आवास योजना के हितग्राहियों के ‘‘गृह प्रवेशम्’’ कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि मंत्री




हरदा  मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के 5.21 लाख हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने पक्के मकानों में गृह प्रवेश करवाया। हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभाकक्ष में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल भी उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ कृषि मंत्री श्री पटेल ने माँ सरस्वती व राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी एलईडी टीवी के माध्यम से किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली से कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर अपने संबोधन में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी जिलों में 75-75 ‘‘अमृत सरोवर’’ तालाब निर्मित किये जायें, जिससे भूजल स्तर में काफी वृद्धि होगी और कृषि उत्पादन बढ़ेगा। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर छतरपुर से संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सबसे पिछड़े वर्ग को मुख्य धारा में लाने का प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि गरीब परिवारों को निःशुल्क आवास की सुविधा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली है।

हरदा में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री पटेल ने आवास योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को शुभकामना एवं बधाई दी। उन्होने सभी हितग्राहियों को नववर्ष, गुड़ीपड़वा की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि आज जिले के 142 आवासहीन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान की सौगात मिल रही है, जिनमें हरदा ब्लॉक के 14, खिरकिया ब्लॉक के 65 व टिमरनी ब्लॉक के 63 हितग्राही शामिल है। 







*कृषि मंत्री  पटेल ने मसनगांव में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं*

हरदा / प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने मंगलवार को


मसनगांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने गांव की पेयजल समस्या के बारे में उन्हें बताया तो कृषि मंत्री श्री पटेल दूरभाष पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिये कि आज ही मोटर पम्प गांव के ट्यूबवेल में लगाकर गांव की पेयजल समस्या दूर की जाए। ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के ठेकेदार ने पाइप लाइन बिछाने के लिये पूरी सी.सी. रोड़ खोद दी है, जिस पर उन्होने पीएचई के कार्यपालन यंत्री को सी.सी. रोड़ ठीक कराने के निर्देश दिये। कुछ ग्रामीणों ने कृषि मंत्री श्री पटेल को बताया कि वे अत्यंत गरीब है लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है, जिस पर कृषि मंत्री श्री पटेल ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा को मौके पर पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। 

*कृषि मंत्री श्री पटेल आज ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करेंगे*

*रोजगार दिवस कार्यक्रम में भी होंगे शामिल*

हरदा/  कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल 30 मार्च बुधवार को हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृषि मंत्री श्री पटेल प्रातः 9 बजे ग्राम अबगांवकलां से भैरोपुर मार्ग निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद प्रातः 10 बजे ग्राम हण्डिया में हंडिया राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 59 ए से अबगांवखुर्द मार्ग निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। 

कृषि मंत्री श्री पटेल प्रातः 11 बजे ग्राम भमोरी में नल जल योजना का लोकार्पण करेंगे तथा  ग्राम पंचायत भवन की बाउंड्रीबॉल का लोकार्पण व तालाब गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारम्भ करेंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल प्रातः 11ः30 बजे ग्राम गजाखेड़ी में किसानों से चर्चा कर ग्राम खेड़ीनीमा में नल जल योजना का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12ः45 बजे कृषि मंत्री श्री पटेल ग्राम कुंजरगाँव-लोक निर्माण विभाग हरदा - कोलीपुरा टप्पर से कुंजरगांव मार्ग निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल दोपहर 1 बजे ग्राम रिजगांव में किसानों से चर्चा कर दोपहर 1ः30 बजे ग्राम भैरोपुर में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित ग्राम अबगांवकलां से भैरोपुर मार्ग निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद अबगांवखुद व भुन्नास का दौरा कर अपरान्ह 4 बजे शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

 

*रोजगार दिवस पर आज पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगा कार्यक्रम*

हरदा  शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 30 मार्च को दोपहर 3 बजे से रोजगार दिवस का आयोजन किया जावेगा। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा श्री के.आर. उइके ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल भी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे। 


*कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कांफ्रेंस 8 अप्रैल को होगी*

हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कमिश्नर, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियों काफ्रेसिंग 8 अप्रैल 2022 को प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस वीडियो कॉफ्रेसिंग में प्रदेश में कानून व्यवस्था, माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, महिला अपराध नियंत्रण, कृषि के विविधीकरण एवं प्राकृतिक खेती, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, एक जिला एक उत्पाद से संबंधित विषय शामिल किये गये है।


*जनसुनवाई में कलेक्टर  गर्ग ने सुनी नागरिकों कीसमस्याएं


हरदा/ जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का शीघ्रता से निराकरण करें। जनसुनवाई में 102 आवेदकों ने अपनी समस्याएं उपस्थित अधिकारियों को बताई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। 


*मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री वर्मा ने किया जिला जेल का निरीक्षण*


हरदा/ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री के.के. वर्मा ने सोमवार को जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सभी वार्डों, बैरिकों में भ्रमण कर बंदियों से भोजन, स्वास्थ्य एवं अन्य समस्या के विषय में पूछताछ की। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री वर्मा ने पाकशाला में तैयार भोजन देखा तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्री एम.एस. रावत व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। 

*


*वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न*

हरदा/ वृद्धाश्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर व जिला न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार दांगी की उपस्थिति में सोमवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार दांगी ने वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण संबंधी अधिनियम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने इस दौरान शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजना की जानकारी भी दी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर ने 125 सी.आर.पी.सी. भरण-पोषण के संबंध में एवं महिलाओ से संबंधित अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित निःशुल्क कानूनी सहायता संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। 



*स्वच्छता को जनांदोलन बनाने के संबंध में बैठक सम्पन्न*


हरदा/ स्वच्छता को जनांदोलन बनाने के लिये स्वयं सेवी संस्थाओं की बैठक कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में नगर पालिका सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिले में शहर की स्वयं सेवी संस्थाओं को हरदा शहर की स्वच्छता व सौंदर्य को बढ़ाने हेतु जिम्मेदारी दी गई। उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने अपनी स्वेच्छा से नगर के पार्क, विद्यालय, आंगनबाड़ी, रोड़ आदि सार्वजनिक स्थल गोद लेकर जन भागीदारी से उन्हें संवारने की जिम्मेदारी ली। बैठक में एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल, सीएमओ हरदा श्री ज्ञानेन्द्र यादव के अलावा पहल संस्था, जनअभियान परिषद, भारत विकास परिषद, निरन्तर संस्था व सिनर्जी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


*स्वच्छता अभियान के तहत स्टेडियम व विद्यालयों में किया गया श्रमदान*


हरदा/ स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को सुबह महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य, शिक्षकों और समस्त स्टाफ के द्वारा श्रमदान किया गया। इस दौरान सभी शिक्षकों ने अपने स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ स्वेच्छा से इस अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रजापति ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 6ः30 से 8 बजे तक समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान शिक्षकों तथा बच्चों के माध्यम से चलाया जाएगा। इसके अलावा नेहरू स्टेडियम में युवा खिलाड़ियों ने भी स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया।


*रहटगांव में खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन शिविर सम्पन्न*


हरदा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा व्यापारी संघ के साथ खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में किराना, होटल, आइसक्रीम, चाट फुलकी, फल, सब्जी, मेडिकल इत्यादि के कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए है। शिविर में व्यापारी संघ से प्रभु दयाल गोर, प्रदीप राठौर, दिनेश अग्रवाल, एमपी ऑनलाइन से श्री कृष्ण कुमार गौर उपस्थित थे।

खाद्य एवं औषधि निरीक्षक श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि मंगलवार को रहटगांव बाजार क्षेत्र से मसाले, खाद्य तेल, मिठाई, इत्यादि के 25 नमूने एकत्रित किये गए, जिनकी जाँच चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा की जा रही है। निरीक्षण के दौरान पाए गए एक्सपायर खाद्य पदार्थ नमकीन, मसाले आदि नष्ट कराया गया और सभी होटल वालों तथा खाद्य कारोबारियों को खाद्य पदार्थ ढँक कर बेचने, अखाद्य रंग का प्रयोग नहीं करने के संबंध में निर्देशित किया गया।

*


*ग्राम ढोलगांव में शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण* 

हरदा/  जिले की सिराली तहसील के ग्राम ढोलगांव कला मे राजस्व विभाग के दल ने लगभग 4.206 हेक्टेयर कृषि भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई। तहसीलदार श्री भरत अहिरवार ने बताया कि अतिक्रमणकर्ताओ से भूमि का कब्जा लेकर पंचायत सचिव को कब्जा सौपा गया।

*




*


*कृषि मंत्री  कमल पटेल व प्रभारी मंत्री  सिलावट ने हितग्राहियों की दी शुभकामनाएं*

हरदा/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को प्रदेश के 5 लाख से अधिक हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने पक्के मकानों में गृह प्रवेश करवाया। इस अवसर पर हरदा जिले के 142 ऐसे ग्रामीणजनों ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित पक्के मकानों में गृह प्रवेश किया जो कि अब तक झोपड़ी में रह रहे थे। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल व हरदा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने  इन सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिलने पर शुभकामनाएं दी हैं।

       जिले के ग्राम खमलाय निवासी अर्जुनसिंह, चौकड़ी निवासी खलील खाँ, कूकड़ापानी निवासी हरीकरण, ग्राम धनवाड़ा निवासी लखनलाल, ग्राम कोथमी निवासी कुसबा बाई, धौलपुर निवासी कमल, सोनपुरा निवासी शांताबाई, ग्राम लोधियाखेड़ी निवासी देवीसिंह, ग्राम उमरी निवासी रमेश कलीराम तथा रमेश पिता गोपाल उन खुशनसीब हितग्राहियों में है, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज पक्के मकान की सौंगात मिली है। 

खमलाय के श्री अर्जुनसिंह ने पक्का मकान के मालिक बनने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि जन्म से ही कच्चे मकान में रह रहे थे। पक्का मकान एक सपना था, जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारम्भ प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से साकार हो गया। 

इसी तरह चौकड़ी निवासी खलील खाँ भी आज बहुत खुश है। खलील ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए बताया कि वो माता पिता की गरीबी के कारण बचपन से ही कच्चे मकान में असुविधाओं के बीच बड़े हुए और अब तक उनके बच्चे भी इन्हीं कच्चे मकानों में रह रहे थे। कभी सोचा भी न था कि पक्के मकान के मालिक भी कभी बन पायेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना ने आज पक्के मकान का मालिक बनाया दिया, जिससे खलील और उनके परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश है। 

ग्राम कुकड़ापानी निवासी हरीकरण ने बताया कि वह मजदूरी करते है। मजदूरी करके इतनी आय नहीं होती कि पक्का मकान बना सके इसलिये पक्का मकान उनके लिये एक सपना ही था, जो प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से आज साकार हुआ है। 

सोनपुरा निवासी शांताबाई ने बताया कि वो शादी होकर जब से अपने पति मोतीराम के घर सोनपुरा आई थी तभी से कच्चे मकान में ही जीवन यापन हो रहा था। दोनों मिलकर भी इतना नहीं कमा पाते थे कि पक्के मकान बनाने के सपने को साकार कर सके। आज पक्का मकान का मालिक बनकर शांताबाई बहुत खुश है।  *


*समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत प्रशिक्षण व अपराजिता कार्यक्रम सम्पन्न*

हरदा / समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत मंगलवार को प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रदीप राठौर द्वारा अपने संबोधन में समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत किशोर न्याय अधिनियम-2015 व नियम 2016 पर जानकारी देते हुये बताया गया कि इस अधिनियम के अंतर्गत विधि विवादित बच्चे व देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे आते है । विधि विवादित बच्चों को किशोर न्याय बोर्ड व देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया जाता है। जहॉ से उन्हें मुख्य धारा स्पॉसरशिप योजना तथा संस्थागत देखभाल या अन्य माध्यम से पुनर्वास किया जाता है। इस दौरान श्री प्रदीप राठौर द्वारा गुड टच व बैड टच के बारे में समझाया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह द्वारा अपने उदवोधन में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिये किये गये प्रावधानों की जानकारी दी गई। उन्होने अपने संबोधन में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के संबंध में जानकारी दी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे मे बताया गया। उन्होने कहा कि आज के प्रशिक्षण में हमने समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत प्रशिक्षण व अपराजिता कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम रखा है। उल्लेखनीय है कि अपराजिता कार्यक्रम का शुभारम्भ 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल की उपस्थिति में खेल विभाग के सहयोग से तिनका सामाजिक संस्था द्वारा प्रारंभ किया गया था। कार्यक्रम में बालिकाओं के लिये प्रारंभ हुआ दिनांक 08 मार्च 2022 से  आत्मरक्षा के लिये जूडो कराते, ताइक्वांडो व मार्शल आर्ट का प्रदर्शन प्रशिक्षक मना मंडलेकर व सहायक प्रशिक्षक मोना खरे द्वारा किया गया व अपराजिता कार्यक्रम का समापन किया गया। अध्यक्ष श्री नरेन्द्र साकल्ले द्वारा बाल कल्याण समिति की रूपरेखा के बारे में बताया गया। 

*

Popular posts from this blog