Posts

Showing posts from June, 2022
Image
,, समाचार, विज्ञापन, एजेंसी, के लिए संपर्क करें-9617042981,,,,,,,, जनता की समस्या एवं वार्ड के विकास के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा-प्रवीण  जायसवाल , , चुनाव चिन्ह   हरदा/दैनिक म्हारो स्वदेश/नगर पालिका हरदा 2022, चुनाव में पार्षद पद के लिए कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी के रूप में प्रवीण  जायसवाल  चुनाव मैदान में वार्ड नंबर 24 सुभाष वार्ड से अपनी उम्मीदवारी प्रबल दावेदारी के साथ आम जनता से जनसंपर्क कर रहे हैं आम जनता का भी आशीर्वाद मिल रहा है प्रवीण जायसवाल ने बताया मेरा लक्ष्य वार्ड  का विकास एवं आम जनता की समस्याओं का निदान के लिए हमेशा तैयार रहना,,,, वार्ड 24 के लोगों से चर्चा की गई तो बताया गया कि हमारे वार्ड में जो समस्या 5 साल पूर्व थी वही समस्या आज भी बरकरार है बारिश के दिनों में सड़कों के गड्ढों में पानी भर जाता है कई बार इस संबंध में शिकायतें भी की गई किंतु 5 साल में कोई भी समस्या का हल नहीं निकाला गया इसलिए बहुत से लोग कांग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण जायसवाल के पक्ष में डोर टू डोर  संपर्क कर रहे हैं ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, कलेक्टर श्री ग...
Image
 ,, , मतदान दल गठन के लिये द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न हरदा/ नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये मतदान दलों का गठन किया जा रहा है। मतदान दलों की ड्यूटी के लिये उनके नगरीय निकाय तय करने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग की उपस्थिति में द्वितीय रेण्डमाइजेशन एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री शैलेष दुबे ने निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही सम्पन्न की। अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम भी इस दौरान मौजूद थे। नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु सिराली नगर में बनाये गये 16 मतदान केन्द्र हरदा / आगामी 6 जुलाई को नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये मतदान होगा। इसके लिये सिराली नगर के कुल 15 वार्डों में 16 मतदान केन्द्र बनाये गये है। रिटर्निंग अधिकारी सिराली श्री भरत अहिरवार ने बताया कि सिराली के वार्ड क्र. 1 में स्थित किसान मोहल्ला व इंदिरा कालोनी निवासी मतदाताओं के लिये शासकीय कन्या प्राथमिक शाला सिराली के कक्ष क्र. 1 में मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह वार्ड क्र. 2 में स्थित मेघनाथ चौक क्षेत्र के मतदाताओं के लिये एकीकृत कन्य...

हरदा जिले की विशेष खबर

Image
, दैनिक म्हारो स्वदेश भाजपा और कांग्रेस के बागी जोर शोर से चुनाव मैदान में, बिगाड़ सकते हैं गणित ,, ,,,  हरदा नगर पालिका चुनाव 2022 का महासमर अब धीरे-धीरे अपना रंग दिखाने लगा है जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ आ रही है प्रत्याशियों में जोश नजर आने लगा है इस बार भाजपा और कांग्रेस के बागी भी चुनाव मैदान में जोर शोर से अपना भाग्य अजमाने में लगे हुए हैं टिकट वितरण के समय कांग्रेस और बीजेपी के असंतुष्ट प्रत्याशियों में अधिकतर प्रत्याशी बैठने की वजह चुनाव मैदान में भाग्य अजमाने की मन में ठान कर चुनाव मैदान में जोर शोर से आम जनता से डोर टू डोर मिलकर अपनी समस्या बता रहे हैं वही नगर के विकास की बात भी कह रहे हैं भाजपा और कांग्रेश दोनों पार्टी के बागियों के जनसंपर्क से जनता में भी चर्चाओं का दौर जारी हो गया है वैसे तो आम जनता की रूचि चुनाव के प्रति शांत नजर आ रही है आम जनता में चुनावी बहस चौक चौराहों पर कम ही नजर आ रही है कांग्रेश भाजपा के बागी भी आगे बढ़कर अपना भाग आजमा रहे हैं पर यह सच है भाजपा और कांग्रेस के कई जगह बागी गणित बिगाड़ने मैं सहायक की भूमिका निभाएंगे हरदा नगर पालिका चुनाव...
  नगर पालिका हरदा के 35 वार्डों में मतदाताओं की संख्या एक नजर में 1  जयप्रकाश नारायण  - 1768 2 चन्द्रशेखर वार्ड - 2249 3 महात्मा गांधी वार्ड - 1371 4 हनुमान वार्ड - 1212 5 नरसिंह वार्ड - 773 6 शहीद भगतसिंह वार्ड - 973 7 डॉ. राधाकृष्णन वार्ड - 728 8 बाबू जगजीवन वार्ड - 1347 9 छत्रपति शिवाजी - 762 10 इंदिरा गांधी बार्ड - 959 11 गणेश शंकर वार्ड - 1535 12 व्ही व्ही गिरी वार्ड - 761 13 राजीव गांधी वार्ड - 1023 14 डॉ. भीमराव अंबे - 1889 15 आचार्य विनोबा वार्ड - 814 16 सरदार वल्भाई पटेल - 2817 17 लाला लाजपरत रा. - 4588 18 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद - 2209 19 महाराणा प्रताप वार्ड - 1033 20 स्वामी विवेकानंद  - 1023 21 संजय वार्ड - 1280 22 पं.जवाहरलाल नेहरु - 1503 23 फकरुद्दी अली वार्ड - 1419 24 सुभाष वार्ड - 1130 25 लाल बहादुर वार्ड - 2412 26 देवी आहिल्या बाई  - 1661 27 लोकमान्य तिलक  - 1420 28 महारानी लक्ष्मीबाई - 4866 29 डॉ. जाकिर हुसैन - 1657 30 रविन्द्रनाथ टैगोर - 1486 31 एपीजे अब. कलाम - 2071 32 शहीद दीपसिंह चौहान 4099 33 वीर तेजाजी वार्ड - 1225 34 वीर दुर्गादास वार्...
Image
दैनिक म्हारो स्वदेश  समाचार पत्र की ओर से जनहित में प्रकाशित ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, 48 घंटे पहले शराब दुकान बंद प्रशासन सतर्क,,,,, फिर भी खूब बटी शराब , ,,  हरदा / पंचायत चुनाव में मतदान के पूर्व मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रत्याशियों ने वितरित की शराब प्रशासन की सख्त मुस्तैदी भी चुनाव में शराब वितरण को रोकने में सफल सिद्ध नहीं हो पाई हाथ भट्टी की शराब बेचने वालों पर प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई की वही अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का वितरण गांव गांव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया गया प्रशासन की सतर्कता भी इस कृत्य को रोकने में विफल नजर आई अगर गांव के पटवारी, कोटवार एवं सचिव प्रशासन को अवगत कराते तो काफी हद तक अवैध रूप से शराब की जब्ती हो सकती थी किंतु कहावत है जिस गांव में रहना बुराई क्यों लेना,,,, पंचायत चुनाव में जग जाहिर है शराब एवं पैसे का वितरण अधिक से अधिक प्रत्याशी करते हैं चाहे प्रशासन कितना भी सख्त क्यों ना हो 30 से 40% मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए वितरित की जाती शराब और पैसे देखा जाए तो निष्पक्ष चुनाव के लिए  यहां कलंक का...