नाटक के माध्यम से की कैदियों में जागरूकता



हरदा/ दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा जिले की एकमात्र नाट्य संस्था इंटेलेक्चुअल पब्लिक वेलफेयर एन्ड ट्रेनिंग फार आर्ट सोसायटी के कलाकारों द्वारा जिला जेल हरदा में पहुचकर वहाँ पर बंदी कैदियों के बीच नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसमें नशामुक्ति,बाल विवाह, अशिक्षा,घरेलू हिंसा, आदि विषयों के साथ किस तरह कैदियों को विधिक सहायता दी जा सकती है विषय पर प्रस्तुतिकरण किया गया कैदियों ने कलाकारों के साथ नाटक में होने वाले हास्य दृश्यों का आनंद लिया तथा गम्भीर दृश्यों को  देखकर उनसे शिक्षा भी ली नाटक के ही साथ साथ कैदियों को अपराध न करने , दुर्व्यसनों से बचने,कानून का पालन करने अच्छा नागरिक बनने की शपथ भी दिलाई गई । संस्था के निर्देशक संजय तेनगुरिया ने बताया कि कैदियों के बीच जाकर विधिक जागरूकता की जानकारी देना तथा नशामुक्ति जैसे विषयों पर जागरूकता लाना संस्था में निरंतर चल रही गतिविधियों का एक हिस्सा है नाटक का निर्देशन इरशाद खान ने किया

कलाकारों में मुख्य रूप से शेख मुईन,सुरेंद्र सिंह चौहान,वीरेंद्र पंचोली,विशाल भाटी,गणेश मादुलकर,रिमझिम तेनगुरिया,नीतू शर्मा,शुभम शर्मा,कंचन शर्मा,जान्हवी तोमर,प्रखर पाराशर, अंजली अग्रवाल,तुषार सेन,निखिल गढ़वाल ने सहभागिता की । जिला जेल से जेल सुप्रिटेंडेंड तथा विधिक सेवा अधिकारी भी उपस्थित थे ।

Popular posts from this blog