दो बूंद जिंदगी की........
दैनिक म्हारो स्वदेश
भीकनगांव /पल्स पोलियो अभियान के तहत आज गांधी चौक पर शासकीय अस्पताल भीकनगांव के केम्प पर पहुँचकर नवनिहालों को पोलियों के दवा की दो बूंद पिलाई । इस अवसर पर बीएमओ श्री हरिसिंह जी जाटव, श्री गजानंद लहाने सहित स्टॉफ उपस्थित थे इस अवसर पर भीकनगांव नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दीपक सिंह बच्चे को पल्स पोलियो की दवा पिलाते हुए