आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जनभागीदारी से खिलौने व उपयोगी सामग्री एकत्रित की गई
दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर हरदा में भी कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल की उपस्थिति में हरदा शहर के मानपुरा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने, गिलास सेट व अन्य उपयोगी सामग्री भेंट की।
कलेक्टर श्री गर्ग ने भी आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने भेंट किए । इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती अनिता अग्रवाल व सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री राहुल दुबे सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
सहायक संचालक श्री दुबे ने इस दौरान बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेते हुए आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने और आंगनवाड़ी में उपयोग हेतु अन्य जरूरी सामग्री जनभागीदारी से एकत्र की जा रही है, ताकि बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र में पहले से उपलब्ध संसाधनों के अलावा और अधिक सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध हो सकें।
जनसुनवाई में मांगीलाल को मिली प्रधानमंत्री आवास की सौगात
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा टिमरनी तहसील के ग्राम सोडलपुर निवासी मांगीलाल पुत्र कल्लू ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग को आवेदन देकर बताया कि वह और उसकी पत्नी भागवती भाई अत्यंत वृद्ध हैं, तथा पुराने कच्चे मकान में रह रहे हैं जो कभी भी गिर सकता है। कलेक्टर श्री गर्ग ने मौके पर ही उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा को निर्देश दिए कि मांगी लाल के रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास की व्यवस्था हो सके तो करें।।
जिला पंचायत के सीईओ श्री शर्मा ने मामले की जांच की तो मांगीलाल का नाम आवास प्लस के पात्र हितग्राहियों में मिल गया और मांगीलाल को हाथों-हाथ जनसुनवाई में ही प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति आदेश कलेक्टर श्री गर्ग के हाथों प्रदान किया गया। मांगीलाल और उसकी पत्नी भागवती खुशी-खुशी अपने घर गए । जाते समय उन्होंने कहा कि वह पिछले काफी दिनों से परेशान थे और आज जनसुनवाई में पक्के घर के लिए स्वीकृति आदेश मिलने से उनकी वर्षों पुरानी समस्या हल हो गई है। इससे अब वह दोनों बहुत खुश हैं क्योंकि आवास निर्माण के लिए उन्हें 1.20 लाख रुपये की सहायता मिल जाएगी जिससे वह पक्का घर बना लेंगे।
26 मई से 28 मई तक 3 दिवसीय भर्ती शिविर
हरदा/भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली और एसएससीआई के संयुक्त तत्वाधान में हरदा जिले में एसआईएस अर्थात सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के द्वारा जवानों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला परियोजना प्रबन्धक एन आर एल एम ने श्री रामनिवास कालेश्वर ने बताया कि यह भर्ती शिविर जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए आयोजित किये जा रहे हैं। ये शिविर दिनांक 26 मई को जनपद पंचायत टिमरनी में, 27 को ग्राम पंचायत चारुआ विकासखंड खिरकिया और 28 मई को ग्राम पंचायत नयापुरा हरदा में सुबह 10:30 बजे से अपरान्ह 4 बजे के बीच आयोजित किये जाएगे।
रीजनल ट्रेनिंग अकेडमी नीमच मध्यप्रदेश के भर्ती अधिकारी नरेंद्र पाटीदार ने बताया कि इस भर्ती में अभ्यर्थी को दसवीं पास होना चाहिए, साथ ही उसकी ऊँचाई 168 सेंटीमीटर, वजन 56 से 90 किलो, उम्र 21 से 37 वर्ष के बीच और शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है। इस भर्ती शिविर में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के पश्चात नियुक्ति के साथ पीएफ,ग्रेज्युटी,बोनस,पेंशन,बीमा, ईएसआई आदि सुविधाएं उपलब्ध होती है। इस भर्ती में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पर 10वीं की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, 2 पासपोर्ट फोटो और ₹350(चयनित होने पर लेकर उपस्थित होना है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com देखें या मोबाइल नम्बर 7049819110 पर सम्पर्क करें।
कलेक्टर श्री गर्ग ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा भी इस दौरान मौजूद थे ।
जनसुनवाई में टिमरनी निवासी बदरुन्निसा मंसूरी ने अपनी भूमि से संबंधित राजस्व अभिलेखों में संशोधन कराने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम टिमरनी को अभिलेखों में आवश्यक संशोधन के निर्देश दिए। हंडिया तहसील के ग्राम आदमपुर निवासी मोतीराम बंजारा ने अपने खेत की ओर जाने वाले मार्ग से अतिक्रमण हटवा कर रास्ता खुलवाने की मांग की , जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार हंडिया को अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए। ग्राम गहाल निवासी गिरधारी लाल सोनी ने अपने खेत की ओर जाने वाले मार्ग से अतिक्रमण हटवाने की मांग की जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम हरदा को इस संबंध में निर्देश दिए।
टिमरनी तहसील के ग्राम सन्यासा निवासी ओमप्रकाश बलाई ने अपनी भूमि संबंधी राजस्व अभिलेखों में संशोधन के लिए कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने एसडीएम टिमरनी को इस संबंध में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई में सिराली तहसील के ग्राम विक्रमपुर खुर्द निवासी राधा मोहन पाराशर ने अपने खेत की ओर जाने वाले मार्ग से अतिक्रमण हटाने का अनुरोध कलेक्टर से किया, जिस पर उन्होंने एसडीएम को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
[24/05, 17:41] Bijendra Sharma Pro Harda: *अबगांव कला के "क्लस्टर क्रेडिट केम्प" में स्वरोजगार के प्रकरण स्वीकृत*
15 ग्रामीणों के क्रेडिट कार्ड बनाए गए
हरदा/ वित्तीय सेवाओं में सुधार तथा रोजगार सृजन में नये अवसर उपलब्ध कराने के लिए इन दिनों कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशन में क्लस्टर स्तर पर क्रेडिट कैंप का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में सोमवार को हरदा विकासखंड के ग्राम अबगांव कला में क्लस्टर क्रेडिट कैंप आयोजित किया गया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री के आर उइके ने बताया कि इस शिविर में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत हरदा निवासी अरविंद राव को कपड़ा व्यवसाय के लिये 2 लाख रुपये, रीना मांडले को कपड़ा व्यवसाय के लिये 1 लाख रुपये, शिवनारायण राजपूत को कपड़ा व्यवसाय के लिए ढाई लाख रुपए, हेमा पाहुजा को जूते चप्पल की दुकान के लिये 1 लाख रुपये के प्रकरण स्वीकृत किए गए । इसके अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अबगांव खुर्द निवासी दुर्गादास लोमारे को चाउमीन स्टॉल लगाने के लिए 1 लाख रूपये, हरदा निवासी अर्पित गौर को एल्यूमीनियम संबंधी व्यवसाय के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अबगांव कला के कैंप में कुल 15 ग्रामीणों के क्रेडिट कार्ड बनाए गए। इनमें ग्राम नांद्रा की विनीता कोरकू, आदमपुर के कमलेश शरण, गोंदागांव के घनश्याम, अबगांव खुर्द के बीरबल, सोनखेड़ी के अजय व गौरीशंकर , भुनास के नारायण व जमीर खान शामिल हैं।
*8 मछली पालकों के फिशरमैन क्रेडिट कार्ड बनाए गए*
कैम्प में 8 मछली पालकों के फिशरमैन क्रेडिट कार्ड भी बनाए गए। इनमें ग्राम सुरजन के गोलू केवट, अनिल केवट, नारायण केवट, संतोष केवट, रवि केवट, अशोक केवट, राकेश केवट व संजू केवट शामिल हैं।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री उइके ने बताया कि 8 स्व सहायता समूहों को समूह बैंक लिंकेज के रूप में 6 - 6 लाख रूपये का ऋण दिया गया है। जिससे इस समूह की सदस्य महिलाएं अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए ऋण ले सकेंगी। इनमें अबगांव खुर्द के सिद्धिविनायक समूह व हरियाली समूह, अजनास खुर्द का ओम साईंराम समूह व मां जमुना समूह, रिजगांव का सीताराम समूह, मां दुर्गा समूह व श्रीकृष्ण समूह भुनास का मां नर्मदा समूह शामिल हैंमसन गांव व सिराली में खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए*
मसनगाँव और सिराली के खाद्य प्रतिष्ठानों खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।
हरदा/मंगलवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से मसनगाँव और सिराली के खाद्य प्रतिष्ठानों खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी श्री जेपी लववंशी ने बताया कि मसनगाँव में श्री बालाजी मिल्क पॉइंट से मैंगो ड्रिंक्स का एक नमूना लिया गया। सिराली में गुप्ता कोल्ड्रिंक्स से बेस्ट बिफोर तिथि निकले नमकीन, रसगुल्ला, चिप्स नष्ट कराए गए। साईं मंदिर के पास स्थित प्रसाद दुकानों से रेवड़ी, प्रसाद के नमूने लिए गए। इस प्रकार अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों से मिलाकर कुल 31 नमूने लिए गए, जिनमे से 1 नमूना अमानक स्तर का पाया गया, जिसका लीगल नमूना लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया।
खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम -2006 के अंतर्गत खाद्य पदार्थो के निर्माता व पैकर्स को 31 मई 2022 से पहले वर्ष 2021 -22 की वार्षिक रिटर्न्स ऑनलाइन भरना अनिवार्य है।
31 मई के बाद वार्षिक रिटर्न्स भरने पर प्रति दिवस ₹ 100 के विलम्ब शुल्क का प्रावधान दिया गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री लववंशी ने जिले के समस्त खाद्य पदार्थो के निर्माताओ को पत्र के माध्यम से 31 मई 2022 के पूर्व वार्षिक रिटर्न्स ऑनलाइन साइट https://foscos.fssai.gov.in पर भरने के निर्देश दिए है।
विभाग द्वारा सभी खाद्य कारोबारकर्ताओ से बिल पर खाद्य लायसेंस नंबर अंकित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है, क्योंकि खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा बिल पर fssai लायसेंस नंबर डालना 01 जनवरी 2022 से अनिवार्य किया गया है।
खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ( fssai ) नई दिल्ली द्वारा "food safety connect app " लॉन्च किया है, ऐप के माध्यम से खाद्य कारोबरकर्ता खाद्य लायसेंस या पंजीयन के आवेदन कर सकता है और fssai द्वारा जारी किये सूचना, निर्देश, आदेश, एडवायजरी देख सकता है।[अनुसूचित जाति वर्ग के 2 विद्यार्थियों के लिए 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई
हरदा 24 मई 2022
महर्षि वाल्मीक योजना के तहत नीट परीक्षा वर्ष 2021 उत्तीर्ण कर एमबीबीएस /बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर जिले के 2 विद्यार्थियों को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने 25 -25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की है। जिन विद्यार्थियों के लिए यह प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई है, उनमें ललित शिटोले का एडमिशन आरकेडीएफ कॉलेज भोपाल में हुआ है तथा सूरज कुमार पिता अशोक कुमार का एडमिशन श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा में हुआ है।
चारूवा में ‘क्लस्टर क्रेडिट केम्प’ आज होगा आयोजित
*हितग्राहियों का मौके पर ही चयन कर प्रकरण स्वीकृत किए जाएंगे*
हरदा/ वित्तीय सेवाओं में सुधार तथा रोजगार सृजन में नये अवसर उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 25 मई बुधवार को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक तहसील खिरकिया की ग्राम पंचायत चारूवा में केम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस केम्प में बैंको द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण, मुद्रा योजना के क्षेत्र में विस्तार, ग्रामीण जनता के बीच वित्तीय साक्षरता में सुधार, स्वसहायता समूह को क्रेडिट, पीएमजेजेवाई, पीएमएसबीवाई और अटल बीमा योजना स्वामित्व योजना, वनाधिकार, पट्टाधारियों को ऋण दिलाया जाना, नवीन बैंक खाते खुलवाये जाना, आधार पंजीयन, जारी आरसीसी की वसूली किया जाना, केसीसी कवरेज बढ़ाना एवं अधिक से अधिक इच्छुक आवेदकों को लाभान्वित किया जाएगा। इस केम्प में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा, अग्रणी जिला प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक हरदा, उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाये हरदा, उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग हरदा, जिला परियोजना प्रबंधक, म प्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला हरदा, सहायक संचालक, मत्स्य विभाग हरदा, प्रबंधक, खादी ग्रामोउद्योग बोर्ड हरदा, कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यवसायी हरदा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरदा आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेगें।
इस शिविर में ग्राम पंचायत चारूआ, बाबड़िया, कानपुरा, डेडगांवमाल, पडवां, कालधड़, प्रतापपुरा, जूनापानी, भवरदी, जयमलपुरा, टेमलाबाडीमाल के आवेदकों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक आवेदक अपने साथ 12वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, कोटेशन, पेन कार्ड, आधार कार्ड, यदि भूमि एवं भवन किराये पर हो तो किराया नामा, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, समग्र आई.डी., फोटो, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, परियोजना प्रतिवेदन, ग्राम का जनसंख्या प्रमाण पत्र, बिजली बिल, शपथ पत्र की ओरिजनल एवं फोटो कॉपी लेकर शिविर में सम्मिलित हो सकते हैं।
पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण आज होगा
*पंच व सरपंच का आरक्षण जनपद स्तर पर होगा*
*जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्यों का आरक्षण कलेक्ट्रेट में होगा*
हरदा/ आगामी पंचायत निर्वाचन से पूर्व ग्राम पंचायतों के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं इन सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षण 25 मई को प्रातः 11 बजे होगा।
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य व जनपद अध्यक्ष पद के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आरक्षण प्रक्रिया शुरू होगी जबकि पंच व सरपंच पद के आरक्षण की प्रक्रिया जनपद पंचायत हरदा व टिमरनी के सभाकक्ष में तथा खिरकिया में एसडीएम कार्यालय के सभाकक्ष में 25 मई को प्रातः 11 बजे से शुरू होगी।
*नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण आज सुबह 10 बजे से होगा*
हरदा / आगामी दिनों में आयोजित होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन से पूर्व वार्डों का आरक्षण आगामी 25 मई को सुबह 10 बजे जिले के तीनों नगरीय निकायों हरदा, टिमरनी व खिरकिया में होगा।
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि खिरकिया नगर परिषद के वार्डों का आरक्षण एसडीएम कार्यालय खिरकिया में 25 मई को सुबह 10 बजे से होगा। इसी तरह नगर परिषद टिमरनी के वार्डों का आरक्षण 25 मई को सुबह 10 बजे से टिमरनी के रैन बसेरे के हॉल में होगा जबकि नगर पालिका परिषद हरदा के वार्डों का आरक्षण नगर पालिका परिषद हरदा के सभाकक्ष में 25 मई को सुबह 10 बजे से होगा।
अबगांव कला के ‘क्लस्टर क्रेडिट केम्प’ में स्वरोजगार के प्रकरण स्वीकृत
*15 ग्रामीणों के क्रेडिट कार्ड बनाए गए*
हरदा / वित्तीय सेवाओं में सुधार तथा रोजगार सृजन में नये अवसर उपलब्ध कराने के लिए इन दिनों कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशन में क्लस्टर स्तर पर क्रेडिट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को हरदा विकासखंड के ग्राम अबगांव कला में क्लस्टर क्रेडिट कैंप आयोजित किया गया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री के. आर. उइके ने बताया कि इस शिविर में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत हरदा निवासी अरविंद राव को कपड़ा व्यवसाय के लिये 2 लाख रुपये, रीना मांडले को कपड़ा व्यवसाय के लिये 1 लाख रुपये, शिवनारायण राजपूत को कपड़ा व्यवसाय के लिए ढाई लाख रुपए, हेमा पाहुजा को जूते चप्पल की दुकान के लिये 1 लाख रुपये के प्रकरण स्वीकृत किए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अबगांव खुर्द निवासी दुर्गादास लोमारे को चाउमीन स्टॉल लगाने के लिए 1 लाख रूपये, हरदा निवासी अर्पित गौर को एल्यूमीनियम संबंधी व्यवसाय के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अबगांव कला के कैंप में कुल 15 ग्रामीणों के क्रेडिट कार्ड बनाए गए। इनमें ग्राम नांद्रा की विनीता कोरकू, आदमपुर के कमलेश शरण, गोंदागांव के घनश्याम, अबगांव खुर्द के बीरबल, सोनखेड़ी के अजय व गौरीशंकर, भुनास के नारायण व जमीर खान शामिल हैं।
8 मछली पालकों के फिशरमैन क्रेडिट कार्ड बनाए गए
कैम्प में 8 मछली पालकों के फिशरमैन क्रेडिट कार्ड भी बनाए गए। इनमें ग्राम सुरजन के गोलू केवट, अनिल केवट, नारायण केवट, संतोष केवट, रवि केवट, अशोक केवट, राकेश केवट व संजू केवट शामिल हैं।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री उइके ने बताया कि 8 स्व सहायता समूहों को समूह बैंक लिंकेज के रूप में 6 - 6 लाख रूपये का ऋण दिया गया है, जिससे इस समूह की सदस्य महिलाएं अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए ऋण ले सकेंगी। इनमें अबगांव खुर्द के सिद्धिविनायक समूह व हरियाली समूह, अजनास खुर्द का ओम साईंराम समूह व माँ जमुना समूह, रिजगांव का सीताराम समूह, माँ दुर्गा समूह व श्रीकृष्ण समूह तथा भुन्नास का माँ नर्मदा समूह शामिल हैं।