*दैनिक म्हारो स्वदेश
*
*पक्का आवास मिलने से हरदा के 2464 परिवारों में छाई खुशियाँ*
*कृषि मंत्री श्री पटेल ने उड़ा के प्रधानमंत्री आवासों में जाकर कराया गृह प्रवेश*
*प्रधानमंत्री आवास योजना के 358 मकानों के निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन*
हरदा/ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पालिका हरदा क्षेत्र में 2464 पूर्ण आवासों के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम उड़ा में कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के करोड़ो गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मक्कान की सौगात पिछले वर्षो में मिली है। उन्होने कहा कि उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलने से महिलाओं को खाना बनाने में अब आसानी होती है जबकि पहले चूल्हे लकड़ी जलाने से धुआं होता था और महिलाओं की आँखें जल्दी खराब हो जाती थी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश वर्मा, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा भी मौजूद थे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर सभी नागरिकों को स्वच्छता की शपथ तथा नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया। उन्होने सभी से गौ रक्षा का आव्हान किया तथा अनुरोध किया कि पालतू गायों की देखरेख करें, उन्हें आवारा न छोड़े क्योंकि गाय दूध न भी दे तो उसके गोबर व गौमूत्र से ही आय प्राप्त की जा सकती है। उन्होने जैविक खेती में गोबर व गौमूत्र के महत्व के बारे में भी बताया। उड़ा के बजरंग मोहल्ला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र यादव ने बताया कि हरदा शहर में कुल 7005 मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक स्वीकृत हो चुके है तथा इनके निर्माण के लिये 129 करोड़ 27 लाख रूपये विभिन्न किश्तों में हितग्राहियों के खाते में जमा किये जा चुके है। उन्होने बताया कि आज कुल 358 हितग्राहियों के मकानों का भूमि पूजन हो रहा है। इसके लिये कुल 3.58 करोड़ रूपये हितग्राहियों के खाते में जमा किये जा रहे है। श्री यादव ने बताया कि केवल वार्ड क्रमांक 35 में ही प्रधानमंत्री योजना के तहत 535 मकान निर्मित हुए है।
*हितग्राहियों ने नये आवासों में कृषि मंत्री का पुष्प गुच्छ से किया स्वागत, घरों के बाहर बनाई रंगोली*
उड़ा की एक ही गली में 25 प्रधानमंत्री आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश बुधवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभी 25 घरों में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने जाकर हितग्राहियों को बधाई दी। खुशी के इस अवसर पर हितग्राही फूले नहीं समा रहे थे। सभी हितग्राहियों ने कृषि मंत्री श्री पटेल का अपने घर में माल्यार्पण कर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और नए आवास के लिये सरकार का आभार प्रकट किया।
*कुल 2464 आवासों में हितग्राहियों का हुआ गृह प्रवेश*
कार्यक्रम में हरदा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्र. 1 के 113, वार्ड क्र. 2 के 168, वार्ड क्र. 3 के 103, वार्ड क्र. 4 के 94, वार्ड क्र. 5 के 9, वार्ड क्र. 6 के 37, वार्ड क्र. 7 के 11, वार्ड क्र. 8 के 63, वार्ड क्र. 9 के 2, वार्ड क्र. 10 के 1 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। इसके अलावा वार्ड क्र. 11 के 26, वार्ड क्र. 12 के 4, वार्ड क्र. 13 के 73, वार्ड क्र. 14 के 108, वार्ड क्र. 15 के 7, वार्ड क्र. 16 के 92, वार्ड क्र. 17 के 244, वार्ड क्र. 18 के 38, वार्ड क्र. 19 के 10, वार्ड क्र. 20 के 16 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। इसके साथ ही वार्ड क्र. 21 के 34, वार्ड क्र. 22 के 59, वार्ड क्र. 23 के 45, वार्ड क्र. 24 के 21, वार्ड क्र. 25 के 106, वार्ड क्र. 26 के 30, वार्ड क्र. 27 के 20, वार्ड क्र. 28 के 116, वार्ड क्र. 29 के 48, वार्ड क्र. 30 के 120, वार्ड क्र. 31 के 86, वार्ड क्र. 32 के 40, वार्ड क्र. 33 के 96, वार्ड क्र. 34 के 222 तथा वार्ड क्र. 35 के 202 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया।
*358 मकानों का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारम्भ*
कार्यक्रम में हरदा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्र. 1 के 3, वार्ड क्र. 2 के 24, वार्ड क्र. 3 के 3, वार्ड क्र. 4 के 5, वार्ड क्र. 6 के 2, वार्ड क्र. 7 के 2, वार्ड क्र. 8 के 6, वार्ड क्र. 11 के 2, वार्ड क्र. 13 के 1, वार्ड क्र. 14 के 3, वार्ड क्र. 15 के 1, वार्ड क्र. 16 के 10, वार्ड क्र. 17 के 5, वार्ड क्र. 18 के 3, वार्ड क्र. 20 के 1 हितग्राहियों को नवीन आवास का भूमि पूजन किया गया। इसके साथ ही वार्ड क्र. 21 के 4, वार्ड क्र. 22 के 12, वार्ड क्र. 23 के 9, वार्ड क्र. 24 के 3, वार्ड क्र. 25 के 16, वार्ड क्र. 26 के 4, वार्ड क्र. 27 के 4, वार्ड क्र. 28 के 64, वार्ड क्र. 29 के 14, वार्ड क्र. 30 के 12, वार्ड क्र. 31 के 39, वार्ड क्र. 32 के 36, वार्ड क्र. 33 के 30, वार्ड क्र. 34 के 1 तथा वार्ड क्र. 35 के 39 हितग्राहियों को नवीन आवास का भूमि पूजन किया गया।*
*
*खुशियों की दास्ताँ*
*अपने नये पक्के घर में प्रवेश कर रामनाथ की खुशी का ठिकाना न रहा*
हरदा/ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हरदा शहर में बुधवार को कुल 2464 पूर्ण आवासों के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम वार्ड क्र. 35 के उड़ा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में आये प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने लगभग 25 हितग्राहियों के घरों में जाकर नये मकान मालिकों को बधाई दी। इसी दौरान जब कृषि मंत्री श्री रामनाथ मेहरा के घर गये तो उसकी खुशी का ठिकाना न था। रामनाथ और उसकी पत्नि ने अपने घर को खूब सजाया था। खुशियों के इस अवसर पर अपने बीच कृषि मंत्री को पाकर रामनाथ बहुत खुश था।
हितग्राही श्री रामनाथ ने कहा कि उसने कभी सोचा भी न था कि कभी पक्का घर बन पायेगा। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली ढाई लाख रूपये की मदद से वह पक्के मकान का मालिक बन गया है। रामनाथ ने कृषि मंत्री से कहा कि उसके लिये पक्का मकान एक सपने की तरह था लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना से उसका सपना अब साकार हो गया है। रामनाथ ने बताया कि उसने अपनी जमा पूंजी में से भी कुछ धन लगाकर प्रधानमंत्री आवास को और अच्छा बना लिया है। नये घर में रामनाथ और उसके परिवारजन अब खुशी खुशी रहेंगे।
**
दैनिक म्हारो स्वदेश
*अंकुर अभियान के तहत 1 से 5 मार्च के बीच अधिकाधिक पौधे लगाएं*
*कलेक्टर ने खिरकिया में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश*
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जनपद पंचायत खिरकिया के मीटिंग हॉल में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी 1 से 5 मार्च तक अंकुर अभियान के तहत किए जाने वाले पौधरोपण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 1 से 5 मार्च के बीच अपने अपने कार्यालय परिसर में पौधे लगाएं तथा लगाए गए पौधों के फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, एसडीएम खिरकिया श्री महेश बमन्हा, जनपद की सीईओ सुश्री स्वाति सिंह सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि यदि किसी को पौधे प्राप्त करने में समस्या हो तो वन विभाग या उद्यानिकी विभाग से निःशुल्क पौधे उपलब्ध करा दिए जाएंगे। कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों से कहा कि किसानों को भी प्रेरित करें कि वे अपने अपने खेत की मेढ़ों पर पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि वन विभाग के सभी वन रक्षक, सभी पंचायत सचिव तथा सभी शिक्षक अपने अपने कार्यालय परिसर में पौधे लगाएं और उसके फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करें। कलेक्टर श्री गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के आवेदकों से चर्चा कर शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण तरीके से निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि कोई भी शिकायत एल-1 या एल-2 स्तर पर ही निराकृत हो जाए। कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि एल-1 स्तर पर हर शिकायत को अटेंड किया जाना चाहिए।
**
*पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बच्चों का वजन एवं ऊँचाई ली गई*
हरदा/ सघन पोषण पखवाड़ा अभियान इन दिनों आयोजित हो रहा है। इस अभियान के अंतर्गत बुधवार को आंगनवाड़ी केंद्र गांगला में सेक्टर सुपरवाइजर सोनाली गौर के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों का वजन और ऊंचाई का सत्यापन किया गया। साथ ही बच्चों का सही पोषण स्तर ज्ञात ज्ञात कर कुपोषित बच्चों के माता से मिलकर, पोषण पर चर्चा की गई एवं कुपोषित बच्चे को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती के लिए समझाइश दी गई।
**
दैनिक म्हारो स्वदेश
*कलेक्टर श्री गर्ग ने खिरकिया क्षेत्र के ग्रामों का दौरा किया*
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को खिरकिया विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया इस दौरान उन्होने चारूवा, बाबड़िया, कानपुरा, डेडगांवमाल, पड़वा व कालधड़ जाकर वहाँ संचालित स्कूल, अस्पताल व अन्य शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होने उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा उपस्थित अधिकारियों को समस्या निवारण के लिये निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, एसडीएम खिरकिया श्री महेश बमन्हा, जनपद की सीईओ सुश्री स्वाति सिंह सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
दैनिक म्हारो स्वदेश
कलेक्टर श्री गर्ग ने सर्वप्रथम नवीन माध्यमिक शाला भवन कालधड़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल का शौचालय काफी गंदा पाया गया, उन्होंने शौचालय की साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने स्कूल के शौचालय के पास बच्चों के हाथ धुलाने के लिए हैंड वॉश यूनिट स्थापित करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री गर्ग ने बच्चों से चर्चा कर मध्यान्ह भोजन वितरण की जानकारी ली। उन्होने स्कूल परिसर में हुए अतिक्रमण को आज ही हटवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने देखा कि स्कूल परिसर में स्थित भोजन कक्ष की रैंप टूटी हुई थी तो उन्होने पंचायत सचिव को रैम्प की मरम्मत कराने तथा रैम्प के दोनों ओर रेलिंग लगवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पड़वा का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ता से गांव की महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली।
*
*गौशालाओं के उत्पादों की ब्रांडिंग व मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दें*
दैनिक म्हारो स्वदेश*कलेक्टर श्री गर्ग ने पशु पालन विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश*
हरदा/ गौशालाओं के उत्पादों की बेहतर ढंग से ब्रांडिंग की जाए तथा मार्केटिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाए ताकि गौशालाओं की आय बढ़ सके और गौशाला आत्म निर्भर बनें। यह निर्देश कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में गौशाला संचालकों व पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन डॉ. राम कुमार शर्मा, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एस.के. त्रिपाठी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में पशु चिकित्सकों के माध्यम से सभी गौशालाओं में पशुओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिये कि सभी गौशालाओं में रहने वाले गौवंश का पशुधन बीमा योजना के तहत बीमा अवश्य कराया जाए। गौशाला परिसर में अंकुर अभियान के तहत पौधे लगवाये जाएं तथा वायुदूत एप पर पौधों का फोटो अपलोड किया जाए। गौशाला में रहने वाली गायों के लिये बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
*
*चलित खाद्य प्रयोगशाला के दूसरे दिन छीपानेर में खाद्य प्रतिष्ठानों की जाँच की*
हरदा/ बुधवार को हरदा शहर व छीपानेर के खाद्य प्रतिष्ठानों - रेस्टोरेंट, होटल आदि की जाँच कर 16 नमूने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा लिए गए। इन नमूनों की जाँच नर्मदापुरम संभाग मुख्यालय से आई चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा की गई तथा किसी में भी मिलावट नहीं पाई गई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि खाद्य प्रतिष्ठानों की जाँच के दौरान सभी रेस्टोरेंट संचालको को साफ सफाई बनाये रखने, फ्रीज़ की नियमित सफाई करने, खुले तेल और खुले मसाले का उपयोग नहीं करने, अखाद्य रंग का उपयोग नहीं करने, खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन का नवीनीकरण एक्सपायरी तिथि से एक माह पूर्व कराने, सभी खाद्य पदार्थाे के बिल लेकर हीं खाद्य पदार्थ क्रय करना और बिल पर लायसेंस नंबर डालने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होने बताया कि निरीक्षण किये गए प्रतिष्ठानो में होटल हवेली गार्डन के रेस्टोरेंट से हल्दी, मिर्च, धनिया पावडर, पनीर की जाँच की गई साथ हीं वाइट फ्रेश मिल्क प्लांट का निरिक्षण कर दूध के नमूने लेकर दूध में स्टार्च, पानी, यूरिया आदि की जाँच की गई। आज लिए गए सभी 16 नमूनो में किसी प्रकार की कोई मिलावट होना नहीं पाई गई। इसके बाद ग्राम बून्दड़ा में आयोजित एन एस एस शिविर में बच्चों को खाद्य पदार्थाे में किस प्रकार की मिलावट हो सकती है उसकी जानकारी के साथ साथ मसाले, काली मिर्च, मिठाई, सिल्वर लीफ, शहद, शक़्कर, आदि खाद्य पदार्थाे में मिलावट की त्वरित जाँच कर दिखाया गया।
*दैनिक म्हारो स्वदेश
*प्राण वायु के शुद्धिकरण हेतु अंकुर अभियान के तहत पौधा जरूर लगाएं*
*1 से 5 मार्च तक वृक्षारोपण महाभियान के संबंध में कलेक्टर श्री गर्ग ने की अपील*
हरदा / पौधरोपण को एक सामाजिक संस्कार का रूप देते हुए मध्यप्रदेश की धरती को हरा भरा बनाने, भू जल संवर्धन, जनभागीदारी को प्रोत्साहन एवं लोगों को शुद्ध हवा प्राणवायु मिल सके, इसके लिये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अंकुर योजना म.प्र. मे लागू की गई है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि अंकुर वृक्षारोपण अभियान के तहत 1 से 5 मार्च के बीच अपने घरों के आसपास अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं और उनकी सुरक्षा व सिंचाई का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्री गर्ग ने नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग पौधा लगाने के बाद उसका फोटो खींचकर वायुदूत मोबाईल एप के माध्यम से रोपे गये पौधे का फोटो अपलोड करें। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि पौधरोपण के 30 दिवस बाद प्रतिभागी पौधे की नई फोटो एप पर अपलोड कर सहभागिता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जिले में वेरिफायर्स के माध्यम से पौधारोपण का सत्यापन कराया जाएगा। जिले स्तर पर कुल प्राप्त प्रविष्टियों में से कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी द्वारा विजेताओं का चयन किया जाएगा। विजेताओं को ‘‘वृक्ष वीरों’’ और ‘‘वृक्ष वीरांगनाओं’’ के रूप में जाना जाएगा एवं मुख्यमंत्रीजी द्वारा प्राणवायु अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
*अंकुर योजना के लिये कैसे करें सहभागिता*
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि अंकुर योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिये सबसे पहले वायुदूत एप को गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। एप को शुरू करने के बाद आपके सामने लॉगिन स्क्रीन आ जाएगी। यहाँ पर पंजीकरण विकल्प में सिटिजन लॉगिन पर क्लिक करना है। अब प्रोफाइल विवरण भरकर लॉगिन करना होगा। एप में लॉगिन होने के बाद अब न्यू ट्री प्लांटेशन बटन पर क्लिक करके पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर सकते है। अंकुर योजना रजिस्ट्रेशन फार्म में सभी विवरण भरने के बाद फार्म को सबमिट कर आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
*अंकुर योजना के लिये पात्रता*
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि अंकुर योजना में सहभागिता के लिये आवेदक राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। यह योजना राज्य के सभी नागरिकों के लिये है। किसी भी उम्र के महिला या पुरूष योजना में आवेदन के पात्र है। आवेदक के पास अपनी फोटो लेने के लिये स्मार्टफोन या कैमेरा होना अनिवार्य है। आवश्यक दस्तावेज के रूप में आवेदक के पास आधार कार्ड, पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, आवेदक की फोटो, मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आईडी होना आवश्यक है।
*जिला व जनपद पंचायतों के वार्ड निर्धारण के संबंध में आपत्ति व सुझाव आमंत्रित*
हरदा/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जिले की ग्राम पंचायतों के परिसीमन का प्रारम्भिक प्रकाशन पूर्व में किया गया था तथा आपत्ति व सुझाव आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आपत्तियों व सुझावों का निराकरण करते हुए ग्राम पंचायतों के परिसीमन का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। पूर्व में जिले में 207 ग्राम पंचायत थी जो अब बढ़कर 220 हो गई है। इस तरह कुल 13 नई ग्राम पंचायतें अस्तित्व में आ गई हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि जिला पंचायत तथा जिले की तीनों जनपद पंचायतों के निर्वाचन के लिए निर्वाचन क्षेत्र निर्धारित कर उनका प्रारंभिक प्रकाशन आज कर दिया गया है तथा 2 मार्च तक आपत्ति व सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। जिला पंचायत में पूर्व अनुसार 10 वार्ड निर्धारित हैं। उन्होने बताया कि जनपद पंचायत हरदा में 25, जनपद खिरकिया में 24 व जनपद टिमरनी में 25 निर्वाचन क्षेत्र प्रस्तावित है। इस तरह तीनों जनपद में कुल 74 निर्वाचन क्षेत्र प्रस्तावित किये गये है। इनसे संबंधित सूची व अन्य जानकारी कलेक्टर कार्यालय हरदा, जिला पंचायत कार्यालय, तीनो जनपद पंचायत कार्यालय , सभी तहसील कार्यालयों व ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई हैं। जनपद एवं जिला पंचायत के परिसीमन के संबंध में आपत्ति व सुझाव कलेक्टर कार्यालय हरदा में 2 मार्च तक कार्यालयीन समय मे कार्य दिवसों में प्राप्त किए जाएंगे।