*5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं*
*कलेक्टर श्री गर्ग ने नागरिकों से की अपील,,,,, दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे जागरूक होकर पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिवस 27 फरवरी रविवार को जन्म से लेकर 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। उन्होने बताया कि शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का मात्र एक चरण 27 फरवरी से 2 मार्च तक जिले में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम दिवस 27 फरवरी रविवार को पल्स पोलियो बूथ पर ही बैठकर दल द्वारा दवा पिलाई जावेगी। अभियान के दूसरे दिन 28 फरवरी एवं 2 मार्च को घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य किया जावेगा। आगामी 1 मार्च को महा शिवरात्री पर्व का शासकीय अवकाश होने के कारण पल्स पोलियो अभियान अंर्तगत 1 मार्च को घर-घर जाने वाली गतिविधि 2 मार्च 2022 को आयोजित की जावेगी, जिसमे 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
*आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध मदिरा विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध की कार्यवाही*
हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार अवैध शराब के निर्माण, विक्रय एवं संग्रह के विरुद्ध शुक्रवार को आबकारी विभाग हरदा द्वारा कुल 6 प्रकरण दर्ज किये, जिसमे वृत हरदा के ग्राम देवतालाब में सीमाबाई से 13 पाव प्लैन, ग्राम कायागॉव में राजाराम का 12 पाव प्लैन तथा जतन का 8 लीटर हाथ भट्टी शराब, बैरागढ़ में मुन्नू का 5 लीटर व खुशबू का 6 लीटर हाथ भट्टी शराब तथा टंकी मोहल्ला में रागिनी का 4 लीटर हाथ भट्टी शराब प्रकरण दर्ज किया गया। इस प्रकार कुल 23 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब व 25 पाव देशी प्लैन जब्त कर म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जप्तशुदा शराब का अनुमानित मूल्य 4175 रुपये हैं।
इसके अलावा शुक्रवार को वृत टिमरनी के द्वारा हाईवे स्थित ढाबों की सघन तलाशी ली गई। जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रितेश कुमार लाल ने बताया कि नांदवाकुटी के चंपा दा ढाबा और भावना होटल, ग्राम सोडलपुर में संतोष के रिहायशी मकान की तलाशी तथा रहटगांव में शिवा ढाबा, जलसा कैफेटेरिया और बंटी ढाबा की तलाशी दौरान 5 प्रकरण दर्ज कर कुल 43 पाव देशी मदिरा मसाला व प्लेन और 7 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए हैं। जप्तसुदा शराब की कुल कीमत 4660 है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सी एल मधुकर, आबकारी वृत्त टिमरनी प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी के. सी. चौहान, आबकारी उपनिरीक्षक संग्राम सिंह गोरे, आबकारी आरक्षक दुर्गेश, नगर सैनिक कमल चंदेवा तथा ओम प्रकाश चंदेवा का सराहनीय योगदान रहा।
*पल्स पोलियो अभियान आज से*
*जिले के 5 वर्ष तक के अनुमानित 62117 बच्चो को पिलाई जायेगी पल्स पोलियो की दवा*
हरदा/ उल्लेखनीय हैै कि मध्यप्रदेश में पोलियो का अंतिम केस 2008 में आया था किन्तु आस-पास के राष्ट्रो से पोलियो पुनः आने के खतरे को देखते हुए समुदाय में पोलियो के विरूद्व प्रतिरोधी शक्ति बढाये रखने की दृष्टि से शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का मात्र एक चरण 27 फरवरी से 2 मार्च तक जिले में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम दिवस 27 फरवरी रविवार को पल्स पोलियो बूथ पर ही बैठकर दल द्वारा दवा पिलाई जावेगी। अभियान के दूसरे दिन 28 फरवरी एवं 2 मार्च को घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य किया जावेगा। 1 मार्च को महा शिवरात्री पर्व का शासकीय अवकाश होने के कारण पल्स पोलियो अभियान अंर्तगत 1 मार्च को घर-घर जाने वाली गतिविधी 2 मार्च 2022 को आयोजित की जावेगी, जिसमे 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के मार्गदर्शन में हरदा जिले में पूर्ण तैयारी कर ली गई है। संपूर्ण अभियान में कुल 62117 बच्चो का लक्ष्य रखा गया है। संपूर्ण जिले में 644 पोलियो बूथ बनाये गये है, जिसमें 523 बी-टाईप बूथ, 121 सी-टाईप के बूथ है। सी टाईप के बूथो पर पहले दिवस से ही घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य प्रारंभ हो जावेगा। सी टाईप के टिमरनी में 61 बूथ एवं खिरकिया में 60 बूथ बनाये गये हैं। जिले में 12 ट्रंाजिट टीम बनाई गई है, जो रेलवे स्टेशन, बस स्टेन्ड, बस स्टाप आदि में दवा पिलाने का कार्य करेगी। जिले में 16 मोबाईल टीम बनाई गई है जो ईट भट्टे, निर्माण स्थल, मेला स्थल, झुग्गी झोपड़ी, कटाई क्षेत्र, घुमंतु आबादी के लोग एवं स्लम एरिया आदि में दवा पिलाने का कार्य करेगी।
डॉ. जैसानी ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की मानिटरिंग हेतु जिले में 73 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है टिमरनी में 20 खिरकिया में 20 हंडिया में 25 षहरी क्षेत्र हरदा में 8 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 1397 ए.एन.एम, ऑंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य कर्मचारियो को लगाया गया है। टिमरनी में 394 खिरकिया में 436 हंडिया में 371 शहरी क्षेत्र हरदा में 196 कर्मचारियो को लगाया गया है।
*पल्स पोलियो अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में निकाली जा रही जागरूकता रैली*
हरदा/ जिले में पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से 2 मार्च तक चलाया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार पल्स पोलियो के सफल आयोजन के लिये जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को पल्स अभियान के लिये जागरूक करने हेतु स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले के पानतलाई, भवरास, दूधकच्छ, करताना, आलमपुर, चारखेडा, पोखरनी, फुलडी तथा सिरकम्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली गई। *( )*
*कोरोना हेल्थ बुलेटिन*
*कोविड सैम्पल जाँच में 11 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव, कुल एक्टिव केस 59*दैनिक म्हारो स्वदेश
हरदा/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार शनिवार को कुल 11 मरीजों की कोविड जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुल 1200 सैम्पल्स की जाँच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त हुई है, जिसमें ये 11 पॉजिटिव मरीज सामने आये है। प्राप्त पॉजिटिव रिपोर्ट में हंडिया क्षेत्र के 1, सिराली क्षेत्र के 4 एवं रहटगांव क्षेत्र के 2 पॉजिटिव व्यक्ति शामिल है, इनमें 2 महिला एवं 5 पुरूष है। उन्होने बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक 62924 की जाँच की जा चुकी है, जिसमें से 6124 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से अब तक कुल 1957 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को कुल 18 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। अभी तक कुल 1897 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोविड के एक्टिव केस 59 है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें, बार-बार हाथ धोएं, अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी ऑंख नाक और मुंह को छूने से बचें, आपस में दो गज की दूरी बनायें। जिन लोगो को कोरोना के लक्षण लगने पर जिले के फीवर क्लिनिक हरदा, हंडिया, टिमरनी, खिरकिया, रहटगांव एवं सिराली या आर.आर.टीम के माध्यम से अपना कोविड टेस्ट करावें। जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से संपर्क करने हेतु हेल्पलाईन नम्बर 1075 पर डायल करें।