*दैनिक म्हारो स्वदेश, हरदा जिले की खबर

*मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आवास योजना की राशि ग्रामीणों के खाते में ट्रांसफर की*

हरदा  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रदेश के 3 लाख 50 हजार हितग्राहियों के लिये स्वीकृत नवीन आवासों के लिये उनके खाते में प्रथम किश्त के रूप में 875 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। इस दौरान पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट व प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री उमाकांत उमराव भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आवास योजना के हितग्राहियों से चर्चा भी की। 

*हरदा में हितग्राहियों को सौंपे गये स्वीकृति पत्र*

हरदा कलेक्ट्रेट के वी.सी. रूम में इस दौरान विधायक टिमरनी श्री संजय शाह, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीष निशोद व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा भी मौजूद थे। इस दौरान उपस्थित हितग्राहियों को आवास योजना संबंधी स्वीकृति पत्र विधायक श्री शाह व कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रदान किये। जिन हितग्राहियों को नवीन आवास स्वीकृत होने पर स्वीकृति पत्र दिये गये उनमें श्रीमती ग्यारसीबाई पति हरीप्रसाद ग्राम पंचायत डेडगांवमाल, श्रीमती जुनईबाई पति परसराम निवासी पिपलपानी ग्राम पंचायत मकड़ाई तथा श्री अब्दुल सलाम निवासी करताना शामिल है। इसके अलावा हितग्राही श्री अर्जुनसिंह निवासी खमलाय, राकेश निवासी मांदला तथा श्री रामनाथ निवासी मांदला को आवास पूर्ण होने पर बधाई पत्र प्रदान किये गये। 

*108 हितग्राहियों के खाते में प्रथम किश्त की राशि जमा हुई*

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा ने बताया कि आज मुख्यमंत्री जी द्वारा जिन हितग्राहियों के खाते में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में राशि ट्रांसफर की गई है, उनमें हरदा जिले के 108 हितग्राही शामिल है। उन्होने बताया कि हरदा जिले के 13388 हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास अब तक पूर्ण हो चुके है। इन सभी हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जी द्वारा बधाई पत्र भेजे जा चुके है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2024 तक देश के सभी आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ‘सबको आवास 2024’ का लक्ष्य हासिल करने के लिये मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लागू की गई है। आवासों के साथ कन्वर्जेस के माध्यम से उज्जवला योजना स्वच्छ भारत मिशन तथा मनरेगा की मजदूरी के साथ अन्य योजनाओं का भी लाभ दिया जा रहा है।




*30 जनवरी को शहीदों की स्मृति में मौन धारण किया जाएगा*

हरदा / भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष 30 जनवरी को नागरिकों द्वारा मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाती है। इसी क्रम में आगामी 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे सभी गतिविधियाँ रोक कर दो मिनिट के लिये मौन धारण करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किये गये है। 


*भवन व संनिर्माण श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे*

हरदा / प्रमुख सचिव श्र


म विभाग ने सभी कलेक्टर्स व श्रम अधिकारियों को निर्देश दिये है कि भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायें। आयुष्मान भारत योजना के तहत हितग्राही के परिवार को एक वर्ष में 5 लाख रूपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है। आयुष्मान योजना के हितग्राहियों में भवन संनिर्माण कार्य में लगे श्रमिक भी पात्रता रखते हैं। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने क्षेत्र में पंजीबद्ध श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड तैयार कराएं। 


*प्रदेश में 31 अगस्त को विमुक्ति दिवस के रूप में मनाया जायेगा*

हरदा  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर अमल करते हुए प्रदेश में 31 अगस्त को विमुक्ति दिवस के रूप में मनाये जाने का आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 31 अगस्त, 2021 को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति पंचायत में घोषणा की थी कि 31 अगस्त का दिन जनजातियों के विमुक्ति दिवस के रूप में मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा के अनुक्रम में शासन द्वारा 31 अगस्त का दिन विमुक्ति दिवस के रूप में मनाने के निर्णय का आदेश जारी किया गया।


*रामपुरा की उचित मूल्य की दुकान के संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज*

हरदा कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देश पर जिला आपूर्ति कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों के दल ने उचित मूल्य की दुकान रामपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न स्टॉक दुकान में कम पाया गया। विस्तृत जाँच के बाद दुकानदार श्री महेन्द्र गोस्वामी को दोषी पाते हुए उनके विरूद्ध खिरकिया के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री प्रशान्त कुशवाह ने आवश्यक वस्तु अधिनियम व कालाबाजारी अधिनियम के तहत थाने में एफआईआर दर्ज कराई। 


*अध्यात्म विभाग का नाम बदल कर धार्मिक न्यास व धर्मस्व किया*

हरदा  राज्य शासन ने कार्य आवंटन नियम में संशोधन कर आनंद विभाग का गठन किया है एवं अध्यात्म विभाग का नाम बदल कर धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व विभाग किया है। इस आशय की अधिसूचना शासकीय केन्द्रीय मुद्रणालय द्वारा असाधारण राजपत्र में 25 जनवरी, 2022 को प्रकाशित की गई है। अधिसूचना शासकीय केन्द्रीय मुद्रणालय की वेबसाइट www.govtpress.nic.in पर देखी जा सकती है।


*अवकाश के दिनों में खुलेंगे पंजीयन कार्यालय*

हरदा / वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही अर्थात जनवरी, फरवरी, मार्च की अवधि में पंजीयन विभाग के जिला व उप पंजीयक स्तर के कार्यालय शासकीय अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे। इस संबंध में महानिरीक्षक पंजीयन ने निर्देश जारी कर दिये है। ये पंजीयन कार्यालय होली व रंगपंचमी के अवसर पर बंद रहेंगे, अन्य अवकाश में खुले रहेंगे। 


*राजस्व व पुलिस अधिकारी मिलकर करेंगे योजनाओं की मॉनिटरिंग*

हरदा  कलेक्टर श्री संजय गुप्ता व पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल की उपस्थिति में राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक गुरूवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों से हितग्राहियों को खाद्यान्न समय पर मिल रहा है कि नहीं, इसके लिये गाँव की उचित मूल्य की दुकान की मॉनिटरिंग गाँव के कोटवार के माध्यम से करवाई जाये। कोटवार से खाद्यान्न वितरण का सत्यापन भी कराया जाएगा। उन्होने कहा कि इस कार्य में ग्राम रक्षा समिति के सदस्य भी उचित मूल्य दुकान की निगरानी समिति में शामिल किये जा सकते है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान सहित राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों से कहा कि शहरी क्षेत्र में सुनिश्चित किया जाए कि दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी केमरे चालू स्थिति में रहें ताकि बाजारों में होने वाले अपराधों पर नियंत्रण में आसानी हो तथा अपराधी की पहचान आसानी से की जा सके। उन्होने सभी थाना प्रभारियों व राजस्व अधिकारियों से कहा कि यदि उनके क्षेत्र में कोई व्यक्ति महिला सुरक्षा तथा महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिये उल्लेखनीय कार्य करता है तो उसकी जानकारी दें ताकि उस व्यक्ति को ‘‘असली हीरो सम्मान’’ दिलाया जा सके। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों व अन्य पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र की एक-एक आंगनवाड़ी को गोद लें।



*कोरोना हेल्थ बुलेटिन*

*कोविड सैम्पल जाँच में 95 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव*

हरदा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार शुक्रवार शाम 4ः30 बजे कुल 95 मरीजों की कोविड जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि कुल 1200 सैम्पल्स की जाँच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त हुई है, जिसमें ये 95 पॉजिटिव मरीज सामने आये है। उन्होने बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक 28123 की जाँच की जा चुकी है, जिसमें से 26923 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से अब तक कुल 769 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को कुल 133 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। अभी तक कुल 422 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोविड के एक्टिव केस 347 है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें, बार-बार हाथ धोएं, अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी ऑंख नाक और मुंह को छूने से बचें, आपस में दो गज की दूरी बनायें। जिन लोगो को कोरोना के लक्षण लगने पर जिले के फीवर क्लिनिक हरदा, हंडिया, टिमरनी, खिरकिया, रहटगांव एवं सिराली या आर.आर.टीम के माध्यम से अपना कोविड टेस्ट करावें। जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से संपर्क करने हेतु हेल्पलाईन नम्बर 1075 पर डायल करें।

Popular posts from this blog