जेईई तथा नीट की परीक्षा की कोचिंग हेतु विद्यार्थियों का पंजीयन बढ़ाएं
कमिश्नर श्री माल सिंह ने स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक में दिये निर्देश
हरदा संभाग आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग श्री माल सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्कूलों के प्राचार्याे की बैठक ली। उन्होंने इस अवसर पर जेईई व नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए विकासखंड स्तर पर हरदा, टिमरनी व खिरकिया के उत्कृष्ट स्कूल में संचालित कोचिंग के बारे में पूछताछ की। इस दौरान कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग नर्मदापुरम संभाग श्री अरविंद सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कमिश्नर श्री माल सिंह ने प्राचार्याे की बैठक में निर्देश दिए कि जेईई तथा नीट की परीक्षा की कोचिंग के लिए विद्यार्थियों का पंजीयन बढ़ाए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के पालकों से संपर्क करें तथा कोचिंग के इच्छुक सभी विद्यार्थियों से बात कर उन्हें कोचिंग में शामिल करें ताकि वे परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह कर सकें। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी गांव से कोचिंग तक आने के लिए बसों में किराया देते हैं, उनकी सुविधा के लिए परिवहन विभाग को बोल कर निःशुल्क पास की व्यवस्था भी की जा सकती है ताकि विद्यार्थियों को कोचिंग तक आने-जाने में परेशानी न हो। उन्होने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य बड़ा रखे तथा काम्पीटिशन की भावना से पढ़ाई करें तो उन्हें जरूर सफलता मिलेगी।
कमिश्नर श्री माल सिंह ने उपस्थित प्राचार्य से कहा कि कोचिंग के इच्छुक विद्यार्थियों को गूगल मीट जूम मीटिंग के माध्यम से भी प्रशिक्षण दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट एवं यूट्यूब के माध्यम से भी जेईई तथा नीट की परीक्षा की तैयारी विद्यार्थियों को कराई जा सकती है। बैठक में टिमरनी, हरदा एवं खिरकिया के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्यो ने भी अपने अपने अनुभव सुनाए और बताया कि वे किस तरह बच्चों को कोचिंग करवा रहे हैं। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने इस अवसर पर उपस्थित प्राचार्यो को जेईई एवं नेट परीक्षा की तैयारी में सफलता के लिए जरूरी बातें बताई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के कोचिंग संस्थान से संपर्क कर हरदा के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन मार्गदर्शन की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होने प्राचार्यो से कहा कि विद्यार्थियों को सबसे पहले परीक्षा के पूरे सिलेबस से परीचय कराएं तथा उन्हें गत वर्षों के पेपर हल करने को दें।
कमिश्नर ने हरदा के स्वच्छता अभियान की सराहना की
हरदा / कमिश्नर श्री माल सिंह ने शुक्रवार को हरदा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले में संचालित स्वच्छता अभियान तथा अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान के संबंध में उन्हें बताया। बैठक में इन दोनों अभियान से संबंधित प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया। कमिश्नर श्री माल सिंह ने इस दौरान कहा कि हरदा में स्वच्छता अभियान का प्रभाव दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि पहले जब भी वे कलेक्ट्रेट आते थे, तो आसपास बहुत गंदगी दिखती थी, अब पहले से काफी अंतर आया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने इस अवसर पर बताया जनभागीदारी एवं जिला प्रशासन के प्रयासों से जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को सौर ऊर्जा से ऊर्जीकरण किया जा चुका है। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में सौर ऊर्जा से दो बल्ब, एक पंखा चलाने की व्यवस्था की जा चुकी है, जिससे बच्चों को काफी राहत मिली। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने केलझिरी तथा पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने दूधकच्छ कला गांव की आंगनवाड़ी गोद ली है और वहाँ के बच्चों की सुविधा के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य सभी अधिकारी भी अपने अपने गोद लिये हुए आंगनवाड़ी केन्द्रों का नियमित दौरा करते है तथा वहाँ उपलब्ध सुविधाओं में कमी पाये जाने पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराते है।
कमिश्नर व कलेक्टर ने सुनी अबगांव कला के ग्रामीणों की समस्याएं
हरदा/ संभागायुक्त नर्मदापुरम् संभाग श्री माल सिंह एवं कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को ग्राम अबगांव कला का दौरा किया और गांव की चौपाल पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा भी मौजूद थे।
ग्राम अबगांव कला में ग्रामीणों ने विद्युत वोल्टेज न आने, बिजली के खंभे झुके हुए होने तथा विद्युत की लाइनें टूटी होने संबंधी शिकायतें की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले एक-दो दिन में गांव में विशेष शिविर लगाकर ग्रामीणों की विद्युत कंपनी संबंधी समस्याओं का निराकरण करें। ग्रामीणों ने गांव में खेल मैदान की मांग की। उन्होने बताया कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया दिया जाए तो खेल मैदान तैयार हो सकता है। इस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने अतिक्रमण हटाकर खेल मैदान तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव के पटवारी की एक वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी करने के लिए भी निर्देश दिए। ग्रामीणों ने गांव में नाली न होने से सड़कों पर गंदगी होने की समस्या कलेक्टर श्री गर्ग को बताई, तो उन्होंने पंचायत सचिव को नाली निर्माण कराने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने गांव के पुराने तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटाकर गहरीकरण कराने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने जलाभिषेक अभियान के तहत गांव में तालाब गहरीकरण कराने के निर्देश जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। ग्रामीणों ने गांव में पेयजल समस्या के बारे में बताया तो कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि गांव की पेयजल योजना जल जीवन मिशन के तहत तैयार हो रही है पूर्व की डीपीआर निरस्त करते हुए नई डीपीआर तैयार की जा रही है। उन्होने बताया कि गांव में 4500 मीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी और हर घर तक नल का पानी पहुंचेगा। अनुसूचित जाति जनजाति बहुल बस्ती में विद्युत वोल्टेज की समस्या के निराकरण के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने अगले एक-दो दिन में विद्युत ट्रांसफार्मर बदलवाने तथा वोल्टेज की समस्या हल करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने पिडगांव के पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए
हरदा / कमिश्नर श्री माल सिंह और कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को जिले के ग्राम पिडगांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्रामीणों की शिकायतों पर कलेक्टर श्री गर्ग ने गांव के पंचायत सचिव श्री संतोष धनवारे को निलंबित करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा को दिए।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि इस गांव में 78 लाख रुपए लागत की पेयजल योजना जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत है। योजना पूर्ण होने पर ग्रामीणों के घर घर तक नल से जल पहुंचाया जाएगा। कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम मझली के स्कूल में हैंडपंप लगवाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीएचई विभाग को दिए। ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव में सीसी रोड़ काफी समय से अधूरा है, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिए कि अगले 1 सप्ताह में सीसी रोड पूर्ण करें अन्यथा राशि वसूलने व एफ आई आर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। सचिव ने एक सप्ताह में सीसी रोड़ का निर्माण कार्य पूर्ण कराने की बात कही। कलेक्टर श्री गर्ग ने गांव के राजस्व अभिलेख चेक किए। उन्होंने अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के सभी परिवारों के सदस्यों के डिजिटल जाति प्रमाण पत्र बनवाने, उनकी पात्रता पर्ची बनवाने के निर्देश भी पंचायत सचिव को दिए।
साइबर सखियों को साइबर सुरक्षा का ऑनलाइन प्रशिक्षण 4 मई को होगा
जिले की 1480 बालिकाएं होंगी प्रशिक्षित
हरदा/ जिले की रेवा सखीयों व अन्य बालिकाओं को साइबर सुरक्षा का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि हरदा जिले में रेवा सखियों को 4 मई प्रातः 11 बजे से साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय साइबर सेल भोपाल से ऑनलाइन दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में जिले रेवा सखियों सहित सशक्त वाहिनी छात्राएं, आंगनवाड़ी कार्यकताएं, उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित बालिकाएं तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत चयनित बालिकाओं सहित लगभग 1480 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिले के तीन प्रशिक्षण केन्द्रों पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा, जनपद परिसर टिमरनी व जनपद परिसर खिरकिया में आयोजित होगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि साइबर सुरक्षा हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण 4 मई को सुबह 11 बजे प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपपुलिस अधीक्षक सायबर श्री जयेन्द्र सिंह गौतम द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया जाएगा। इसके प्रश्चात 11ः15 बजे से अतिरिक्त महानिरीक्षक सायबर श्री योगेश देशमुख का उद्बोधन होगा। प्रातः 11ः30 बजे उपपुलिस अधीक्षक सायबर श्रीमति नीलम चौधरी द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग में ध्यान रखने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा 12ः30 बजे से 1ः30 बजे तक सहायक महानिरीक्षक सायबर श्री वैभव श्रीवास्तव द्वारा ऑनलाइन बैंक, वालेट, एटीएम, यूपीआई आदि के उपयोग में ध्यान रखने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
प्रशिक्षण के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर श्री गर्ग ने साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण के लिये प्रत्येक केन्द्र पर प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होने प्रशिक्षण स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा के लिये डॉ. राहुल दुबे, सुश्री हिमानी मिश्रा व जनपद पंचायत हरदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत खिरकिया के लिये श्रीमती सरिता मासरे, श्री उदयभान सिंह तथा सीईओ जनपद पंचायत खिरकिया को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जनपंचायत टिमरनी के लिये श्रीमती अंशु तिवारी, सुश्री पूजा पटेल व सीईओ जनपद पंचायत टिमरनी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र को लिया गोदबच्चों के लिये प्लास्टिक की कुर्सियां दी, बच्चों को बस्ते वितरित किये
हरदा / हरदा नगर के वार्ड क्रमांक 10 इंदिरा गांधी वार्ड में निवासरत उपाध्याय परिवार बृज शान्ति परिसर द्वारा संचालित शुक्रवार को आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 20 को गोद लिया गया। इस अवसर पर उपाध्याय परिवार द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र को बच्चों की उपयोगी समस्त सामग्री देने की बात कही है। उपाध्याय परिवार की ओर से श्री नरेन्द्र उपाध्याय और श्री नवीन उपाध्याय आंगनवाड़ी केन्द्र पर उपस्थित हुए। उन्होने आंगनवाड़ी केन्द्र पर 6 प्लास्टिक कुर्सियां और बच्चों के बस्ते प्रदान किए। इस दौरान सभी बच्चों को श्रीखंड का वितरण भी किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र द्वारा बच्चों के उपयोग में आने वाली एक संपूर्ण सामग्रियों की सूची उपाध्याय परिवार को साैंपी गई है, सभी सामग्री उपाध्याय परिवार द्वारा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर आंगनवाड़ी केन्द्र प्रभारी श्रीमती संगीता सोनी और आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती उमा राठौर सहित आंगनवाड़ी केन्द्र पर आनें वाले बच्चे उपस्थित थे।
सांसद प्रतिनिधि ने रीवा से मुम्बई ट्रेन को दिखाई हरी झण्डी
हरदा / क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री दुर्गादास उइके, क्षेत्र के लोक प्रिय कृषि मंत्री श्री कमल पटेल व टिमरनी विधायक श्री संजय शाह के प्रयासों से गाड़ी क्रमांक 02187 जो कि रीवा से चलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेन का स्टॉपेज हरदा में स्वीकृत हो गया है। यह ट्रेन प्रति गुरुवार रात्रि 12ः22 पर हरदा रुकेगी एवं शुक्रवार को रात्रि 12ः03 पर रीवा की ओर जाने के लिए उपलब्ध होगी। विगत रात्रि को हरदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के प्रथम बार आगमन पर जिला सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचकर रेल चालकों का माला पहनाकर व मिठाई खिला कर स्वागत किया। सांसद प्रतिनिधि श्री वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर मुंबई की ओर ट्रेन को रवाना किया।
कृषक अपनी कृषि उपज का विक्रय मंडी प्रांगण में खुली नीलामी के माध्यम से करें
मंडी प्रशासन ने कृषकों से की अपील
हरदा/ जिले में इस समय रबी फसलों की भरपूर आवक मंडियों में हो रही है, मण्डी प्रशासन हरदा ने कृषकों से अनुरोध किया है कि कृषक अपनी कृषि उपज का विक्रय मंडी प्रांगण में खुली नीलामी के माध्यम से करें। मंडी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव ने जिले के कृषकों से अपील की है कि वे अपनी कृषि उपज का विक्रय जिले की मंडियों के अधिसूचित प्रांगण में ही खुली नीलामी के माध्यम से करें। नीलामी के पश्चात अनुबंध पत्रक अर्थात नीलाम पर्ची अवश्य प्राप्त करें तथा 2 लाख रूपये तक का भुगतान उसी दिन नगद प्राप्त करें, 2 लाख से अधिक राशि का भुगतान केवल आरटीजीएस या नेफ्ट के माध्यम से ही प्राप्त करें। चैक से भुगतान किसी भी स्थिति में प्राप्त नहीं करें। उसी दिन भुगतान नहीं होने पर मंडी प्रशासन को तत्काल इसकी शिकायत दर्ज करवायें। मंडी प्रशासन ने यह भी सूचित किया है कि मंडी प्रांगण के बाहर या अपने घर से कच्ची पर्ची या अन्य किसी माध्यम से कृषि उपज का विक्रय नहीं करें, ऐसे सौदे केवल मंडी अधिनियम अंतर्गत जारी किये गये, सौदा पत्रक के माध्यम से ही विक्रय करें और उसका नगद भुगतान प्राप्त करें। भुगतान संबंधी शिकायत पांच दिवस में मंडी कार्यालय में की जा सकती है।
जिले में पुलिस भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिये प्रशिक्षण जारी
जिले के तीन प्रशिक्षण केन्द्रों में चलाया जा रहा प्रशिक्षण
हरदा/ जिले में पुलिस विभाग की भर्ती के लिये लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिये प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी हरदा ने बताया कि प्रशिक्षण के लिये जिले में तीन केन्द्र बनाये गये है, जिनमें जिला मुख्यालय पर नेहरू स्टेडियम हरदा तथा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिमरनी एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिरकिया के खेल मैदान शामिल है। इन प्रशिक्षण केन्द्रों में 103 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिदिन प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है।
खाद्य पदार्थो के 27 नमूनों में से 1 अमानक स्तर का पाया गया
हरदा/ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नर्मदापुरम् संभाग से आई चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से नई सब्जी मंडी में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। खाद्य निरीक्षक श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि निरीक्षण किये गए प्रतिष्ठानों में शर्मा रेस्टोरेंट, पावनी डेयरी, मधुर डेयरी, शीतल डेयरी, कैलाश भैया दूध वाला डेयरी, नवशक्ति रेस्टोरेंट इत्यादि से दूध, दही, पनीर, घी, मिठाई, लड्डू, जलेबी के 27 सर्विलिएन्स नमूने लिए लिए गए, जिनकी जाँच तुरंत चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा की गई। नमूनों मे 26 नमूने मानक स्तर के पाए गए तथा 1 नमूना बेसन लड्डू का अमानक स्तर का पाया गया, जिस पर अधिनियम अनुसार कार्यवाही की जावेगी। विभाग द्वारा सभी खाद्य कारोबारकर्ताओ को समय पर लायसेंस एवं पंजीयन का नवीनीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान कमियां पाये जाने पर लोक सेवा केन्द्र संचालकों पर कुल 15 हजार रूपये जुर्माना लगाया
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने निर्धारित प्रावधानों का पालन नहीं करने पर लोक सेवा केन्द्र टिमरनी, लोक सेवा केन्द्र रहटगांव व उप लोक सेवा केन्द्र सोडलपुर के संचालकों पर कुल 15 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया है। जारी आदेश अनुसार लोक सेवा केन्द्र टिमरनी के संचालक श्री पतिराम यदुवंशी पर 5 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है। इसी प्रकार संचालक लोक सेवा केन्द्र रहटगांव एवं उप लोक सेवा केन्द्र सोडलपुर श्री अनिल कुमार मिश्रा पर 10 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है। कलेक्टर श्री गर्ग ने चेतावनी दी है कि लोक सेवा केन्द्र संचालन के लिये निर्धारित शर्तो के तहत मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप आवेदकों को सेवाओं की सही जानकारी प्रदान करें अन्यथा संबंधित लोक सेवा केन्द्र का अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
आदमपुर के पटवारी की वेतन वृद्धि रोकने हेतु नोटिस जारी करें
हरदा
कलेक्टर श्री गर्ग ने शुक्रवार को ग्राम आदमपुर भ्रमण के दौरान वहां के उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन पर 5 हजार रुपये का दंड लगाने के निर्देश दिए, क्योंकि ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से शिकायत की थी कि सेल्समेन ने गत 8 माह से केरोसिन नही बांटा तथा
ग्राहकों को पी ओ एस मशीन से निकलने वाली पर्ची भी नही देता है।
कलेक्टर श्री गर्ग ने इस अवसर पर गांव के पटवारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के संबंध में नोटिस देने के निर्देश भी दिए, क्योंकि ग्रामीणों ने कलेक्टर से गांव में अतिक्रमण की शिकायत की थी और साथ ही भू आवास योजना में पटवारी की लापरवाही की शिकायत भी की थी।
आंगनवाड़ी केंद्रों में जनभागीदारी से पोषण की शुरुआत
बच्चों के पोष्टिक आहार के लिए ग्रामीणों ने दिया अनाज
हरदा कमिश्नर नर्मदा पुरम संभाग श्री माल सिंह ने शुक्रवार को हरदा जिले के ग्राम पिडगांव का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के आंगनवाड़ी के लिए गेहूं , चना व अन्य तरह का पोषण आहार भेंट किया, जो कि बच्चों के पोषण आहार के रूप में उपयोग में आएगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग भी मौजूद थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि जिले की अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए भी स्थानीय किसानों से गेहूं चना व अन्य तरह का पोषण आहार प्राप्त किया जा रहा है।