दैनिक म्हारो स्वदेश
चोरी के मामले में अज्ञात आरोपी पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित
हरदा / पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने चोरी के मामले में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिये 10 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति इस अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करवाएगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचना कर्ता को 10 हजार रुपये इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गोपीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि फरीयादी ललितमोहन पिता श्रीराम बाली निवासी वृंदावन कॉलोनी खापर खेड़ा नागपुर ने रिपोर्ट किया कि ग्राम उड़ा हरदा के पास उनके कंटेनर ट्रक से 61 बैग एवं उसमें रखा पार्सल किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हरदा में अपराध क्रमांक 86/2022 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना के अज्ञात आरोपी एवं मशरूके की तलाश पतारसी के हर संभव प्रयास किये जाने के उपरान्त भी कोई पता नहीं चल पाया है।
खेती की नई-नई तकनीकें सीखकर किसान कृषि उत्पादन और आय बढ़ा सकेंगे-कृषि मंत्री श्री कमल पटेल
इजराइल के सहयोग से हरदा में शुरू होगा कृषि व उद्यानिकी उत्कृष्टता केन्द्र
हरदा / इजराइल के सहयोग से वर्तमान में छिंदवाड़ा एवं मुरैना में कृषि व उद्यानिकी की खेती के लिये उत्कृष्टता केन्द्र प्रारम्भ किये है। अगले चरण में हरदा के साथ-साथ नीमच जिले में भी इस तरह के केन्द्र शुरू होंगे, जहाँ किसान खेती की नवीनतम तकनीकों की जानकारी लेकर कृषि उत्पादन और आय बढ़ा सकेंगे। यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बुधवार रात को स्थानीय एक होटल के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर भारत में इजराइली दूतावास के एग्रीकल्चर अटैचे श्री येइर एशेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के साथ-साथ कृषि व उद्यानिकी विभाग के अधिकारी तथा इजराइल दूतावास के प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री ब्रह्मदेव, नीति सलाहकार श्री अर्पित कालीचरण व सहयोगी श्री अभिषेक पाण्डे भी मौजूद थे। इस दौरान हरदा जिले में उद्यानिकी फसलों की संभावना विषय पर प्रेजेन्टेशन भी प्रस्तुत किया गया।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि हरदा जिले के खेतों में मिट्टी उपजाऊ है। नर्मदा और तवा नदियों के साथ-साथ नहर की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे खेतों की सिंचाई के लिये पानी की कमी नहीं है। साथ ही यहाँ की जलवायु भी फसलों के अनुकूल है। उन्होने कहा कि चना, मूंग और गेहूँ के प्रति हेक्टेयर उत्पादन के मामले में हरदा जिला पंजाब और हरियाणा से भी आगे है। आगामी दिनों मोरंड गंजाल सिंचाई परियोजना भी शुरू होने जा रही है, जिससे किसानों को सिंचाई के लिये भरपूर पानी उपलब्ध होगा। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि उद्यानिकी फसलों में अन्य फसलों की तुलना में किसान को अधिक लाभ प्राप्त होता है। उन्होने कहा कि हरदा जिले का किसान मेहनती है। हरदा में इजराइल के सहयोग से उद्यानिकी व कृषि उत्कृष्टता केन्द्र प्रारम्भ हो जाने से यहाँ के किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने के लिये तकनीकी मार्गदर्शन भी मिलने लगेगा तो किसान और समृद्ध होंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने बताया कि हरदा जिले के एक किसान ने एक ही वर्ष में 8 करोड़ रूपये की मिर्ची बेची है, जो यह सिद्ध करती है कि यहाँ के किसान कितने उन्नत है। उन्होने बताया कि सिराली के किसान के खेतों की मिर्ची दुबई तक निर्यात हो रही है।
भारत में इजराइली दूतावास के एग्रीकल्चर अटैचे श्री येइर एशेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि इजराइल में खेती बहुत महंगी है क्योंकि खेती की आधी लागत तो सिंचाई के लिये पानी की व्यवस्था में खर्च होती है क्योंकि इजराइल में वर्षा कम होती है। उन्होने बताया कि इजराइल में वर्षा के पानी की एक-एक बूंद को सहेजकर रखा जाता है। पानी की एक बूंद भी खेत से बाहर व्यर्थ नहीं जाती है। उन्होने कहा कि इजराइल की ओर से भारतीय किसानों को खेती के तकनीकी के बारे में बताया जाएगा। उन्होने कहा कि कृषि मंत्री श्री पटेल शीघ्र ही इजराइल का दौरा कर वहाँ की कृषि तकनीक को समझेंगे। श्री येइर एशेल ने बताया कि इजराइल की केवल 3 प्रतिशत आबादी खेती करती है जबकि भारती दो तिहाई आबादी खेती करती है।
ग्राम बरकला में विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु आज लगेगा शिविर
हरदा/ महाप्रबन्धक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लि. वृत्त हरदा श्री अमरेश शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत निमाचाखुर्द के ग्राम बरकला में 29 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली संबंधी शिकायतों के निराकरण एवं राजस्व संग्रहण के लिये विशेष शिविर आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने ग्राम पंचायत निमाचाखुर्द के ग्राम बरकला में बुधवार को भ्रमण के दौरान बिजली विभाग से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर ग्राम में विशेष शिविर लगा कर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये गये थे।
स्कूली वाहनों के ड्राइवर व कंडक्टर का चरित्र सत्यापन कराएं
कलेक्टर गर्ग ने बैठक में दिये निर्देश
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल के साथ परिवहन विभाग के अधिकारियों, बस मालिकों व शैक्षणिक संस्थाओं के संचालकों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि स्कूली वाहनों पर कार्यरत चालक व परिचालक का शतप्रतिशत चरित्र सत्यापन कराएं। बैठक में क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेनगुरिया भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने स्कूली वाहनों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे न बैठाने, स्कूलों के सामने जेब्रा क्रासिंग बनवाने के निर्देश भी बैठक में दिये। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में निर्देश दिये कि स्कूली वाहनों में गैस किट न लगी हो, यह सुनिश्चित किया जाए। बसों में बच्चों के लिये अटेण्डर नियुक्त किये जाएं। स्कूली बसों में सीसीटीवी कैमरे, स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशामक यंत्र व फिटनेस सर्टिफिकेट उपलब्ध रहे। स्कूली वाहनों की सप्ताह में दो बार जाँच की जाए। इसके अलावा कलेक्टर श्री गर्ग ने बस मालिकों को निर्देश दिये कि चालक व परिचालक वर्दी में रहें। महिला यात्रियों के लिये सीटें आरक्षित रखी जाएं। बस में दो दरवाजें हो तथा आपातकालिन दरवाजा चालू हालत में रहें। उन्होने निर्देश दिये कि यात्री वाहन बस स्टेण्ड पर पर्याप्त समय रूकें ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। शहर में यात्रि बसे हर कही खड़ी न हों बल्कि केवल निर्धारित स्थानों पर ही खड़ी हों।
*
बाल विवाहों में शामिल न हों, अन्यथा हो सकती है, कार्यवाही
बाल विवाह जैसे कुरीति सभी के सामूहिक प्रयासों से ही होगी समाप्त
कलेक्टर गर्ग ने नागरिकों से की अपील
हरदा/ बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक कुरीति है इससे बच्चों के शोषण एवं अधिकारों के उल्लंघन के साथ-साथ समाज के विकास पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। इस कुरीति को समाज में सभी के सहयोग से ही जड़ से समाप्त किया जा सकता है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सभी से अपील की है कि बाल विवाह नहीं करें और न ही आसपास बाल विवाह होने दें। बाल विवाह करना गैर कानूनी है। बाल विवाह से संबंधित कार्यक्रमों में शामिल न हों अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है। बाल विवाह की सूचना निकटतम पुलिस थाने अथवा महिला बाल विकास कार्यालय या चाईल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर दे सकते हैं।
आगामी 3 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर एवं अन्य वैवाहिक कार्यक्रमों में किसी भी स्थिति में बाल विवाह को रोकने के लिये समुदाय का सहयोग अत्यावश्यक है। कलेक्टर श्री गर्ग ने सामूहिक विवाह कराने वाले आयोजकों से अपील की है कि वे अपने आयोजनों में बाल विवाह रोकने के लिये एहतियात बरतें। कलेक्टर श्री गर्ग ने बाल विवाह से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े व्यवसाईयों जैसे प्रिंटिंग प्रेस, हलवाई, कैटरर्स, बैंड, डीजे वाले, घोड़ी वाले, ट्रांसपोटर्स आदि के साथ साथ धर्मगुरू व समाज के मुखियाओं से भी अनुरोध किया है कि सभी वर-वधू का आयु संबंधी प्रमाण पत्र के परीक्षण के बाद ही अपनी सेवाएं दें। अन्यथा वे भी बाल विवाह जैसे गैरकानूनी कार्य के सहयोगी माने जाएंगे और दंड के भागी बनेंगे। विवाह पत्रिका मुद्रित करने वाली प्रिंटिंग प्रेस के मालिक भी विवाह पत्रिका में स्पष्ट उल्लेख करें कि वर - वधू बालिग हैं।
उल्लेखनीय है कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम - 2006 के अंतर्गत 21 वर्ष से कम आयु के लडके और 18 वर्ष से कम आयु की लड़की का विवाह प्रतिबंधित है कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह कराता है, करता है, उसमें सहायता करता है या बाल विवाह को बढ़ावा देता है उन्हें 2 वर्ष के कठोर कारावास या 1 लाख रूपए तक का अर्थदंड अथवा दोनों से दंडित किया जा सकता है।
नवीन एम्बूलेंस वाहनों को मुख्यमंत्री श्री चौहान हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे
हरदा जिले को 7 जननी एक्सप्रेस व 7 संजीवनी 108 एम्बूलेंस वाहन मिलेंगे
हरदा / एकीकृत रैफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली के अंतर्गत संजीवनी 108 एम्बूलेंस तथा जननी एक्सप्रेस एवं हेल्थ हेल्पलाइन सेवा संचालित की जा रही है। नये सेवा प्रदाता द्वारा प्रदेश के लिये 1002 संजीवनी एम्बूलेंस व 686 जननी एक्सप्रेस एम्बूलेंस उपलब्ध कराई गई है, जिनको मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 29 अप्रैल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। ये वाहन 30 अप्रैल व 1 मई की मध्य रात्रि 12 बजे से अपना कार्य प्रारम्भ कर देंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि इसके तहत हरदा जिले को 7 जननी एक्सप्रेस व 7 संजीवनी 108 एम्बूलेंस वाहन मिलेंगे। संजीवनी 108 वाहन हंडिया, खिरकिया, सिराली, रहटगांव, टिमरनी के पुलिस थानों में एक-एक वाहन उपलब्ध रहेंगे जबकि हरदा के पुलिस स्टेशन में दो वाहन रहेंगे, जिनमें एक वाहन बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ तथा दूसरा वाहन एडवान्स लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा जननी एक्सप्रेस वाहन हंडिया, खिरकिया, सिराली, टिमरनी, हरदा, रहटगांव व राजाबरारी के स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध रहेंगे।
एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिये कुर्सियां उपलब्ध कराई
हरदा / श्रम निरीक्षक हरदा श्री आलोक वर्मा ने गुरूवार को आंगनवाड़ी केन्द्र क्र 41 हरदा शहरी का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने उपस्थित बच्चों से चर्चा की तथा उनकी आवश्यकतानुसार 12 छोटी कुर्सियां एवं 6 बडी कुर्सियां प्रदाय की। श्री वर्मा ने आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए ठंडे पानी की केन की व्यवस्था भी पूर्व से कर रखी हैं।
2500 युवाओं को उद्यमी बनने के लिए जिले की 59 बैंक शाखाओं से मिलेगी मदद
हरदा/ युवाओं को स्वयं का रोजगार देने के लिये मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत बैंकों से ऋण दिया जायेगा। इसके लिये जिले में 2500 युवाओं को 59 बैंक शाखाएं आर्थिक मदद करेगी। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा श्री के.आर. उइके ने बताया कि युवाओं को उद्यम क्रांति योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराने के लिये बैंक शाखावार लक्ष्य दिये गये है। उन्होने बताया कि विकासखण्ड हरदा की 33 बैंक शाखाओं को 1375 का लक्ष्य दिया गया है। इसी तरह विकासखण्ड खिरकिया की 9 बैंक शाखाओं को 400 एवं विकासखण्ड टिमरनी की 17 शाखाओं को 725 का लक्ष्य दिया गया है।
महाप्रबन्धक श्री उइके ने बताया कि लक्ष्य पूर्ति के लिये जिले में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे लोगों में योजना के प्रति जागरूकता लाई जा सके। योजना का लाभ लेने के लिये आवेदक को न्यूनतम 12वी कक्षा उत्तीर्ण तथा 18-40 वर्ष की आयु सीमा के बीच होना चाहिए। योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिये 1 लाख से 50 लाख तक, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के लिये 1 लाख से 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा।
लोकसेवा केन्द्र व एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क से लें राजस्व अभिलेखों की कॉपी
हरदा / नागरिकों को प्राधिकृत सेवा प्रदाता अथवा वेब पोर्टल के माध्यम से कम्प्यूटरीकृत राजस्व अभिलेख की अभिप्रमाणित प्रतिलिपि प्राप्त हो रही है। सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि प्रदेश के समस्त जिलों में कार्यालय आयुक्त भू-अभिलेख द्वारा किये गये अनुबंध अनुसार मैसर्स भोपाल ई-गर्वनेंस लिमिटेड भोपाल द्वारा संचालित आई.टी. सेंटर तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग द्वारा संचालित लोक सेवा केन्द्र एवं एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क सेंटर वर्तमान में जन सामान्य को निर्धारित शुल्क पर राजस्व अभिलेखों की प्रतिलिपि प्रदान कर रहे है। लोक सेवा प्रबन्धन विभाग द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत राजस्व विभाग की अधिसूचित सेवाओं के अंतर्गत कम्प्यूटरीकृत राजस्व अभिलेख प्रतिलिपि सीएम जनसेवा दूरभाष क्रमांक 181 के माध्यम से आवेदन करने पर आवेदकों को प्राप्त हो रही है।
कम्प्यूटरीकृत राजस्व अभिलेख प्रतिलिपि के लिये निर्धारित शुल्क
मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग द्वारा कम्प्यूटरीकृत राजस्व अभिलेखों की प्रतिलिपियों को प्राप्त करने के लिये शुल्क निर्धारित किये गये है। खसरा एक साला, खसरा पाँच साला, खाता जमाबंदी, अधिकार अभिलेख व खेवट की प्रतिलिपि के लिये प्रथम पृष्ठ हेतु 30 रूपये व प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ के लिये 15 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार वाजिब उल अर्ज, निस्तार पत्रक, ए-4 आकार में नक्शे की प्रति, नामांकन पंजी की प्रति, किसी राजस्व प्रकरण में आदेश की प्रति, राजस्व प्रकरण की पंजी की प्रति, हस्तलिखित खसरा पंचसाला, हस्तलिखित राजस्व प्रकरण पंजी व भू-अधिकार पुस्तिका के लिये भी प्रथम पृष्ठ के लिये 30 रूपये तथा प्रत्येक अतिरिक्त पृष्ठ के लिये 15 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा सीएम जनसेवा 181 के माध्यम से लोक सेवा गारंटी अंतर्गत राजस्व विभाग की कम्प्यूटरीकृत राजस्व अभिलेख की प्रतिलिपि फीस 10 प्रति पृष्ठ निर्धारित की गई है।
पॉलिटेक्निक कॉलेज में बेरोजगारों के लिये कैम्पस ड्राइव आज होगी
हरदा/ गुजरात और पीथमपुर की कम्पनी द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा में 29 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा श्री व्ही.के. तिवारी ने बताया कि कैम्पस ड्राइव में मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा के छात्र जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष तथा जिनका डिप्लोमा 2019 से 2022 की बैच के मध्य हो, भाग ले सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ अपना रिज्यूमे, मूल दस्तावेज के 2 फोटोकॉपी सेट एवं परिचय पत्र, 5 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में प्रातः 10 बजे उपस्थित हो। कम्पनी का वेतनमान 10 हजार रूपसे 13 हजार रूपये जो ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए है। कम्पनी द्वारा लिखित एवं साक्षात्कार के माध्यम से आवेदकों का चयन किया जाएगा।
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना व वाल्मिक योजना के तहत राशि स्वीकृत
हरदा / अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग द्वारा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी श्री मनोज ठाकुर द्वारा उत्तीर्ण किये जाने पर सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत इनके खाते में जमा कराये गये है।
जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सी.पी. सोनी ने बताया कि इसके अलावा महर्षि वाल्मिक योजना के तहत नीट अंडर ग्रेज्युएट परीक्षा 2021 उत्तीर्ण करने पर श्री तेजेश्वर पिता संतोष अहिरवार के खाते में 25 हजार रूपये जमा करा दिये गये है। श्री तेजेश्वर वर्तमान में चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल में अध्ययनरत है।
हाई स्कूल व हायर सेकेण्ड्री परीक्षा के रिजल्ट आज घोषित होंगे
हरदा/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्री, हायर सेकेण्ड्री व्यावसायिक, विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे घोषित किये जाएंगे। सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश ने जानकारी देते हुए बताया कि मण्डल द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम ज्ञात करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होने बताया कि परीक्षा परिणाम www.mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www. jagranjosh.com, www.news18.com, www.hindi.news18.com, www.livehindustan.com, www.hindustantimes.com, www.fastresult.in, www.examresults.net और www.examresults.net/ mp पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा परीक्षार्थियों द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से भी परीक्षा परिणाम प्राप्त किये जा सकते है। मोबाइल एप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। ‘‘नो युअर रिजल्ट’’ का चयन करने के बाद परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।
तेंदूपत्ता संग्रहण दर अब 3 हजार रूपये प्रति मानक बोरा होग
हरदा / प्रदेश के 45 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए वर्ष 2022 संग्रहण काल के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण दर 3 हजार रुपये प्रति मानक बोरा निर्धारित कर दी गई है। वन विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल, 2022 को वन समितियों के सम्मेलन में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तेंदूपत्ता संग्रहण दर बढ़ाए जाने की घोषणा की थी। वर्ष 2021 तक संग्रहण दर 2500 रूपये प्रति मानक बोरा थी। इस वर्ष 16.29 लाख मानक बोरा का लक्ष्य रखा गया है।
म.प्र. राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक श्री पुष्कर सिंह ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा किया जाता है। प्रदेश में 60 जिला वनोपज सहकारी यूनियनों और 1066 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से संग्रहीत किया जाता है। वर्तमान में प्रदेश में 45 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक हैं। इनमें से 50 फीसदी से ज्यादा 23 लाख संग्राहक जनजाति वर्ग के हैं। इसी तरह 40 फीसदी महिला संग्राहक भी हैं।
*इस वर्ष 500 करोड़ रूपये का पारिश्रमिक मिलेगा*
इस वर्ष तेंदूपत्ता संग्रहण की दर में बढ़ोत्तरी से संग्रहण कार्य में संलग्न संग्राहकों को 500 करोड़ रूपये का संग्रहण पारिश्रमिक मिलेगा। यह पिछले वर्ष की तुलना में 81 करोड़ रूपये का अतिरिक्त पारिश्रमिक होगा, जिससे ग्रीष्म ऋतु में रोजगार के अतिरिक्त साधन के रूप में उपलब्ध कराने में सहायक होगा।
*लाभांश भी मिलता है तेंदूपत्ता संग्राहकों को*
प्रबंध संचालक श्री सिंह ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभांश की राशि भी वितरित की जाती है। इस वर्ष से लाभांश के शुद्ध लाभ का 70 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत सीधे तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित किए जाने का निर्णय पूर्व में लिया जा चुका है।
[
आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाए
कलेक्टर गर्ग ने शांति समिति की बैठक में की अपील
हरदा 28 अप्रैल 2022 जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में गुरुवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जेपी सैयाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान के अलावा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन तथा राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी से अपील की कि आने वाले दिनों में ईद, अक्षय तृतीया, महाराणा प्रताप जयंती, परशुराम जयंती व शबेकद्र जैसे त्यौहार मनाए जाएंगे , सभी त्योहारों को नागरिकगण आपसी सद्भाव और भाई चारे के साथ मनाएं । उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को त्योहारों के दौरान शहर में पेयजल व्यवस्था , स्ट्रीट लाइट व साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए
टाटा मोटर्स गुजरात के लिये कैम्पस ड्राइव में 15 आवेदक चयनित
हरदा / शासकीय आई.टी.आई. हरदा में गुरूवार को टाटा मोटर्स लिमिटेड, साणंद, गुजरात के लिये कैंपस ड्राइव का आयोजन हुआ। कैंपस ड्राइव में ट्रेनी पद के लिये आईटीआई उत्तीर्ण 25 आवेदक शामिल हुए, जिनमें से 15 आवेदकों का चयन पूर्ण हुआ। केम्पस ड्राईव में टाटा मोटर्स की ओर से एचआर प्रतिनिधि श्री आशीष पटेल उपस्थित थे। शासकीय आई. टी. आई. के अधीक्षक श्री के.एल. जाटव, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी श्री शुभम मिश्रा, वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्री शरद मालवीय एवं स्टाफ द्वारा चयनित आवेदकों को उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गई।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत जागरूकता शिविर सम्पन्न
हरदा/ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत जनपद पंचायत टिमरनी में मार्गदर्शन एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सहायक प्रबन्धक सुश्री जुही तिवारी ने योजनार्न्तगत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के लिये आवेदन करने के संबंध में जानकारी दी। शिविर में लगभग 43 नागरिकों को योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
खाद्य पदार्थो के 25 नमूने लिये, सड़े गले फलों को फिकवाया गया
हरदा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खिरकिया में नर्मदापुरम् संभाग से आई चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा खाद्य पदार्थाे की जाँच की गई। इस दौरान सड़े, गले फलों को फिकवाया गया तथा खुले खाद्य पदार्थाे को ढँकवाया गया। खाद्य निरीक्षक श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि इस दौरान किराना और मिठाई दुकानों से मसाले, मिठाई, आइसक्रीम, दूध, दही इत्यादि खाद्य पदार्थाे के 25 सर्विलिएन्स नमूने लिए गए, जिनकी चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा जाँच की जा रहीं है। विभाग द्वारा सभी खाद्य कारोबारकर्ताओ को निर्देशित किया गया कि वे खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन लेकर ही प्रतिष्ठान का संचालन करें। होटल वालो को निर्देशित किया गया कि वे अखाद्य रंग का प्रयोग किसी भी खाद्य पदार्थ में न करें। निरीक्षण दल में अनुविभागीय अधिकारी श्री महेश बमन्हा, नगर पालिका सीएमओ, स्वच्छता निरीक्षक तथा उपभोक्ता कल्याण समिति से श्री संजय गंगराडे़ शामिल थे।
संयुक्त टीम ने निरीक्षण कर 10 घरेलू सिलेंडर एवं चूल्हा जप्त किये
हरदा / तहसीलदार, फूड विभाग, एवं नगर परिषद की संयुक्त टीम ने गुरूवार को सिराली नगर में संचालित होटलें एवं ढावो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दल द्वारा 10 घरेलू गैस सिलेंडर एवं चूल्हा जप्त किए गए।
अवैध रेत परिवहन करने ट्रेक्टर ट्राली जप्त की
हरदा / प्रभारी तहसीलदार रहटगांव श्री महेन्द्र चौहान ने ग्राम सोडलपुर में भ्रमण के दौरान अवैध रेत परिवहन करते हुए ट्रेक्टर ट्राली जप्त की। अवैध रेत ग्राम बघवाड के गंजाल नदी से लेकर ग्राम सोडलपुर विक्रय हेतु ले जा रहा था। प्रभारी तहसीलदार रहटगांव श्री महेन्द्र चौहान ने बताया कि वाहन जप्त कर कार्यवाही हेतु प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी टिमरनी की ओर प्रेषित किया गया हैं। उन्होने बताया कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।