*
*पंचकोशी यात्रा के दौरान होमगार्ड ने लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था पर नज़र रखी*
हरदा/ जिला हरदा व जिला देवास के होमगार्ड व एसडीइआरएफ के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से नर्मदा नदी पर बोट पेट्रोलिंग की गयी। पंचकोशी यात्रा के दौरान 26 एवं 27 फरवरी को 500 नावों में सवार होकर लगभग 15 हजार पंचकोशी यात्री देवास जिले के बिजल गांव से हरदा जिले के जलोदा घाट पर होमगार्ड व एस.डी.ई.आर.एफ. के अधिकारी कर्मचारी व जवानों द्वारा सुरक्षित उतारे गए।
पंचकोशी यात्री जलोदा से अपने अगले पड़ाव हंडिया की ओर सकुशल निकल चुके है। पंचकोशी यात्रा जलोदा में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। घाट पर डिस्ट्रिक कमांडेंट होम गार्ड जिला हरदा श्री मयंक कुमार जैन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड जिला देवास श्रीमती मधु राजेश तिवारी कंपनी कमांडर होमगार्ड हरदा श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर प्लाटून कमांडर हरदा सुश्री रक्षा राजपूत मौजूद रहे।
*
*महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा टी.एच.आर का वितरण किया गया*
हरदा / शासन के निर्देशानुसार रविवार को पल्स पोलियों अभियान के तहत बच्चों को पालियों की दवाई पिलाई जा रही है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा समस्त सेक्टर करताना, रहटगॉव, दुधकच्छकला, बालागांव, हंण्डिया, सोडलपुर, मांगुरूल एवं अन्य स्थान पर टी.एच.आर. का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।
*
दैनिक म्हारो स्वदेश
*एसडीएम खिरकिया ने शिवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा लिया*
हरदा आगामी 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर खिरकिया तहसील के ग्राम चारुवा में स्थित गुप्तेश्वर मंदिर के आसपास आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों का जायजा एसडीएम खिरकिया श्री महेश बमन्हा ने लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक उपाय करे।
*सशक्त वाहिनी क्लास में छात्राओं को फिजिकल क्लास की तैयारी कराई*
हरदा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत संचालित महिला सशक्त वाहिनी क्लास में पुलिस विभाग की महिला आरक्षक क्षमा तिवारी के सहयोग से छात्राओं को फिजिकल क्लास की तैयारी नेहरू स्टेडियम हरदा में कराई गई। उपस्थित छात्राओं को रनिंग, गोला फेंक, लंबी कूद एवं अन्य गतिविधियों पर प्रैक्टिस कराई गई। छात्राओं को सोमवार से गुरुवार लिखित परीक्षा की तैयारी सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान, सामान्य बुद्धि आदि के प्रश्न हल कराएं जा रहे हैै, शुक्रवार से रविवार फिजिकल परीक्षा की तैयारी निशुल्क पुलिस विभाग , होमगार्ड विभाग के सहयोग से कराई जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि इच्छुक छात्राएं कक्षा 12 पास छात्राएं कार्यालयीन समय में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग हरदा कलेक्ट्रेट ऑफिस रूम नंबर 61 में संपर्क कर सकती है।
)*
*जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर की गयी कार्यवाही*
हरदा/ एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल ने रविवार को जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए ड्रीमलैंड कॉलोनी पहुँचकर कॉलोनाइजर के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के संबंध में जाँच की । इस दौरान उन्होंने पाया कि कॉलोनी की रोड़ जर्जर हैं, बाउंड्री वाल जगह-जगह टूटी हुई है तथा पानी निकासी की लाइन और पानी सप्लाई की लाइन ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि कार्यवाही हेतु संबंधित कॉलोनाइजर को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है एवं प्रतिवेदन हेतु संबंधित विभागों की टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है। )*
*राजस्व विभाग के दल ने कडोला उबारी में अतिक्रमण हटाया*
हरदा/ हरदा त तहसीलदार 03 रकबा 0.405 तथा सर्वे क्रमांक 12 रकबा 0.153 हैक्टेयर पर सुभाष पिता लक्ष्मीनारायण द्वारा गेहूँ की फसल बोकर कब्जा करने के सम्बंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। एसडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल ने बताया कि शिकायत की जांच की गई और फसल मौके पर जप्त करते हुए अतिक्रामक से कब्जा प्राप्त कर इस फसल की सुपुर्दगी सचिव ग्राम पंचायत कड़ोला उबारी को दी गई। उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकर्ता के पास इस अतिक्रमण के अलावा लगभग 15 एकड़ कृषि भूमि पृथक से भी है। कार्यवाही के समय तहसीलदार श्री धर्मेन्द्र चौकसे व अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद थे।
*दैनिक म्हारो स्वदेश
*कलेक्टर गर्ग ने पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया*
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पोलियो की दवा भी पिलाई । कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर जैसानी भी मौजूद थे*