[हरदा जिले की खबर

*हर किसान को फसल क्षति का पात्रता अनुसार मुआवजा दिलाया जाएगा-कृषि मंत्री श्री पटेल* 

हरदा  प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि गत दिनों ओला पाला से प्रभावित फसलों का मुआवजा प्रत्येक किसान को उसकी पात्रता अनुसार दिलाया जाएगा। किसी भी अपात्र व्यक्ति को मुआवजा न मिले, यह अधिकारी सुनिश्चित करें। मंत्री श्री पटेल ने सर्किट हाउस हरदा में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के संशोधित प्रावधानों के तहत फसल क्षति अनुसार मुआवजा दिलाने के लिये राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी सर्वे कर चुके है तथा सर्वे में फसल क्षति के आधार पर किसानों के खातों में राहत की राशि अगले कुछ दिनों में जमा कराई जाएगी। 

कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्राकृतिक आपदा से फसल क्षति केवल किसान की क्षति नहीं है बल्कि राष्ट्र की क्षति है इसलिये किसानों को हर संभव मदद दिलाई जाएगी। उन्होने कहा कि राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत राहत राशि के अलावा फसल बीमा योजना के तहत भी किसानों को बीमा कम्पनी से फसल बीमा की राशि यथा शीघ्र दिलाने के प्रयास किये जा रहे है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पहले वन ग्रामों के किसानों की फसल का बीमा नहीं होता था लेकिन प्रदेश सरकार ने अब वन ग्राम के किसानों की फसल का भी बीमा कराया है। 

*2 तहसीलों के 51 ग्रामों में हुई प्राकृतिक आपदा से क्षति*

कृषि मंत्री श्री पटेल ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि फसल सर्वे के बाद प्राप्त जानकारी अनुसार जिले की 2 तहसीलों के 51 ग्रामों की फसल गत दिनों ओला वृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई है। इसमें रहटगांव तहसील के 31 गांव व हरदा तहसील के 20 गांव शामिल है। प्रभावित फसल में गेहूँ व चना की फसल शामिल है। उन्होने बताया कि रहटगांव तहसील के कुल 3597 किसानों के खेतों में    6506.07 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल प्रभावित हुई है जबकि हरदा तहसील के कुल 3785 किसानों के खेतों में 7616 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल प्रभावित हुई है। इस तरह कुल 51 ग्रामों के 7382 किसानों के खेतों में 14124.1 हेक्टेयर फसल ओला वृष्टि से प्रभावित हुई है।


*कंट्रोल दुकानों से उपभोक्ताओं को दो महीने का मिलेगा एकमुश्त राशन*


हरदा / खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत दो माह का एकमुश्त खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने निर्देशित किया है कि माह जनवरी एवं फरवरी 2022 के आवंटन अनुसार खाद्यान्न दुकानों पर प्राथमिकता से खाद्यान्न प्रदाय कराया जाए। पात्र हितग्राहियों को माह जनवरी एवं फरवरी 2022 की पात्रता अनुसार नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का दो माह का एक मुश्त खाद्यान्न वितरण कराया जाए। उन्होने निर्देशित किया है कि उचित मूल्य दुकानों पर दो माह का खाद्यान्न दुकान की भण्डारण क्षमतानुसार चरणबद्ध तरीके से प्रदाय कराया जाए एवं दुकान पर प्रदाय मात्रा में से ही पात्र परिवार को एकमुश्त दो माह का खाद्यान्न वितरण किया जाए। पात्र हितग्राहियों को पीओएस मशीन से बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर ही सामग्री का वितरण कराएं एवं हितग्राही को वितरीत खाद्यान्न की व्यवस्था से सर्तकता समिति के सदस्यों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से अवगत कराया जाए। 

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री पेन्ड्रो ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले के कुल 76090 पात्र परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत दो माह का एक मुश्त राशन वितरण किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंर्तत प्राथमिक परिवार श्रेणी के पात्र परिवारों को 8 किलो गेहूँ, 2 किलो चावल प्रति सदस्य व अंत्योदय अन्न योजना श्रेणी के पात्र परिवारों को 60 किलो गेहूँ एवं 10 किलो चावल प्रति कार्ड 1 रूपये किलो के मान से दिया जा रहा है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत समस्त श्रेणी के पात्र हितग्राहियों को 8 किलो गेहूँ तथा 2 किलो चावल प्रति सदस्य निःशुल्क माह जनवरी एवं फरवरी 2022 के लिये एकमुश्त वितरण कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि सभी शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए राशन वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये है।


*खाद्य आयोग की सचिव श्रीमती श्रीवास्तव ने आंगनवाड़ी, स्कूल का किया निरीक्षण* 

हरदा/ मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग की सदस्य श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने बुधवार को हंडिया में आंगनबाड़ी केन्द्र, मिडिल स्कूल तथा उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल परिसर में खाद्य, शिक्षा, महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक भी ली। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा भी मौजूद थे। 

*आंगनवाड़ी में धात्री माताओं से की चर्चा*


खाद्य आयोग की सदस्य श्रीमती श्रीवास्तव ने आंगनवाड़ी केन्द्र में उपस्थित धात्री महिलाओं से चर्चा की और समझाया की बच्चों को पोषण आहार नियमित रूप से दें। उन्होने कहा कि कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दौरान उपस्थित महिलाओं से उन्होने जननी सुरक्षा योजना व प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के भुगतान मिलने के संबंध में भी पूछताछ की। महिलाओं ने बताया कि दोनों योजनाओं के तहत राशि ऑनलाइन खाते में जमा हो गई है। उन्होने आंगनवाड़ी में आई महिलाओं का टीकाकरण रिकार्ड भी देखा। खाद्य आयोग की सदस्य श्रीमती श्रीवास्तव को आंगनवाड़ी में उपस्थित धात्री महिला श्रीमती अहिल्या चौहान, नीलम चौहान, रीना श्रीवास ने बताया कि आंगनवाड़ी से नियमित रूप से पोषण आहार मिल जाता है। तहसीलदार श्रीमती शर्मा ने इस दौरान आंगनवाड़ी के सभी 15 कुपोषित बच्चों को गोद लेने और उनके पोषण की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की। 

*उचित मूल्य की दुकान पर दुकानदार व ग्राहकों से जानकारी ली*

खाद्य आयोग की सदस्य श्रीमती श्रीवास्तव ने हंडिया में मैकलसुता महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान पर जाकर दुकान संचालक से उपलब्ध खाद्यान्न के स्टॉक की जानकारी ली और वहाँ रखे गेहूँ व चावल की गुणवत्ता को परखा। इस दौरान वहाँ उपस्थित ग्रामीण ग्राहकों से उन्होने निःशुल्क खाद्यान्न वितरण व 1 रूपये किलो दर पर गेहूँ चावल वितरण के बारे में पूछताछ की। उन्होने ग्रामीणों से पात्रता पर्ची धारकों को खाद्यान्न वितरण के बारे में जानकारी ली। 

*मध्यान्ह भोजन बनाने वाले स्वसहायता समूहों की दीदीयों से की चर्चा*


खाद्य आयोग की सदस्य श्रीमती श्रीवास्तव ने मिडिल स्कूल हंडिया जाकर वहाँ मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले स्वसहायता समूह की दीदीयों से चर्चा कर मानदेय वितरण के बारे में पूछताछ की। उन्होने रसोईयों से भी मानदेय भुगतान के संबंध में जानकारी ली। खाद्य आयोग की सदस्य श्रीमती श्रीवास्तव ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी पूछताछ की।

*अधिकारियों की बैठक में की खाद्यान्न वितरण की समीक्षा*

खाद्य आयोग की सदस्य श्रीमती श्रीवास्तव ने हंडिया के मिडिल स्कूल परिसर में आयोजित बैठक में उपस्थित महिला बाल विकास, शिक्षा व खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर स्कूलों में मध्यान्ह भोजन वितरण, आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार वितरण तथा उचित मूल्य की दुकान पर निःशुल्क व रियायती दर पर खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी श्री के.एस. पेन्ड्रो, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी, जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा केन्द्र हरदा तहसीलदार श्रीमती अर्चना शर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। *(*



*‘‘मतदान की अनिवार्यता’’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता सम्पन्न*


हरदा/ जिला स्‍तरीय राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस समारोह अन्‍तर्गत महाविद्यालय स्‍तर पर ‘‘मतदान की अनिवार्यता’’ विषय पर गत दिवस निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में जिला स्‍तर पर कु. दीपाली गुर्जर स्‍वामी विवेकानंद शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविदयालय हरदा ने प्रथम स्‍थान प्राप्त किया। साथ ही कु. लसिका अग्रवाल विष्‍णु राजोरिया कालेज खिरकिया ने द्वितीय स्‍थान तथा कु. दिव्‍या शर्मा हरदा आदर्श कालेज हरदा ने तृतीय स्‍थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को 25 जनवरी को जिला स्‍तरीय मतदाता दिवस समारोह में कलेक्‍टर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जावेंगे।


*मतदाता दिवस समारोह के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त*

हरदा / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय गुप्ता ने 12 वें राष्ट्र्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को जिला स्तर तथा पंचायत अंतर्गत बूथ लेवल पर वर्चुअल रूप से मनाने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री राम कुमार शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही जिला ई गर्वनेंस मैनेजर हरदा को सहायक नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी 25 जनवरी को जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह ऑनलाईन मोड में मनाने के लिये जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रातः 11ः30 बजे से समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।


*‘‘उद्यम क्रान्ति योजना’’ के आवेदन 25 जनवरी तक ऑनलाईन जमा कराएं*

हरदा / मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड के लिये 25 जनवरी 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना अंतर्गत उद्योग क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये तक तथा सेवा अथवा खुदरा व्यवसाय के लिए 25 लाख तक की परियोजना लागत सीमा निर्धारित की गई है। योजना में 18 से 40 वर्ष और न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु देय होगा, जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्ष तक देय होगा। योजना का संचालन ऑनलाईन पोर्टलhttp://samast.mponline.gov.in के माध्यम से किया जा रहा है। 

महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र श्री उइके ने बताया कि इच्छुक आवेदक मुख्यमंत्री उद्यम योजना तहत उद्योग के क्षेत्र में अनाज पिसाई, बेसन निर्माण, मसाला उद्योग, अचार निर्माण, पापड़ उद्योग, आलू चिप्स निर्माण, बेकरी उद्योग, मिल्क प्रोडक्ट, फेब्रीकेशन कार्य, फ्लेक्स निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, दाल मिल, पी.वी.सी. ग्रेनुअल्स, फर्नीचर निर्माण, फ्लाय ऐश ब्रिक्स तथा बांस शिल्प आदि के लिये आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार सेवा ईकाई क्षेत्र में कम्प्यूटर सर्विस सेंटर, मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, सेंटरिंग कार्य, रेस्टॉरेन्ट, चिकित्सा सेवा, वाहन मरम्मत व सर्विस सेंटर, बुक वाइंडिंग तथा कमर्शियल उपयोग के लिये वाहन क्रय आदि के लिये भी आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त खुदरा व्यवसाय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स, मोबाईल शॉप, साइकिल स्टोर्स, खाद बीज दुकान, भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय, किराना स्टोर्स, जनरल स्टोर्स, बुक स्टोर्स, कंगन व्यवसाय, नकली आभूषण व्यवसाय, वस्त्र व्यवसाय, रेडिमेट गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक शॉन, फर्नीचर आदि के लिये भी आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक योजना की विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कलेक्टर परिसर, हरदा के कक्ष क्रमांक 77-78 मे कार्यालयीन समय मे सम्पर्क सकते है।


*राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न*

हरदा / राष्ट्रीय युवा सप्ताह समापन समारोह एवं जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में युवाओं द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसमें एकल गायन, समूह गायन, समूह नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक विधाएं शामिल रही। कार्यक्रम के अंत में अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी दी गई। साथ ही युवा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में जीतने वाले युवाओं को भी समापन समारोह में प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती चौधरी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन पंकज पटवारी द्वारा किया गया।

*: हरदा, खिरकिया और टिमरनी  में नए SDM पदस्थ

""""""'""""''''''''''""'''''''''''''

हरदा 

कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने कलेक्ट्रेट में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच नए सिरे से कार्य विभाजन किया है। जारी आदेश अनुसार सुश्री श्रुति अग्रवाल टिमरनी की SDM होंगी। जबकि संयुक्त कलेक्टर  श्री DK सिंह खिरकिया तथा श्री महेश बमन्हा को हरदा  SDM बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर सुश्री राजनन्दिनी शर्मा कलेक्ट्रेट में प्रभारी अधिकारी रहेंगी।

तथा श्री DK सिंह कलेक्ट्रेट की शाखाओं के भी प्रभारी अधिकारी भी बने रहेंगे।

Popular posts from this blog