हरदा जिले की विशेष खबर
, दैनिक म्हारो स्वदेश
भाजपा और कांग्रेस के बागी जोर शोर से चुनाव मैदान में, बिगाड़ सकते हैं गणित,,,,, हरदा नगर पालिका चुनाव 2022 का महासमर अब धीरे-धीरे अपना रंग दिखाने लगा है जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ आ रही है प्रत्याशियों में जोश नजर आने लगा है इस बार भाजपा और कांग्रेस के बागी भी चुनाव मैदान में जोर शोर से अपना भाग्य अजमाने में लगे हुए हैं टिकट वितरण के समय कांग्रेस और बीजेपी के असंतुष्ट प्रत्याशियों में अधिकतर प्रत्याशी बैठने की वजह चुनाव मैदान में भाग्य अजमाने की मन में ठान कर चुनाव मैदान में जोर शोर से आम जनता से डोर टू डोर मिलकर अपनी समस्या बता रहे हैं वही नगर के विकास की बात भी कह रहे हैं भाजपा और कांग्रेश दोनों पार्टी के बागियों के जनसंपर्क से जनता में भी चर्चाओं का दौर जारी हो गया है वैसे तो आम जनता की रूचि चुनाव के प्रति शांत नजर आ रही है आम जनता में चुनावी बहस चौक चौराहों पर कम ही नजर आ रही है कांग्रेश भाजपा के बागी भी आगे बढ़कर अपना भाग आजमा रहे हैं पर यह सच है भाजपा और कांग्रेस के कई जगह बागी गणित बिगाड़ने मैं सहायक की भूमिका निभाएंगे हरदा नगर पालिका चुनाव में भाजपा और कांग्रेश दोनों अपने अपने तौर तरीकों से आम जनता से जनसंपर्क में लगी हुई है जनसंख्या के आधार पर मतदाताओं की बढ़ोतरी का फायदा किसको मिलता है यह समय ही बताएगा वर्तमान में तो भाजपा कांग्रेश के बागी वोट कटवा की स्थिति में अधिक नजर आ रहे हैं हार जीत का गणित तो आम जनता के हाथ में हैं इसीलिए हरदा नगर की जनता खामोश है 35 वार्डों में से अधिकतर भागों में वोट कटवा का खेल खेला जा सकता है पर अभी यह निश्चित नहीं है कि किसको कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं और किसको कितना फायदा यहां बात अभी गर्त में है
चुनाव चिन्ह
चुनाव चिन्ह
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्विरोध पंचायत पदाधिकारियों को किया संबोधित
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा / प्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत निर्वाचन के दौरान 630 सरपंच, 157 जनपद पंचायत सदस्य और 1 जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में निर्विरोध निर्वाचित सरपंचों, जनपद सदस्यों व अन्य पंचायत पदाधिकारियों को संबोधित किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री रामकुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरदा जिले से 5 जनपद सदस्य और 26 सरपंच भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर पंचायत पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी पंचायत में सरपंच का निर्वाचन निर्विरोध रूप से होने पर 5 लाख रूपए, सरपंच पद के लिए वर्तमान और पिछला निर्वाचन निरंतर निर्विरोध होने पर 7 लाख रूपए तथा सभी पंच और सरपंच निर्विरोध निर्वाचित होने पर 7 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन होने पर पंचायत को 12 लाख रूपए और पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध होने पर पंचायत को 15 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश में सर्वप्रथम मध्यप्रदेश में ही पंचायतों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई। महिलाओं में नेतृत्व क्षमता के साथ कर्मठता की कोई कमी नहीं है। ग्राम पंचायतों में निर्वाचित महिला पंचायत प्रतिनिधि जनता की सेवा और गाँव के विकास में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समरस पंचायतों को अपनी प्राथमिकता तय कर कार्य करना होगा। हम यह प्रण लें कि गाँव में कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं होगा। यदि कोई विवाद होता है तो उसे बातचीत से सुलझाया जाएगा, जिससे हम अपना समय और पैसा कोर्ट-कचहरी में बर्बाद नहीं होने देंगे। साथ ही यह भी हमारी प्राथमिकता हो कि केन्द्र और राज्य की सभी योजनाओं का लाभ पंचायत के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उपलब्ध कराया जाए। ग्राम पंचायत में सभी लोग मिल-बैठकर अगले पाँच साल की विकास की कार्य-योजना तय करें और उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत में स्वच्छता, वृक्षारोपण, बच्चों को कुपोषण से मुक्त करना, दिव्यांगों का सर्वे कर उन्हें संबंधित योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना, मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आवास के लिए भूमि उपलब्ध कराना, गाँव को नशा मुक्त करना, गाँव में असामाजिक तत्वों और अवैधानिक गतिविधियों को न होने देना प्राथमिकता में शामिल किया जाए।
)
6 जनपद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
हरदा/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये शनिवार को हुए मतदान से पूर्व ही 6 जनपद सदस्य अपने-अपने वार्डो में एक ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त होने के कारण निर्विरोध निर्वाचित हो गये है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि जो जनपद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है, उनमें हरदा विकासखण्ड के वार्ड क्र. 4 से श्रीमती रेखाबाई, वार्ड क्र. 6 से श्रीमती माया सिंह, वार्ड क्र. 9 से श्रीमती मंजू पटवारे, वार्ड क्र. 13 से अजयसिंह सिरोही, वार्ड क्र. 20 से बनवारी भुसारे तथा वार्ड क्र. 25 से खुमान सिंह शामिल है।
35 पंचायतों में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित
हरदा 27 / त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को मतदान सम्पन्न हो गया। लेकिन इससे पूर्व ही जिले की 35 पंचायतों में सरपंच पद के लिये एक ही नाम निर्देशन पत्र जमा होने से यहाँ के सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हो गये है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि कुल 35 निर्विरोध निर्वाचित सरपंचों में से हरदा विकासखण्ड से 16, टिमरनी से 6 और विकासखण्ड खिरकिया के 13 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
हरदा विकासखण्ड के निर्विरोध सरपंच
हरदा विकासखण्ड के निर्विरोध निर्वाचित 16 सरपंचों में सामरधा पंचायत से श्री शरदचन्द, झाड़पा नवीन से श्रीमती उर्मिला, रहटाखुर्द से श्री संतोष कलम, बूंदड़ा से श्रीमती सीमा सिनगाने, जिजगांवखुर्द से श्रीमती भागवतीबाई, धुरगाड़ा से सुनिल कोरकू, बिछोलामाल से श्रीमती आशा कुंवर, रेलवा से श्री ललित पटेल, नीलबड़दमामी से श्रीमती अमराबाई, भादूगांव से श्री मनोज पटेल, कोलीपूरा से श्री शिवनारायण, नांदरा से श्रीमती विनीता, खेड़ीनीमा से श्रीमती गीताबाई, केलनपुर से श्रीमती मीना, जामलीदमामी से श्रीमती रमा, सुरजना से श्रीमती सुमन शामिल है।
खिरकिया विकासखण्ड के निर्विरोध सरपंच
खिरकिया विकासखण्ड के निर्विरोध निर्वाचित 13 सरपंचों में सोमगांवकला पंचायत से श्रीमती ममता, सारसूद से श्रीमती सुषमाबाई, सांगवामाल से श्री दशरथ पटेल, जिनवानिया से श्रीमती संगीता, बावड़िया से श्रीमती अनिता उइके, महेन्द्रगांव से श्रीमती छाया पति संदीप, बमनगांव से श्री हीरालाल पटेल, धनवाड़ा से श्रीमती भागवतीबाई, बड़नगर से श्री राहुल विश्नोई, काल्याखेड़ी से श्रीमती कमलाबाई, खुदिया से श्री राहुल शाह, मरदानपुर से श्री सुनिल हुकुमचन्द, बेड़िया कला से श्रीमती छाया अमरसिंह शामिल है।
टिमरनी विकासखण्ड के निर्विरोध सरपंच
टिमरनी विकासखण्ड के निर्विरोध निर्वाचित 6 सरपंचों में आलमपुर पंचायत से श्रीमती समोता प्रकाश, कुहीगवाड़ी से श्रीमती सीमाबाई, उंदराकच्छ से श्री गोकुल राजाराम, खिड़कीवाला से श्रीमती रमा रामदास, रूंदलाय से श्रीमती कांता पटेल व गोंदड़ी से श्री राकेश कुमार शामिल है।
4 27 जून 2022 से 13 जुलाई तक प्रसारित नहीं हो सकेंगे ओपीनियन पोल
एग्जिट पोल के परिणाम 13 जुलाई को शाम 5ः30 के बाद
हरदा/ नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान के प्रथम चरण 6 जुलाई और द्वितीय चरण 13 जुलाई 2022 के दृष्टिगत 4 से 13 जुलाई की शाम 5 बजे तक प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में ओपीनियन पोल के प्रसारण पर रोक रहेगी। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने बताया कि एग्जिट पोल के परिणाम भी द्वितीय चरण 13 जुलाई 2022 के मतदान की समाप्ति के समय शाम 5 बजे के आधे घण्टे बाद ही प्रकाशित अथवा प्रसारित किये जा सकेंगे।
जिले में गत 24 घंटों में 3.8 मि.मी. हुई औसत वर्षा
हरदा/ जिले में गत चौबीस घंटों में 3.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 11.5 मि.मी., टिमरनी में 0 मि.मी., खिरकिया में 0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 130.2 मि.मी., टिमरनी में 106.4 मि.मी., खिरकिया में 100.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस तरह इस वर्ष अब तक जिले में 112.4 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 27 जून तक 178.8 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 27 जून तक हरदा तहसील में 222.7 मि.मी., टिमरनी में 237.7 मि.मी., खिरकिया में 76.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिये 30 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
हरदा / पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के अंतर्गत अब 30 जून तक ऑॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्री के.एल. उरया ने बताया कि पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति ऑॅनलाइन आवेदन की तिथि 20 जून निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर 30 जून किया गया है। अब विद्यार्थी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के तहत 30 जून तक आवेदन कर सकते है।
पिछड़ा पोस्ट मैट्रिक कन्या एवं बालक छात्रावासों में प्रवेश प्रारम्भ
हरदा/ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हरदा श्री के.एल. उरया ने बताया कि वर्तमान में राज्य शासन के निर्देशानुसार विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन प्रारंभ हो गया है। इसी के साथ ही नियमानुसार छात्राओं एवं छात्रों के आवास के लिये छात्रावासों का संचालना प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी जो कन्या अथवा बालक छात्रावास में प्रवेश के इच्छुक है, वे पहले आओ पहले पाओं की तर्ज पर एक सप्ताह के अंदर छात्रावास से संबंधित जानकारी के लिये कलेक्ट्रेट के कक्ष क्र. 52 में स्थित कार्यालय सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग में सम्पर्क कर सकते है।
जिला जेल में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
हरदा/ जिला चिकित्सालय द्वारा जेल पर टीबी जाँच एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. मृत्यंजय सिंह एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुशवाह द्वारा जेल फार्मासिस्ट श्री मनीष साध के सहयोग से समस्त बंदियों की टीबी, शुगर, बीपी जॉच एवं स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 16 बंदियों को उपचार दिया गया एवं 4 बंदियों के क्षय रोग की जाँच के लिये सेम्पल लिया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुशवाह ने जागरूकता के लिए बंदियों को टीबी रोग के लक्षण एवं रोकथाम के उपाय बताये।
(
दैनिक म्हारो स्वदेश
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत इवीएम संचालन के बारे में बताया
टिमरनी में नागरिकों को 6 जुलाई को मतदान करने की शपथ दिलाई
हरदा/ जिले के 4 नगरीय निकायों हरदा, टिमरनी, खिरकिया व सिराली में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 6 जुलाई को मतदान होना है। यह मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से होगा। नागरिकों को इवीएम मशीन के संचालन के बारे में बताया जा रहा है। इसी क्रम में टिमरनी शहर के विभिन्न वार्डों में इवीएम मशीन का प्रदर्शन कर मशीन संचालन की प्रक्रिया के बारे में समझाया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को नगर परिषद टिमरनी द्वारा टिमरनी स्थित शंकर मंदिर व सूर्या टॉवर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उपस्थित नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई गई और उनसे आगामी 6 जुलाई को नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये मतदान करने की अपील की गई।