
,, समाचार, विज्ञापन, एजेंसी, के लिए संपर्क करें-9617042981,,,,,,,, जनता की समस्या एवं वार्ड के विकास के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा-प्रवीण जायसवाल , , चुनाव चिन्ह हरदा/दैनिक म्हारो स्वदेश/नगर पालिका हरदा 2022, चुनाव में पार्षद पद के लिए कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी के रूप में प्रवीण जायसवाल चुनाव मैदान में वार्ड नंबर 24 सुभाष वार्ड से अपनी उम्मीदवारी प्रबल दावेदारी के साथ आम जनता से जनसंपर्क कर रहे हैं आम जनता का भी आशीर्वाद मिल रहा है प्रवीण जायसवाल ने बताया मेरा लक्ष्य वार्ड का विकास एवं आम जनता की समस्याओं का निदान के लिए हमेशा तैयार रहना,,,, वार्ड 24 के लोगों से चर्चा की गई तो बताया गया कि हमारे वार्ड में जो समस्या 5 साल पूर्व थी वही समस्या आज भी बरकरार है बारिश के दिनों में सड़कों के गड्ढों में पानी भर जाता है कई बार इस संबंध में शिकायतें भी की गई किंतु 5 साल में कोई भी समस्या का हल नहीं निकाला गया इसलिए बहुत से लोग कांग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण जायसवाल के पक्ष में डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, कलेक्टर श्री ग...