प्रशासन सशक्त नहीं हुआ तो पशु भूखे मरने की कगार पर आ सकते हैं
हरदा/नर्मदा पुरम और हरदा जिला मैं वर्तमान समय गेहूं की फसल की कटाई चल रही है नहर में पानी आने से किसानों मैं मूंग की बुवाई को लेकर चिंता के चलते भूसा बगैर बनाएं भी खेतों में नरवाई की आग अधिकतर किसानों द्वारा लगाई जा रही है वही इस बार भूसे की मशीनें भी कम आने से भूसा बनाने में परेशानी आ रही है सरकार में नरवाई के खिलाफ दंडात्मक आदेश तो निकाले हैं पर उनमें शक्ति से नहीं दिया जा रहा ध्यान कई इलाकों में खेतों को नरवाई की आग लगाई जा रही है जिससे हरदा होशंगाबाद जिले में भूसे को लेकर संकट आ सकता है पशुओं के हक पर डाका डाला जा रहा है मूंग की बोनी के चक्कर में अधिकतर किसान नरवाई को आग के हवाले करने को तैयार हैं नर्मदा पुरम कलेक्टर से अपेक्षा है कि गांव गांव नरवाई के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मुनादी कराई जाए ताकि पशुओं के भूसे बनने के पहले खेतों में आग ना लगे हरदा जिले में कलेक्टर महोदय ने दंडात्मक कार्रवाई के आदेश निकालें जिससे बहुत हद तक नरवाई की आग में कंट्रोल है फ़िलहाल आगे अगर प्रशासन सख्त नहीं हुआ तो नरवाई की आग से हरदा एवं नर्मदा पुरम मैं देखा जा सकता है पशुओं के भूसे को लेकर संकट आ सकता है अगर अभी से प्रशासन सशक्त नहीं हुआ तो हरदा एवं नर्मदा पुरम जिले के पशु भूखे मरने की कगार पर आ सकते हैं नरवाई की आग से पेड़ पौधे भी बर्बाद हो रहे हैं और तो और किसान भूसा बहार के जिले में बेच रहे हैं ऐसे में हरदा एवं नर्मदा पुरम जिले के पशुओं का क्या होगा
[संभाग स्तरीय टीएलएम में हरदा के शिक्षकों ने परचम लहराया।
हरदा
दिनांक 25, 26 मार्च को भोपाल में संभाग स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में तीन विषयों गणित, विज्ञान एवं हिंदी के टीएलएम शामिल किए गए थे,जिसमें हरदा जिले ने गणित और विज्ञान में प्रथम व हिंदी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
रामकृष्ण गौर माध्यमिक शाला सामरधा, टिमरनी विज्ञान में प्रथम स्थान, उमेश कुमार चौहान प्राथमिक शाला सोडलपुर, टिमरनी गणित में प्रथम स्थान किया।
अरविंद अहिरवार, प्राथमिक शाला पीरबाबा खिरकिया ने हिन्द में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति, जिला परियोजना समन्वयक श्री सी.एस. मरावी और डाइट प्राचार्य मनोज जैन ने विजेता शिक्षकों को बधाई और राज्य स्तर के लिए शुभकानाएं दीं।
[*
*पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेला आज होगा आयोजित*
हरदा जिले के बेरोजगार युवाओं एवं प्रवासी श्रमिकों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये 28 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सिलौटे ने बताया कि यह रोजगार मेला शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज हरदा में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। इस मेले में जिला रोजगार कार्यालय, शासकीय आईटीआई एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के समन्वय से प्रदेश की विभिन्न कम्पनियों के द्वारा 300 बेरोजगार युवक युवतियों की प्रशिक्षुकर्मी, मशीन ऑपरेटर, सेल्स एक्ज्युकेटिव, फिल्ड ऑफिसर, बीमा अभीकर्ता के पदों पर निजी क्षेत्र मे भर्ती की जावेगी। इसके लिये शैक्षणिक योग्यता 5 वी 8वी, 10 वी, 12वी, आईटीआई, डिप्लोमा के सभी ट्रेड, स्नातक एंव स्नाकोत्तर आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष तक, वेतनमान 7 हजार से 15 हजार रुपये दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल दस्तावेज की फोटोकॉपी, अंकसूची, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन कार्ड के साथ रोजगार मेले में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं। सभी को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिये रोजगार कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07577-223655 व 9424056828 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
*मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्रों को दिलाई गई शपथ*
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा/ मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए अधिक से अधिक पंजीयन हेतु हरदा डिग्री कालेज हरदा द्वारा "मेरा वोट मेरा भविष्य" विषय मतदान हेतु प्रेरित किया। इस दौरान लगभग 400 छात्र छात्राओं को शपथ दिलवाई गई । इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित था।
*स्वच्छता अभियान अंतर्गत अधिवक्तागणों ने किया श्रमदान*
हरदा/ हरदा जिले में जारी स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को अधिवक्ता गण ने बैंक ऑफ बड़ौदा एवं नई सब्जी मंडी के सामने श्रमदान किया। इस दौरान अध्यक्ष श्री अमर यादव,कि क्रांति कुमार जैसानी, सुदीप मिश्रा , प्रकाश टाक ,बंधित सिंह राजपूत , श्री अनिल गुहा , मनीष जोशी एवं अन्य अधिवक्ता साथी उपस्थित थे।
*योजना की अवधि सितम्बर तक बढ़ी*
*मुख्यमंत्री श्री to चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का माना आभार*
हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सितम्बर 2022 तक बढ़ाने के लिए आभार माना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि गरीब कल्याण एवं कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पित प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कोरोना संकट काल में देश के एक-एक नागरिक की न केवल चिंता की, बल्कि उनका सहारा भी बने। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का यह निर्णय देश के करोड़ों परिवारों के लिए वरदान साबित होगा। इस योजना को छह महीने और बढ़ाकर जारी रखने से देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति प्रति माह नि:शुल्क दिया जाता है। पूर्व में यह योजना अप्रैल 2022 तक के लिए थी।
*जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिये लगाया शिविर*
दैनिक म्हारो स्वदेशहरदा / इन दिनों हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों की समास्याएँ सुनने एवं समस्याओं के निराकरण हेतु हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सप्ताह में दो दिन बुधवार व शुक्रवार को रोस्टर अनुसार ग्राम चौपाल लगाकर समास्याएँ सुनी जा रही है और समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत झालवां में 25 मार्च को चौपाल में पाया गया कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के कुछ ग्रामीणों के पास जाति प्रमाण पत्र न होने से उनकों शासकीय राशन दुकान से मिलने वाले राशन की पात्रता पर्ची नहीं मिल पा रहा है इसलिए कलेक्टर श्री गर्ग ने मौके पर हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया को निर्देश दिए कि जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु शिविर लगाकर लोगों के जाति प्रमाणपत्र भरवाएं जाएं एवं दो सप्ताह के अंदर सभी पात्र व्यक्तियों के जाति प्रमाणपत्र बनना चाहिए। हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि इस संबन्ध में ग्राम में मुनादी कराकर रविवार को ग्राम पंचायत भवन में जाति प्रमाणपत्र बनाने हेतु फार्म भरने का काम किया गया। इस मौके पर हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया, ग्राम पटवारी आशीष मालवीय, ग्राम पंचायत सचिव बलराम बिल्लोरे, ग्रामीण पूनम विश्नोई, जगदीश, रामसिंह, संध्याबाई एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।