*

**

*कृषि मंत्री  पटेल ने सिविल लाईन थाने के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण* 



रेत के ओवरलोड डंपर अगर निकले तो वहां से गुजरने वाले थाना प्रभारी कार्रवाई करें, नहीं तो वह के थाना प्रभारियों को हटाया जाएगा,  मंत्री कमल पटेल ने सिटी थाना के नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर  कहा, 


हरदा  प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने शनिवार को हरदा में 94 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सिविल लाईन थाना भवन एवं टेमागांव पुलिस चौकी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हरदा के लिये यह एक ऐतिहासिक दिन है। पहले हरदा में एक थाना था और हरदा नगर एवं देहात दोनों क्षेत्र बहुत बड़े है इसलिये हमने पहले चौकी और फिर एक थाने की स्थापना करवाई।  उन्होने इस दौरान बताया कि यह जमीन पहले अतिक्रमण में थी। इसे पहले अतिक्रमण मुक्त कराया गया और आज थाना भवन का लोकार्पण हो रहा है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश का हर क्षेत्र, हर गाँव आत्मनिर्भर बने, इसकी ओर हम अग्रसर हो रहे है और लोगों को न्याय मिलेगा। उन्होने कहा कि हर क्षेत्र में तेज गति से विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि इसी क्रम में हम थानों को भी सर्व सुविधा युक्त बना रहे है ताकि लोगों को न्याय दिलाया जा सके। उन्होने नवनिर्मित थाना भवन के लोकार्पण पर सभी को शुभकामनाएं दी। 

    कृषि मंत्री जी ने निर्देश दिए कि नर्मदा किनारे अवैध उत्खनन पर सख्ती से रोक लगाई जाए, उन्होंने कहा कि अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की जाए ।उन्होंने ओवर लोड वाहनों व सटोरियों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

मंत्री  पटेल ने हाल ही में

पदोन्नति हुए पुलिस अधिकारी कर्मचारी को प्रमाण पत्र  देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया। 

उन्होंने पुलिस थाने में वृक्षारोपण भी किया।

कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम संभाग श्रीमती दीपिका सूरी, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान, पूर्व विधायक मनोहर लाल जी राठौर, सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने नवनिर्मित थाना भवन के लोकार्पण पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस थाना भवन को देखकर ऐसा लगता है कि यह कोई वेस्टर्न कंट्री का थाना है। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने भी नए थाना भवन के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पुलिस के पदोन्नत अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी।  


गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की कलेक्टर  संजय गुप्ता ने

 


हरदा/ जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह की व्यापक तैयारियां जारी है। आगामी 26 जनवरी 2022 को मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में पूर्ण गरिमा के साथ समारोह पूर्वक आयोजित किया जायेगा। समारोह की तैयारियों के लिए कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने उपस्थित अधिकारियों को समारोह की सभी तैयारियां निर्धारित समय पर पूरी करने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, संयुक्त कलेक्टर डी. के .सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित अन्य संबंधित विभागों अधिकारी मौजूद थे। 

      बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने  राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह  आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को विभागवार दायित्व सौपे। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विभाग सौपे गये कार्यों को पूर्ण गंभीरता के साथ करें। समारोह आयोजन की सभी तैयारियां राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप हो। बैठक में बताया गया कि विभिन्न प्लाटूनों द्वारा परेड प्रस्तुत की जायेगी। राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों तथा उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक झांकियां भी विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जायेंगी

Popular posts from this blog