दैनिक म्हारो स्वदेश

पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को मूगई

हरदा/ ‘‘प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम’’ के तहत माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को 15 किलो तथा प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को 10 किलो मूंग वितरित की जा रही है। इसी क्रम में हरदा के जोशी कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने स्कूली विद्यार्थियों को मूंग के पैकेट वितरित किये। इस दौरान उन्होने कहा कि मूंग प्रोटीन का अच्छा स्रोत है। इसलिये सरकार ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह योजना लागू की है क्योंकि विद्यार्थी पौष्टिक आहार खायेंगे तो शरीर और दिमाग मजबूत होगा और पढ़ाई मे उनका मन लगेगा और वे तेजी से आगे बढ़ेंगे। 

इन विद्यार्थियों को वितरित किये गये मूंग के पैकेट


इस दौरान कृषि मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम में माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों दीपा पिता दिनेश, लोकेश पिता दिलीप, आकाश पिता दिनेश, खुशी पिता शहबुद्दीन, अमन पिता भीम सिंह, सुहाना पिता कमरूद्दीन, रिया पिता राकेश, अभिजीत पिता शेखर यथार्थ पिता प्रहलाद तथा मयंक पिता विनोद को मूंग का वितरण किया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के विद्यार्थी दीपिका पिता मंशाराम, दीपांशु पिता मंशाराम, फैजान पिता शाहबुद्दीन, पियुष पिता दिनेश, अनिकेत पिता संतोष, प्रदीप पिता अजय, अनुज पिता संतोष, मुस्कान पिता अखिलेश तथा नेहा पिता विनोद को भी मूंग का वितरण किया। 

जिले के 49439 विद्यार्थियों को मूंग वितरित किया जाएगा

कृषि मंत्री श्री पटेल ने बताया कि जिले में माध्यमिक शाला के कुल 19802 विद्यार्थी तथा प्राथमिक शाला के 29637 विद्यार्थियों सहित जिले के कुल 49439 विद्यार्थियों को मूंग का वितरण किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत जिले में मूंग का कुल 5786.85 क्विंटल आवंटन प्राप्त हुआ है। 


[

*सामान्य जानकारी

*जनपद पंचायतों की संख्या - 03*

*कुल मतदान केन्द्रों की संख्या - 617*

हरदा विकासखण्ड         - 206

खिरकिया विकासखण्ड - 201

टिमरनी विकासखण्ड         - 210

*मतदाताओं की संख्या - 315495*

हरदा विकासखण्ड - 105955

खिरकिया विकासखण्ड - 98883

टिमरनी विकासखण्ड - 110657

*निर्वाचन कार्यक्रम*

निर्वाचन की सूचना 30 मई को जारी होगी। 

नाम निर्देशन पत्र 30 मई से लिये जायेंगे। 

नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 6 जून 2022 रहेगी। 

नाम निर्देशन पत्रों की जांच 7 जून को की जाएगी।

अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि 10 जून अपरान्ह 3 बजे तक इसके तत्काल बाद शेष रहे अभ्यर्थियों को प्रतिकों का आवंटन किया जाएगा।

मतदान तिथि 25 जून को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक 

मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना 25 जून 2022

पंच, सरपंच, जनपद सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को की जाएगी।

जिला पंचायत सदस्य के लिये जिला स्तरीय सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी।  

*जिला पंचायत सदस्य          - 10*

*जनपद अध्यक्ष - 03*

*जनपद पंचायत सदस्य के कुल पद - 74*

हरदा विकासखण्ड - 25

खिरकिया विकासखण्ड - 24

टिमरनी विकासखण्ड         - 25

*सरपंच के पद - 220*

हरदा विकासखण्ड - 75

खिरकिया विकासखण्ड - 70

टिमरनी विकासखण्ड         - 75

*पंच के कुल पद - 3324*

हरदा विकासखण्ड - 1118

खिरकिया विकासखण्ड - 1067

टिमरनी विकासखण्ड - 1139


मतदान मतपेटी के माध्यम से होगा।

मतदान का समय - प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।

त्रिस्तरीय पंचायत के समस्त पदों की मतगणना, मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान केन्द्रों पर ही की जाएगी। 

पंच, सरपंच, जनपद सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाएगी। 

जिला पंचायत सदस्य के लिये मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण उपरान्त जिला मुख्यालय पर सारणीकरण करते हुए निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी। 

मतदाता सूची में दर्ज नाम की जानकारी आयोग की वेबसाइट www.mplocalelection.gov.in पर अथवा चुनाव मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है, जो परिणाम घोषित होने तक प्रभावशील रहेगी। 

यद्यपि पंचायत निर्वाचन गैरदलीय आधार पर सम्पादित हो रहे है, परन्तु आचार संहिता के प्रावधान राजनैतिक दलों पर भी समान रूप से लागू होंगे। 

निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों को सभा, रैली, जुलूस रैली की अनुमति सक्षम प्राधिकारी से लेना होगी। 

मतदान समाप्ति के समय से 48 घण्टे पूर्व की अवधि में सभा, जुलूस रैली पर प्रतिबंध रहेगा।

[पंचायत निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित

30 मई से 6 जून तक लिये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र, मतदान 25 जून को होगा

*कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गर्ग ने मीडिया प्रतिनिधियों को दी जानकारी*

हरदा 27 मई 2022/  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकारवार्ता में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है तथा आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। उन्होने बताया कि जिले में जिला पंचायत सदस्य के कुल 10 पद, जनपद अध्यक्ष के 3 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 74, सरपंच के 220 तथा पंच के 3324 पदों के लिये निर्वाचन होना है। मतदाता सूची में दर्ज नाम की जानकारी आयोग की वेबसाइट www.mplocalelection.gov.in  पर अथवा ‘‘चुनाव’’ मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती यद्यपि पंचायत निर्वाचन गैरदलीय आधार पर सम्पादित हो रहे है, परन्तु आचार संहिता के प्रावधान राजनैतिक दलों पर भी समान रूप से लागू होंगे। निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों को सभा, रैली, जुलूस रैली की अनुमति सक्षम प्राधिकारी से लेना होगी। मतदान समाप्ति के समय से 48 घण्टे पूर्व की अवधि में सभा, जुलूस रैली पर प्रतिबंध रहेगा। 

*जिले में कुल 617 मतदान केन्द्र तथा 315495 मतदाता*

उन्होने बताया कि जिले में हरदा, टिमरनी एवं खिरकिया कुल 3 जनपद पंचायतों में 617 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिनमें हरदा विकासखण्ड में 206 खिरकिया विकासखण्ड में 201 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 210 मतदान केन्द्र शामिल है। उन्होने बताया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 315495 है, जिनमें 164135 पुरूष, 151357 महिला तथा 3 अन्य शामिल है। उन्होने बताया कि हरदा विकासखण्ड में 105955, खिरकिया विकासखण्ड में 98883 टिमरनी विकासखण्ड में 110657 मतदाता है।

*त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम*

कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की सूचना 30 मई को जारी होगी। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र 30 मई से 6 जून 2022 को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित स्थान पर लिये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 7 जून को की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि 10 जून अपरान्ह 3 बजे तक इसके तत्काल बाद शेष रहे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। मतदान तिथि 25 जून को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना 25 जून 2022 को मतदान समाप्ति के तत्काल बाद होगी। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य के लिये जिला स्तरीय सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी। 

विकासखण्डवार रिक्त पदों की जानकारी

कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि जिले में जनपद सदस्य के कुल 74 पद है, जिसमें हरदा विकासखण्ड के 25, खिरकिया विकासखण्ड के 24 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 25 पद शामिल है। इसी तरह सरपंच के कुल 220 पद है, जिसमें हरदा विकासखण्ड के 75, खिरकिया विकासखण्ड के 70 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 75 पद शामिल है। पंच के कुल 3324 पद है, जिसमें हरदा विकासखण्ड के 1118, खिरकिया विकासखण्ड के 1067 तथा टिमरनी विकासखण्ड के 1139 पद शामिल है।

[

*पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के रंग निर्धारित

हरदा/ आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्रों के रंग निर्धारित हैं। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। उल्लेखनीय है कि पंचायत निर्वाचन-2022 मतपत्र और मतपेटी के द्वारा करवाया जाएगा। पंचायत निर्वाचन 3 चरणों में संपन्न होगा।


हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन में होगा मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण

हरदा/ नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के मतदान कर्मियों एवं मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिये हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन (अशासकीय) भवन इन्दौर रोड़ हरदा का चयन किया गया है। अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम ने नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं कार्मिक प्रबन्धन स्थानीय निर्वाचन को निर्देशित किया है कि मतदान कर्मियों एवं मतदान दलों के समस्त प्रशिक्षण हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन (अशासकीय) भवन इन्दौर रोड़ हरदा में आयोजित किये जावे। 

28 से 30 मई तक कृषि उपज मण्डी प्रांगण में नीलामी कार्य बंद रहेगा

हरदा / कृषि उपज मण्डी प्रांगण हरदा में 28 से 30 मई तक कृषि उपजों का निलामी कार्य बंद रहेगा। सचिव कृषि उपज मण्डी श्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 28 मई शनिवार को माह का चतुर्थ शनिवार, 29 मई को रविवार तथा 30 मई को अमावस्या का अवकाश होने के कारण मण्डी प्रांगण हरदा में कृषि उपजों का नीलामी कार्य बंद रहेगा। उन्होने कृषकों से अपील की है कि 28 से 30 मई तक अपनी उपज कृषि उपज मण्डी प्रांगण में विक्रय के लिये नहीं लावें।

सुजुकी मोटर गुजरात का प्लेसमेन्ट ड्राइव 3 व 6 जून को होगा आयोजित

हरदा/ सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में 3 व 6 जून को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा हैं। कैम्पस ड्राइव में 3 जून को लिखित परीक्षा एवं दस्तावेज परीक्षण तथा 4 जून को सुजुकी कंपनी के एच.आर. द्वारा साक्षात्कार की कार्यवाही की जावेगी। इस कैम्पस ड्राइव में 18 से 23 वर्ष आयु सीमा के आई.टी.आई उत्तीर्ण पुरूष आवेदक ही शामिल हो सकते है। प्राचार्य आईटीआई ने बताया कि आवेदक अपने साथ अपना बायोडाटा, रिज्यूम, मूल शैक्षणिक दस्तावेज एवं परिचय पत्र 2 फोटो कॉपी सेट के साथ एवं 5 पासपोर्ट साईज फोटो लेकर शासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था हरदा में दिनांक 3 जून शुक्रवार एवं 4 जून शनिवार को प्रातः 10 बजे उपस्थित हो। कम्पनी का वेतनमान 20100 रूपये हैं। आवेदक का 10 वी कक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ एवं आई.टी.आई न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।अवैध अतिक्रमण तोड़ा गया ।


हरदा/: ग्राम राहतगाव में शासकीय रास्ते पर 1000 स्क्वायर फ़ीट का पक्का मकान बना कर अतिक्रमण कर्ता चंपालाल पिता भगीरथ का अवैध अतिक्रमण तोड़ा गया ।मौके पर प्रभारी तहसीलदार महेंद्र चौहान , थाना प्रभारी मनोज उइके, राजस्व निरीक्षण उत्तम पारधे , पटवारी पवन कैथवास ,अंकित गौर एवं पुलिसबल उपस्थित रहे ।

[अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध*  हरदा , कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने पंचायत निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि विशेष परिस्थितियों में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों के अवकाश आवेदन कलेक्टर स्तर पर स्वीकृत किए जाएंगे, जबकि तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के अवकाश उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीकृत किए जाएंगे। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि पूर्व में जिन अधिकारियों के अवकाश स्वीकृत हो चुके हैं, उन्हें निरस्त कर दिया गया है।

Popular posts from this blog