Posts

Showing posts from May, 2022
Image
दैनिक म्हारो स्वदेश      हरदा  त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिला  स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में गठित की गई है। कमेटी में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा व अन्य अधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं। कमेटी की बैठक सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।         बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी राजनीतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को दी । इस दौरान उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत के पंच सरपंच जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य जिले में आज से प्रारंभ हो गया है । इसके लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है, जो अपने निर्धारित कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र लेंगे । उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 6 जून तक लिए जाएंगे 7 जून को नाम निर्देशन प...
Image
  दैनिक म्हारो स्वदेश,, 21 दिवसीय थियेटर वर्कशाप 1 जून से 21 जून 2022 हरदा/इंटेलेक्चुअल पब्लिक वेलफेयर एंड ट्रेनिंग फार आर्ट सोसायटी हरदा एवं प्रो. प्रेमशंकर रघुवंशी फाउंडेशन द्वारा आयोजित , 21 दिवसीय प्रस्तुति परक  थियेटर वर्कशाप में रंगमंच की बारीकियों के साथ साथ अभिनय कला, आंगिग,वाचिक, उच्चारण, श्वास प्रवाह, क्राफ्ट,मंच निर्माण, लाइट डिज़ाइन , सेट डिज़ाइन, डायलाग डिलवरी, आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा समापन सत्र में अभ्यास प्रस्तुति का मंचन भी किया जाएगा। संस्था के निर्देशक संजय तेनगुरिया ने बताया कि निरन्तर 23 वर्षो से कार्य करते आ रहे है जिसमे वर्कशाप भी एक नियमित गतिविधि है  इसमे अधिक संख्या में कलाकार पहुचकर इसका लाभ ले सकते है, 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोई भी कलाकार भाग ले सकते है । वर्कशाप पूर्णतः निः शुल्क है । प्रतिदिन सुबह और शाम दोनो शिफ्ट में कलाकारों के साथ कार्य किया जाएगा । शिविर में स्थान सीमित होने की वजह से प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की सूचना आज जारी होगी *   अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र आज से ...
Image
  दैनिक म्हारो स्वदेश पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को मूगई हरदा/ ‘‘प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम’’ के तहत माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को 15 किलो तथा प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को 10 किलो मूंग वितरित की जा रही है। इसी क्रम में हरदा के जोशी कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने स्कूली विद्यार्थियों को मूंग के पैकेट वितरित किये। इस दौरान उन्होने कहा कि मूंग प्रोटीन का अच्छा स्रोत है। इसलिये सरकार ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह योजना लागू की है क्योंकि विद्यार्थी पौष्टिक आहार खायेंगे तो शरीर और दिमाग मजबूत होगा और पढ़ाई मे उनका मन लगेगा और वे तेजी से आगे बढ़ेंगे।  इन विद्यार्थियों को वितरित किये गये मूंग के पैकेट इस दौरान कृषि मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम में माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों दीपा पिता दिनेश, लोकेश पिता दिलीप, आकाश पिता दिनेश, खुशी पिता शहबुद्दीन, अमन पिता भीम सिंह, सुहाना पिता कमरूद्दीन, रिया पिता राकेश, अभिजीत पिता शेखर यथार्थ पिता प्रहलाद तथा मयंक पिता विनोद...
  नगरीय निकायों के लिये प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक होगा मतदान हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये मतदान का समय निर्धारित कर दिया गया है। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री डी.के. सिंह ने बताया कि मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा।  चारूवा में क्लस्टर क्रेडिट केम्प सम्पन्न कैम्प में ही 55 प्रकरण किये गये स्वीकृत हरदा/ वित्तीय सेवाओं में सुधार तथा रोजगार सृजन में नये अवसर उपलब्ध कराने के लिए इन दिनों कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशन में क्लस्टर स्तर पर क्रेडिट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम चारूवा में बुधवार को क्लस्टर क्रेडिट केम्प का आयोजन किया गया। केम्प में विभिन्न शासकीय योजनाओं अंतर्गत 90 पंजीयन किये गये। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री के. आर. उईके ने बताया कि इस शिविर में जिला उद्योग केन्द्र हरदा द्वारा कुल 13, एन.आर.एल.एम. द्वारा कुल 12 समूह, खादी ग्रामोद्योग द्वारा 6, पशुपालन के किसान क्रेडिट कार्ड के 35, मछली पालन के 14 एवं मुद्रा लोन के 1 प्रकरण तैयार किये गये। जिनमें से ...
Image
जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया सम्पन्न दैनिक म्हारो स्वदेश हरदा/ आगामी  दिनों में आयोजित होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार बुधवार को कलेक्ट्रेट हरदा के सभाकक्ष में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य व जनपद अध्यक्ष पद के आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा तथा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।  जनपद अध्यक्ष आरक्षण आरक्षण के बाद टिमरनी जनपद अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला के लिये आरक्षित घोषित किया गया जबकि खिरकिया जनपद अध्यक्ष का पद महिला वर्ग के लिये आरक्षित हुआ। हरदा जनपद पंचायत के अध्यक्ष का पद अनारक्षित घोषित हुआ।  जिला पंचायत सदस्य आरक्षण जिला पंचायत सदस्य के कुल 10 वार्डों के आरक्षण के बाद वार्ड क्र. 1 अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये, वार्ड क्र. 2 अनारक्षित, वार्ड क्र. 3 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड क्र. 4 महिला, वार्ड क्र. 5 अनारक्षित, वार्ड क्र. 6 महिला, वार्ड क्र. 7 अनुसूचित जाति, ...
Image
आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जनभागीदारी से खिलौने व उपयोगी सामग्री एकत्रित की गई दैनिक म्हारो स्वदेश      हरदा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर हरदा में भी कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल की उपस्थिति में हरदा शहर के मानपुरा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने, गिलास सेट व अन्य उपयोगी सामग्री भेंट की।              कलेक्टर श्री गर्ग ने भी आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने भेंट किए ।  इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती अनिता अग्रवाल व सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री राहुल दुबे सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।                सहायक संचालक श्री दुबे ने इस दौरान बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेते हुए आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने और आंगनवाड़ी में उपयोग हेतु अन्य जरूरी सामग्री जनभागीदारी से एकत्र की जा रही है, ताकि बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र में पहले से उपलब्ध संसाधनों के अलावा और ...
Image
 [ महिला एवं बाल विकास विभाग के दल ने बाल विवाह रुकवाया       हरदा सोमवार को  विकासखंड खिरकिया के ग्राम आमासेल में अज्ञात बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर महिला एवं बाल विकास , पुलिस विभाग एवं चाइल्डलाइन 1098 की टीम तत्काल संबंधित स्थान पहुंचे । मौके पर पहुंचकर  दल ने बालिका के दस्तावेज चेक किए गए। दस्तावेज के अनुसार पाया गया कि बालिका की जन्म दिनांक 15 फरवरी सन 2005 है । इस तरह बालिका रिकॉर्ड के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र की थी। बालिका के माता-पिता एवं परिजनों को बाल विवाह के नुकसान बताए गए एवं बाल विवाह करने पर मिलने वाली सजा एवं अर्थदंड से अवगत कराया गया।  इस तरह परिजन बाल विवाह नहीं करने को तैयार हुए। परिवार जन को बालिका को  आगे पढ़ने की सलाह सेक्टर पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास सरिता सर्याम द्वारा दी गई। बाल विवाह की सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत गठित पंचायत स्तरीय समिती से या 1098 पर शिकायत कर सकते है।     खनिज के अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें कलेक्टर श्री गर्ग ने ...