नेमावर में अमावस्या पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने ली बैठक
खातेगांव/नेमावर के नर्मदा तट पर लगने वाले 30 31 मार्च एवं 1 अप्रैल मेला एवं पर्व स्नान को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था की समीक्षा करने मंगलवार को अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कवचे नेमावर पहुंचे जहां उन्होंने सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के
बैठक की बैठक में खनिज विभाग आरटीओ विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग के जिला अधिकारियों के साथ ही एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के जिला अधिकारी राजा कुंडल ,एसडीओपी ज्योति उमठ एसडीएम त्रिलोचन गोड, तहसीलदार आरके गुहा, सीएमओ अनिल जोशी, वन परिक्षेत्र अधिकारी सुश्री वंदना ठाकुर, सीईओ अंकिता अलावा बीएमओ जीएस बघेल खातेगांव थाना प्रभारी सुनील शर्मा नेमावर थाना प्रभारी राजाराम वास्कले हल्का पटवारी आशीष उपाध्याय नाजीर जय नारायण यादव सहित सभी विभागों के कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे बैठक में मेला एवं पर्व स्नान को लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान नेमावर में पर्व स्नान करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं 2 किलोमीटर दूर गुराडिया फाटे पर वाहन पार्किंग के साथ ही 1 दिन वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए शुद्ध पेयजल विद्युत लाइट एवं तमाम इंतजाम भी किए गए हैं ताकि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा या परेशानी ना हो
पक्का मकान बनने से घर में आई खुशियों की बहार, परिजन बहुत खुश हैं-हितग्राही बुजुर्ग महिला पुनिया बाई
पहले मैं कच्चे में रहते थे शासन की योजना बन गया पक्का मकान
खातेगांव/देवास जिले के खातेगांव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मेलपिपलया की बुजुर्ग महिला हितग्राही पुनिया बाई प्रधानमंत्री आवास बनने से बेहद खुश है। पुनिया बाई एवं उसके परिवार के सदस्यों ने पक्का आवास मिलने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से आभार व्यक्त किया है। खातेगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने पक्के मकानों में हितग्राहियों को प्रवेश कराया गया इस दौरान हितग्राहियों ने आवास के आसपास रंगोली बनाई गुब्बारे लगाए एवं आवास को सजाया।
खातेगांव जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अंकिता अलावा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुलाब बाई टाडा प्रधानमंत्री आवास योजना के बी सी प्रजापति सचिव पंचायत संगठन के अध्यक्ष राजेश दुबे वरिष्ठ सचिव प्रदीप दुवे पुर्व एडीओ तकत सिंह राजपूत के साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच गंभीर पटेल सचिव बलराम जाट भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल महामंत्री अशोक यादव के साथ ही हितग्राही एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन आवास योजना के गृह प्रवेश के दौरान मौजूद रहे
पक्का मकान बन जाने से ग्राम मेलपिपलया सन्नौद बदनावर तिवडिया में पुनिया बाई सहित सभी हितग्राही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से दे रहे धन्यवाद कर रहे हैं।
पुनिया बाई ने बताया कि पहले हम कच्चे मकान में रहने को मजबूर थे।बारिश के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से अब हमारा पक्का मकान बन शासन की इस महत्ती योजना से मैं और पूरा परिवार खुश है। पक्के मकान के बनने से जहां समाज में मान-सम्मान तो मिला ही और मन में खुशी सी आने लगी है।
खातेगांव के जूनापानी के विकास मीणा 24 घंटे में पास से फेल,
मेरी पढ़ाई के लिए पिता ने ढाई में से 2 एकड़ जमीन गिरवी रख दी माता पिता अब मजदूरी करने पर मजबूर
खातेगांव/ व्यापम कॉन्स्टेबल एग्जाम का रिजल्ट जारी किया है । एग्जाम देने वाले एक कैंडिडेट विकास मीणा का दावा है कि पहले तो रिजल्ट में उन्हें क्वालिफाइड बताया गया , लेकिन बाद में नॉटक्वालिफाईड कर दिया गया । विकास ने भास्कर के साथ उस रिजल्ट को भी शेयर किया , जिसमें उसे ' क्वालिफाइड ' बताया गया था । विकास खातेगांव तहसील के बहुत छोटे से गांव जूनापानी के रहने वाले हैं । विकास की पढ़ाई के लिए पिता ने ढाई में से 2 एकड़ जमीन गिरवी रखी थी । विकास के माता - पिता अब मजदूरी करने को मजबूर हैं । परिवार में विकास से बड़ी एक बहन है , जिसकी शादी हो चुकी है । विकास अभी हरदा के डिग्री कॉलेज से B.Sc ( सीड टेक्नोलॉजी ) फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है । सेल्फ स्टडी से UPSC की तैयारी कर रहा है । विकास ने बताया- 28 जनवरी को ऑनलाइन परीक्षा हुई थी । उसमें मेरे 77 नंबर आए थे । 24 मार्च को 10 बजे उसका रिजल्ट आया , मैंने करीब 11 बजे रिजल्ट देखा । उसमें मुझे क्वालिफाइड बताया था , लेकिन जब 25 मार्च को मेरे एक दोस्त ने मेरा रिजल्ट देखा तो उसमें मुझे नॉट क्वालिफाईड बताया गया । OBC वर्ग के लिए कट ऑफ 68 नंबर है और मेरे 77 नंबर आए हैं , यानी कट ऑफ से 9 नंबर ज्यादा । इसकी शिकायत मुझे कहां करनी चाहिए , इस बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए देवास कलेक्टर से मिलने जा रहा हूँ।
पंडित अनिल उपाध्याय, खातेगांव से,,,,,,,,,,,,,,