Posts

Showing posts from April, 2022
Image
पुलिस  चेकिंग की आड़ में चल रही अवैध वसूली, उच्च अधिकारी की चुप्पी चर्चा में,,,,,, दैनिक म्हारो स्वदेश हरदा/प्रदेश के हर थानो मे चैकिग की आड मे बैखौफ अवैध वसूली हो रही है चैकिग मे तैनात कमॅचारी अधिकारी अवैध वसूली के चक्कर आमजन को काफी लज्जित कर रहे है जो बडे शॅम की बात है चैकिग थानो मे एक उद्यमी के रूप मे चल रही है एक तरफ तो आमजन से सहयोग का ढिढोरा किया जाता है पुलिस मित्रता संवाद किया जाता है दूसरी तरफ हैलमेट सीट बेल्ट प्रदूषण बीमा सहित कमी की आड मे अवैध वसूली की जाती है चैकिग के दौरान मानवता ओर परिस्थिति की अनदेखी से आमजन मे अंसंतोष बढ रहा है शहर के बाहर विभिन्न थानो मे हो रही चैकिग मे बैखौफ अवैध वसूली से शासन प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है गरीब लोग को बेइज्जती खुलेआम की जाती है दो पहिया पर छोटे बच्चे के नाम वसूली हो रही छोटे धंधे वाले चार पहिया छह पहिया के व्यापारी परेशान है चैकिग सिफॅ वसूली का जरिया बन गया है चैकिग बाहर होती है शहर मे बैखौफ तेज रफ्तार बगैर नेम प्लेट की गाडी नशे मे वाहन चलने वाले देर रात नशे मेशहर के चौराहे पर घूमने वालो पर कोई कार्रवाई न होना चर्चा का विषय है ज...
Image
  जेईई तथा नीट की परीक्षा की कोचिंग हेतु विद्यार्थियों का पंजीयन बढ़ाएं कमिश्नर श्री माल सिंह ने स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक में दिये निर्देश हरदा संभाग आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग श्री माल सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्कूलों के प्राचार्याे की बैठक ली। उन्होंने इस अवसर पर जेईई व नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए विकासखंड स्तर पर हरदा, टिमरनी व खिरकिया के उत्कृष्ट स्कूल में संचालित कोचिंग के बारे में पूछताछ की। इस दौरान कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग नर्मदापुरम संभाग श्री अरविंद सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।   कमिश्नर श्री माल सिंह ने प्राचार्याे की बैठक में निर्देश दिए कि जेईई तथा नीट की परीक्षा की कोचिंग के लिए विद्यार्थियों का पंजीयन बढ़ाए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के पालकों से संपर्क करें तथा कोचिंग के इच्छुक सभी विद्यार्थियों से बात कर उन्हें कोचिंग में शामिल करें ताकि वे परीक्षा की तैयारी अच्छी तर...
Image
दैनिक म्हारो स्वदेश चोरी के मामले में अज्ञात आरोपी पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित हरदा / पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने चोरी के मामले में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिये 10 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति इस अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करवाएगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचना कर्ता को 10 हजार रुपये इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गोपीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि फरीयादी ललितमोहन पिता श्रीराम बाली निवासी वृंदावन कॉलोनी खापर खेड़ा नागपुर ने रिपोर्ट किया कि ग्राम उड़ा हरदा के पास उनके कंटेनर ट्रक से 61 बैग एवं उसमें रखा पार्सल किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हरदा में अपराध क्रमांक 86/2022 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना के अज्ञात आरोपी एवं मशरूके की तलाश पतारसी के हर संभव प्रयास किये जाने के उपरान्त भी कोई पता नहीं चल पाया है।...
Image
चाय, धनिया पाउडर और सेंधा नमक के नमूने लिए दैनिक म्हारो स्वदेश हरदा , बुधवार को खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण fssai  के आदेशानुसार हरदा जिले में ncml लेब के सैंपलर और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहयोग से चाय में मिलावट की जाँच हेतु पैक और लूज़ चाय के 10 सर्वे नमूने लिए गए। इसके साथ ही विभाग द्वारा श्री कृष्णा किराना से सेंधा नमक, मे्सर्स ओमप्रकाश निर्मल कुमार अग्रवाल किराना से धनिया पावडर के नमूने लिए गए।विभाग द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानो का सतत निरिक्षण किया जा रहा है। अहलवाड़ा में कलेक्टर  गर्ग से पहुँचमार्ग की गुणवत्ता की शिकायत की ग्रामीणों ने दैनिक म्हारो स्वदेश हरदा /कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को टिमरनी विकासखंड के ग्राम अहलवाडा का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी  । ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई के लिए आयोजित इस रात्रि चौपाल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा तथा एसडीएम टिमरनी श्री महेश बडोले भी मौजूद थे।           इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गर्ग से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत...

हरदा और आसपास की खबर

Image
  दैनिक म्हारो स्वदेश  ,,,,     कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों  की समस्याएं  दैनिक म्हारो स्वदेश हरदा / प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत विभिन्न शासकीय कार्यालयों में नागरिकों की समस्याएं सुनकर अधिकारी उनका निराकरण करते है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कुल 106 नागरिकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर श्री गर्ग व अन्य अधिकारियों को दिये। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा तथा अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गर्ग के निर्देश पर जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की सुविधा के लिये जनसुनवाई कक्ष के बाहर आधार पंजीयन काउन्टर भी लगाया गया था, जिसमें 1 आवेदक ने इस काउंटर पर अपना आधार पंजीयन कराया। जनसुनवाई में बालागांव निवासी महेश गौर ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर अपने पिताजी का मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होने संबं...