*कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पंचक्रोशी यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया*


दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने शनिवार को जिले के ग्राम जलोदा पहुंचकर पंचक्रोशी यात्रा के प्रवेश स्थल से आगे के ग्रामों में जाकर पंचक्रोशी यात्रा में आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचक्रोशी यात्रा में शामिल यात्रियों के मार्ग में लाइटिंग व्यवस्था,  सफाई व्यवस्था भोजन व्यवस्था तथा पेयजल और अस्थाई शौचालय आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल व तहसील हंडिया श्रीमती अर्चना शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचक्रोशी यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम के लिए निर्धारित स्थलों की भी इस दौरान जानकारी ली।

इसके अलावा पंचकोशी यात्रा की तैयारियों का अपर कलेक्टर श्री JP सैयाम, एसडीएम टिमरनी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री मयंक जैन,  व अन्य अधिकारियों के साथ सयुंक रूप से हरदा के जलोधा घाट व देवास के बिजलगांव घाट का निरीक्षण किया गया।


*


*

Popular posts from this blog