मातृभूमि का लाल, राष्ट्र के गौरव, क्रांतिवीर योद्धा, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, का नारा बुलंद करने


वाले, दिल्ली चलो की हुंकार भरने वाले, ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंकने का जुनून रखकर भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले
शेर ए हिंद बंगाल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर देशभक्त शहीद को शत शत नमन,

ठाकुर भगत सिंह चौहान संपादक दैनिक म्हारो स्वदेश 
महात्मा गांधीी को राष्ट्रपिता से संबोधित नेताजी सुभाष बाबू नेे ही किया था,
नेताजीी सुभाष चंद्र बोस की

आजाद हिंद फौज

भारत की आजादीी के लिए
कई देशों की यात्रा की  और भारत की आजादी के लिए, सफल युद्ध नीति बनाई, नेताजी की उपाधि हिटलर ने सुभाष बाबू के सम्मान में हिटलर ने पहली बार नेताजी कहकर संबोधित किया था

आजाद हिंद फौज की महिला सैनिकों के बीच आजाद हिंद फौज के नायक सलामी लेतेे हुए


नेताजी सुभाष चंद्र बोस का गीत, गुनगुनाते हुए आजाद हिंद फौज के वीर योद्धा, कदम कदम बढ़ााए जा

लाहौर मैं ब्रिटिश हुकूमत को खदेड़नेेे के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने  भारत भूमि पर लहराया था तिरंगा
इंफाल मोर्चे पर रसद खत्म होने पर आजाद हिंद सेनानी, कई दिनोंं तक भूखे प्यासे लड़ते रहे, जंगलों कीी पेड़़ पत्ती खा कर गुजारा कियाअपने वचन पर ढूंढता से डटे रहे
आजाद हिंंद सेनानियों अंतिम सलामी देते हुए नेताजी सुभाष बाबू, फ्लाइट से अग्रिम मोर्चेेे  तैयारी के लिए उड़ान भरी थीी, किंतुु
फ्लाइट  में आग लगनेे की

Popular posts from this blog