बालिका के अपहरण मामले में अज्ञात आरोपी पर 3000 रू. का इनाम घोषित
हरदा/ पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने ग्राम अतरसमा निवासी 17 वर्षीय नाबालिग बालिका की तलाश एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिये आवश्यक सूचना देने वाले को 3000 रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति इस अपहृत बालिका की तलाश एवं अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करवाएगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर बालिका की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचना कर्ता को 3000 रुपये इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गोपीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा।
*कलेक्टर श्री गुप्ता ने रात्रि में कोविड कमाण्ड सेंटर में अधिकारियों की बैठक ली*
हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने रविवार रात्रि में जिला अस्पताल स्थित जिला कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर पहुँचकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा भी मौजूद थे। उन्होने डॉ. मनीष शर्मा को सिविल सर्जन का तथा डॉ. अशोक वर्मा को आर.एम.ओ. का प्रभार देने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला कोविड केयर सेंटर को सक्रिय रखा जाए। उन्होने कहा कि सभी सैम्पल्स की जाँच रिपोर्ट 24 घण्टे में प्राप्त हो जाए, यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में मुख्य चिकित्सा
अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी प्रकट की तथा उनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा गत महीनों में किये गये भुगतानों का स्पेशल ऑडिट कराने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि कोविड संक्रमित मरीजों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग रिपोर्ट आने के तत्काल बाद पर्याप्त मात्रा में की जाए तथा सभी के सैंपल लेकर जाँच के लिये भेजें जाएं। उन्होने जिला अस्पताल की सभी समस्याओं के निराकरण के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा को दायित्व सौंपा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिये कि प्रतिदिन कम से कम 1500 लोगों की जाँच के लिये सैम्पल लिये जाएं और कोविड टेस्ट के लिये जाँच किट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रखी जाएं। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि महाविद्यालयों से छात्रों की व हाट बाजारों से ग्रामीणों के नियमित रूप से सैम्पल लेकर उनकी कोविड जाँच कराई जाए।
*(फोटो संलग्न)*
*कलेक्टर श्री गुप्ता ने देर रात्रि में रैन बसेरा, रेल्वे व बस स्टेशन का निरीक्षण किया*
हरदा/ कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने रविवार रात्रि में बस स्टेण्ड स्थित रैन बसेरा पहुँचकर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रबन्धक को निर्देश दिये कि रात्रि में रेल व बस से आने वाले यात्रियों को यदि रूकने की आवश्यकता हो तो उन्हें रैन बसेरा में रूकने की व्यवस्था की जाए और बिस्तर व रजाई भी उपलब्ध कराए जाएं। उन्होने बस स्टेण्ड व रेल्वे स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों से भी चर्चा की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा भी मौजूद थे।
इस दौरान ऑटो ड्राइवर धीरज रायकवार ने बताया कि रैन बसेरा प्रबन्धक रात्रि में परेशान यात्रियों को रैन बसेरे में नहीं रूकने देता है। इसके अलावा खिरकिया निवासी अशोक ने भी कलेक्टर श्री गुप्ता से शिकायत की कि वह उसके छोटे से बच्चे के साथ बस स्टेण्ड पर खुले में लेटा है लेकिन रैन बसेरा प्रबन्धक उसे ठहरने नहीं दे रहा। रैन बसेरे की इन अव्यवस्थाओं व शिकायतों को देखते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने वहाँ के प्रबन्धक को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश भी दिये।
सीएमओ को सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये
कलेक्टर श्री गुप्ता ने इन दिनों शीत लहर के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड व शहर के प्रमुख चौराहों पर रात्रि में अलाव जलाने की व्यवस्था कराने के लिये भी निर्देश दिये।
*(
*कोविड वैक्सीनेशन व सैंपलिंग बढ़ाएं, अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ें*
*कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में दिये निर्देश*
हरदा / प्रतिदिन 1500 से अधिक लोगों के सैम्पल लिये जाएं तथा किशोरों का वैक्सीनेशन व फ्रन्टलाइन वर्कर्स के प्रिकॉशन डोज पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय पर ही रहें तथा अत्यावश्यक होने पर अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ें। यह निर्देश कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को हाई स्कूल व हायर सेकेण्ड्री स्कूल में 15 वर्ष से अधिक आयु के शतप्रतिशत विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश भी दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि बाजार में दुकानों पर कार्य करने वाले 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी किशोरों का वैक्सीनेशन कराने के लिये विशेष अभियान आयोजित किया जाए। उन्होने सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा श्रम पदाधिकारी को निर्देश दिये कि दुकानों पर कार्य करने वाले इन सभी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन अगले एक-दो दिन में करा लिया जाए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने नगरीय क्षेत्रों में मोबाइल टीम बनाकर दुकानों पर कार्यरत कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करवाने के लिये कहा ताकि कोई छूटे नहीं। उन्होने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके विभाग से संबंधित जो फ्रंटलाइन वर्कर्स है, उनको प्रिकॉशन डोज तत्काल लगवाएं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के तहत निर्मित हो रही पेयजल योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का ही प्रयोग किया जाए।
*
*मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंचायत पदाधिकारियों को संबोधित किया*
हरदा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से वीडियो कान्फ्रेंस में चर्चा कर उनसे कोविड संक्रमण की रोकथाम में सहभागिता की अपील की। उन्होने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारी अपने अपने स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में सक्रिय भूमिका निभाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान कहा कि गांव में सर्दी जुकाम के मरीज़ों के सैम्पल लेकर उनके टेस्ट करवाएं। उन्होने पंचायत पदाधिकारियों से अपील की कि जो बच्चे वेक्सीनेशन में छूट रहे हैं उनका टीकाकरण करवाने में मदद करें। उन्होने कलेक्टर्स से कहा कि फीवर क्लिनिक चालू रखें तथा सुनिश्चित करें कि जिनके सैम्पल कोविड संक्रमण की जाँच के लिये लिये गये है, 24 घण्टे में उनकी रिपोर्ट आ जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस मेें कहा कि गांव व शहर में पॉजिटिव मरीज, होम आइसोलेशन में रहें। होम आइसोलशन वाले मरीजों से डॉक्टर्स दिन में दो बार बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लें। उन्होने कहा कि यदि संक्रमित मरीज को कोविड के लक्षण गंभीर नहीं है और उनके घरों में पर्याप्त जगह नहीं है तो निकटतम कोविड केअर सेंटर में उनके रहने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पंचायत के पूर्व पदाधिकारियों को फिर से अधिकार सौंपे जा रहे है। इस संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी किये जायेंगे। कलेक्ट्रेट के वीसी रूम में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के साथ-साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा व पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
*
*कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कांफ्रेंस अब 20 जनवरी को*
हरदा/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कमिश्नर, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियों काफ्रेसिंग अब 20 जनवरी 2022 को प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस वीडियो कॉफ्रेसिंग में प्रदेश में कानून व्यवस्था, माफिया के विरूद्व कार्यवाही एवं महिला अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस वीडियो कॉफ्रेसिंग में प्रदेश में कानून व्यवस्था, माफिया के विरूद्व कार्यवाही एवं महिला अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा की जायेगी। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री चौहान नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान की कार्यवाहियों तथा नगरीय क्षेत्र की सड़कों तथा अन्य सभी प्रकार के सड़क मार्गो के संधारण की समीक्षा करेंगे। इस दौरान नगरीय क्षेत्रों में मल-जल निकासी, जल जीवन मिशन, धान उपार्जन, शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने की रणनीति तथा कोविड टीकाकरण की भी समीक्षा जाएगी। इसके साथ ही बैठक में जिलों की 2 बेस्ट प्रेक्टिसेस का प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा।
*राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न*
हरदा / राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता सोमवार को आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता नेहरू युवा केन्द ने चाइल्ड लाइन हरदा व सिनर्जी संस्था के सहयोग से आयोजित की। प्रतियोगिता में बालिकाओं द्वारा देश भक्ति और जल संरक्षण के विषय पर रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम के अंत मे जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी द्वारा बालिकाओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
*(
[: किशोरों के कोविड वैक्सीनेशन अभियान में समाज सेवी संस्थाएं भी सहयोग करें
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में की अपील
हरदा कोविड संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। किशोरों का शतप्रतिशत वैक्सीनेशन करना है। इस कार्य में समाजसेवी संस्थाएं भी सक्रिय भागीदारी कर अभियान को सफल बनाने में मदद करें। यह बात कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बाल विकास सेवाओं से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक में कही। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने बैठक में अपील की कि सभी कोचिंग क्लास, अशासकीय संस्था, व्यापारी संघ व अन्य संघ मिलकर 15 से 17 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। टीकाकरण का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करायेें। उन्होने निर्देशित किया कि जहाँ ज्यादा बच्चे कोविड-टीकाकरण से रह गये है वहॉ कैम्प लगाकर टीकाकरण कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अमले को दिये गये ।
कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कांफ्रेंस अब 20 जनवरी को
हरदा / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कमिश्नर, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियों काफ्रेसिंग अब 20 जनवरी 2022 को प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस वीडियो कॉफ्रेसिंग में प्रदेश में कानून व्यवस्था, माफिया के विरूद्व कार्यवाही एवं महिला अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस वीडियो कॉफ्रेसिंग में प्रदेश में कानून व्यवस्था, माफिया के विरूद्व कार्यवाही एवं महिला अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा की जायेगी। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री चौहान नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान की कार्यवाहियों तथा नगरीय क्षेत्र की सड़कों तथा अन्य सभी प्रकार के सड़क मार्गो के संधारण की समीक्षा करेंगे। इस दौरान नगरीय क्षेत्रों में मल-जल निकासी, जल जीवन मिशन, धान उपार्जन, शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने की रणनीति तथा कोविड टीकाकरण की भी समीक्षा जाएगी। इसके साथ ही बैठक में जिलों की 2 बेस्ट प्रेक्टिसेस का प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा।