Posts

Showing posts from March, 2022

हरदा जिले के समाचार

Image
* मोरण गंजाल योजना स्वीकृत होने से हरदा जिला शतप्रतिशत सिंचित होगा-कृषि मंत्री श्री कमल पटेल *  * कृषि मंत्री ने सड़क व नल जल योजनाओं सहित निर्माण कार्यो का किया शुभारम्भ*   हरदा /दैनिक म्हारो स्वदेश /प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बुधवार को हरदा जिले के ग्राम अबगांव कला, हंडिया, भमोरी, गजाखेड़ी, खेड़ीनीमा, कुंजरगांव, रीजगांव, भैरोपुर, भून्नास व अबगांवखुर्द का दौरा कर निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होने जल जीवन मिशन के तहत बने नल जल योजनाओं का भूमि पूजन व लोकार्पण किया। उन्होने मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सड़कों का भी भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि कल मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित नर्मदा नियंत्रण बोर्ड की बैठक में मोरण गंजाल सिंचाई परियोजना को स्वीकृति दी गई है, जिससे हरदा जिला शत प्रतिशत सिंचित जिला बन जायेगा। उन्होंने कहा कि इस सिंचाई परियोजना का शीघ्र ही भूमि पूजन कर शुभार...
Image
  आवास योजना के हितग्राहियों के ‘‘गृह प्रवेशम्’’ कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि मंत्री हरदा  मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के 5.21 लाख हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने पक्के मकानों में गृह प्रवेश करवाया। हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभाकक्ष में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल भी उपस्थित थे।  कार्यक्रम का शुभारम्भ कृषि मंत्री श्री पटेल ने माँ सरस्वती व राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी एलईडी टीवी के माध्यम से किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली से कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर अपने संबोधन में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी जिलों में 75-75 ‘‘अमृत सरोवर’’ तालाब निर्मित किये जायें, जिससे भूजल स्तर में काफी वृद्धि होगी और कृषि उत्पाद...
Image
  नेमावर में अमावस्या पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने ली बैठक               खातेगांव/नेमावर के नर्मदा तट पर लगने वाले  30  31 मार्च एवं 1 अप्रैल मेला एवं पर्व स्नान को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था की समीक्षा करने मंगलवार को अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कवचे नेमावर पहुंचे जहां उन्होंने सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के  बैठक की बैठक में खनिज विभाग आरटीओ विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग के जिला अधिकारियों के साथ ही  एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के जिला अधिकारी राजा कुंडल ,एसडीओपी ज्योति उमठ एसडीएम त्रिलोचन गोड, तहसीलदार आरके गुहा, सीएमओ अनिल जोशी, वन परिक्षेत्र अधिकारी सुश्री वंदना ठाकुर, सीईओ अंकिता अलावा बीएमओ जीएस बघेल खातेगांव थाना प्रभारी सुनील शर्मा नेमावर थाना प्रभारी राजाराम वास्कले हल्का पटवारी आशीष उपाध्याय नाजीर जय नारायण यादव सहित सभी विभागों के कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे बैठक में मेला एवं पर्व स्नान को लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान नेमावर में पर्व स्नान करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की...

जिला हरदा उसके आसपास की खबर

Image
  हंडिया में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया     हरदा ,    जिले के  ग्राम हंडिया में शासकीय भूमि खसरा नम्बर 132/2 कुल रकबा 3.642 हेक्टेयर  मद चरनोई में से रकबा 0.048 हेक्टेयर पर अतिक्रमण कर्ता सोमती बाई पत्नी शिवराम गौंड निवासी ग्राम चौकी द्वारा अतिक्रमण किया गया था। सोमवार को इस अतिक्रमण को अनावेदिका की उपस्थिति में राजस्व अमले ने हंडिया थाना के महिला एवं पुरुष बल के साथ मिलकर अतिक्रमण हटा कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। दैनिक म्हारो स्वदेश छिदगांव तमोली के रामराज काजवे को मिला श्रवण यंत्र कलेक्टर के भ्रमण के दौरान दिया था आवेदन हरदा,  हरदा जिले के ग्राम छिदगांव तमोली में गत दिवस कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के भ्रमण के दौरान एक ग्रामीण श्री रामराज काजवे ने आवेदन देकर अनुरोध किया था कि उसे श्रवण यंत्र चाहिए,  क्योंकि उसे सुनाई कम देता है जिससे परेशानी होती है।  कलेक्टर श्री गर्ग ने सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिए कि रामराज को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया जाए।              सोमवार को श...
Image
  प्रशासन सशक्त नहीं हुआ तो  पशु भूखे मरने की कगार पर आ सकते हैं हरदा/नर्मदा पुरम और हरदा जिला मैं वर्तमान समय गेहूं की फसल की कटाई चल रही है  नहर में पानी आने से किसानों मैं मूंग की बुवाई  को लेकर चिंता के चलते भूसा बगैर बनाएं भी खेतों में नरवाई की आग अधिकतर किसानों द्वारा लगाई जा रही है वही इस बार भूसे की मशीनें भी कम आने से भूसा बनाने में परेशानी आ रही है सरकार में नरवाई के खिलाफ दंडात्मक आदेश तो निकाले हैं पर उनमें शक्ति से नहीं दिया जा रहा ध्यान कई इलाकों में खेतों को नरवाई की आग लगाई जा रही है जिससे हरदा होशंगाबाद जिले में भूसे को लेकर संकट आ सकता है पशुओं के हक पर डाका डाला जा रहा है मूंग की बोनी के चक्कर में अधिकतर किसान नरवाई को आग के हवाले करने को तैयार हैं नर्मदा पुरम कलेक्टर से अपेक्षा है कि गांव गांव नरवाई के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मुनादी कराई जाए ताकि पशुओं के भूसे बनने के पहले खेतों में आग ना लगे हरदा जिले में कलेक्टर महोदय ने दंडात्मक कार्रवाई के आदेश निकालें जिससे बहुत हद तक नरवाई की आग में कंट्रोल है फ़िलहाल आगे अगर प्रशासन सख्त नहीं हुआ तो नरवा...
Image
 [ दैनिक म्हारो स्वदेश * आवास योजना में मिला पक्का मकान तो सतीश की खुशी का ठिकाना न रहा* * प्रधानमंत्री श्री मोदी को पत्र लिखकर सतीश ने दिया धन्यवाद* हरदा प्रधानमंत्री आवास योजना से ऐसे कई आवासहीन गरीब परिवारों का पक्का मकान बनाने का सपना साकार हुआ है, जिनके लिये पक्का मकान बनाना असंभव सा था। इन्हीं में से एक है हरदा जिले की खिरकिया तहसील के ग्राम सोनपुरा निवासी सतीश कोरकू। सतीश कोरकू को जब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रहने के लिये पक्का मकान मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा और उन्होने खुशी-खुशी में इसके लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पोस्ट कार्ड लिखकर धन्यवाद दिया है।  सतीश ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पोस्ट कार्ड में बताया है कि वह कोरकू आदिवासी परिवार से है। उसने बताया कि अत्यन्त गरीब परिवार का होने से पक्का मकान बनाना उसके लिये बहुत कठिन कार्य था, फिर भी पक्के मकान में रहने की उसकी इच्छा तो होती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.20 लाख रूपये की मदद से सतीश ने अपना स्वयं का पक्का मकान बना लिया, जिसमें वह अपनी माँ शान्ताबाई व अन्य परिवारजनों के सा...