Posts

Showing posts from February, 2022
Image
  हरदा में निकलेगी भगवान भोलेनाथ की बारात शिवधाम मंदिर की 800 साल पुरानी प्रतिमा के होंगे दर्शन टिमरनी महाशिवरात्रि पर मंगलवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ रहेगी। इसके तहत टिमरनी के प्राचीन शुक्रवारा स्थित शिवधाम मंदिर, हंडिया के रिद्धनाथ, नेमावर के सिद्धनाथ, सिराली के तिलभांडेश्वर, चारुवा के गुप्तेश्वर और कांकरिया की बीवर की गुफा में स्थित शिवलिंग की भक्त विशेष पूजा अर्चना करेंगे। इसके चलते शिवालयों में भक्तों का तांता लगेगा। टिमरनी के शिवधाम शुक्रवारा शंकर मंदिर में शिवलिंग पर जनेऊ की आकृति है। इसके अंदर देखने पर भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की अद्भुत छवि देखने को मिलती है। बुर्जुगों का कहना है 800 साल पुराना शिवलिंग खुदाई के दौरान जमीन से निकला था और जहां मिला वहीं इसकी स्थापना की गई। यहां सबकी मनोकामना पूरी होती है। मंदिर के सामने 450 साल पुराना बरगद का पेड़ है। मंदिर क्षेत्र में मां रेणुका, माता दुर्गा, भगवान गणेश, बगुलामुखी माता, सिद्ध हनुमान मंदिर है। मंदिर में शुक्रवार सुबह 4 बजे से पूजा शुरू होगी। सुबह 8.30 बजे महाआरती कर महाप्रसाद बांटा जाएगा। गुफा में गूंजेगा बो...
Image
 दो बूंद जिंदगी की........ दैनिक म्हारो स्वदेश  भीकनगांव   / पल्स पोलियो अभियान के तहत आज गांधी चौक पर शासकीय अस्पताल भीकनगांव के केम्प पर पहुँचकर नवनिहालों को पोलियों के दवा की दो बूंद पिलाई । इस अवसर पर बीएमओ श्री हरिसिंह जी जाटव, श्री गजानंद लहाने सहित स्टॉफ उपस्थित थे इस अवसर पर भीकनगांव नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दीपक सिंह बच्चे को पल्स पोलियो की दवा पिलाते हुए
Image
 * * पंचकोशी यात्रा के दौरान होमगार्ड ने लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था पर नज़र रखी* हरदा/ जिला हरदा व जिला देवास के होमगार्ड व एसडीइआरएफ के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से नर्मदा नदी पर बोट पेट्रोलिंग की गयी। पंचकोशी यात्रा के दौरान 26 एवं 27 फरवरी को 500 नावों में सवार होकर लगभग 15 हजार पंचकोशी यात्री देवास जिले के बिजल गांव से हरदा जिले के जलोदा घाट पर होमगार्ड व एस.डी.ई.आर.एफ. के अधिकारी कर्मचारी व जवानों द्वारा सुरक्षित उतारे गए।        पंचकोशी यात्री जलोदा से अपने अगले पड़ाव हंडिया की ओर सकुशल निकल चुके है। पंचकोशी यात्रा जलोदा में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। घाट पर डिस्ट्रिक कमांडेंट होम गार्ड जिला हरदा श्री मयंक कुमार जैन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड जिला देवास श्रीमती मधु राजेश तिवारी कंपनी कमांडर होमगार्ड हरदा श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर प्लाटून कमांडर हरदा सुश्री रक्षा राजपूत मौजूद रहे। * * महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा टी.एच.आर का वितरण किया गया * हरदा / शासन के निर्देशानुसार रविवार को पल्स पोलियों अभियान के तहत बच्चों को पाल...
* 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं*  *कलेक्टर श्री गर्ग ने नागरिकों से की अपील,,,,, दैनिक म्हारो स्वदेश  हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे जागरूक होकर पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिवस 27 फरवरी रविवार को जन्म से लेकर 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। उन्होने बताया कि शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का मात्र एक चरण 27 फरवरी से 2 मार्च तक जिले में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम दिवस 27 फरवरी रविवार को पल्स पोलियो बूथ पर ही बैठकर दल द्वारा दवा पिलाई जावेगी। अभियान के दूसरे दिन 28 फरवरी एवं 2 मार्च  को घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य किया जावेगा। आगामी 1 मार्च को महा शिवरात्री पर्व का शासकीय अवकाश होने के कारण पल्स पोलियो अभियान अंर्तगत 1 मार्च को घर-घर जाने वाली गतिविधि 2 मार्च 2022 को आयोजित की जावेगी, जिसमे 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। * आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध मदिरा विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध की कार्यवाही * हर...
Image
  आज बलिदान दिवस शत शत नमन,,,,, दैनिक म्हारो स्वदेश आजाद हूं आजाद ही रहूंगा ,,, ,, बलिदान दिवस पर विशेष,,, ,, ठाकुर भगत सिंह चौहान,,,,,,,,, भारत की आज़ादी की इतिहास पर गौर किया जाए तो लहू से लिखा अध्याय ही दिखेगा ना जाने कितने क्रांतिकारियों और देशभक्तोंने इस भूमि पर अपने आप को बलिदान किया मातृभूमि की दासता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए अपने प्राणों का उत्सर्जन किया वैसे सन 1700 से धीरे धीरे चिंगारी प्रारंभ हो गई थी सन 18 57 में क्रांति ने ज्वाला का रूप ले लिया था और यह संघर्ष चलता रहा इस पुनीत कार्य में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,,,, क्रांति का संघर्ष धीरे धीरे बढ़ता चला गया चंद्रशेखर आजाद ने अपना संपूर्ण जीवन मातृभूमि की रक्षार्थ मैं अर्पण कर दिया क्रांति यज्ञ के महानायक बचपन में गांधीजी के स्वदेशी आंदोलन में हिस्सा लेकर अंग्रेजों की वे तो की पिटाई की सजा के बाद बालक आजाद ने अहिंसा का मार्ग छोड़कर क्रांति का पथ चुन लिया आजादी आंदोलन की आस्था के साथ जुड़ गए चंद्रशेखर आजाद ने कसम खाई थी कि मैं अंग्रेजों की गोली से कभी नहीं मारूंगा ना अंग्रेज मुझे पकड़ सकेंगे मैं आजाद हूं आज...
Image
  * कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पंचक्रोशी यात्रा की व्यवस्थाओं का जा यजा लिया * दैनिक म्हारो स्वदेश हरदा/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने शनिवार को जिले के ग्राम जलोदा पहुंचकर पंचक्रोशी यात्रा के प्रवेश स्थल से आगे के ग्रामों में जाकर पंचक्रोशी यात्रा में आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचक्रोशी यात्रा में शामिल यात्रियों के मार्ग में लाइटिंग व्यवस्था,  सफाई व्यवस्था भोजन व्यवस्था तथा पेयजल और अस्थाई शौचालय आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल व तहसील हंडिया श्रीमती अर्चना शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचक्रोशी यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम के लिए निर्धारित स्थलों की भी इस दौरान जानकारी ली। इसके अलावा पंचकोशी यात्रा की तैयारियों का अपर कलेक्टर श्री JP सैयाम, एसडीएम टिमरनी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री मयंक जैन,  व अन्य अधिकारियों के साथ सयुंक रूप से हरदा के जलोधा घाट व ...
Image
दैनिक म्हारो स्वदेश * जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम सम्पन्न* * 2958 हितग्राहियों को 22.44 करोड़ रुपये की मदद दी गयी* दैनिक म्हारो स्वदेश हरदा/ पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभागार में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। रोजगार दिवस के अवसर पर शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत जिले में 2958 हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये 22.44 करोड़ रूपये की मदद प्रदान की गई। इनमें से कुछ हितग्राहियों को मंच से कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन ने स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित स्वीकृति पत्र वितरित किये। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने माँ सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया।  जिला भाजपा अध्यक्ष श्री मीणा ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये ऋण व अनुदान उपलब्ध करा रही है। उन्होने कहा कि कोरोना काल में जिन गरीबों के छोटे व्यवसाय बंद हो गये थे, उन्हें मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के त...
Image
  नाटक के माध्यम से की कैदियों में जागरूकता हरदा/ दैनिक म्हारो स्वदेश हरदा जिले की एकमात्र नाट्य संस्था इंटेलेक्चुअल पब्लिक वेलफेयर एन्ड ट्रेनिंग फार आर्ट सोसायटी के कलाकारों द्वारा जिला जेल हरदा में पहुचकर वहाँ पर बंदी कैदियों के बीच नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसमें नशामुक्ति,बाल विवाह, अशिक्षा,घरेलू हिंसा, आदि विषयों के साथ किस तरह कैदियों को विधिक सहायता दी जा सकती है विषय पर प्रस्तुतिकरण किया गया कैदियों ने कलाकारों के साथ नाटक में होने वाले हास्य दृश्यों का आनंद लिया तथा गम्भीर दृश्यों को  देखकर उनसे शिक्षा भी ली नाटक के ही साथ साथ कैदियों को अपराध न करने , दुर्व्यसनों से बचने,कानून का पालन करने अच्छा नागरिक बनने की शपथ भी दिलाई गई । संस्था के निर्देशक संजय तेनगुरिया ने बताया कि कैदियों के बीच जाकर विधिक जागरूकता की जानकारी देना तथा नशामुक्ति जैसे विषयों पर जागरूकता लाना संस्था में निरंतर चल रही गतिविधियों का एक हिस्सा है नाटक का निर्देशन इरशाद खान ने किया कलाकारों में मुख्य रूप से शेख मुईन,सुरेंद्र सिंह चौहान,वीरेंद्र पंचोली,विशाल भाटी,गणेश मादुलकर,रिमझिम तेनगुरिया,नीतू शर...
Image
 * ग्राम कालधड में  बालिकाओं और महिलाओं को माहवारी के प्रति जागरूक कर रही है कराटे खिलाड़ी* हरदा/ दैनिक म्हारो स्वदेश ग्राम कालधड में तिनका सामाजि क एक संस्था की कराटे प्रशिक्षिका रानी सातनकर द्वारा बालक  बालिकाओं को आत्मरक्षा का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही के उन्हें साप्ताहिक और मासिक सेशन के माध्यम से लैंगिक समानता ,माहवारी , घरेलु हिंसा ,गुड टच – बेड टच जैसे मुद्दे पर बालिकाओं को जागरूक  कर रही है आज रानी द्वारा बालिकाओ और महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरण किया गये साथ ही उन्हें महावारी के समय अपने खान पान व सावधानिया के बारे में बताया गया बही ग्राम में पधारे कलेक्टर महोदय को कराटे खिलाड़ियों ने  खेल सामग्री के लिए आवेदन भी दिया गया| बही  तिनका सामाजिक संस्था की कराते कोच शिवानी पवारे के द्वारा साधना हायर सेकेण्डरी स्कूल हरदा में बालिकाओं के साथ गुड टच , बेड टच पर सेशन के माध्यम से समझाया की गुड टच , बेड टच क्या होता है कोन करते है और इससे हम किस तरह से बचे! शिवानी द्वारा बताया गया की यदि कोई हमे बेड टच कर रहा है तो हमे इसे पहली बार में ही रोकना चाह...
Image
दैनिक म्हारो स्वदेश,,,,,,,, * डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड ने लिया पंचकोशी यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा* हरदा  गुरुवार को नर्मदापुरम सम्भाग के डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड श्री SS सोलंकी  द्वारा जलोधा जाकर पंचकोशी यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके द्वारा सभी श्रद्धालुओं को लाइफ जैकेट पहना कर ही उस घाट से इस घाट पर लेकर आएंगे यह सुनिश्चित किया जाय। देवास तरफ से जलोधा घाट तक आने वाले जल मार्ग की दोनों तरफ बांस बल्ली लगाने के आदेश दिए। जहां 5 फ़ीट से ज्यादा गहरा हो वहां बल्ली पर लाल झण्डा व गहराई का बोर्ड लगाने हेतु आदेशित किया गया। इस दौरान जिला सेनानी होमगार्ड हरदा श्री मयंक जैन, कंपनी कमांडर श्री बी. एस. ठाकुर उपस्थित रहे। दैनिक म्हारो स्वदेश अंकुर अभियान के संबंध में बैठक हुई हरदा जिला पंचायत के सीईओ ने अंकुर अभियान के सम्बन्ध में टिमरनी ने  बेठक ली।  उन्होंने SDM सुश्री राजनन्दिनी शर्मा के साथ  पौधारोपण महाअभियान की समीक्षा की। बेठक में खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
Image
 * * किसान भाई अंतिम तिथि से पूर्व करा लें फसल पंजीयन* * कलेक्टर ने जिले के किसान भाईयों से की अपील* दैनिक म्हारो स्वदेश हरदा/ रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 अंतर्गत किसानों से गेहूँ ,चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु पंजीयन का कार्य 5 फरवरी से प्रारंभ हो चुका है। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले के समस्त किसान बंधुओं से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए वे अपने निकटतम पंजीयन केंद्र अथवा सुविधा अनुसार ऑप्शन का प्रयोग कर पंजीयन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2022 के पूर्व पंजीयन अवश्य करा लेवें। साथ ही आधार नम्बर से अपना बैंक खाता एवं मोबाईल नम्बर जरूर लिंक कराएं ताकि उपार्जन कार्य में कोई परेशानी न हो। पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या होने पर खाद्य विभाग हरदा अथवा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दुरभाष नम्बर 07577-292080 पर संपर्क किया जा सकता है। * सघन पोषण अभियान के तहत बच्चों का लिया जा रहा वजन एवं शारीरिक माप* दैनिक म्हारो स्वदेश हरदा/ जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों में सघन पोषण अभियान के तहत गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताय...
Image
 * दैनिक म्हारो स्वदेश * * पक्का आवास मिलने से हरदा के 2464 परिवारों में छाई खुशियाँ * * कृषि मंत्री श्री पटेल ने उड़ा के प्रधानमंत्री आवासों में जाकर कराया गृह प्रवेश* * प्रधानमंत्री आवास योजना के 358 मकानों के निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन* हरदा/ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पालिका हरदा क्षेत्र में 2464 पूर्ण आवासों के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम उड़ा में कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के करोड़ो गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मक्कान की सौगात पिछले वर्षो में मिली है। उन्होने कहा कि उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलने से महिलाओं को खाना बनाने में अब आसानी होती है जबकि पहले चूल्हे लकड़ी जलाने से धुआं होता था और महिलाओं की आँखें जल्दी खराब हो जाती थी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश वर्मा, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा भी मौजूद थे। कृषि मंत्र...