोजित की गई थी, परीक्षा की तिथि में आंशिक संशोधन कर 3 जुलाई की गई है। परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिये लिंक मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी, जिसकी सूचना एवं अन्य संबंधी आवश्यक सूचनायें श्रमोदय पोर्टल की वेबसाईट http://shramodayvidhyalay.mp.gov.in पर भी उपलब्ध कराई जावेगी। उन्होने बताया कि परीक्षा एवं अन्य संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिये कलेक्टर परिसर के कक्ष क्रमांक 35 में स्थित श्रम पदाधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। 

पंचायत निर्वाचन के दौरान निर्बाध विद्युत व्यवस्था के लिये दायित्व सौंपे गये

हरदा/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान 25 जून को मतदान दल के वापस जाने तक निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाये रखने के लिये अधिकारियों व सहायक प्रबन्धकों को दायित्व सौंपे गये है। महाप्रबन्धक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा श्री अमरेश शुक्ला ने बताया कि सम्पूर्ण जिले के निर्वाचन क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था के लिये उपमहाप्रबन्धक श्री वतन खाड़े तथा संसं संभाग हरदा दक्षिण से संबंधित सम्पूर्ण क्षेत्र के लिये उप महाप्रबन्धक श्री आर.के. अग्रवाल को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार खिरकिया के मतदान सामग्री वितरण केन्द्र के लिये उप महाप्रबन्धक एस.टी.एम. श्री रायसिंह मालवीय तथा टिमरनी के मतदान सामग्री वितरण केन्द्र के लिये उप महाप्रबन्धक सतर्कता श्री पवन कुमार पटेल को दायित्व सौंपा गया है। 

इसके अलावा एस.ओ.पी. एन.डी.सी.सी. हरदा के लिये उप महाप्रबन्धक कार्यालय श्री एन.के. रात्रे, 132 के.व्ही. उपकेन्द्र हरदा के लिये प्रबन्धक कार्य श्री आर.एस. मालवीय, पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा के लिये सहायक प्रबन्धक श्री उपेन्द्र मीणा, वितरण केन्द्र हरदा उत्तर के अंतर्गत समस्त निर्वाचन क्षेत्र के लिये सहायक प्रबन्धक श्री महेन्द्र प्रजापत, वितरण केन्द्र हरदा दक्षिण के अंतर्गत समस्त निर्वाचन क्षेत्र के लिये श्री एन.डी. लवानिया व सहायक प्रबन्धक श्री संदीप कुमार सिंह को दायित्व सौंपे गये है। वितरण केन्द्र मसनगांव अंतर्गत समस्त निर्वाचन क्षेत्र के लिये श्री गणेश यादव, 132 के.व्ही. उपकेन्द्र खिरकिया के लिये सहायक प्रबन्धक श्री चंद्रकांत ठाकुर, वितरण केन्द्र खिरकिया के अंतर्गत समस्त निर्वाचन क्षेत्र के लिये श्री प्रदीप डोले, चारूवा अंतर्गत समस्त निर्वाचन क्षेत्र के लिये सहायक प्रबन्धक श्री सौरभ शर्मा, सिराली के समस्त निर्वाचन क्षेत्र के लिये सहायक प्रबन्धक श्री रामकुमार मेश्राम, रहटगांव के समस्त निर्वाचन क्षेत्र के लिये श्री मयंक शर्मा, टिमरनी के अंतर्गत समस्त निर्वाचन क्षेत्र के लिये सहायक प्रबन्धक श्री जितेन्द्र राजपूत तथा करताना क्षेत्र के लिये सहायक प्रबन्धक श्री विशाल मालवीय को दायित्व सौंपे है। उन्होने निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी तत्परता से मयस्टाफ के अभी से निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने तक अपने कार्यक्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे एवं आवश्यक होने पर उप महाप्रबन्धक हरदा उत्तर श्री वतन खाड़े एवं महाप्रबन्धक सं.सं. को अवगत करावेंगे।

Popular posts from this blog