*

*किसान भाई अंतिम तिथि से पूर्व करा लें फसल पंजीयन*

*कलेक्टर ने जिले के किसान भाईयों से की अपील*

दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 अंतर्गत किसानों से गेहूँ ,चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु पंजीयन का कार्य 5 फरवरी से प्रारंभ हो चुका है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले के समस्त किसान बंधुओं से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए वे अपने निकटतम पंजीयन केंद्र अथवा सुविधा अनुसार ऑप्शन का प्रयोग कर पंजीयन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2022 के पूर्व पंजीयन अवश्य करा लेवें। साथ ही आधार नम्बर से अपना बैंक खाता एवं मोबाईल नम्बर जरूर लिंक कराएं ताकि उपार्जन कार्य में कोई परेशानी न हो। पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या होने पर खाद्य विभाग हरदा अथवा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दुरभाष नम्बर 07577-292080 पर संपर्क किया जा सकता है।


*सघन पोषण अभियान के तहत बच्चों का लिया जा रहा वजन एवं शारीरिक माप*

दैनिक म्हारो स्वदेश

हरदा/ जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों में सघन पोषण अभियान के तहत गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि गुरूवार को सघन पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र देवतालाब, रीवा एवं बेड़ी में पर्यवेक्षक निकहत खान एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों का वजन एवं शारीरिक माप लिया गया। इस दौरान नवीन चिन्हित कुपोषित बच्चों की माताओं को आयरन फोलिक एसिड सिरप दिए गए एवं पोषण परामर्श दिया गया। *( *


*विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 वीं प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 13 मार्च को* 

हरदा/ अपर सचिव, मध्यप्रदेश स्पेशल एंड रेसिडेंसियल एकेडमिक सोसायटी के निर्देशानुसार जिले में जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्ट विद्यालय में कक्षा 6 वीं प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 मार्च रविवार को प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित की जावेगी। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सी.पी. सोनी ने बताया कि जिले में ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शासकीय अम्बेडकर हायर सेकेण्ड्री स्कूल हरदा में तथा एकलव्य आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में आयोजित होगी। जारी कार्यक्रम अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिये विद्यार्थी 3 मार्च से परीक्षा दिनांक तक अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा उपरान्त विद्यार्थियों के विद्यालय में प्रवेश की सूची एमपीटास पोर्टल पर 18 अप्रैल को जारी की जावेगी। विद्यालय आवंटन की सूची अनुसार चयनित विद्यार्थियों का विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया 19 अप्रैल 2022 से प्रारम्भ होगी।


*पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में प्रवेश प्रारम्भ*

*विद्यार्थी एक सप्ताह में छात्रावास में प्रवेश के लिये सम्पर्क कर सकते है*

हरदा / राज्य शासन के निर्देशों के क्रम में जिले में पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों का संचालन प्रारम्भ किया जा चुका है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्री के.एल. उरया ने बताया कि जिले में शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत पिछड़े वर्ग के छात्रावास में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं पहले आओ पहले पाओं की तर्ज पर एक सप्ताह के अंदर छात्रावास में सम्पर्क कर प्रवेश ले सकते है। प्रवेश संबंधी जानकारी के लिये कार्यालय सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कलेक्टर ऑफिस कक्ष क्र. 52 में सम्पर्क किया जा सकता है। 


*आईटीआई हरदा में कुबोटा एग्रीकल्चर मशीनरी का प्लेसमेन्ट ड्राइव आज*

हरदा/ कुबोटा एग्रीकल्चरल मशीनरी इंडिया प्रा.लि. द्वारा कुबोटा ट्रेक्टर के हरदा डिलरशीप समर्थ ट्रेडर्स के लिये प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 25 फरवरी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा। अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि कुबोटा ट्रेक्टर हरदा डिलरशीप समर्थ ट्रेडर्स द्वारा हरदा लोकेशन के लिये मार्केटिंग एण्ड सेल्स एक्जीक्युटिव पद के लिये कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किसी भी आयु के आईटीआई उत्तीर्ण जिले में निवासरत युवा शामिल हो सकते है। 

इच्छुक आवेदक अपने साथ रिज्यूम, मूल शैक्षणिक दस्तावेज एवं परिचय पत्र की 2 फोटोकॉपी सेट के साथ एवं 5 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर शासकीय औद्यागिक संस्था हरदा में 25 फरवरी को दोपहर 2 बजे उपस्थित हो सकते है। 


*देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों का निष्पादन नवीनीकरण द्वारा किया जाएगा* 

हरदा/ वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये जिला हरदा की 11 देशी एवं 7 विदेशी मदिरा दुकानों का निष्पादन नवीनीकरण अथवा लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। प्रभार जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रितेश कुमार लाल ने जिले के देशी विदेशी मदिरा के फुटकर विक्रेताओं एवं सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये जिले की 11 देशी एवं 7 विदेशी मदिरा दुकानों का निष्पादन नवीनीकरण अथवा लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। जिले की समस्त मदिरा दुकानों के एकल समूहों की जानकारी, उनका आरक्षित मूल्य, नवीनीकरण आवेदन पत्र अथवा लॉटरी आवेदन पत्र, दुकानों की विगत वर्षो की खपत एवं नियम निष्पादन की तिथियाँ एवं स्थल आदि से संबंधित समस्त जानकारी जिला आबकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर हरदा से नियत समयावधि में अवकाश के दिन सहित किसी भी दिन कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। मदिरा दुकानों के निष्पादन के संबंध में विज्ञप्ति वेबसाईट www.govt.pressmp.nic.in एवं आबकारी विभाग की वेबसाईट www.mpexcise.org  से भी डाउनलोड की जा सकती है। 


*शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला स्तरीय रोजगार मेला आज होगा आयोजित*

हरदा/ शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हरदा में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 25 फरवरी 2022 को प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा श्री के.आर. उइके ने बताया कि इस मेले में शासकीय विभागों द्वारा संचालित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन आदि के 100 हितग्राहियों को स्वीकृति एवं वितरण पत्र प्रदान किये जायेंगे। शेष हितग्राहियों के ऋण स्वीकृति पत्र एवं वितरण पत्र बैंक तथा विभागों द्वारा वितरण किये जावेंगे। 


*एसडीएम एवं खाद्य अधिकारी ने किया उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण*दैनिक म्हारो स्वदेश


हरदा/ ग्राम नयापुरा के नि


वासियों द्वारा राशन वितरण के संबंध में प्रस्तुत की जा रही शिकायतों के संबंध में आदर्श महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति, नयापुरा द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान, नयापुरा का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हरदा के संयुक्त दल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकान के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया तथा मौके पर पंचनामा बनाया जाकर उपस्थित लोगों के द्वारा हस्ताक्षर किये गये।*


*स्वच्छता परिसर निर्माण कार्य में लापरवाही पर पंचायत सचिव जिला पंचायत में अटैच*

हरदा / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री राम कुमार शर्मा ने सचिव ग्राम पंचायत मालेगांव एवं अतिरिक्त प्रभार ग्राम रवांग जनपद पंचायत टिमरनी श्री मधुसूदन पाटिल को पदीय दायित्वों का निर्वहन करने में लापरवाही के कारण कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत हरदा की एस.बी.एम. शाखा में संलग्न किया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ग्राम पंचायत मालेगांव एवं रवांग, जनपद पंचायत टिमरनी में एक वर्ष पूर्व स्वच्छ परिसर स्वीकृत किया गया था किन्तु श्री पाटिल द्वारा ग्राम पंचायत रवांग का सामुदायिक स्वच्छता परिसर पूर्ण नहीं कराया गया है। 


*मध्यप्रदेश माल एवं सेवा कर अधिनियम के संबंध में बैठक सम्पन्न*

हरदा/ कलेक्ट्रेट के एन.आई.सी कक्ष में गुरूवार को जिले की सभी जनपद पंचायतों की बैठक सहायक आयुक्त जीएसटी हरदा श्री निर्मल परिहार द्वारा ली गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रामकुमार शर्मा भी मौजूद थे। बैठक में जनपद सीईओ हरदा, खिरकिया एवं टिमरनी को मध्यप्रदेश माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के प्रावधानों से अवगत कराया गया तथा निर्देशित किया गया कि शीघ्र ही जिले की समस्त ग्राम पंचायतों का पंजीयन कराया जाए। 

सहायक आयुक्त श्री परिहार ने बताया कि कार्यालय को प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत जिला हरदा द्वारा म.प्र. माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 की धारा 24 (6) के तहत टीडीएस कर्ता के दायित्वाधीन होने के बावजूद धारा 22 के अंतर्गत पंजीयन होना नहीं पाया गया है। इस प्रकार अपजीयत होने की दशा में प्रस्तुत विवरण पत्र एवं कर की राशि जमा होने की जानकारी ज्ञात नहीं हो पा रही है। प्रावधानुसार टैक्स डिक्डक्टर द्वारा कर की राशि का टीडीएस नहीं करने अथवा कम डीएस करने पर शास्ति एवं ब्याज के प्रावधान प्रचलित है।

सहायक आयुक्त श्री परिहार ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य में 01 जुलाई 2017 से लागू हुए मध्यप्रदेश माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 की धारा 51 के अनुसार विभागों, संस्थानों एजेसियों तथा स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा कर योग्य सप्लाई प्राप्त करने पर स्त्रोत पर कर की कटौती करने संबंधी प्रावधान है। इस संबंध में प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा समस्त विभागों को पत्र प्रेषित कर प्रावधानों के विभिन्न आयामों से अवगत कराया गया है एवं मंत्रालय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत समस्त मध्यप्रदेश को दिशा-निर्देश जारी किये गए है। 

शासन के विभिन्न विभागों, उपक्रमों, निगमों एवं संस्थानों से जानकारी का आदान प्रदान नहीं होने से वाणिज्यिक कर विभाग की मालों अथवा सेवाओं के आपूर्ति की जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है। मालों एवं सेवाओं को करने वाले व्यवसाईयों द्वारा सप्लाई पर कर वसूल कर लिया जाता है किन्तु यह सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है कि ऐसे विक्रेताओं एवं सप्लायर द्वारा शासकीय विभागों, उपक्रमो, निगमों तथा संस्थानों को की गई आपूर्ति पर वसूल किया गया कर शासकीय कोषालय में जमा कर दिया गया है। उन्होने बताया कि विभिन्न शासकीय विभागो, उपक्रमों, निगमों तथा संस्थाओं द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के निर्माण कार्य भी कान्ट्रॅक्टर्स से कराये जाते है किन्तु निर्माण कार्य में संलग्न कान्ट्रेक्टर्स की जानकारी विभाग को प्राप्त नहीं हो पाती है इसके कारण ऐसे कान्ट्रेक्टर्स कार्य निश्पादान के विरुद्ध भुगतान प्राप्त कर लेते है किन्तु कर की देनगी सुनिश्चित नहीं हो पाती है।

*

दैनिक म्हारो स्वदेश


*कोरोना हेल्थ बुलेटिन*

*कोविड सैम्पल जाँच में 7 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव, कुल एक्टिव केस 73*

हरदा/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार गुरूवार को कुल 7 मरीजों की कोविड जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुल 1200 सैम्पल्स की जाँच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त हुई है, जिसमें ये 7 पॉजिटिव मरीज सामने आये है। प्राप्त पॉजिटिव रिपोर्ट में हंडिया क्षेत्र के 1, सिराली क्षेत्र के 4 एवं रहटगांव क्षेत्र के 2 पॉजिटिव व्यक्ति शामिल है, इनमें 2 महिला एवं 5 पुरूष है। उन्होने बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक 60524 की जाँच की जा चुकी है, जिसमें से 59324 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से अब तक कुल 1941 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुरूवार को कुल 18 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। अभी तक कुल 1867 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोविड के एक्टिव केस 73 है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें, बार-बार हाथ धोएं, अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी ऑंख नाक और मुंह को छूने से बचें, आपस में दो गज की दूरी बनायें। जिन लोगो को कोरोना के लक्षण लगने पर जिले के फीवर क्लिनिक हरदा, हंडिया, टिमरनी, खिरकिया, रहटगांव एवं सिराली या आर.आर.टीम के माध्यम से अपना कोविड टेस्ट करावें। जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से संपर्क करने हेतु हेल्पलाईन नम्बर 1075 पर डायल करें।

Popular posts from this blog