दैनिक म्हारो स्वदेश,,,,,,,,
*डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड ने लिया पंचकोशी यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा*
हरदा
गुरुवार को नर्मदापुरम सम्भाग के डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड श्री SS सोलंकी द्वारा जलोधा जाकर पंचकोशी यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके द्वारा सभी श्रद्धालुओं को लाइफ जैकेट पहना कर ही उस घाट से इस घाट पर लेकर आएंगे यह सुनिश्चित किया जाय। देवास तरफ से जलोधा घाट तक आने वाले जल मार्ग की दोनों तरफ बांस बल्ली लगाने के आदेश दिए। जहां 5 फ़ीट से ज्यादा गहरा हो वहां बल्ली पर लाल झण्डा व गहराई का बोर्ड लगाने हेतु आदेशित किया गया। इस दौरान जिला सेनानी होमगार्ड हरदा श्री मयंक जैन, कंपनी कमांडर श्री बी. एस. ठाकुर उपस्थित रहे।
दैनिक म्हारो स्वदेश
अंकुर अभियान के संबंध में बैठक हुई
हरदा
जिला पंचायत के सीईओ ने अंकुर अभियान के सम्बन्ध में टिमरनी ने बेठक ली। उन्होंने SDM सुश्री राजनन्दिनी शर्मा के साथ पौधारोपण महाअभियान की समीक्षा की। बेठक में खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।