
दैनिक म्हारो स्वदेश हरदा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में गठित की गई है। कमेटी में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा व अन्य अधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं। कमेटी की बैठक सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी राजनीतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को दी । इस दौरान उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत के पंच सरपंच जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य जिले में आज से प्रारंभ हो गया है । इसके लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है, जो अपने निर्धारित कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र लेंगे । उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 6 जून तक लिए जाएंगे 7 जून को नाम निर्देशन प...