[

महिला एवं बाल विकास विभाग के दल ने बाल विवाह रुकवाया

      हरदा सोमवार को  विकासखंड खिरकिया के ग्राम आमासेल में अज्ञात बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर महिला एवं बाल विकास , पुलिस विभाग एवं चाइल्डलाइन 1098 की टीम तत्काल संबंधित स्थान पहुंचे । मौके पर पहुंचकर  दल ने बालिका के दस्तावेज चेक किए गए। दस्तावेज के अनुसार पाया गया कि बालिका की जन्म दिनांक 15 फरवरी सन 2005 है ।

इस तरह बालिका रिकॉर्ड के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र की थी। बालिका के माता-पिता एवं परिजनों को बाल विवाह के नुकसान बताए गए एवं बाल विवाह करने पर मिलने वाली सजा एवं अर्थदंड से अवगत कराया गया।  इस तरह परिजन बाल विवाह नहीं करने को तैयार हुए। परिवार जन को बालिका को  आगे पढ़ने की सलाह सेक्टर पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास सरिता सर्याम द्वारा दी गई। बाल विवाह की सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत गठित पंचायत स्तरीय समिती से या 1098 पर शिकायत कर सकते है।








 



 



खनिज के अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें

कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी एसडीएम दिए निर्देश


हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिला खनिज अधिकारी तथा जिले के तीनों एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में खनिज के अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम के साथ-साथ जिले के सभी एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों व समस्याओं के निराकरण की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण से पूर्व आवेदक से बात करें तथा शिकायत निराकरण से आवेदक के संतुष्ट होने के बाद ही शिकायत बंद करें तथा शिकायत के निराकरण को सीएम हेल्पलाइन के पोर्टल पर दर्ज भी करें।       

कलेक्टर श्री गर्ग ने आरटीओ को निर्देश दिए कि हरदा नगर पालिका के वाहनों के परिवहन विभाग में पंजीयन की विस्तृत जांच करें। उन्होंने सभी एसडीएम तथा सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि जिले में विमुक्त व घुमक्कड़ जातियों के नागरिकों के जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य प्राथमिकता से करें।



सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी सम्मानित

दैनिक  म्हारो स्वदेश


हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण में गत माह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री राहुल दुबे, सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयक श्री वासुदेव भदौरिया, विद्युत वितरण कम्पनी के उपमहाप्रबंधक श्री वतन खाड़े, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एल.एस. जादौन व नगरीय प्रशासन विभाग के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे. पी. सैयाम व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामकुमार शर्मा भी मौजूद थे।



पंचायत चुनाव में मतदान केन्द्रों पर भूलभूत सुविधाओं की जांच के लिए अधिकारी तैनात

हरदा / आगामी पंचायत आम निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुये हरदा, टिमरनी एवं खिरकिया विकासखण्ड में स्थित मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की जांच के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इन अधिकारियों को अपने भ्रमण के दौरान निर्धारित क्षेत्र के मतदान केंद्र में खिड़की, दरवाजों, शौचालय, रैंप, मतदान केंद्र तक पहुंच मार्ग तथा मतदान केंद्र में विद्युतीकरण की जानकारी प्राप्त कर निर्धारित प्रारूप में जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कराना है।

जारी आदेश अनुसार जिन अधिकारियों की ड्यूटी मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के लिए लगाई गई है, उनमें हरदा विकासखंड के मतदान केंद्रों की जांच के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरदा श्री सुभाष पाटिल, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग टिमरनी श्रीमती सोनम बाजपेयी एवं कार्यपालन यंत्री,  क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी हरदा श्री वतन खाडे की ड्यूटी लगाई गई है।

     टिमरनी विकासखंड के मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन व जांच के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री एल.एस. जादौन, महाप्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम श्री भूपेन्द्र कापसे एवं कार्यपालन यंत्री, म.प्र. मध्य  क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी श्री आर. के. अग्रवाल की ड्यूटी लगाई गई है।       

इसी तरह खिरकिया विकासखंड के मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन में जांच के लिए महाप्रबंधक प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना श्री डी.के. त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग श्री जगदीश लारिया एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पीआईयू श्री आर.सी. तिरौले की ड्यूटी लगाई गई है। 

जारी आदेश में इन सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ये सभी नोडल अधिकारी संबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से मतदान केन्द्रों की सूची प्राप्त कर अपने अधीनस्थ अमले के साथ अपने निर्धारित क्षेत्र की समस्त पंचायतों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रारूप में दो दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।


पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण 25 मई को

*पंच व सरपंच का आरक्षण जनपद स्तर पर होगा*

*जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण कलेक्ट्रेट में होगा*

हरदाआगामी पंचायत निर्वाचन से पूर्व ग्राम पंचायतों के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं इन सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षण 25 मई को प्रातः 11 बजे होगा।

       कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य व जनपद अध्यक्ष पद के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आरक्षण प्रक्रिया शुरू होगी जबकि पंच व सरपंच पद के आरक्षण की प्रक्रिया जनपद पंचायत हरदा व टिमरनी के सभाकक्ष में तथा खिरकिया में एसडीएम कार्यालय के सभाकक्ष में 25 मई को प्रातः 11 बजे से शुरू होगी।


नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण 25 मई को सुबह 10 बजे से

हरदा / आगामी दिनों में आयोजित होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन से पूर्व वार्डों का आरक्षण आगामी 25 मई को सुबह 10 बजे जिले के तीनों नगरीय निकायों हरदा, टिमरनी व खिरकिया में होगा। 

कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि खिरकिया नगर परिषद के वार्डों का आरक्षण एसडीएम कार्यालय खिरकिया में 25 मई को सुबह 10 बजे से होगा।  इसी तरह नगर परिषद टिमरनी के वार्डों का आरक्षण 25 मई को सुबह 10 बजे से टिमरनी के रैन बसेरे के हॉल में होगा जबकि नगर पालिका परिषद हरदा के वार्डों का आरक्षण नगर पालिका परिषद हरदा के सभाकक्ष में 25 मई को सुबह 10 बजे से होगा।


नई शिक्षा नीति में चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू है

हरदा/ भारत सरकार द्वारा जारी नई शिक्षा नीति 2020 उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मध्यप्रदेश  में वर्ष 2021-22 से लागू की गयी है। नई शिक्षा नीति लागू करने वाला मध्यप्रदेश, देश का पहला राज्य है। इस शिक्षा नीति में अंकों के स्थान पर च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू किया गया है।

स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संगीता बिले ने बताया कि शिक्षा नीति में एक क्रेडिट 15 घंटों के अध्यापन का माना गया है। उन्होंने बताया कि इस नीति में मल्टी ऐन्ट्री मल्टी एक्जिट सिस्टम लागू किया गया है। नई शिक्षा नीति के अनुसार विद्यार्थी को प्रथम वर्ष का अध्यापन पूर्ण करने पर सर्टिफिकेट, द्वितीय वर्ष का अध्यापन पूर्ण करने पर डिप्लोमा, तृतीय वर्ष का अध्यापन पूर्ण करने पर डिग्री तथा चार वर्ष का अध्यापन पूर्ण करने पर आनर्स डिग्री प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपने संकाय में से मेजर विषय, माइनर विषय का चयन करेंगे। तीसरा विषय ओपन इलेक्टिव रहेगा, जिसे विद्यार्थी अपने संकाय अथवा अन्य किसी संकाय से भी ले सकता है। उन्होंने बताया कि चौथा विषय वोकेशनल विषय का होगा, जिसे विद्यार्थी अपनी च्वाइस से ले सकता है। प्राचार्य डॉक्टर संगीता बिले ने बताया कि पांचवे विषय के रुप में उसे इंटर्नशिप अथवा प्रोजेक्ट का विकल्प उपलब्ध है।

निःशक्त विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना लागू है*

हरदा/ प्रतिभाशाली निःशक्त विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निशक्त विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ की गई। इस योजना के तहत निःशक्त विद्यार्थियों को रुपयें 1500 प्रतिमाह की दर से 10 माह के लिए निर्वाह भत्ता एवं स्नातक पश्चात ऐसे पाठ्यक्रमों में स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त करने हेतु नियमित रूप से विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए नगर निगम क्षेत्र में 500 रु प्रतिमाह, नगरपालिका क्षेत्र में 300 रु प्रतिमाह की दर 10 माह के लिए परिवहन भत्ता देय होगा।

स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय हरदा की प्राचार्य डॉ संगीता बिले ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि विद्यार्थी के पास जिला चिकित्सालय का निःशक्तता का प्रमाण पत्र, जिसमें निशक्तता का प्रतिशत 40 से अधिक हो तथा अभिभावक की वार्षिक आय 96 हजार रूपये से अधिक न हो।


सामान्य वर्ग के मध्यम आय वाले विद्यार्थियों के लिए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी छात्रवृत्ति योजना लागू है

हरदा/ सामान्य वर्ग के मध्यम आय वर्ग वाले मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से श्यामा प्रसाद मुखर्जी छात्रवृत्ति योजना लागू की गई है।

स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय हरदा की प्राचार्य डॉ संगीता बिले ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा हायर सकेण्डरी में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले ऐसे विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रु. से कम हो, को पात्रता अनुसार शिक्षण शुल्क की प्रतिपूर्ति की जाती है। 

       उन्होंने बताया कि म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा हायर सकेण्डरी में कृषि संकाय में कुल 500 तक, विज्ञान संकाय 2500 तक, वाणिज्य संकाय 1000 तथा कला संकाय 1000 तक स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ही पात्रता अनुसार इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। योजना का लाभ लेने हेतु निर्धारित आवेदन पत्र में आवश्यक समस्त प्रमाण पत्रो सहित आवेदन पत्र महाविद्यालय में जमा करना होता है।


नांदवा के आंगनबाड़ी केंद्र में निशुल्क आयुर्वेद  शिविर सम्पन्न


 

हरदा/सोमवार को शासकीय आयुर्वेद औषधालय टेमागाँव द्वारा ग्राम पंचायत नांदवा के आंगनबाड़ी केंद्र में निशुल्क आयुर्वेद  शिविर का आयोजन किया गया ।      

        इस शिविर में डॉ.  रामप्रकाश गुर्जर व  श्रीमती पुष्पा बट्टी द्वारा 87 रोगियों का स्वास्थ परीक्षण कर नि:शुल्क  दवाई प्रदान की गई । साथ ही आयुष क्योर एप का प्रचार प्रसार भी ग्रामीणों के बीच किया गया।


रोजगार सृजन के नये अवसर उपलब्ध कराने क्लस्टर क्रेडिट कैम्पों का होगा आयोजन

हरदा / वित्तीय सेवाओं में सुधार, रोजगार सृजन में नये अवसर उपलब्ध कराने तथा शासकीय स्वरोजगार ऋण योजनाओं के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में क्लस्टर क्रेडिट कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। क्लस्टर क्रेडिट कैम्पों के आयोजन के लिये जिले को 18 क्लस्टर्स में बांटा गया है। प्रत्येक क्लस्टर में 12 से 15 पंचायतें एवं 20 से 25 ग्राम सम्मिलित है। कैम्पों का आयोजन प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जायेगा। 

कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने आदेश जारी कर जिले में आयोजित होने वाले क्लस्टर क्रेडिट कैम्पों के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये है। उन्होने क्लस्टर अबगांवकला, मगरधा तथा सोनतलाई के लिये महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा श्री के.आर. उइके को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार क्लस्टर चारूवा, मोरगढ़ी खुदिया के लिये उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा हरदा श्री सी.के. त्रिपाठी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। क्लस्टर करताना, रहटगांव व टेमागांव के लिये एनआरएलएम श्री रामनिवास कालेश्वर को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा क्लस्टर मसनगांव, देवतलाब तथा हंडिया के लिये उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत को प्रभारी नियुक्त किया है। कलेक्टर श्री गर्ग ने क्लस्टर मांदला, सोमगांवकला तथा खिरकिया के लिये अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री गिरिश तिवारी एवं क्लस्टर कायदा, छिदगांवमेल तथा सोडलपुर में आयोजित होने वाले क्रेडिट कैम्प के लिये सहायक संचालक मत्स्य विभाग श्री कमलेश खरे को नियुक्त किया है। 

1 जुलाई तक होगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन

कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि जिले के ग्राम चारूवा में 25 मई को क्लस्टर क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में चारूआ, बाबड़िया, कानपुरा, डेडगांवमाल, पडवां, कालधड़, प्रतापपुरा, जूनापानी, भंवरदी, जयमलपुरा व टेमलाबाड़ीमाल ग्राम पंचायतों के ग्रामीण भी सम्मिलित होंगे। इसके अलावा 27 मई को करताना, 30 मई को मसनगांव, 1 जून को मांदला, 3 जून को कायदा, 6 जून को मगरधा, 8 जून को मोरगढ़ी, 10 जून को रहटगांव में क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि इसके साथ ही 13 जून को ग्राम देवतलाब, 15 जून को सोमगांवकला, 17 जून को छिदगांवमेल, 20 जून को सोनतलाई, 22 जून को खुदिया, 24 जून को टेमागांव, 27 जून को हंडिया, 29 जून को खिरकिया तथा 1 जुलाई को सोडलपुर में क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।


हॉकी फीडर सेंटर के लिये प्रतिभा चयन कार्यक्रम 26 मई को

हरदा/ हॉकी फीडर सेन्टर के लिये प्रतिभा चयन कार्यक्रम 26 मई को आयोजित होगा। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी हरदा ने बताया कि यह प्रतिभा चयन कार्यक्रम प्रातः 6 से 8 बजे तक एवं 5 से 7 बजे तक नेहरू स्टेडियम हरदा में आयोजित किया जाएगा। प्रतिभा चयन कार्यक्रम में 1 जनवरी 2022 की स्थिति में 8 से 14 वर्ष के मध्य एवं 18 वर्ष की आयु तक के विशेष प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयन ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, अंकसूची, आधारकार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो व मूल निवास प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये श्री संदीप सौदे, मोबाईल नम्बर 9926407566 अथवा कार्यालय में आकर सम्पर्क किया जा सकता है।दैनिक  म्हारो स्वदेश

आरोपी जितेंद्र पर 3000 रुपये का इनाम घोषित

      हरदा, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने मारपीट एवं गाली-गलौच के एक अपराध में आरोपी जितेंद्र पिता शिवनारायण सोनी निवासी वार्ड क्रमांक 1 हरदा, की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक सूचना देने वाले व्यक्ति को ₹3000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है । सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।  पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि पुरस्कार के संबंध में उनका निर्णय ही अंतिम होगा।


जिला स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला 27 व 28 मई को आयोजित होगा

हरदा 

   आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केन्द्र व राज्य शासन के निर्देषानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्षन में जिला चिकित्सालय हरदा में आगामी 27 व 28 मई  को दो दिवसीय निःषुल्क स्वास्थ्य मेंला आयोजित होगा। यह मेला प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक आयोजित किया जावेगा। 

        मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एच.पी.सिंह  ने बताया कि इस मेले में चिकित्सको द्वारा चिन्हाकित किये गये मरीजो का उपचार किया जावेगा पिछले माह विकास खण्डो में 18 से 21 अप्रेल 2022 के मध्य ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया गया था।इसमें चिकित्सको की मोबाईल टीम ने कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न बिमारियो से ग्रसित मरीजो को चिन्हाकित कर उन्हे उच्च चिकित्सा संस्थाओ के लिए रेफर किया गया था।  स्वास्थ्य मेले में मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय के विषेषज्ञो द्वारा सेवाऐं दी जावेगी। शिविर में  किडनी संबंधी रोग, लीवर संबंधी रोग, न्योरोलॉजी, हृदय रोग, सर्जिकल, मेडिकल, स्त्री रोग, षिषु रोग, नेत्र रोग, दंत रोग,क्षय रोग,चर्म रोग,हडडी रोग,कुष्ट रोग,संचारी रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर एवं मानसिक रोग ,जन्मजात विकृति, बच्चो में बहरापन एवं सामान्य विकास में विकार संबंधी रोग आदि विषेषज्ञ चिकित्सको द्वारा निःषुल्क जॉंच,सभी परिक्षण लेबोरेटरी जॉच आदि तथा आवष्यक दवाईयॉ निःषुल्क वितरण किया जावेगा। ऐसे रोगी जिन्हे उपचार के लिए रेफर करने की आवष्यकता होगी उन्हे उचित परामर्ष के साथ रेफर किया जावेगा।

            मेले मे पोषण आहार, स्वच्छता, बिना चीरा बिना टाका नसबंदी एवं परामर्ष भी दिया जावेगा। साथ ही आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आई.डी. ,स्वास्थ्य मेले में निःषुल्क बनाये जावेगे। जो भी पात्र परिवार ने अपना आयुष्मान कार्ड नही बनवाया वे अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकेगे। सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना एसईसीसी 2011 में सम्मिलित पात्र परिवार ,संबल योजना कार्डधारक परिवार,खाद्यान पर्ची  धारक परिवार पात्र हितग्राही है। पात्र हितग्राहीयो को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आवष्यक दस्तावेज- परिवार समग्र आईडी,राषन कार्ड, फोटो आई डी,जैसेः- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, डाईविंग लाईसेन्स, पासपोर्ट एवं सरकार द्वारा मान्य पहचान पत्र इत्यादि लेकर अवष्य आना होगा।


 अबगांव कला में क्लस्टर क्रेडिट केम्प सम्पन्न



हरदा ,  सोमवार को ग्राम अवगांवकला में क्लस्टर क्रेडिट केम्प का आयोजन किया गया । केम्प में विभिन्न शासकीय योजनाओं अंतर्गत 77 पंजीयन किये गये। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री के आर उईके ने बताया कि इस शिविर में  जिला उद्योग केन्द्र हरदा द्वारा कुल 16, एन आर एल एम द्वारा कुल 8 समूह, खादी ग्रामोद्योग द्वारा 5, पशुपालन के किसान क्रेडिट कार्ड के 12, मछली पालन के 8 एवं मुद्रा लोन के 2 प्रकरण तैयार किये गये। जिनमें से कुल 30 प्रकरण बैंको द्वारा केम्प में स्वीकृत किये गये।

       इस केम्प में, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा, अग्रणी जिला प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक हरदा, उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाये हरदा, उपसंचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग हरदा, जिला परियोजना प्रबंधक, म प्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला हरदा, सहायक संचालक, मत्स्य विभाग हरदा, प्रबंधक, खादी ग्रामोउद्योग बोर्ड हरदा, आदि संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

चारूवा में 25 को क्लस्टर क्रेडिट केम्प लगेगा

हरदा 

 वित्तीय सेवाओं में सुधार तथा रोजगार सृजन में नये अवसर उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 25 मई बुधवार को  प्रातः 11:00 बजे से शाम 4 बजे तक ग्राम पंचायत चारूवा तहसील खिरकिया में केम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस केम्प में बैंको द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण, मुद्रा योजना के क्षेत्र में विस्तार, ग्रामीण जनता के बीच वित्तीय साक्षरता में सुधार, स्वसहायता समूह को क्रेडिट, पीएमजेजेवाई, पीएमएसबीवाई और अटल बीमा योजना स्वामित्व योजना, वनाधिकार, पट्टाधारियों को ऋण दिलाया जाना, नवीन बैंक खाते खुलवाये जाना, आधार पंजीयन, जारी आरसीसी की वसूली किया जाना, केसीसी कवरेज बढ़ाना एवं अधिक से अधिक इच्छुक आवेदकों को लाभान्वित किया जाएगा। इस केम्प में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा, अग्रणी जिला प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक हरदा, उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाये हरदा, उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग हरदा, जिला परियोजना प्रबंधक, म प्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला हरदा, सहायक संचालक, मत्स्य विभाग हरदा प्रबंधक, खादी ग्रामोउद्योग बोर्ड हरदा, कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यवसायी हरदा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरदा आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेगें। इस शिविर में ग्राम पंचायत चारूआ, बाबड़िया, कानपुरा, डेडगांवमाल, पडवां, कालधड़, प्रतापपुरा, जूनापानी, भवरदी, जयमलपुरा, टेमलाबाडीमाल के आवेदकों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक आवेदक अपने साथ 12वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, कोटेशन, पेन कार्ड, आधार कार्ड,  यदि भूमि एवं भवन किराये पर हो तो किराया नामा, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, समग्र आई.डी., फोटो, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, परियोजना प्रतिवेदन, ग्राम का जनसंख्या प्रमाण पत्र,

बिजली बिल, शपथ पत्र की ओरिजनल एवं फोटो कॉपी लेकर शिविर में सम्मिलित हो सकते हैं।

खाद्य पदार्थों के 29 नमूने लिए गए



  हरदा सोमवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की  नर्मदापुरम से आई चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा गुर्जर बोर्डिंग के आसपास खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर  जूस, मिठाई, नमकीन, मसाले, आइसकेन्डी, चॉकलेट, जलेबी इत्यादि खाद्य पदार्थो के 29 नमूने लिए गए।

       खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक श्री जेपी लववंशी ने बताया कि चलित लेब द्वारा मिठाईयो में स्टार्च की, आइस केन्डी, जलेबी, मिर्च पावडर, चॉकलेट में अखाद्य रंग की जाँच की गई, सभी नमूने मानक स्तर के पाए गए। विभाग द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओ को साफ सफाई रखने, फ्रीज की नियमित सफाई, अखाद्य रंग का उपयोग नहीं करने, परिसर में लगे जालो की सफाई करने और प्रतिष्ठान पर खाद्य लायसेंस की प्रति चस्पा करने के लिए निर्देशित किया गया।

[जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण 31 मई को भोपाल में

 हरदा 

 अध्यक्ष जिला पंचायत के पदों का आरक्षण, आगामी 31 मई को भोपाल के जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान *वाल्मी* के ऑडिटोरियम में दोपहर 12:00 बजे से होगा।

Popular posts from this blog