*ग्राम कालधड में बालिकाओं और महिलाओं को माहवारी के प्रति जागरूक कर रही है कराटे खिलाड़ी*
हरदा/ दैनिक म्हारो स्वदेश
ग्राम कालधड में तिनका सामाजि क एक संस्था की कराटे प्रशिक्षिका रानी सातनकर द्वारा बालक बालिकाओं को आत्मरक्षा का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही के उन्हें साप्ताहिक और मासिक सेशन के माध्यम से लैंगिक समानता ,माहवारी , घरेलु हिंसा ,गुड टच – बेड टच जैसे मुद्दे पर बालिकाओं को जागरूक कर रही है आज रानी द्वारा बालिकाओ और महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरण किया गये साथ ही उन्हें महावारी के समय अपने खान पान व
सावधानिया के बारे में बताया गया बही ग्राम में पधारे कलेक्टर महोदय को कराटे खिलाड़ियों ने खेल सामग्री के लिए आवेदन भी दिया गया| बही तिनका सामाजिक संस्था की कराते कोच शिवानी पवारे के द्वारा साधना हायर सेकेण्डरी स्कूल हरदा में बालिकाओं के साथ गुड टच , बेड टच पर सेशन के माध्यम से समझाया की गुड टच , बेड टच क्या होता है कोन करते है और इससे हम किस तरह से बचे! शिवानी द्वारा बताया गया की यदि कोई हमे बेड टच कर रहा है तो हमे इसे पहली बार में ही रोकना चाहिए क्योंकि यदि हम पहली बार गलत चीजों का सामना नही करेंगे उन्हें नही रोकते है तो यह घटनाएं आगे चल कर छेड़छाड़, बलात्कार , आत्महत्या, घरेलू हिंसा जैसी घटनाओं का रूप ले लेती है इस लिए जरूरत है की बालक- बालिकाओं छोटी उम्र से जागरूक करे ताकि आने वाले समय ना वह हिंसा के शिकार हो और ना ही किसी के साथ हिंसात्मक व्यवहार करे! सेशन के दौरान शाला के शिक्षक उपस्थित रहे प्रिंसिपल श्रीमान ज्ञानेश चौबे और श्रीमान हरिशंकर सर उपस्थित रहे इस वितरण में विशेष सहयोग रवि साहू होशंगाबाद का रहा