जिला हरदा उसके आसपास की खबर
हंडिया में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया
हरदा , जिले के ग्राम हंडिया में शासकीय भूमि खसरा नम्बर 132/2 कुल रकबा 3.642 हेक्टेयर मद चरनोई में से रकबा 0.048 हेक्टेयर पर अतिक्रमण कर्ता सोमती बाई पत्नी शिवराम गौंड निवासी ग्राम चौकी द्वारा अतिक्रमण किया गया था। सोमवार को इस अतिक्रमण को अनावेदिका की उपस्थिति में राजस्व अमले ने हंडिया थाना के महिला एवं पुरुष बल के साथ मिलकर अतिक्रमण हटा कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
दैनिक म्हारो स्वदेश
छिदगांव तमोली के रामराज काजवे को मिला श्रवण यंत्र
कलेक्टर के भ्रमण के दौरान दिया था आवेदन
हरदा,
हरदा जिले के ग्राम छिदगांव तमोली में गत दिवस कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के भ्रमण के दौरान एक ग्रामीण श्री रामराज काजवे ने आवेदन देकर अनुरोध किया था कि उसे श्रवण यंत्र चाहिए, क्योंकि उसे सुनाई कम देता है जिससे परेशानी होती है। कलेक्टर श्री गर्ग ने सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिए कि रामराज को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया जाए।
सोमवार को श्री काजवे को उप संचालक सामाजिक न्याय ने श्रवण यंत्र उपलब्ध करा दिया ।
*2 अप्रैल को मनेगा हरदा का गौरव दिवस*
कृषि मंत्री श्री पटेल ने मीडिया प्रतिनिधियों को दी जानकारी
हरदा / प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि 2 अप्रेल गुड़ी पड़वा को हरदा नगर का गौरव दिवस मनाया जाएगा। मंत्री श्री पटेल ने इस दौरान कहा कि
हृदय नगर हरदा को आदर्श शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से हरदा शहर का विकास किया जाएगा।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि 2 अप्रेल को सुबह वृक्षारोपण के साथ गौरव दिवस कार्यक्रम की शुरुआत होगी। उन्होने कहा कि गौरव दिवस पर 2 अप्रेल की शाम को नेहरू स्टेडियम में भजन गायिका सुश्री आशा वैष्णव की भजन संध्या आयोजित होगी, और हरदा की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि हर वर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर हरदा का गौरव दिवस मनाया जाएगा।
भू माफिया के विरूद्ध कार्यवाही करें और अतिक्रमण हटाएं
*कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी एसडीएम को दिये निर्देश
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने हरदा, टिमरनी एवं खिरकिया के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में भू माफिया के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें तथा उनके द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाएं। उन्होने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए तथा प्रयास किया जाए कि सभी शिकायतें आवेदक की संतुष्टि के बाद ही बंद की जाएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह सहित विभागीय जिला अधिकारी भी मौजूद थे।
ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार शिविर आयोजित करें
कलेक्टर श्री गर्ग ने उद्योग विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिन ग्रामीणों ने स्वरोजगार के लिये आवेदन दिया था, उनकी सुविधा के लिये संबंधित गांव में ही बैंकर्स के साथ शिविर लगायें और पात्रता अनुसार उनके प्रकरण स्वीकृत कराएं।
*जनसुनवाई व भ्रमण के दौरान प्राप्त शिकायतों का निराकरण उत्तरा पोर्टल पर अपडेट करें*
कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से पंचायतों में रखी शिकायत पंजी में से अपने-अपने विभाग की शिकायतों को नोट कर लें तथा उनका समय सीमा में निराकरण कराएं। उन्होने निर्देश दिये कि भ्रमण एवं जनसुनवाई के दौरान प्राप्त इन शिकायतों के निराकरण को उत्तरा पोर्टल पर व जिला कार्यालय द्वारा बनाई गई गूगल शीट पर भी अपलोड करें।
*अधिकारी भ्रमण के दौरान आवश्यक रूप से उपस्थित रहें*
कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिये कि प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सभी अधिकारी उपस्थित रहें तथा ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण मौके पर ही करें। यदि तुरन्त निराकरण संभव नहीं है तो आवेदक को निराकरण की समय सीमा जरूर बता दें। उन्होने कहा कि भ्रमण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
*स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय के बाहर अतिक्रमण हटाएं*
कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम हरदा को निर्देश दिये कि स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय के परिसर के बाहर के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही तुरन्त की जाए। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में महाविद्यालय की प्राचार्य ने कलेक्टर श्री गर्ग से बैठक में अनुरोध किया था।
कृषि मंत्री पटेल ने किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग बीज की मिनीकिट वितरित की
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा, प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को उप संचालक कृषि कार्यालय में किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग बीज की मिनीकिट का वितरण किया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत हरदा विकास खंड में रहने वाले 44 लघु एवम सीमांत तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को चार चार किलो के मूंग के बीज मिनिकिट के पैक निःशुल्क बांटे गए। उप संचालक कृषि श्री एमपीएस चंद्रावत ने बताया कि बीज मिनी किट वितरण का प्रमुख उद्देश्य यह है कि कृषक आगामी वर्ष हेतु अपना बीज तैयार कर लेवे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार किसानों की सरकार है । सरकार किसानों की आय दुगुनी करने को लेकर हर संभव मदद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सही शिवराज सरकार किसानों के उत्थान के लिए समर्पित है।
उपसंचालक कृषि श्री एमपीएस चंद्रावत ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत किसानों को मूंग बीज के चार चार किलो की निःशुल्क किट वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के तीनों ब्लाक में एक एक हजार लघु एवं सीमांत किसानों को किट वितरित की जा रही हैं। श्री चन्द्रावत ने बताया कि रविवार को टिमरनी विधायक संजय शाह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा ने 140 लघु एवं सीमांत किसानों को निःशुल्क किट वितरित की।
*प्रदेश के 5.21 लाख आवासहीन परिवारों को आज मिलेगी पक्के मकान की सौगात*
*प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्चुअली ‘‘गृह प्रवेश’’ कार्यक्रम में शामिल होंगे*
हरदा / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प है कि प्रदेश का कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा। हर व्यक्ति का अपना पक्का मकान होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2024 तक हर व्यक्ति को पक्का आवास उपलब्ध करा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान के इसी संकल्प को पूरा करने के लिये प्रदेश में इस योजना में तेजी से कार्य जारी है और जिसके अच्छे परिणाम भी सामने आये हैं। भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 1 अप्रैल, 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) देश में शुरू की गई। इसमें सभी पात्र बेघर परिवारों एवं कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को वर्ष 2024 तक पक्का आवास उपलब्ध कराया जायेगा, जिनमें सभी बुनियादी सुविधाएँ होंगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही का चयन सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना-2021 की सर्वे सूची के आधार पर किया जाता है। योजना में समतल क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को 01 लाख 20 हजार रुपये प्रति आवास एवं आईपीए जिलों अर्थात इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान फॉर ट्राइबल एण्ड बेकवर्ड डिस्ट्रिक्ट में 1 लाख 30 हजार रुपये प्रदान किये जाते हैं। आवास स्वीकृत होने पर 25 हजार रुपये की पहली किश्त, प्लिंथ स्तर पर 40/45 हजार रुपये की दूसरी किश्त, लिंटल स्तर पर 40/45 हजार रुपये की तीसरी किश्त तथा आवास पूर्ण होने पर 15 हजार रुपये की चौथी किश्त दी जाती है। साथ ही शौचालय निर्माण के लिये 12 हजार रुपये अतिरिक्त रूप से दिये जाते हैं। मनरेगा योजना में आवास के हितग्राही को 90 से 95 दिन की मजदूरी का भुगतान भी किया जाता है।
*आवास प्लस*
सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना-2021 की सर्वे सूची में छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास दिलवाने के लिये आवास प्लस योजना शुरू की गई है। इसमें प्रदेश में छूटे हुए 31 लाख 36 हजार परिवारों का नाम जोड़ा गया है, जिन्हें भारत सरकार की गाइड-लाइन अनुसार आवास दिये जा सकेंगे।
*अभ्युदय नवाचार*
इस नवाचार के माध्यम से ऐसे ग्राम अथवा ग्राम पंचायतें, जहाँ 100 से अधिक आवास बन रहे हैं, वहाँ विभिन्न योजनाओं को जोड़कर एकीकृत कार्य-योजना बनाई जाती है, जिससे ग्राम एवं ग्रामीणों का सर्वांगीण विकास हो सके। इसमें सामुदायिक और व्यक्तिगत अधोसंरचना निर्माण, सामाजिक सुरक्षा, आजीविका सुदृढ़ीकरण आदि कार्य किये जाते हैं। अभ्युदय नवाचार में पूरे प्रदेश में अभी तक 2731 ग्रामों का चिन्हांकन किया गया है, जिनमें से 1668 ग्रामों के सर्वांगीण विकास की विस्तृत कार्य-योजना बनाई जा चुकी है।
*फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण*
आवास निर्माण में फ्लाई ऐश ब्रिक्स के उपयोग के लिये हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह ईंटें सामान्य ईंट की तुलना में सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण होती हैं। प्रदेश में स्व-सहायता समूहों को भी आवास निर्माण के कार्य से जोड़ा गया है। प्रदेश में 33 स्व-सहायता समूहों के 300 से ज्यादा सदस्य लगभग 60 से 65 हजार फ्लाई ऐश ईंट प्रतिदिन बना रहे हैं। इसके अलावा लगभग 2800 स्व-सहायता समूहों के 11 हजार 840 सदस्यों को बैंकों से ऋण दिलवा कर सेन्टरिंग सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इन कार्यों से ग्रामीण क्षेत्र के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं का आर्थिक सुदृढ़ीकरण भी हो रहा है।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को दी शुभकामनाएं
हरदा/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को प्रदेश के 5 लाख 21 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में वर्चुअली गृह-प्रवेश करायेंगे। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इसके लिये प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार प्रकट किया है। अपने शुभकामना संदेश में श्री सिलावट ने कहा है कि सरकार समाज के सबसे पिछड़े व गरीब वर्ग के लोगों की भलाई के लिये कार्य कर रही है। इसी क्रम में गरीब आवासहीन ग्रामीणों को यह सौगात दी जा रही है। उन्होने कहा है कि वर्ष 2024 तक देश में कोई भी आवासहीन नहीं रहेगा, सभी को पक्का मकान दिलाने का संकल्प सरकार ने लिया है।
कृषि मंत्री पटेल ने ग्रामीणों को दी बधाई,प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट किया
हरदा/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को प्रदेश के 5 लाख से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में वर्चुअली गृह-प्रवेश करायेंगे। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने इसके लिये प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार प्रकट किया है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि सरकार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के बताये मार्ग पर चल कर समाज के सबसे पिछड़े वर्ग के लोगों की भलाई के लिये कृतसंकल्पित है। इसीलिये गरीब आवासहीन ग्रामीणों को पक्के आवास की यह सौगात दी जा रही है।
संयुक्त संचालक शर्मा ने आंगनवाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण
हरदा संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग नर्मदापुरम् श्री हरि कृष्ण शर्मा ने सोमवार को हरदा जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। श्री शर्मा द्वारा विभागीय फील्ड अमले को विभागीय योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति, कुपोषण प्रबंधन एवं एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम अंतर्गत निर्देश दिये गए। इस दौरान संयुक्त संचालक श्री शर्मा ने हरदा ग्रामीण 1 स्थित रेहटा खुर्द आंगनवाड़ी केंद्र क्र. 2 एवं हरदा नवीन परियोजना के आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।
गेहूँ उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की कलेक्टर गर्ग ने*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सो
मवार को कृषि, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग व जल संसाधन विभाग के जिला अधिकारियों के साथ-साथ वेयरहाउस कार्पोरेशन व नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबन्धक तथा मण्डी सचिव की बैठक लेकर आगामी दिनों में किये जाने वाले गेहूँ उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपार्जन कार्यो में जिस अधिकारी का जो दायित्व है उसे संबंधित अधिकारी समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होने उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों के लिये सभी पेयजल, शौचालय, शेड जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने उपार्जन केन्द्रों पर नमी मापक यंत्र तथा इलेक्ट्रानिक तौल कांटे जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिये कि उपार्जन से पूर्व सभी तौल कांटों की जाँच नापतौल विभाग से कराई जाए। उन्होने कहा कि उपार्जन में खरीदे गये गेहूँ के भण्डारण के लिये गोदाम पहले से चिन्हित किये जाएं तथा गेहूँ के परिवहन के लिये पर्याप्त मात्रा में वारदाना व वाहनों की व्यवस्था तैयार रखी जाए।
पक्का मकान बनने से रूपसिंह अब बहुत खुश है
हरदा/ प्रधानमंत्री आवास योजना से ऐसे कई आवासहीन गरीब परिवारों का पक्का मकान बनाने का सपना साकार हुआ है, जिनके लिये पक्का मकान बनाना असंभव सा कार्य था। इन्हीं में से एक है हरदा जिले की खिरकिया तहसील के ग्राम भगवानपुरा निवासी रूपसिंह कोरकू पिता मुंशी। रूपसिंह कोरकू को जब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रहने के लिये पक्का मकान मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा और उन्होने खुशी-खुशी में इसके लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पोस्ट कार्ड लिखकर धन्यवाद दिया है।
रूपसिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पोस्ट कार्ड में बताया है कि वह कोरकू आदिवासी परिवार से है। उसने बताया कि अत्यन्त गरीब परिवार से है तथा बचपन से ही कच्ची झोपड़ी में जीवन यापन कर रहा था। झोपड़ी में कीड़े कांटे सांप बिच्छू आदि का डर हमेशा बना रहता था। पक्का मकान बनाना उसके लिये एक सपने की तरह ही था, हालांकि पक्के मकान में रहने की उसकी इच्छा तो हमेशा होती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.20 लाख रूपये की मदद से रूपसिंग ने अपना स्वयं का पक्का मकान बना लिया, जिसमें वह अपने परिवारजनों के साथ खुशी-खुशी रह रहा है। रूपसिंग अपने इस सपने को साकार होने पर प्रधानमंत्री श्री मोदीजी के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का भी आभार प्रकट करता है।
*(दैनिक म्हारो स्वदेश
*किसान समर्थन मूल्य पर कृषि उपज बेचने के लिये स्लॉट बुकिंग करा लें*
हरदा/ रबी विपणन वर्ष 2022-23 में कृषकों को समर्थन मूल्य पर कृषक द्वारा गेहूँ उपज विक्रय करने के लिये उपार्जन केन्द्र का चयन एवं उपज विक्रय की दिनांक स्वयं ई-उपार्जन पोर्टल से स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. पेन्ड्रो ने बताया कि ई उपार्जन पोर्टल ूूूण्उचमनचंतरंदण्दपबण्पद पर पंजीकृत अथवा सत्यापित कृषक द्वारा स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे अथवा उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। स्लॉट बुकिंग के लिये कृषक के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी प्रेषित किया जायेगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसानों द्वारा अपनी उपज विक्रय करने के लिये स्लॉट बुकिंग प्रातः 9 से 1 या अपरान्ह 2 से 6 बजे की समयावधि के लिये की जा सकेगी। उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा, इन्हीं दिवसों के लिये स्लॉट बुकिंग भी की जा सकेगी। किसान द्वारा उपज विक्रय के लिये अगले 7 दिनों की अवधि के बीच ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। यह स्लॉट बुकिंग उस तहसील के किसी भी उपार्जन केन्द्र के लिये की जा सकेगी, जहाँ कि किसान की कृषि भूमि स्थित है। किसान को अपनी सम्पूर्ण उपज की बुकिंग एक समय में ही करना होगी, आंशिक स्लॉट बुकिंग की सुविधा नहीं रहेगी। किसान द्वारा निर्धारित उपार्जन केन्द्र पर स्लॉट बुकिंग करने के बाद अन्य किसी केन्द्र पर परिवर्तन या स्थानान्तरण की सुविधा नहीं होगी। जिला आपूर्ति अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि अपनी उपज की बिक्री के लिये उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट अवश्य बुक करा लें।
*हरदा जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित*
*ट्यूबवेल व हेण्डपम्प खनन पर लगा प्रतिबंध, एसडीएम से लेना होगी अनुमति*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले में घटते भू जल स्तर को ध्यान में रखते हुए हरदा जिले को 31 जुलाई 2022 तक की अवधि के लिये मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 के तहत ‘‘जल अभावग्रस्त क्षेत्र’’ घोषित कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी हो चुके है। जारी आदेश अनुसार बिना अनुमति के कोई भी प्रायवेट ट्यूबवेल व हेण्डपम्प का खनन नहीं किया जा सकेगा। इस अवधि के दौरान जल स्त्रोतों से सिंचाई व औद्योगिक कार्य के लिये बिना अनुमति पानी नहीं लिया जा सकेगा। इस आदेश का उल्लंघन होने पर संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अत्यावश्यक होने पर नलकूप व हेण्डपम्प खनन के लिये संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से अनुमति लेना होगी।
*कलेक्टर का दौरा दिव्यांगों के लिये बना वरदान*
*देवतालाब के 3 दिव्यांगजनों के विकलांगता प्रमाण-पत्र तैयार कराए गये*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते है तथा उनका मौके पर ही निराकरण कराते है। पिछले दिनों जब कलेक्टर श्री गर्ग हरदा ब्लॉक के ग्राम देवतालाब में अपने भ्रमण के दौरान ग्रामीण जनों की समस्याएं सुन रहे थे तो उस समय तीन ग्रामीणों ने विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने का अनुरोध उनसे किया था।
जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचायत सचिव को निर्देश दिए थे कि गांव के दिव्यांगजनों को जिला अस्पताल मेडिकल बोर्ड के समक्ष ले जाकर उनके विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाऐं। पंचायत सचिव ने आज सोमवार को इन 3 दिव्यांगों के विकलांगता प्रमाण पत्र तैयार करवा दिए, जिससे तीनों दिव्यांजन अब बहुत खुश है।
जिला स्तरीय रोजगार मेले में 102 युवाओं का हुआ चयन
हरदा / शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में सोमवार को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मणसिंह सिलोटे ने बताया कि इस रोजगार मेले में 5 कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मेले में कुल 145 आवेदकों ने पंजीयन कराकर साक्षात्कार में भाग लिया। इनमें से कुल 102 बेरोजगार युवाओं का मशीन ऑपरेटर, प्रशिक्षु कर्मी, सेल्समेन, सुपरवाइजर आदि पदों के लिये चयन किया गया। मेले में आर्मस इंडिया ने 26, आईएमसी ने 18, परफेक्ट सॉल्यूशन ने 10, प्राकृतिक चिकित्सा ने 12 एवं एल्टोस इन्टरप्राइजेस ने 36 युवाओं का चयन किया। इस दौरान काउंसलरों द्वारा कुल 65 युवक युवतियों की काउंसलिंग की जाकर व्यवसायिक मार्गदर्शन दिया गया।
30 मार्च से 3 अप्रैल तक कृषि उपज मण्डी प्रांगण में घोष विक्रय कार्य नहीं होगा
हरदा/ कृषि उपज मण्डी प्रांगण हरदा में 30 मार्च से 3 अप्रैल तक घोष विक्रय कार्य नहीं होगा। सचिव कृषि उपज मण्डी समिति हरदा श्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 30 एवं 31 मार्च को वार्षिक लेखाबंदी तथा 1 अप्रैल को अमावस्या, 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा एवं 3 अप्रैल रविवार होने के कारण मण्डी प्रांगण हरदा में घोष विक्रय नहीं कराया जावेगा। उन्होने कृषकों से अपील की है कि 30 मार्च से 3 अप्रैल तक अपनी उपज कृषि उपज मण्डी प्रांगण में विक्रय के लिये नहीं लावें।
[ *