*कोविड सैम्पल जाँच में 44 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव* 

हरदा / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार शुक्रवार सुबह कुल 44 मरीजों की कोविड जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि कुल 1200 सैम्पल्स की जाँच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त हुई है, जिसमें ये 44 पॉजिटिव मरीज सामने आये है। उन्होने बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक 18523 की जाँच की जा चुकी है, जिसमें से 17323 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से अब तक कुल 196 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने बताया कि शुक्रवार को जो 44 मरीजों की पॉजिटिव रिर्पाेट प्राप्त हुई है। ये मरीज खिरकिया, पीपलहटा, हंडिया, आमाखाल, सिराली, दुगालिया सिराली, टिमरनी, सामरधा, बाहेती कॉलोनी हरदा, अभिषेक ग्रीन हरदा, न्यायालय हरदा, खरतलाय, अबगांव हरदा, साल्याबेडी, विष्णुपुरी कालोनी हरदा, झाडपा हरदा, मानपुरा हरदा, शिक्षक कालोनी हरदा, पिडगांव, छोटी हरदा, ढोलगांव, हॉस्पीटल केम्पस हरदा, ग्वाल नगर हरदा, ग्रीनवेली हरदा, आई.टी.आई कॉलेज हरदा व नजरपुरा से संबंधित है।

        मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिर्वतन सघन अभियान के अन्तर्गत आम नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें,मास्क पहन कर जायें, बार-बार हाथ धोएं, अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी ऑंख नाक और मुंह को छूने से बचें, आपस में दो गज की दूरी बनायें। जिन लोगो को कोरोना के लक्षण लगने पर जिले के फीवर क्लिनिक हरदा, हंडिया, टिमरनी, खिरकिया, रहटगांव एवं सिराली या आर.आर.टीम के माध्यम से अपना कोविड टेस्ट करावें। जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से संपर्क करने हेतु हेल्पलाईन नम्बर 1075 पर डायल करें।


*मुख्यमंत्री श्री चौहान 28 जनवरी को पी.एम. आवास योजना की राशि अंतरित करेंगे*

हरदा  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 28 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में नवीन स्वीकृत आवासों की राशि हितग्राही के खाते में अंतरित करेंगे। कार्यक्रम राज्य जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना की संचालक श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि योजना में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक कुल प्राप्त लक्ष्य 30 लाख 59 हजार के विरूद्ध 22 लाख 68 हजार से अधिक हितग्राहियों के आवास पूर्ण हो चुके हैं। वर्ष 2021-22 में विभिन्न जिलों के लिए निर्धारित लक्ष्य 4 लाख 20 हजार के विरूद्ध प्रदेश में 3.69 लाख आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं। योजना में 31 लाख 52 हजार ऐसे परिवार, जिनके नाम सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 में दर्ज नहीं थे, को आवास प्लस एप के माध्यम से जोड़ा गया है।

‘सबको आवास 2024’ लक्ष्य की पूर्ति के लिए 1 अप्रैल 2016 से भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना प्रारंभ की गई है, जिसकी औपचारिक शुरूआत 20 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी पात्र बेघर परिवारों और कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को 2024 तक बुनियादी सुविधायुक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।


*मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना की वीडियो कान्फ्रेंस 24 जनवरी को*

हरदा  मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना एवं मॉड्यूल के संबंध में 24 जनवरी को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम ने बताया कि प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय द्वारा आयोजित यह वीडियो कान्फ्रेंस सायं 5 से 6 बजे के बीच आयोजित की गई है। 

हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के विद्यार्थियो के लिए हेल्पलाइन सेवा

हरदा 21 जनवरी 2022/ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियो के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। इस हेल्पलाइन में विद्यार्थियो को परीक्षा के समय में होने वाले मानसिक तनाव को दूर करने एवं अकादमिक समस्याओ के निराकरण के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। हेल्पलाइन प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक समस्त अवकाश दिवसों में भी संचालित रहेगी। विद्यार्थी परीक्षाओ एवं मण्डल संबंधी समस्त जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 पर सम्पर्क कर सकते है। हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से विद्यार्थियो को मण्डल द्वारा समय-समय पर जारी परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी, परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव प्रबन्धन संबंधी जानकारी, विषय विशेषज्ञों से कठिन अवधारणाओं के लिए परामर्श, परीक्षा के दौरान अपना आहार-विहार तथा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, कोविड-19 प्रोटोकाल के संबंध मे परामर्श, विद्यार्थियों को कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।


*ज्ञानोदय आवासीय स्कूलों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 5 फरवरी तक*

*प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी को होगी*

हरदा / अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर, मुरैना, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल में संचालित इन विद्यालयों की कक्षा छठवीं में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी है। प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी को होगी। यह परीक्षाएं समस्त जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएंगी। जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्री सी. पी. सोनी ने बताया कि विशिष्ट आवासीय विद्यालयों की कक्षा छठवीं में प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी 5 फरवरी सायं 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । परीक्षा के लिए 20 फरवरी प्रातः 10 बजे से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी को सुबह 10ः30 से 12ः30 बजे तक रहेगी। प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। 


*विद्यार्थियों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कॉलेज व उद्योगों के बीच होगा एमओयू*

हरदा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना में आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के तहत चयनित 200 महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को रोजगार और स्व-रोजगार प्रदान करने के लिये विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से एमओयू  किये जाने का निर्णय लिया गया है। आयुक्त उच्च शिक्षा श्री दीपक सिंह ने बताया कि विद्यार्थी अपना स्वयं का रोजगार व स्व-रोजगार स्थापित कर आत्म-निर्भर बन सके, इसके लिए जिले में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों को फरवरी माह तक चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित औद्योगिक इकाइयों से 31 मार्च 2022 तक एमओयू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अप्रैल, मई एवं जून 2022 में परीक्षा तथा कोविड निर्देशों का पालन करते हुए विद्यार्थियों को उनकी रुचि अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

आयुक्त श्री सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण कराकर इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्रों की कंपनियों में प्रतिमाह एच. आर.के. माध्यम से प्लेसमेंट की भी व्यवस्था होगी। विद्यार्थी जिस क्षेत्र में रोजगार अथवा स्व-रोजगार स्थापित करना चाहते है उन्हें बैंकिंग प्रक्रिया से जोड़कर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से तकनीकी एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन दिया जाएगा। आयुक्त श्री सिंह ने चयनित महाविद्यालयों के प्राचार्यों को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के जिला नोडल अधिकारी एवं टीपीओ को अपने क्षेत्रों के 50 से 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में समन्वय स्थापित कर  कार्यवाही सुनिश्चित करने  और प्रत्येक चरण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

Popular posts from this blog