हरदा और आसपास की खबर
दैनिक म्हारो स्वदेश ,,,, कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं
दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा / प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत विभिन्न शासकीय कार्यालयों में नागरिकों की समस्याएं सुनकर अधिकारी उनका निराकरण करते है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कुल 106 नागरिकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर श्री गर्ग व अन्य अधिकारियों को दिये। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा तथा अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गर्ग के निर्देश पर जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की सुविधा के लिये जनसुनवाई कक्ष के बाहर आधार पंजीयन काउन्टर भी लगाया गया था, जिसमें 1 आवेदक ने इस काउंटर पर अपना आधार पंजीयन कराया। जनसुनवाई में बालागांव निवासी महेश गौर ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर अपने पिताजी का मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होने संबंधित अधिकारियों को तत्काल मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने के निर्देश दिये।
इसके अलावा आवेदक रामदीन पिता मोहन नागले ने गांव की सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटावाने तथा भूमि का सीमांकन कराने के लिये आवेदन दिया, जिस पर उन्होने तहसीलदार हरदा को सीमांकन कराने व अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। जिला पंचायत हरदा में आयोजित जनसुनवाई के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाडो अभियान अंतर्गत बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के संबंध में छपे स्टीकर एवं पंपलेट्स ब्रोशर का वितरण किया गया। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगली जनसुनवाई से सभी अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देने वाली प्रचार सामग्री आवेदकों को वितरित करें।
पूर्ण हो चुके 1451 प्रधानमंत्री आवासों में हितग्राहियों का आज होगा गृह प्रवेश
हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 27 अप्रैल बुधवार को प्रातः 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 1 लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सिंगल क्लिक से 50 हजार से अधिक हितग्राहियों को 500 करोड़ रूपये की राशि का अंतरण किया जायेगा। साथ ही 30 हजार से अधिक हितग्राहियों के आवासों का भूमि-पूजन एवं 21 हजार हितग्राहियों के नवीन आवासों का गृह प्रवेश भी करवाया जायेगा। इन आवासों की कुल लागत लगभग 3900 करोड़ रूपये है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में भी कार्यक्रम होंगे। जहाँ क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों सहित नागरिक और लाभार्थी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनसम्पर्क के पोर्टल, दूरदर्शन एवं सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा श्री ज्ञानेन्द्र यादव ने बताया कि हरदा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पूर्ण हो चुके 1451 आवासों के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही 43 नये आवासों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया जावेगा।
हरदा व टिमरनी एसडीएम ने कार्यवाही कर पोकलेन व डंपर जप्त किये
दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशन में जिले में इन दिनों अवैध उत्खनन व खनिज के अवैध भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को राजस्व एवं खनिज विभाग के दल द्वारा खनिज के अवैध परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही की गई। एसडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल और तहसीलदार श्री धर्मेंद्र चौकसे ने हरदा तहसील में 7 स्थानों पर रेत एवं गिट्टी के अवैध स्टॉक के प्रकरण खनिज विभाग के साथ बनाए। इस दौरान एक डंपर बिना नंबर एवं बिना रॉयल्टी जप्त कर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार ग्राम छीपानेर में एसडीएम टिमरनी श्री महेश बड़ोले एवं राजस्व विभाग के दल द्वारा अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही कर मौके से एक पोकलेन मशीन और दो डम्पर जब्त किए।
बेरोजगारों के लिये टाटा मोटर्स का कैम्पस ड्राइव 28 अप्रैल को
हरदा/ टाटा मोटर्स लिमिटेड साणंद, अहमदाबाद गुजरात द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में 28 अप्रैल गुरूवार को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा हैं। कैम्पस ड्राइव में 18 से 23 वर्ष के आई.टी.आई उत्तीर्ण आवेदक शामिल हो सकते है। आवेदक अपने साथ अपना रिज्यूम, मूल शैक्षणिक दस्तावेज 2 फोटो कॉपी सेट के साथ परिचय पत्र एवं 5 पासपोर्ट साईज फोटो लेकर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में 28 अप्रैल गुरूवार को प्रातः 10 बजे उपस्थित हो। कम्पनी का वेतनमान 12100 रूपये है। कम्पनी द्वारा लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से आवेदकों का चयन किया जावेगा। इसके लिये केवल वे ही युवा आवेदन करें, जिन्होने 2 साल का फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, मोटर मेकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, इंस्ट्रूमेन्ट मेकेनिकल एवं वायर मेन ट्रेड का कोर्स कर रखा है।
‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान के तहत कार्यशाला सम्पन्न
हरदा कोलीपुरा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में ‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान के तहत एक दिवसीय कृषक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें किसानों को जैविक खेती व प्राकृतिक खेती का महत्व बताया गया और सभी किसानों से रासायनिक खेती को छोड़ प्राकृतिक खेती को अपनाने की अपील की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने उपस्थित किसानों से कहा कि रासायनिक उर्वरक के दुष्प्रभाव से लोगों को कैंसर की बीमारी व अन्य रोग हो रहे है। खेतों में डाला गया रासायनिक उर्वरक पानी के साथ जमीन में चला जाता है और जमीन को विषैला कर देता है। वर्षा के पानी के साथ बहकर यही उर्वरक नदियों और तालाबों के पानी को भी प्रदूषित कर रहा है। कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एस.के. त्रिपाठी, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक व उन्नत कृषक भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि सभी किसानों को जैविक खेती को अपनाना होगा। उन्होने किसानों से गाय पालने की भी अपील की क्योंकि गौमूत्र और गोबर से खाद व कीटनाशक तैयार किये जा सकते है, जिससे खेती की लागत कम होती है और किसानों की आय अधिक होती है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गर्ग ने उन्नत व जैविक खेती करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इन किसानों में डॉ. महेन्द्र मालाकार, नंदकिशोर, पुरूषोत्तम खोरे, प्रथमेश पटेल, सुभाष आंजने, जयनारायण राय, नन्हेलाल भाटी और मोहनीश बादर शामिल है। उन्होने इस कृषि मेले में उन्नत किसानों तथा कृषि वैज्ञानिकों द्वारा लगाये गये स्टाल पर जाकर उनके द्वारा तैयार सामग्री की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र पारे ने किया।
*
लू से बचाव के लिये आसान उपाय अपनाएं
हरदा/ वर्तमान समय में तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है, गर्म हवाएं चलने लगी हैं, जिसके कारण लू लगने की आशंका बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लू से बचने के लिए जन सामान्य को ज्यादा समय तक घर में रहने एवं अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। आमजन अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। घर से बाहर निकलते समय पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, खाली पेट घर से बाहर न जायें, इससे लू लगने का खतरा बढ़ जाता है।
दिन में कम से कम 12 से 15 गिलास पानी जरूर पियें। लू से बचाव के लिए देशी घरेलू उपाय आम का पना, नीबू का पानी एवं प्याज के रस का उपयोग करें। बाहर निकलते समय सूती कपड़े से चेहरा और सर ढक कर रखें तथा पानी साथ में जरूर रखें। पहनने के लिए सूती कपड़ों का अधिक उपयोग करें। अगर लू के लक्षण जैसे मितली आने, गला सूखने तथा बुखार का प्रकोप होने जैसा लगे तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करके उचित उपचार करायें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठन्डे वातावरण से गरम या गरम वातावरण से ठण्डे में अचानक न जाने की भी सलाह दी गई है।
निर्माण श्रमिकों के बच्चों को विदेश अध्ययन हेतु निःशुल्क शिक्षा योजना
हरदा/ मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की आश्रित संतानों के विदेश में शैक्षणिक संस्थान में स्नातकोत्तर या शोध उपाधि के लिये निःशुल्क शिक्षा योजना 2019 के तहत मदद दी जाती है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि विदेश स्थित संस्थान में अध्ययन के लिये शैक्षणिक शुल्क अधिकतम 40 हजार यू.एस. डॉलर वार्षिक निर्वाह भत्ता अधिकतम 10 हजार यू.एस. डॉलर यात्रा किराया वीजा शुल्क व प्रिमियम राशि प्रदाय की जाएगी। इसके लिये पदाभिहित अधिकारी सचिव मध्यप्रदेश भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल भोपाल है। अधिक जानकारी के लिये कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 35 में श्रम पदाधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
एक आरोपी जिला बदर
हरदा / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने आरोपी नरेन्द्रसिंह पिता अमरसिंह राजपूत निवासी बैरागढ़ सिविल लाइन थाना हरदा को एक वर्ष के लिये जिला बदर करने के आदेश जारी किये है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक हरदा से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। इस अपराधि के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज है। जिला बदर की अवधि में यह आरोपी हरदा जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिलों नर्मदापुरम्, खण्डवा, देवास, सीहोर व बैतूल जिलों की सीमाओं में भी प्रवेश नहीं कर सकेगा। आरोपी को इस आदेश की प्राप्ति के 48 घण्टे की समय सीमा में जिले से बाहर जाना होगा।
गोद ली हुई आंगनवाड़ी में बच्चों के लिये ठंडे पानी की व्यवस्था की
खाद्य अधिकारी ने बच्चों को बांटी गुड़ पट्टी
हरदा / जिला आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. पेन्ड्रो ने मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 47 का भ्रमण कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आरती पांडे एवं सुपरवाइजर श्रीमती नागवंशी की उपस्थिति में आंगनवाड़ी के बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में गुड़ पट्टी का वितरण किया।
इसके अलावा प्रभारी श्रम अधिकारी श्री आलोक वर्मा ने परियोजना हरदा शहरी सेक्टर क्रमांक दो के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 41 में आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए ठंडा स्वच्छ पानी पीने हेतु प्रतिदिन केन की व्यवस्था की है, जिसमें बच्चे खुद शौक से अपने हाथ से पानी पीतेे हैं श्री वर्मा बच्चों के लिये निकट भविष्य में आंगनवाड़ी को कुर्सियां भी उपहार स्वरूप देंगे।
अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की
हरदा/ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत प्रचलित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा कलेक्टर श्री ऋषि की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिंह वर्धमान व जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री सी.पी. सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जिला संयोजक श्री सोनी ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित 19 प्रकरणों में पीड़ित पक्ष को 22.65 लाख रूपये की राशि राहत के रूप में संबंधित के खाते में जमा करा दी गई है। उन्होने बताया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के मामले में 8 प्रकरणों में 14.95 लाख रूपये राहत राशि के पीड़ित परिवार को भुगतान किया जाना है, इसके लिये शासन से आवंटन की मांग की गई है।