*

*गणतंत्र दिवस पर समारोहपूर्वक मनाया जाएगा ‘‘भारत पर्व’’*




हरदा  प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र का लोक उत्सव ‘‘भारत पर्व’’ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में श्री शर्मा ने निर्देश दिये कि इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसलिये ‘‘भारत पर्व’’ कार्यक्रम को और बेहतर तरीके से आयोजित किया जाए। उन्होने निर्देश दिये कि स्थानीय कलाकारों को भी भारत पर्व कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिले, यह प्रयास किये जाए। भारत पर्व का जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में सायं 7 बजे से आयोजित होगा। इस अवसर पर लोक नृत्य, लोक गायन, आजादी के तराने जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों के लिये बेहतर बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भारत पर्व कार्यक्रम में गायन वादन के लिये स्वर तरंग म्यूजिक ग्रुप हरदा के संयोजक श्री सुदीप मिश्रा सहयोग करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर एम्बूलेन्स, मास्क व सेनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। भारत पर्व के अवसर पर विकास प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। 


*समर्थन मूल्य पर 1195 किसानों से कुल 6628 मै.टन धान खरीदी गई*

हरदा / जिला आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. पेन्ड्रो ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर हरदा जिले में कुल 1195 किसानों से 6628 मै. टन धान खरीदी गई है। अभी तक 1152 किसानों को 8.77 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है तथा शेष किसानों को  3.56 करोड़ रूपये भुगतान की कार्यवाही जारी है। 


*शहरी क्षेत्रों में ‘‘मास्क ही है जिन्दगी’’ अभियान प्रारम्भ होगा*

हरदा/ कोरोना से बचाव के लिए नागरिकों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए सभी नगरीय निकायों में ‘‘मास्क ही है जिन्दगी’’ अभियान प्रारम्भ किया जा रहा हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि यह अभियान आज से प्रारम्भ किया जाए। यह अभियान 20 दिन चलेगा। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि ‘‘मास्क ही है जिन्दगी’’ अभियान का उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में मास्क के प्रयोग को बढ़ावा देना है। इस अभियान के तहत मास्क को जन-सहयोग से सुलभ तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा और मास्क बैंक स्थापित की जाएगी। इस अभियान के तहत मास्क को ठीक ढंग से पहनने और उसके सुरक्षित निपटान के बारे में नागरिकों को जानकारी दी जाएगी। इस अभियान में अशासकीय संगठनों, संस्थाओं और युवाओं का सहयोग लिया जायेगा। अभियान के तहत मास्क लगाने वाले को प्रोत्साहन और नहीं लगाने वाले लोगों को समझाइश दी जायेगी साथ ही रोको-टोको अभियान चलेगा। विभिन्न प्रचार माध्यमों से मास्क लगाने के फायदे बताये जायेंगे। मास्क नहीं लगाने पर समझाइश के बाद चालानी कार्यवाही भी की जायेगी। 


*विधानसभा व लोकसभा निर्वाचन के लिये निर्वाचन व्यय की सीमा निर्धारित*

हरदा / भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्रालय द्वारा लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन के लिये अभ्यर्थियों की निर्वाचन व्यय सीमा निर्धारित की है। राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य में लोकसभा निर्वाचन के लिये अभ्यर्थी के अधिकतम व्यय की सीमा 95 लाख रूपये तथा विधानसभा निर्वाचन में अभ्यर्थी के व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रूपये निर्धारित की गई है। 


*‘‘स्वच्छ प्रतिष्ठान’’ सर्वेक्षण 26 जनवरी से शुरू होगा* 

*14 फरवरी को स्वच्छ प्रतिष्ठानों को किया जायेगा सम्मानित*

हरदा / स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में सभी शहरों को कचरा मुक्त बनाने और कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग में सभी नगर निगमों को 5-स्टार और अन्य नगरीय निकायों को 3-स्टार दिलाने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए 26 जनवरी से ‘‘स्वच्छ प्रतिष्ठान’’ सर्वेक्षण शुरू किया जायेगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि यह अभियान 15 दिवस चलेगा। सर्वेक्षण में चयनित प्रतिष्ठानों को 14 फरवरी 2022 को पुरस्कृत किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया है कि शहरों में स्थित प्रतिष्ठानों में निजी एवं शासकीय कार्यालय, बैंक, छोटी-बड़ी दुकानें, शो-रूम, अस्पताल, क्लीनिक, होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल आदि शामिल हैं। सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रतिष्ठानों को स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित करना है। स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण में अलग-अलग श्रेणी में रैकिंग होगी। इसमें स्वच्छ पाठशाला, स्वास्थ्य संस्थाएँ, होटल एवं रेस्टोरेंट, कार्यालय, हॉकर्स जोन और स्वच्छ बाजार की श्रेणी शामिल होंगी। 

प्रतिष्ठानों की रैंकिंग 300 अंकों की होगी, जो तीन माध्यमों से की जायेगी। प्रथम- प्राथमिक जानकारी के लिए एक गूगल लिंक जारी की जायेगी। लिंक में संस्थान जानकारी सबमिट करेंगे। इस जानकारी के आधार पर 100 में से अंक दिये जायेंगे। द्वितीय- निकाय स्तर पर जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, बुद्धिजीवियों अथवा अशासकीय संगठनों की एक समिति बनाई जायेगी। समिति प्रतिष्ठानों का भ्रमण कर उन्हें कुल 100 में से अंक देगी। तृतीय- नागरिकों से स्वच्छता के संबंध में फीडबैक अर्थात प्रतिक्रियाएँ आमंत्रित की जायेंगी। फीडबैक के आधार पर संस्थान को कुल 100 में से अंक दिये जायेंगे। तीनों माध्यमों से प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर रैंकिंग की जायेगी। रैंकिंग के निकाय स्तरीय परिणामों के आधार पर समस्त श्रेणियों में जिला स्तरीय रैंकिंग की जायेगी। विजेता प्रतिष्ठान को निकाय द्वारा ‘‘सिम्बल ऑफ क्लीनलीनेस’’ सम्मान से नवाजा जायेगा। साथ ही चयनित प्रतिष्ठानों को राज्य स्तरीय टीम के अवलोकन के बाद राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए भी नामांकित किया जायेगा। विजेता प्रतिष्ठानों को जन-प्रतिनिधयों की उपस्थिति में सम्मानित किया जायेगा। 


*उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार हेतु ऑनलाईन आवेदन 4 फरवरी तक*

हरदा/ लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार वर्ष 2021 के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये है। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन 4 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन जमा किये जा सकेंगे। कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार की वेबसाईट http://darpg.gov.in में प्रस्ताव अथवा नामांकन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं सबमिशन किया जाना है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और जिला कलेक्टर्स को कहा है कि प्राथमिकता के आधार पर विभाग/जिले की ओर से निर्धारित समय-सीमा में डीएआरपीजी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन जमा कर सकेंगे।

Popular posts from this blog