[दैनिक म्हारो स्वदेश



*आवास योजना में मिला पक्का मकान तो सतीश की खुशी का ठिकाना न रहा*

*प्रधानमंत्री श्री मोदी को पत्र लिखकर सतीश ने दिया धन्यवाद*


हरदा प्रधानमंत्री आवास योजना से ऐसे कई आवासहीन गरीब परिवारों का पक्का मकान बनाने का सपना साकार हुआ है, जिनके लिये पक्का मकान बनाना असंभव सा था। इन्हीं में से एक है हरदा जिले की खिरकिया तहसील के ग्राम सोनपुरा निवासी सतीश कोरकू। सतीश कोरकू को जब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रहने के लिये पक्का मकान मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा और उन्होने खुशी-खुशी में इसके लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पोस्ट कार्ड लिखकर धन्यवाद दिया है। 

सतीश ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पोस्ट कार्ड में बताया है कि वह कोरकू आदिवासी परिवार से है। उसने बताया कि अत्यन्त गरीब परिवार का होने से पक्का मकान बनाना उसके लिये बहुत कठिन कार्य था, फिर भी पक्के मकान में रहने की उसकी इच्छा तो होती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.20 लाख रूपये की मदद से सतीश ने अपना स्वयं का पक्का मकान बना लिया, जिसमें वह अपनी माँ शान्ताबाई व अन्य परिवारजनों के साथ खुशी-खुशी रह रहा है। सतीश अपने इस सपने को साकार होने पर प्रधानमंत्री श्री मोदीजी के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का भी आभार प्रकट करता है। 


*उड़ान कार्यक्रम से जुड़ी किशोरियों ने कलेक्टर  गर्ग से भेंट की*


हरदा / सिनर्जी संस्थान के उड़ान कार्यक्रम की प्रतिभागी किशोरियों से कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने भेंट कर उन्हें हर सम्भव मदद के लिए आश्वस्त किया। चर्चा के दौरान किशोरियों ने अपनी अपनी मांगे, अनुभव व विचार साझा किए। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सभी प्रतिभागियों के कार्यों व जज्बों की प्रशंसा की और उड़ान कार्यक्रम की प्रतिभागियों द्वारा किए गए कार्यों व मांगो को डॉक्यूमेंट्री के रूप में तैयार करने की समझाइश दी। *( )*


*आबकारी विभाग की मदिरा के अवैध विक्रय व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही जारी*

हरदा/ आबकारी विभाग द्वारा जिले में शराब के अवैध परिवहन, संग्रह एवं विक्रय के विरुद्ध सघन कार्यवाही की जा रही हैं। जिला आबकारी अधिकारी श्री रितेश कुमार लाल ने बताया कि गुरूवार को अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग हरदा द्वारा विभिन्न जगहों पर कार्यवाही कर कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए, जिसमें वृत हरदा में खेड़ीपुरा, लाल स्कूल एवं ग्राम उड़ा में दबिश देकर कुल 5 प्रकरण दर्ज किये, जिसमे खेड़ीपुरा में 2 केस क्रमशः 4 लीटर कच्ची महुआ शराब का, 26 लीटर कच्ची महुआ शराब व 140 किलो महुआ लाहन का, 1 प्रकरण लाल स्कूल मे 6 लीटर हाथ भट्टी शराब का तथा 2 प्रकरण ग्राम उड़ा में क्रमशः 5 व 4 लीटर हाथ भट्टी शराब का दर्ज किया। 

आबकारी अधिकारी श्री लाल ने बताया कि टिमरनी वृत के ग्राम भादूगांव व गोंदागांव में भी दबिश दी गई, जिसमे गोंदागाँव में 2 प्रकरण क्रमशः 15 पाव प्लेन देशी शराब व 7 लीटर हाथ भट्टी शराब का तथा ग्राम भादुगांव में 1 प्रकरण 17 पाव प्लेन देशी शराब का दर्ज किया गया। इसी प्रकार वृत खिरकिया में ग्राम टेमलावाडी, सांगवा व जटपुरा में दबिश देकर 3 प्रकरण क्रमशः 5 लीटर, 4 लीटर व 5 लीटर हाथ भट्टी शराब का दर्ज किया गया। इस प्रकार गुरूवार को आबकारी विभाग द्वारा कुल 66 लीटर हाथ भट्टी  कच्ची महुआ शराब, 140 किलो महुआ लाहन एवं 32 पाव प्लेन देशी शराब जप्त की गई एवं म.प्र  आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध किये। जप्तशुदा महुआ लाहन का सैंपल लेकर शेष मौके पर नष्ट किया। जप्तशुदा शराब का अनुमानित मूल्य लगभग 19950 रुपये है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी के. सी. चौहान, सहायक आबकारी अधिकारी सी. एल. मधुकर का सराहनीय योगदान रहा।

*कलेक्टर  गर्ग ने स्वच्छता के लिये नागरिकों के साथ किया श्रमदान*


हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को सुबह नई सब्जी मण्डी तिराहें पर स्थानीय नागरिकों और नगर पालिका के कर्मचारियों व पहल संस्था के स्वयं सेवकों के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। कलेक्टर श्री गर्ग ने श्रमदान के साथ साथ नागरिकों को गीला कचरा व सूखा कचरा के पृथक्करण के सम्बंध में समझाया और स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर चर्चा भी की। इस दौरान नगर पालिका अमले और पहल संस्था के कार्यकर्ताओं ने भी स्वच्छता अभियान में भागीदारी की और आगे भी इस दिशा में कार्य करने के लिए आश्वस्त किया।


Popular posts from this blog