हरदा जिले के समाचार

* मोरण गंजाल योजना स्वीकृत होने से हरदा जिला शतप्रतिशत सिंचित होगा-कृषि मंत्री श्री कमल पटेल * * कृषि मंत्री ने सड़क व नल जल योजनाओं सहित निर्माण कार्यो का किया शुभारम्भ* हरदा /दैनिक म्हारो स्वदेश /प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बुधवार को हरदा जिले के ग्राम अबगांव कला, हंडिया, भमोरी, गजाखेड़ी, खेड़ीनीमा, कुंजरगांव, रीजगांव, भैरोपुर, भून्नास व अबगांवखुर्द का दौरा कर निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होने जल जीवन मिशन के तहत बने नल जल योजनाओं का भूमि पूजन व लोकार्पण किया। उन्होने मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सड़कों का भी भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि कल मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित नर्मदा नियंत्रण बोर्ड की बैठक में मोरण गंजाल सिंचाई परियोजना को स्वीकृति दी गई है, जिससे हरदा जिला शत प्रतिशत सिंचित जिला बन जायेगा। उन्होंने कहा कि इस सिंचाई परियोजना का शीघ्र ही भूमि पूजन कर शुभार...